311+ BEST Emotional Status in Hindi | इमोशनल स्टेटस {2024}

Emotional Status In Hindi : इस दुनिया में शायद ही ऐसा दिल होगा जो कभी टूटा ना होगा। किसी का मतलबी दोस्त ने दिल तोड़ा है। तो किसी का दिल उसके मेहबूब ने तोड़ा होगा तो किसी का अपना दिल किसी अपने की वजह से टूटा होगा। बात और वजह जो भी रही हो पर आँखों में नमी सभी की आई होगी। इसी वजह से अगर अच्छा महसूस नहीं कर पा रहे हैं और अपनी भावना को उजागर करना चाहते हैं। तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है।

दोस्तों आज हम आपके साथ Emotional status in hindi two line साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को ये प्यार भरी शायरियां पसंद आएगी तो फिर देर किस बात की है तो आइये दोस्तो बिना वक्त गवाये इन शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।

Emotional status

टूटा जब दिल तब एहसास हुआ
इस मतलबी दुनिया में
सिर्फ दर्द ही अपना हुआ..!!

जो कहती थी कि मैं तुम्हारे बिना नही जी
सकती आज वही हमें छोड़कर दूर हो गयी है..!!

किसी को देखने के लिये एक पल काफी है
लेकिन उसके साथ जिंदगी जीने के लिए पूरी उम्र कम है..!!

Emotional status

आपकी बेवफाई ने मुझे
इतना खुदगर्ज बना दिया है
कि अब मुझे अपनो में
भी फरेब नजर आने लगा है.!!

दिल की गहराइयों में छिपी आहटों को सुनो
वो कहानियाँ भी है जो
आँखों की जुबान से कही नही जा सकती..!!

Emotional status31

ख्वाहिशो का सफर अब खत्म है
जिंदगी अब अपनो की
जरूरते पूरी करने में ठहर गयी है.!!

हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे !

Emotional love status in hindi 

Emotional status30

एहसासो के सारे तारे बिखरे थे
कोई किसी से जुड़ा ना मिला
इस मतलबी जमाने में सिर्फ
गम ही खुद से जुड़ा मिला.!!

भूलना चाहो फिर भी भूलने नही देती
यादें तेरी कभी मुझे अकेला रहने नहीं देती !

Emotional status6

वही लोग अकेले रह जाते है जो
जमाने में सबका साथ चाहते है..!

दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी तुम्हारी
निगरानी मे सारा शहर लग गया !

Emotional Status hindi1

तेरी हर बात तेरी हर
मुलाकात याद है
तेरी आरजू में की हुई
हर फरियाद याद है..!

अल्फाज ज्यादा से ज्यादा
दिल तोड़ सकते हैं लेकिन
ख़ामोशी तो तबाह कर देती है !

Emotional Status hindi2

दिल तो बेशक उनके
हवाले किया मैने मेरे
मन को कब अपना
आशिया बनाया पता ही नही..!

याद करो तो हर इक लम्हा झूठा सा लगता है
तेरे जाने के बाद कुछ अंदर टूटा सा लगता है !

Emotional status in hindi

Emotional Status hindi3

जब से दिल मेरा जला है
तब से इस दिल में
कोई बचा नहीं है..!

किस्मत को क्यों दोष देना अगर सपने
हमारे हैं तो मेहनत भी हमारी ही होगी !

आता ही नहीं उस नादान के बगैर जीना मुझको
काश उस शख्स ने मरना भी सिखा दिया होता !

प्यार में जो दर्द और गम सेह लेते हैं प्यार
की हर राह में बड़ी मजबूती से निकलते है !

Emotional Status hindi4

मुझे बारिश में रोकर
बहुत खुशी मिलती है
क्योकि रोने में बादल
भी मेरा साथ देते है..!

एक बात याद रखना लोग बदल जाते है
जब उन्हें आपसे बेहतर लोग मिल जाते है !

सच्चे प्यार करने वाले
और मजबूत Emotions वाले
बड़ी मुस्किल से मिलते हैं !

इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो
लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो !

Emotional status for girlfriend

Emotional Status hindi5

अब फर्क नही पड़ता
किसी के धोखा देने से
क्योकि अब देखना तो यह है
कि साथ निभाता कौन है..!

आज भी दिल का एक कोना तेरी
मोहब्बत के वादों से भरा पड़ा है !

जो आपसे सच्चा प्यार करता है उसके
पास आपके लिए वक्त की कमी नई होती !


Final words on Emotional status in hindi


दोस्तों हमारी पोस्ट emotional status in hindi पढ़ने के लिए आपका धन्यवादउम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट बहुत पसंद आई होगीअगर आप हमारी वेबसाइट पर अधिक गुणवत्ता वाला कॉन्टेंट पढ़ना चाहते हैतो हमारी वेबसाइट funkystatus.com से जुड़े रहेयहां हम रोज़ नये-नये टोपिको पर पोस्ट लिखते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *