Holi Shayari in hindi : वेलकम साथियों आज की हमारी नई पोस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं होली शायरी दोस्तों होली मार्च के महीने में और बसंत के आगमन पर मनाई जाती है यह रंगों का त्योहार हमारे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपके लिए होली शायरियां होली कोट्स और होली एचडी इमेजेस और यूनीक कंटेंट लेकर आए हैं आप आप हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़िए।
इसलिए दोस्तों आज की पोस्ट होली शायरी में हम आपके लिए एचडी इमेजेस और यूनीक कंटेंट का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं आप इन शायरियों को अपने डेली रूटीन में स्टेटस के तौर पर भी यूज कर सकते हैं हम आपके साथ Holi shayari image शेयर कर रहे है। हम उम्मीद करते हैं कि ये रंगों पर लिखी गयी शायरियां आप सभी को पसंद आएगी।
Holi Shayari
रंग बिरंगी होली आई है,
गीतों की धुन और मिठास लाई है..!!
होली आई रंगों का त्यौहार लेकर
संग में खुशियाँ और प्यार लेकर..!!!
रंगों से महके इस दुनिया का मंजर
होली की रंगीनियाँ हर दिल हो सच्चा..!!!

दिलों में उमंगें और खुशबू के साथ
आपके जीवन में हो हर रंग बस प्यार लेकर..!!!

आज के दिन को कुछ खास बनाओ यारों
आओ मिलकर इस होली को साथ मनाओ..!!!

होली के रंगो से बचने की जरुरत नही है
बस रंग बदलने वालो से बचकर रहना !

खेलें होली, मनाएं खुशियों का उत्सव
हर दिल में हो खुशियों का संगम..!!

खेलो होली, झूमें मस्ती से,
आपकी होली शुभ हो, यही है मेरी दुआ सदा..!!

फाल्गुन का महीना वसंत का आगमन है
रंगों का त्योहार खुशियों का संगम है !

निकलो घर से बना कर टोली
जोड़ो नए रिश्ते और मनाओ
सबके साथ ये रंगीन होली !

मुझको ही रंगना होगा अब तेरे रंग में
होली है मैं कैसे ना मनाऊं तेरे संग में.!!

होली है भाई होली है रंग बिरंगी होली है
रंगों से फूलों से कृष्ण कन्हैया ने खेली है !

मक्के की रोटी आंवले का अचार
इस होली पर मिल जाए
आपको बिछड़ा हुआ यार !

पल पल में बदलती है यह रंगीन दुनिया
और लोग पूछते है होली कब है !
Holi shayari in hindi

तेरे इश्क की खुशबू से रंगीन हुई मेरी दुनिया
तेरे गुलाल लगाने से हसीन हुई मेरी दुनिया !

गुलाबी नीला हरा रंगों से झूम उठा संसार है
मुबारक हो आपको यहां गुलाल का त्यौहार है !
Holi shayari for friends
रंगो के संघ आई होली
लड्डू गुजिया लाई है होली
अपनो के संग खुशियां लाई है होली !
इश्क की रंगीन दुनिया पर बरसे रंग
रंग हो मजनू और लैला पर बरसे रंग !
अपनो का साथ और रंगो का त्योहार है होली
प्यार और खुशियों का उल्लास है होली !
Holi ki shayari
मार्च का महीना गर्मी का मौसम है
अपनों का प्यार और गुलाल का त्यौहार है
मुबारक हो तुमको होली का त्यौहार !
अपने इश्क का गुलाल मेरे गालो पर लगा दे
सारे गिले शिकवे भुला कर
मेरे साथ होली मना ले !
Holi couple shayari
वृंदावन की होली खास होती है
यह आस्था और दिलो के पास होती है !
सर्द हवाओ ने गगन से यह पैगाम भेजा है
मुबारक हो इस बार की होली
हमने तहे दिल से यह सलाम भेजा है !

संत बनू या बनु में सन्यासी रंग बिखेरू
काशी में फूलों के रंगीन टुकड़ों में
प्रेम सजाएं वृंदावन वासी !
Romantic holi shayari
चढ़ेगा रंग तुम्हे भी अब मेरी मोहब्बत का
तुम आना मेरे गालो पर गुलाल बनकर !
मोहब्बत के रंग लगाती है होली
ऊंच नीच जात पात सब कुछ
भुला कर गले लगाती है होली !
इस तरह में रंग लगाऊं तुझे कि
में तेरे इश्क के रंग में रंग जाऊं
तू मेरी रानी में तेरा राजा बन जाऊं !
Holi shayari quotes
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
मुबारक हो दोस्तों रंग बिरंगी होली !
में गुलाल इस शहर की हवा में उड़ाऊंगी
तुम्हारे गालों तक ना पहुंचे तो
कहना में खुद आ जाऊंगी !
होली है दोस्तो दिवाली मत समझना हम
आए तुम्हारे घर तो हमे मवाली मत समझना !
Holi shayari two line
होली आई सतरंगी रंगों की बरसात लाई है
ढेर सारी मिठाई और मीठा प्यार लाई है !

पिचकारी के रंग से रंग जाए दुनिया सारी
होली आपके जीवन को खुशियों से रंग दे
यही शुभकामनाएं है हमारी !
सपनों की दुनिया अपनों का प्यार
बधाई हो आपको यह रंगों का त्योहार !
Holi heart touching shayari
जमाने के लिए आज होली है
मुझे तो तेरी यादें रोज रंग देती है !
सारे गिले शिकवे भूल जाएंगे हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम !
लाल हो या पीला सूखा हो या गीला
गुलाल लग जाए तो बन जाए रंगीला !
Holi shayari whatsapp status
दिलो को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है !
होली तो बस एक बहाना है
हमे साजन के करीब जाना है
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे
ना भूल पाएंगी इस जनम मुझे !
Final words on Holi shayari
आपको हमारी आज की holi shayari पढ़ने के लिए कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं दोस्तों यदि आप हमें कोई सजेशन व सुझाव देना चाहते है तो कमेंट करके जरूर दे सकते है आप इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर कीजिए हम आगे भी इसी तरह की बेहतरीन और यूनिक शायरियां आपके लिए लाते रहेंगे है।