ALONE SHAYARI [TOP 247+] | जिंदगी अलोन शायरी (2025)

Alone Shayari in Hindi : इंसान की जिंदगी में ऐसा समय जरूर आता है। जब वह खुद को अकेला महसूस करता है। यह उस परिस्थिति में होता जब आपको कोई अपना धोखा देता है। जिस पर आप खुद से ज्यादा विश्वास करते थे। ऐसे में अकेलेपन में साथ देने वाला कोई नही होता सिवाय हमारे दर्द और अँधेरी रात के। ऐसे समय में हमें लगता है जैसे जिंदगी अब खत्म हो गयी है।

तो फ्रेंडस आज की पोस्ट अलोन शायरी में आपके लिए Alone shayari for boyfriend आपके साथ साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तों को ये दर्द भरी शायरियां पसंद आएगी तो आइये दोस्तों बिना वक्त गवाये इन शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।

Alone shayari

तन्हाई का आलम ये है
हर शख्स अपने अंदर खो गया है..!!!

खामोशी से खुद को समझाने लगा हूँ
अब इस दुनिया से खुद को छुपाने लगा हूँ..!!!

अकेले चलना अब हमारी मजबूरी है
हर रिश्ते में अब बस अधूरी सी दूरी है..!!!

Alone shayari

खुद से बातें कर लेना अच्छा लगता है
इस अकेलेपन का दर्द सहना अच्छा लगता है..!!!

Alone sad shayari

अकेलापन एक सजा सी लगती है
हर खुशी अब एक दुआ सी लगती है..!!!

Alone girls shayari

अकेले है हम तन्हाई के साथ
खोए हुए है अपने ख्वाबों के साथ..!!!

Boys Alone shayari

धुंधली सी रोशनी में ढूंढते है अपनों का साथ
यही है अकेलेपन में जीने का एहसास..!!

Alone shayari dard wali

ए खुदा मुझे इस अकेलेपन से प्यार हो गया है
जब से लोगों ने इंसानियत को दरकिनार किया है..!!

Alone shayari for insta

अब कोई जरूरत नही है
किसी को कुछ सफाई देने की
अब जो जैसा समझे
हम उनके लिए वैसे ही ठीक है.!!

जिंदगी आजकल ना जाने
किस तरह के दर्द दे रही है
खुश रहने की कोशिश करता हूं
फिर भी आंसू निकल आते है..!!

Khafa shayari35 1

तेरी बेरुखी से हम खफा हो गये
इसीलिए तुम्हारी जिंदगी से दूर हो गये
ओर इस जमाने में अकेले हो गये.!!

अब उनसे बात नही होती हमारी
जिनसे थी कभी बेइंतहा दिल्लगी
वक्त बदलते ही हम तन्हा हो गये..!!

Alone shayari38

मेरा आईना ही सच्चा हमसफ़र है
इस जहां में सुख दुख बांट लेते है
हम एक दूजे को देखकर
इस फरेबी जमाने में.!!

Alone shayari9

जनाब उलझने जिंदगी में तमाम है
इसीलिए तो इस अकेलेपन को सलाम है.!!

Alone shayari7

अकेलापन जिंदगी की
सबसे बड़ी परेशानी है.!!

Alone shayari in hindi

Alone shayari39

कुछ लोगों ने मेरी लाइफ
भीगे कागज़ की तरह कर दी है
ना लिखने के काबिल और
ना ही पढ़ने के लायक छोड़ा है.!!

Alone shayari6

अकेलेपन से ज्यादा तो
मुझे अंदर का शोर खाता है..!

Alone shayari1

बातो को यू दिल में
छुपाना मेरी आदत नही
डर तो बस तुम्हे खोने का है..!

Alone shayari2

यूं ही जिंदगी में
अकेले चलता जा रहा हूं
तेरे गमों को अपने
दिल में छुपाया जा रहा हूं..!

Alone shayari3

मेरे अल्फाजो से तेरी
झूठी नफरत हार जाएगी
मुझे डर है तेरे जाने से
मेरी कशमकश
फिर लौट आएगी..!

Alone shayari4

धीरे-धीरे दिन ढल रहा
तो क्या यह रात अभी बाकी है
अकेली शाम में तू साथ नही
तो क्या तेरा एहसास ही काफी है..!

Alone shayari5

दूसरों की जिंदगी में रंग भरते-भरते
खुद की जिंदगी के रंग उड़ गए
दर्द के साए मेरी आंखों में बस गए..!

alone shayari

अपने ही आंसू पीति जा रही हूं
तेरी मोहब्बत की जुदाई में
खुद को दर्द देती जा रही हूं !

Alone shayari for girl

alone shayari in hindi

तेरे लौट आने के
इंतजार में तन्हा बैठा हूं
तेरी मोहब्बत को अपने
दिल में छुपाए बैठा हूं !

alone shayari for girl

तन्हाई में चलते – चलते
पैर लड़खड़ाने लगे है
तेरी यादे मुझे तड़पाने लगी है !

alone shayari in english

तेरे साथ गुजारा हर एक
पल मुझे याद आता है जब
भी तू मेरे ख्वाबों में आता है !

alone shayari status

जिंदगी में इस तरह
अकेला पड़ गया हूं मैं
कि मेरा हौसला भी
मेरा साथ नही दे रहा है !

alone shayari dp girl

अब मुझे किसी की बात
का बुरा नही लगता
क्योंकि अब मुझे कोई
अपना नही लगता !

alone dosti shayari

तेरी मोहब्बत से दूर जा
रही हूं तेरी यादों के सहारे
अब जिंदगी काट रही हूं !

alone shayari for instagram

तेरे इश्क की यादें मुझे
रोज सताती है यह खामोश
तनहाइयां मुझे बहुत डराती है !

alone shayari for gf

कोई तो बता दो मुझे
कैसे दफनाते है उन
अल्फाजों को जो
दिल में ही मर जाते है !

Alone shayari for boy

alone shayari facebook

तेरी यादों के सहारे
अब मैं जीने लगी हूं
यह गमों का जहर
अब मैं पीने लगी हूं !

alone shayari for friend

मेरी आंखों में जो यह
गम के साए है तेरे इश्क की
यादों में हम तन्हा नजर आए है !

alone shayari gulzar

वक्त और जिंदगी ने
हमें गम के साए दिए हैं
तेरी जुदाई ने हमें
दर्द के साए दिए हैं !

alone girl shayari in hindi

अपना कहो या कहो पराया
मैंने हर रिश्ते को दिल से निभाया
पर जब जिंदगी में दुख आया
तब मैंने अपनों को ही खुद से दूर पाया !

alone girl shayari image

तेरी मोहब्बत में खुद को
दर्द देने लगी हूं तेरी बेवफाई में
जिंदगी से शिकायत करने लगी हूं !

alone shayari hindi

तेरी यादों मे हम खुद
को खो दिया करते थे
एक पल सुकून के लिए हम
टूट कर रो दिया करते थे !

alone shayari hindi 2 line

तेरी यादों के साए
इस दिल पर छाए है
इसीलिए मेरी रूह तेरी
बेवफाई में खुदकुशी
करने आई है !

alone life shayari dp

ए खुदा मुझे इतनी हिम्मत दे
कि मैं उसकी यादों को हमेशा
के लिए अपने दिल से निकाल दूं !

Alone shayari for girlfriend

alone life shayari pic

जिसने उम्र भर साथ रहने
का वादा किया था उसी ने वादा तोड़
कर मुझे उम्र भर का दर्द दे दिया !

alone me shayari

मैंने बेवफाओं को वफा
की बात करते देखा है
और अपनी ही मोहब्बत को
किसी और के साथ जाते हुए देखा है !

alone motivational shayari

तेरी मोहब्बत मुझे याद आने लगी है
मेरे इस दिल को तड़पाने लगी है !

alone shayari new

मेरी मोहब्बत के किस्से
नहीं बस एक फसाना था
उस महबूबा को तो
मुझसे दूर जाना था !

alone shayari on friend

झूठा ए इश्क था तुम्हारा
थोड़ी गमों की हवा चली
और बिखर कर टूट गया !

alone mood off shayari

खुशियां ना जाने जिंदगी
से कहां खो गई तनहाई
में रहने की अब हमें
आदत सी हो गई है !

alone shayari photo

अपनी जिंदगी को
एक नया मोड़ दिया है
तेरी मोहब्बत और यादों
को मैंने पीछे छोड़ दिया है !

alone shayari quotes in hindi

सच्चा इश्क करने वाले है
बस यही गलती कर लेते है
सामने वाले इंसान को अपने
जैसा ही समझ लेते है !

alone shayari sad

जनाब इस जमाने की महफिल में
तुम्हें हर शख्स तन्हा नजर आएगा !


Final worlds on Alone shayari


फ्रेंड्स आपको आज की पोस्ट alone shayari कैसी लगी। कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आप फिर कोई सुझाव और सजेशन हमें देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर दे सकते है। इन शायरियों को आप अपने फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर तथा पिंटरेस्ट पर शेयर कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *