367+ BEST Army Shayari | फौजी पर शायरी हिंदी में {2024}

Army Shayari : इंडियन आर्मी हमारे लिए किसी भी मुसीबत में सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहती है, और अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात हमारे इंडियन बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा करती रहती है, ताकि हम और हमारे बच्चे या हमारा परिवार, रिलेशनशिप वाले, जितने भी आराम से सो सकते है, भारत की सेना का मुख्य उद्देश्य है राष्ट्र की एकता को बनाए रखना। देश के आंतरिक खतरों और बाहरी खतरों से  देश की सुरक्षा प्रदान करना।

तो इसलिए दोस्तो आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए फौजी पर रोमांटिक शायरियां पेश कर रहे है, आप इन सैनिकों की शायरी को पढ़िए। इसमें हम आपके साथ Two line army shayari शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तों को ये प्यार भरी शायरियां पसंद आएगी।

Army shayari

देश की रक्षा हम दिलो जान से करते है
इसीलिए तिरंगे की शान के लिए लड़ते है..!!!

देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान
सीमा पर खड़े हमारे वीर जवान..!!

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो..!!

दुश्मन की छाती पर तिरंगे को लहराऊंगा
या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा !

Army shayari

देश प्रेम में तन को तपाये बैठे है
मरेंगे वतन के लिए शर्त
मौत से लगाये बैठे है !

Attitude army shayari

इस वर्दी पर नाज है हमें कभी देश का सर झुकने नही दिया
चाहे कितनी भी मुश्किलें हो जिंदगी में
फिर भी हमने देश सेवा के मान को रुकने नही दिया..!!

शेर की सवारी और फौजी की यारी
किस्मत वालो को ही मिलती है !

Army shayari image

वतन पर जो फिदा होगा
अमर वो नौजवान होगा
रहेगी दुनिया जब तक अफसाना
उस फौजी का बयां होगा.!!

धरती पर लाए सुकून अशांति को मिटाया
हर जवान ने अपने लहू से इसे सजाया..!!

Army shayari36

जनाब जो मौत
पर भी विजय पाते है
ऐसे फौलादी सिर्फ
फौजी ही कहलाते है.!!

Army shayari7

वतन की हिफाजत में सरहद पर डटे है
अमन ओर शांति के लिए ये
वीर तूफानों से भी लड़े है.!!

Army shayari in hindi

Army shayari

मौत को बेहद करीब से छूकर आया हूं
मैं आज फिर कब्रिस्तान घूम कर आया हूं..!

न झुकने दिया तिरंगे को
न युद्ध कभी ये हारे है भारत माता
तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे है !

Army shayari

तिरंगे की शान में वो
जवान अब तैयार है
हर मुश्किलो के सामने
वो पहाड़ सा तैनात है..!

सर पर ताज हाथों में जान होती है
सिपाही ही इस देश की शान होती है !

Army status2

आई तुझ पर ज़रा सी भी आंच
तो जख्मी मेरा सारा जहां होगा
जन्नत से भी हंसी मेरा तिरंगा होगा..!

छोड़ चला हूं तुझे करके
वतन आजाद तेरे लिए हरदम
खड़ी है तेरी यह औलाद जय हिंद !

Army status3

भारत माता की रक्षा मे
दे देगा अपनी जान भी
मुसाफिर मरने के बाद
मेरे परिवार को बस
अपना बनाए रखना..!

जिक्र जब भी हीरो का होगा तो
नाम भारत के वीरों का होगा !

Army desh bhakti shayari

Army status4

सर्दी गर्मी में तपस्या की
दुश्मनो से लड़ने की ठान ली
लोग कहते है उन्हे जवान है
नही वो तो भगवान है..!

भरा नही जो भावो से बहती
जिसमें रक्तधार नही
वह सैनिक नही है जिसमें
इस देश का प्यार नही !

Army status5

घर की रोशनी जाने पर
तू जो चिल्ला उठा है
उस मां के बारे में सोच
जिसने अपना चिराग खोया है..!

मम्मी पापा के आदर्शो को
आंखों में बसाया है देश के
तिरंगे को अपने दिल में बसाया है !

Army shayari

बाजी लगा देंगे अपनी जान की जब
बात चलेगी मेरे देश के सम्मान की !

कही एक बूढ़ी मां का सहारा
छूटा है तो कही किसी
पवित्रता का सिंदूर छूटा है !

Attitude army shayari

Army Shayari4

कड़ाके की ठंड में भी
मातृभूमि की रक्षा करते है ऐसे
महान वीर ही सैनिक कहलाते है !

आओ झुक कर सैनिको की
शहादत का सम्मान करे इनकी
कुर्बानी को हम सब याद करे !

इसको इश्क कहो या कहो जुनून है
देश की रक्षा करके मिलता है
हमे जीवन का सुकून !

भारत की रक्षा में
दे देना अपनी जान ए मुसाफिर
मेरे मरने के बाद मेरे परिवार
को बस अपना बनाए रखना !

देश प्रेम का दीपक हूं में जब
तक जिऊंगा तब तक अपने देश
और सरहद की रक्षा मै अपनी
जान देकर भी करता रहूंगा !

वतन की मोहब्बत में खुद को
जलाए बैठे है अपनी मातृभूमि की
रक्षा में अपनी मौत की शर्त लगाए बैठे है !

Indian army shayari

Army shayari5

ना होली ना दिवाली
मनाते है अपनी ड्यूटी को
बड़ी शिद्दत से निभाते है !

हम जीते है वतन के लिए
हम मरते हो वतन के
लिए हम जीते है मातृभूमि
की रक्षा के लिए !

आज बड़े दिनो बाद सुकून
की नींद आई है मां के गोद में
तेरे मैंने चैन की सांस पाई है !

दुश्मन है सरहद पर इन
पर नजर बनाए रखना तुझे
देख दुश्मन भी कापे अपनी
बंदूक का कहर बनाए रखना !


Final words on Army shayari


हम उम्मीद करते है दोस्तों की आपको हमारी आज की army shayari पढ़ने में पसंद आई होगी आप इन शायरी को सोशल मीडिया साइट पर अपने परिजनों वह मित्रों के साथ शेयर कीजिए, यदि आप हमें कोई सजेशन और सुझाव देना चाहते है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *