Attitude Shayari : दोस्तों, जिंदगी में ऐटिटूड का होना भी जरुरी होता है। नहीं तो सामने वाला आपको अपने से कम हांकता है। ऐटिटूड से आप उस व्यक्ति को जो आपसे चिढ़ता है। और भी चिढ़ा सकते है। इसलिए अगर आप ऐटिटूड स्टेटस की तलाश में हैं। तो आप बिल्कुल सही साइड पर आए है आज हम इस आर्टिकल में इसी प्रकार के स्टेटस आपके लिए पेश करने जा रहे है जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
तो आपके लिए आज हम ऐटिटूड शायरी में लेकर आये है Attitude shayari for boys ताकि आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके अपना रुतबा और बढ़ा सकें। तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं हुए इन शानदार शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।
Attitude shayari
सुन बेटा एटीट्यूड हमारा कातिल है
इसीलिए हम वार करने में शातिर है..!!!
खून में उबाल वो आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की दीवानी है..!!!
दुनिया में हर किसी का रुतबा ऊंचा नही होता
जो दिल में बस जाए वो किसी का गुलाम नही होता..!!!
जिन्होने हमें गिराने की कोशिश की है
हमने उन्हे खत्म करने की साजिश रची है..!!
मुझे जो पसंद है वो मैं करता हूँ
जो तुम करते हो मुझे वो पसंद नही..!!!
सुन बेटा हम गांव के अनाड़ी लड़के है
पंगा मत लेना हमसे नही तो
हम आपको मिट्टी में मिला देंगे..!!!
जितनी बार गिरा हूँ उतनी बार उठूँगा
पर गिरने की आदत छोड़ दूँगा..!!!
इज्जत बहुत महंगी चीज है जनाब
घटिया लोग इसकी कीमत नही समझते..!!
सुन बेटा चार दिन बाज के उड़ने से
आसमान कभी भी कबूतर नही हो जाता..!!
सुन बेटा हमारा जन्म भी ऐसे घर में हुआ है
जहां मरने की नही करने की अनुमति है..!!
सुन बेटा जिन कुत्तों की भौंकने की आदत होती है
वो कभी भी शिकार नही करते
शिकार सिर्फ जंगल के शेर करते है..!!
जनाब मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं
जिन रिश्तो में इज्जत ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं..!!
सुन बेटा हीरो वाली स्टाइल
ओर गुंडों वाली हरकत
हम अक्सर समय आने पर ही दिखाते है..!!
एटीट्यूड आदमी के कपड़ों पर नही
कैरेक्टर में झलकता है
इसीलिए ये जमाना मुझसे जलता है..!!
Attitude shayari in hindi
जनाब दुनियादारी की चादर ओढ़ के बैठे है
वरना हम भी किसी नवाब से कम नही..!!
सुन बेटा हाथ में तलवार ओर जुबा में तेज धार है
फिर भी चुप हूं क्योकि ये मेरे बाप के दिए संस्कार है..!!
जैसी है नारियल की कहानी
कुछ ऐसी है हम लड़को की जिंदगानी
ऊपर से सख्त ओर अंदर से नरम..!!
वो जिगर नही जिसमें दम नही
सुन बेटा तु डॉन है तो कम हम भी नही..!!
किसी को नीचा दिखाना हमारी फितरत में नही
बस इसे ही लोग हमारी कमजोरी समझ लेते है !!
जनाब वाकिफ कहां है दुश्मन हमारी चाल से
हम तो मौत भी देते है उन्हे खिला पिला के..!!
अपनी औकात में रह कर बात करो जनाब
क्योकि एक कलम चलाने वाला
बंदूक भी चला सकता है.!!
सुन बेटा खिलाड़ी अगर टक्कर का हो तो
उसके साथ लड़ने का मजा ही कुछ और है.!!
khatarnak attitude shayari
बुझ जाएं एक फूंक से
वो दिया नही हूं मैं
सूरज सा दहलता
आग हूं मैं कोई राख नही..!
इतना जलते हो मुझसे
तो एक चेतावनी दे दूं
किसी दिन जल गए
तो कुसूर मेरा ना होगा..!
मेरा एटीट्यूड तू मेरी शान है
तू बता तेरे क्या अरमान है !
हम तो सिर्फ अपनी
राह पर चलने वाले है
फिर भी करोड़ो
लोग हमसे जलते है..!
शेर सा जिगर रखते है
इसीलिए दुनिया हमसे जलती है !
मालूम नही जिनको
एटीट्यूड का A भी
एटीट्यूड दिखाने
चले आते है वो भी..!
सुन बेटा एटीट्यूड
दिखाना आदत है मेरी !
Cool attitude status
अरे ! हम कमाल करते है
तो तुम क्यो जलते हो
सामने आओ ना पीठ
पीछे क्यो भोगते हो..!
इश्क और लड़कियो से दूर रहता हूं
इसीलिए मै अपने एटीट्यूड मे रहता हूं !
बगावत करना फितरत है मेरी
दिलो पर हुकूमत करना आदत है मेरी !
आंखो मे चश्मा दिल मे प्यार रखता हूं
इसीलिए हमेशा लड़ने को तैयार रहता हूं !
हम अपने मे ही मस्त है
इसलिए दुनिया को नापसंद है !
मेरा एटीट्यूड देख के दुश्मन मुझसे
जलते है तभी तो वह शमशान मे भटकते है !
दिल मे जिगर आंखो मे एटीट्यूड रखता हूं
अपने दुश्मनो को मै अपनी जेब मे रखता हूं !
आदमी की दिलेरी खून मे होती है
इसके कैप्सूल नही मिलते !
Attitude shayari for whatsapp
किसी का कोई नही है
साहब सब मतलबी यार है !
सुन छोरी तू लेट हो गई तेरे इश्क
के चक्कर मे तेरी सहेली सेट हो गई
बेटा एटीट्यूड तेरा मेरे सामने चिल्लर है
हम तेरी हड़िया तोड़ने के किलर है !
एटीट्यूड मेरा राजस्थानी है इसीलिए वहां
की लड़कियां मेरे एटीट्यूड की दीवानी है !
जिंदगी मै अपने शौक पूरे करो क्या
पता इस दुनिया मे कब तक रहना है !
बादशाह हम अपनी मर्जी के है दुनिया
पर राज अपने एटीट्यूड से करते है !
Final words Attitude shayari hindi
हमारी आज की पोस्ट Attitude shayari पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे जैसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना ना भूले अगर इसी तरह का बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Funkystatus.com से जुड़े रहे है।