[201+] Badmashi shayari | बदमाशी शायरी हिंदी में (2025)

Badmashi shayari : जिंदगी एक अनमोल उपहार है जिसको जो खुदा ने हमें जीने के लिए दिया है इसी खुशी के साथ जीना चाहिए जिंदगी में अगर मस्ती ना हो तो जिंदगी उदास लगती है यदि आप भी अपने जीवन में दोस्तों के साथ छोटी शरारते करते रहते है इसे जिंदगी में खुशी बनी रहती है और दोस्तो के साथ खुशनुमा माहौल में रहते हुए मानसिक तनाव से दूर रहते है ! दोस्तो आज के आर्टिकल में हम नही आपको बदमाश शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है।

तो फ्रेंड आज के बदमाशी शायरी में हम आपके सामने एचडी क्वालिटी की इमेजेस और यूनीक कंटेंट वाले वाली शायरियां आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है इसलिए दोस्तों आज हम आपके साथ Badmashi ki shayari, Badmashi shayari status शेयर कर रहे है। आप इन शायरियो को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बना सकते है और अपने अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप स्टेटस के तौर पर इन शायरियों का प्रयोग कर सकते है।

Badmashi shayari

कभी हरकत में आना ना तुम हमारी
वरना सिमटा देंगे बदमाशी तुम्हारी..!

इश्क के हाथों मात खा ही गए आखिर
वरना दुनिया में हर बाजी जीती है हमने..!

जिसे तुम बदमाशी कहते हो वो
खेल हम बचपन से खेलते आ रहे है..!

बदमाशी और कमिनी पंथी करने में हमारे चर्चे है
इसीलिए दुश्मनो के दिलों में हमारे खौफ के चर्चे है..!!!

Badmashi shayari

कभी बदमाशी तो कीजिए
हमारे दरबार में बारूद
भर देंगे तुम्हारे शरीर में..!

badmashi shayari best

बदमाशों के गंदी महफिल में
एक शरीफ मुझ जैसा लगता है..!

दोस्ती की तो दिल के साफ है
लेकिन बदमाशी की तो
उसमें हम तुम्हारे बाप है..!

मेरे हर अल्फाजो में
जो यह गुस्ताखी है
यही तो मेरे दुश्मनो
के लिए मेरी बदमाशी है..!

आजकल हमने खरीदी है
शराफत अपने शौक बेचकर
वरना सिक्के तो जमाने में
मेरी बदमाशी के चलते है..!

Badmashi shayari in hindi

badmashi shayari new

बागी से ख्याल मेरे
बगावत की तैयारी कर रहे है
देखो ना यह सोच मेरी
अल्फाजो से बदमाशी कर रहे है..!

मांगोगे एडवाइज हमसे
तो राह भी दिखा देंगे
करोगे दगा हमसे तो
दुनिया से उठा देंगे..!

मतलबी दुनिया से
मैं एक ही सीख लूंगा
जो जैसा करते है
उन्हे वैसे ही भीख दूंगा..!

अगर रहना चाहते हो जिंदा तो
मत करो हमारे एटीट्यूड की निंदा..!

आए हो तो एक बात सुनकर जाओ
दोबारा मत आना इस बार जिंदा जाओ..!

बेवजह परेशान करने की
फितरत बदमाशी कहलाती है..!

बेटा तुम अपनी फिक्र करो हमारा क्या है
हम तो हर जगह हर बस्ती में मशहूर है..!

ऊंचाइयां तय नही करती
कभी किरदार किसी का
इन ऊंची इमारतो में भी
बहुत गिरे हुए लोग रहते है..!

Attitude badmashi shayari

badmashi par shayari

जगह तुम्हारी होगी
शहर तुम्हारा होगा
लेकिन ग़दर सिर्फ
हमारा होगा..!

जब तक बदमाश थे
तो कोई उंगली नहीं उठी
और आज शरीफ क्या
हुए लोग तो हम पर
हाथ भी उठाने लगे..!

शान से जीने का शौक तो
हम बचपन से रखते आए है
दुश्मनो को उनकी
औकात दिखाने आए है..!

यारों के लिए हम यार है
जेब में रखते हथियार हैं
यूं तो हमारा रतवा हर जगह है
पर दुश्मनों के लिए हम खतरनाक है..!

सुना है तुम्हारे पास अकड़
और एटीट्यूड दोनो है पहले
हम तुम्हारी हड्डी तोड़ेगे उसके
बाद तुम्हारा एटीट्यूट और अकड़..!

अपनी जिंदगी के तो उसूल ही निराले है
रोड पर चलता हर बंदा बोले
यह तो पिस्तौल वाले है..!

सिकंदर हम कल भी थे
सिकंदर हम आज भी है
हाथो में कलम थामी है
वरना बदमाश हम आज भी है..!

हमारे सामने बदमाशी ना दिखाना वरना
जिस दिन हमने अपनी बदमाशी दिखाई तो
तुम माफी मांगने लायक भी नही रहोगे..!

बदमाशी खून में है मेरी तभी तो
लोग मुझे कहते रंगबाज हैं
बेटा तू तो सामने भी ना आना मेरे
हम मौत से भी ज्यादा खराब है..!

मत मजबूर करो हमे इतना
की कही कोई गुनाह ना हो जाए
क्योकि अक्सर लोग हमारी औकात
पूछने के बाद खामोश हो जाते है..!

औकात भले ही छोटी हो मेरी
मगर कारनामा बड़ा करूंगा
जो खुद को बदमाश बताते हैं
एक दिन उनको घुटनों
के बल खड़ा करूंगा..!


Final worlds on Badmashi shayari


साथियों आपको हमारी आज की badmashi shayari पढ़कर कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं और इन शायरियों को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर कीजिए यदि आप हम हमें कोई सजेशन वह सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं आप हमसे जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *