Best Friend Shayari : इस दुनिया में वैसे तो सभी रिश्ते बराबर दर्जे के होते है। लेकिन इन सभी में एक रिश्ता जो बहुत ही कीमती और खूबसूरत होता है। वह है दोस्ती का रिश्ता और सारे रिश्ते परमात्मा द्वारा हमे पहले से बने हुए मिलते है। लेकिन दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो मनुष्य इस दुनिया में आने के बाद खुद अपने व्यवहार और स्वभाव से बनाता है।
तो इस पोस्ट में हम आपके लिए Best friend shayari लेकर आपके सामने प्रस्तुत है। आज हमने आपके लिए Heart touching best friend shayari आपके साथ साझा कर रहे है। हम उम्मीद करते है कि ये शायरी आपके दिल को छू जाएगी।
Best friend shayari
दोस्त साथ हो तो रोने में भी मजा है
दोस्त दूर हो तो हंसने में भी सजा है..!!!
जिंदगी जीने का बस एक सहारा है
तू दोस्त नही मेरे दिल का सितारा है..!!!
दोस्तो का होना एक अनमोल खज़ाना है
साथ उनके हर ग़म का हल आसान है..!!!
दोस्ती का नाम अगर तुमसे लिया जाए
तो दिल से एक दुआ निकलती है।
हर खुशी तुम्हारे साथ रहे हमेशा
तुम्हारी हर राह पर मोहब्बत बिखरी हो..!!!
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का..!!!
यह कोई पल भर की जान-पहचान नही
दोस्ती वादा है उम्रभर साथ निभाने का..!!!
सारे जमाने को आजमा कर देख लिया है मैंने
पर तेरी यारी से बढ़कर मुझे कोई यार ना मिला..!!!
खुशियों की दुकान है ये दोस्ती
हर ग़म को छिपा देती है ये दोस्ती..!!!
हर याद में तेरा साथ है
मेरी खुशियों का तू सबसे बड़ा राज़ है
तेरे बिना अधूरा सा लगता है सब
दोस्त तेरा होना मेरे लिए खास है..!!!
ए खुदा मेरे दोस्तों को मेरी भी उमर लग जाए
पर उनकी जिंदगी में कभी गम ना आए..!!
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है !
हर कोई मेरा यार नही मेरे दोस्त जैसा
कोई और दिलदार नही..!!
लाइफ हमें बहुत ही खूबसूरत दोस्त देती है
लेकिन अच्छे दोस्त और सच्चे दोस्त
इसे और भी खास बना देते है..!!
दोस्ती शब्द का मीनिंग जिसने है समझा
वही यार है इस फरेबी जमाने में दोस्त अपना..!
अच्छे दोस्तों ने ही मेरी जिंदगी को निखारा है
इनके साथ जी कर मैंने
बुरे वक्त को भी अच्छे से गुजरा है..!!
तेरी दोस्ती में हम कुछ इस कदर गुजर जाएंगे
चाहे जमाना कितने भी सितम दे फिर भी
हम अपनी दोस्ती का फर्ज जरुर निभाएंगे..!!
ऐ खुदा दुनियादारी के मामले में हम थोड़े कच्चे है
पर दोस्ती के मामले में हम सब यार सच्चे है..!!
यारो दुनियादारी के मामले में हम थोड़ा कच्चे है
पर दोस्तो का साथ देने में और
दुश्मनों की अकड़ तोड़ने में हम पक्के है..!!
Best friend shayari in hindi
जब सारे रिश्ते दरकिनार हो जाते है
तब मेरे सच्चे यार हमेशा मेरा साथ निभाते है..!!
ए खुदा जिंदगी के फलसफे का भी अजीब माहौल है
मेरी लोगो के साथ दोस्ती बड़ी अनमोल है..!!
मेरा भी एक दोस्त है जिसका नाम राज है
और इस प्यारी सी दोस्ती पर मुझे नाज है..!
मित्र सिर्फ साथी ही नही बल्कि सारथी भी होना चाहिए
जो गलती पर हमें डांटता भी हो
ओर सही में हमारे साथ खड़ा हो..!!
ए खुदा गिरती बूंदों में जमी के लिए
आसमा का प्यार दिखता है
नटखट सा दिखने वाला हर
बंदा हमारा यार दिखता है..!!
अपनी ख्वाहिशों को एक नई उड़ान देते है
चलो अपनी दोस्ती को हम सब नया अरमान देते है..!!
रिश्ते अटूट विश्वास से बन जाते है
मगर दोस्ती ही एक ऐसी दौलत है यारो
जो भगवान सब पर लुटाते है..!!
मेरे नटखट दोस्तों में बुद्धि है थोड़ी कम
इसीलिए साथ में पीते है हम सब रम..!!
Best friend par shayari
आओ साथियों जिंदा रहने के कोई बहाने ढूंढें
वो बचपन के नटखट यार पुराने ढूंढे..!!
चेहरे जो समझ सके ऐसे दोस्त चाहते है
वरना खूबसूरत तो हमारे
दुश्मन दिखाई पढ़ते है..!!
किसी के हाथ में हीरा है
तो किसी के मुंह में जीरा है
लेकिन मेरा सच्चा यार तो कोहिनूर है.!!
सुन मेरे यार ये दुनिया मुझे फरेबी लगती है
सिर्फ तेरी मेरी दोस्ती ही अच्छी लगती है.!!
हां माना कि मुझे थोड़ा धीरे मिले
पर दोस्त के रुप में मुझे हीरे मिले है.!!
इश्क से भी गहरा रिश्ता हमारा है
तेरी खुशी के लिए दोस्त मेरा
ये जीवन भी तुम्हारा है.!!
Best friend shayari two line
जब से तुम मिले हो दोस्त
मेरी लाइफ खुशनुमा हो गयी है
तेरे साथ से ही मेरी
दोस्ती गहरी हो गयी है.!!
मेरे दोस्तो ने प्यार का
सही मतलब समझाया है
मेरी गलतियो को भूला
मुझे सीने से लगाया है..!
ए दोस्त मेरी जिंदगी मेरी सांसे
मेरी जान हो तुम कैद परिंदे
का आजाद आसमा हो तुम..!
लगता है मैंने जरूर
कोई नेकी का काम किया है
तभी तो रब ने मुझे
इतना हसीन यार दिया है.!!
बड़ा मुश्किल है जिंदगी में
दोस्तो के बिना सफर करना
इसलिए खुद से पहले हमेशा
अपने दोस्तो की फिक्र करना..
ए दोस्त तुम कहां खो गए
लापता हो गया सारा बचपन
सपने सारे तबाह हो गए
ए दोस्त तुम कहां खो गए..!
दोस्तो ने भी क्या खूब
मेरा इम्तिहान लिया है
मैने भी हर बार की
तरह दोस्ती ही चुनी है..!
Best friend ke liye shayari
तेरी यारी से ही तो मैंने
रिश्तो के मायने जाने है
इस फरेबी जमाने में कौन
अपने ओर कौन बेगाने है.!!
मेरी दोस्ती को तुम
एक नजर देख लेते है
तुम्हारे जाने से अधूरा
है सफर देख लेते है..!
कोशिशें हजारो की है
तकदीर ने मुझे बिछड़ने
की पर कमबख्त तेरी दोस्ती
मुझे टूटने भी नही देती..!
जिंदगी में दोस्ती हो या दुश्मनी
हमने दोनों शिद्दत से निभाई है
यूं तो मुश्किल बहुत आई रास्ते में
लेकिन हमने उन्हे भी हराया है..!
तेरी दोस्ती में मुझे खुदा दिखता है
तेरी सच्ची यारी से ही
मेरा जीवन खिलता है.!!
करके हमें गुमराह वह
गुमनाम हो गई इसी बीच
हमारी दोस्ती बदनाम हो गई !
मै ढूंढ रहा था दुनिया के
समंदर मे किनारा तेरा मेरी
जिंदगी में बन कर आना जरूरी था !
मैने बेस्ट फ्रेंड से पूछा
कितनी मोहब्बत है हमसे
उसने लफ्जों में मुझे जिंदगी कह दिया !
Best friend ke upar shayari
मेरी लाइफ में सिर्फ दोस्तो का ही सहारा है
उनके प्यार से ही मेरे जीवन में उजियारा है.!!
खुद से करे कुछ वादे भूल गई थी
जब से मेरी तुमसे दोस्ती हुई थी
फिक्र और भी नजदीक ला रही थी
हमारी इबादत भी रंग दिखा रही थी..
लकीरे तो मेरे हाथ की बहुत खास है
क्योंकि तेरे जैसा दोस्त मेरे साथ है !
मेरी हार में हो तुम मेरी जीत में हो तुम
और मेरी बेस्ट फ्रेंड हो तुम !
ए दोस्त तेरी मेरी दोस्ती
शोले के जय ओर वीरू जैसी है
जो वक्त के साथ ओर
भी गहरी होती जाती है.!!
आसमान पर चांद तारों के साथ
जगमगाता है मेरी जिंदगी में
दोस्त तेरा प्यार जगमगाता है !
दिल से दिल मिल जाए तो उसे
मोहब्बत कहते है जिंदगी में आपके जैसा
दोस्त मिल जाए तो उसे फ्रेंडशिप कहते है !
तू करीब है फिर भी दूर सा लगता है तेरी
दोस्ती का रिश्ता मुझे हसीन सा लगता है !
Best friend shayari images
मैं जीने का अंदाज थोड़ा अलग रखता हूं
सच्चे दोस्तो को दिल के पास रखता हूं..!
आसमान से तोड़कर एक सितारा मिला है
दर्द में मेरे बेस्ट फ्रेंड ने मुझे सहारा मिला है !
यह दुआ है मेरी रब से हमारी
दोस्ती सलामत रहे अब से !
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है
हमे तेरी कमी का अहसास भी है !
Final words on Best friend shayari
दोस्तों आपको हमारी आज की best friend shayari पढ़ने के लिए आपको कैसी लगी। और अगर आपको हमारी ये शायरी अच्छी लगी तो आप इन्हे अपने दोस्तो और परिजनों के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर कीजिए।