233+ Alone Quotes in Hindi [Free Images] For WhatsApp {2025}

Alone Quotes in Hindi : जब हम किसी से प्रेम करते है तो उसके लिए हम कुछ भी कर गुजरने का हौसला रखते है। और वही प्रेम जब हमें छोड़कर कही दूर चला जाता है तो हम बहुत दुखी होते है और अंदर ही अंदर से टूटने लगते है। अकेलेपन से प्यार करने लगते है बस अकेले में अपना समय बिताना चाहते है। और सोशल मीडिया पर दुखी अलोन वाले स्टेटस लगाते है।

तो आइए दोस्तों आपके अकेलेपन को दूर करने के लिए हमने आज की न्यू पोस्ट में अलोन कोट्स हिंदी में लेकर आए हम आशा करते हैं कि आपको कोट्स पसंद आएंगे इसमें आप पढ़ेंगे Alone quotes in hindi for boys जो आपकी तन्हाई को दूर करने में मदद करेगे। तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं इस शायरी को पढ़ना शुरू करते है।

Alone quotes in hindi

जिसे चाहा था हमने दिलो जान से
आज वही हमें तनहाई में छोड़ गए..!!!

तेरे झूठ के वादों से दिल भर गया है
इसीलिए यह मजनू अकेले जीने लगा है..!!!

तन्हा थी मेरी जिंदगी इसीलिए
हम तेरी मोहब्बत से दूर हो गए..!!!

हम धोखा खाकर भी मुस्कुराते रहे
इस फरेबी दुनिया में
अकेले ही सारे गम पीते रहे..!!!

Alone quotes in hindi

अपनों ने ही इस दिल को तोड़ा है इसीलिए
सनम मैंने खुद को तन्हाई की ओर मोड़ा है..!!!

Boys Alone quotes in hindi 1

इस अकेली जिंदगी से अब तंग आने लगे है
अपनों को छोड़कर तन्हाई की ओर जाने लगे है..!!!

Boys Alone quotes in hindi

इस अकेली जिंदगी से अब तंग आने लगे है
इसीलिए ए बेवफा हम मौत की ओर जाने लगे है..!!!

Alone boys quotes in hindi

मतलबी रिश्तों से अच्छी है अकेलेपन की जिंदगी
ना कोई टेंशन और ना ही दिल में कोई ख्वाहिश होती है..!!!

Alone sad quotes in hindi

ढल चुकी है जाम प्याले में पीनी तो पड़ेगी
जिंदगी बर्बाद ही सही
लेकिन अकेले तो जीनी पड़ेगी..!!!

Alone quotes dard wale

अकेलापन एक साथी बन जाता है
जो हमें हमारे अंदर के सच्चे स्वरूप
को जानने के लिए प्रेरित करता है..!!!

Alone par sad quotes

पुरानी बाते मत दोहराना हम उनसे उबर गए है
रिश्तो की दुआइ मत देना अब जज्बात बदल गए है..!!!

Alone quotes dard wale

ये दिल की बेचैनियां बाजारो
में नही मिला करती दोस्त
इन्हे बांटने वाला अपना ही होता है..!!

Alone quotes hindi meian

वो चाहते तो हमसफ़र बना सकते थे लेकिन
उन्होने हमें तन्हाई देना ही उचित समझा..!!

Alone quotes photo

मैं अकेले नही रो रही हूं
ये बारिश भी मेरे संग जैसे रो रही है
क्या ये सबूत काफी नही तेरी जुदाई में..!!

अकेले रहने की आदत है हमें
अक्सर महफिल का शोर
हमें बेचैन करता है..!!

Alone quotes photos

जनाब नया जमाना है मेरे दोस्त अब बेटियां नही
बेरोजगार बेटे माता पिता पर बोझ होते है
इसीलिए वो अक्सर अकेले रहते है..!!

ये अकेलापन ना जाने क्यो बढ़ता जा रहा है
मेरे इस धड़कते दिल को बेचैन कर रहा है..!!

Feeling alone quotes in hindi

Alone quotes images

ना जाने कब मिलेगा सुकून हमें
इस जिंदगी से इस सुकून के लिए
ना जाने कितनी बेचैनियां उधार ले रखी है..!!

जिनको हमने हक से चाहा उनका हकदार कोई ओर था
हम तो टाइम पास थे उनके लिए
इसीलिए तो उनका आशिक कोई ओर था..!!

Alone quotes photo

ए खुदा इस जिंदगी से हमें नफरत हो गयी है
इसीलिए ये तन्हाई अब अपनी हो गयी है..!!

Alone quotes hd images

सबसे अकेले आप तब होते है
जब आप किसी को
पाने की चाहत में खुद को खो देते है..!!

Zindagi alone status

ना दिल को सुकून ना ही चैन ओर करार है
क्या बताऊं सनम बिन तेरे
इस दीवाने का कैसा हाल है..!!

Alone quotes hd photo

आज तो हम इश्क में
यूं फिर से धोखा खा गये
प्यार के बदले यारो
हम दर्द लेकर आ गये..!!

Alone quotes for fb

जनाब समय बदलते
ही सपने बदल जाते है
और जरूरत खत्म होते
ही लोग बदल जाते है.!!

Alone quotes32

उतर गए है कुछ लोग दिल से
अब अकेले रहना अच्छा लगता है
इस फरेबी जमाने में तन्हा रहना ही अच्छा है.!!

Alone quotes in hindi for girl

alone quotes in hindi

जनाब इस दुनिया में अकेले रहना सीख लो
क्योकि वक्त बदलते ही
लोगो के अल्फाज बदल जाते है.!!

alone quotes in hindi for boy

जनाब इंसान अकेलेपन का नही
बल्कि वक्त के सितम का शिकार बनता है.!!

alone quotes in hindi for girl

अपनो से दूरियां कुछ
इस कदर बढ़ने लगी है
जैसे मुट्ठी से रेट फिसलने लगी है.!!

alone quotes in hindi for gf

यादों में हम आपके तन्हा बैठे है
गम इस कदर है दिल में
की रातो की नींद गवा बैठे है.!!

हमने कहा ही नही कि
तुम हमें अच्छा कहो
क्योकि लोगो की नजरो
में हम बुरे ही अच्छे है.!!

alone quotes in hindi for bf

इस फरेबी दुनिया से अब मैं दूर जा रहा हूं
मेरे बिना खुश रहे लोग
इसीलिए अकेलेपन को गले लगा रहा हूं.!!

उसके हाथों में जो खंजर है
वो मेरे लिए था इसीलिए तो उसने
इस दिल को चकनाचूर किया था.!!

Alone attitude quotes in hindi

alone quotes in hindi for insta

इस मतलबी जमाने में लोगो ने
गैरो से ज्यादा अपनो को गम दिये है.!!

सबने झूठी तसल्ली दी ओर छोड़ कर चले गये
बस एक गम ही था जो हमेशा मेरे साथ रहा.!!

alone quotes in hindi pic

प्यार में अक्सर उसे ही धोखा मिला
जो दिल से सच्चा था
झूठो के सामने तो ये जमाना बेबस था.!!

जिंदगी भर याद रहेगा वो दिन
जब तुमने मुझे रोती हुई
छोड़कर मुझसे दूर हो गये थे.!!

alone quotes in hindi photo

तेरा चुप रहना मुझे बेचैन कर रहा है
ऐसे लग रहा है जैसे तू
मेरी जिंदगी से दूर जा रहा है.!!

जिसे हम दिलो जान से चाहते है
वही हमें जख्म गहरे दे जाते है
इसीलिए तो अपने ही बेगाने हो जाते है.!!

alone quotes in hindi images

मतलब से जुड़े रिश्ते मतलब पर
आकर खत्म हो जाते है
दिल से जुड़े रिश्ते
आखिरी वक्त तक साथ निभाते है.!!

ऐ दोस्तो दिल में कुछ ऐसे गम है
जो हमें जीने नही देती ओर कुछ ऐसे फर्ज है
जो हमें मरने भी नही देती.!!

Alone quotes for girls

alone quotes in hindi one line

कहा था ना बदल जाओगे
एक दिन तुम भी वक्त की तरह हमें
पूरा यकीन था तुम्हारी बेवफाई पर.!!

बिछड़ कर मुझसे वो इस कदर रूठ गयी
जैसे पेड़ों से जुड़ी टहनी टूट गयी.!!

जब कोई दूसरा मिल जाता है तो
अक्सर पुराना ऐसे खत्म हो जाता है
जैसे कभी था ही नही उसकी जिंदगी में.!!

alone quotes in hindi wallpaper

नही चाहिए जनाब हमें
किसी की हमदर्दी हम अकेले ही
अपनी तन्हाई के साथ खुश है.!!

वक्त ने कुछ इस कदर जिंदगी पर वार किया
जिन्हे हम अपना समझते थे वही हमें अकेला कर गये.!!

उसी शख्स ने इस दिल को पत्थर बना दिया
जनाब जिससे ये बेइंतहा प्यार करता था.!!


Final words on Alone quotes in hindi


दोस्तो आपको हमारी आज की पोस्ट Alone quotes in hindi कैसी लगी। प्लीज आप कमेंट करके ज़रूर बताए। अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम उसमे सुधार करके अपडेट करते रहेंगे। हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और  Twitter पर ज़रूर शेयर करे।