Bewafa Shayari : दोस्तों आजकल लोग रिलेशनशिप में आ तो जाते है लेकिन अक्सर कुछ रिलेशन में प्रेमियों के बिच मतभेद होने या उनके बिच दूसरे किसी इंसान के आ जाने से उनके रिश्ते में दूरियां आने लगती है और सच्चा प्यार करने वाले इंसान को प्यार के बदले बेवफाई मिलती है। जिससे वह टूट जाता है और अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं।
अगर आप भी ऐसे ही एक प्रेमी या प्रेमिका है तो यह बेवफा शायरी की पोस्ट आपके लिए ही है यह आपके जख्म भरने में मदद करेगी। दोस्तों इन शायरियों को पढ़िए। इसमें हम आपके साथ Bewafa Ki shayari साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि यह प्यार भरी शायरियां और स्टेट आपको पसंद आएंगे इसी तरह किए बेहतरीन और यूनीक कंटेंट वाली शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कीजिए।
Bewafa shayari
तेरे बिना जीने की बहुत कोशिश की थी
पर हर बार तेरी यादों ने फिर से घेर लिया..!!!
तुझसे बिछड़ कर जो महसूस किया
उसे शब्दों में नहीं बांध सकता हूँ मैं..!!!
दिल टूटा है, बेवजह की बात नही
आँसुओं की बहाव में, इसकी राहत नही..!!
जिनसे हमें बेइंतहा मोहब्बत थी
उन्होने ही हमें बेवफ़ा बताया है
दिल तोड़ कर हमें तन्हाई का रास्ता दिखाया..!!!
तेरा बेवफा हो जाना तय था
इतना भरोसा था मुझको
क्योकि हमने मोहब्बत
जो गलत इंसान से की थी.!!
चला जा दूर बेशक तू मुझसे
मोहब्बत है फिर भी ये दिखावा ना कर
नही चाहिए अब कोई राज दिल में
खुदा के लिए बेसहारा ना कर.!!
दिल परेशान सा है
उसको तुम्हारा साथ चाहिए
मेरे हाथो में तुम्हारा साथ चाहिए.!!
तेरे इश्क ने मुझे इस कदर जख्म दिए है
तनहाई में हमने गम के आंसू पिए है..!
प्यार में वफा करके भी हमे बेवफाई मिली
तेरी होते हुए भी मुझे सिर्फ तनहाई मिली..!
अब तेरी यादो के सहारे जिया नही जाता
ये जुदाई का जहर अब हमसे पिया नही जाता..!
जिन्हे खामोशियां पसंद आने लगती है
उन्हे मोहब्बत में बेवफाई मिली होती है..!
फरेबी ऐ वफा लगता था उनका इश्क
जिसकी हम हर वक्त इबादत करते थे..!
तेरे साथ जिए हर लम्हे याद है मुझे
ऐ बेवफा तेरे सारे झूठे वादे याद है मुझे..!
दिल टूटा है मोहब्बत में इसे टूटा ही रहने दो
तुम ना समेट पाओगे इसे बिखरा ही रहने दो..!
bewafa shayari two line
बेवफाओ के जमाने में संभलकर चलना जनाब
यहां लोग झूठी मोहब्बत करके तनहाई दे देते है..!
सुकून की जिंदगी जीने के लिए
कभी-कभी बेवफा होना भी जरूरी है..!
मजबूत कलम से कमजोर रिश्ते लिखने पड़े
उसमे तेरी ही बेवफाई के अल्फाज लिखने पड़े..!
कही सब ए गुलशन मेहकता है सांसो से
कही किसी को फर्क नही पड़ता अल्फाजो से..!
इस बार तो इश्क में कयामत ही हो गई
वो सादगी वाली भी बेवफा हो गई..!
तुझसे वफादार तो मेरा यह दिल निकला
जो टूट कर भी तेरे ही नाम से धड़कता है..!
bewafa shayari in hindi
हम वाकिफ ना थे उनके फरेब से
हम इश्क करते थे उनको दिलो जान से..!
खुदा से हर रोज बस तेरी दुआ मांगते है
तू बेवफा नही थोड़ा खफा है
मुझसे ये हम जानते है..!
खून से लिखा हुआ खत भेजा है
सुन बेवफा तुझे तेरी फरेबी
मोहब्बत का जवाब भेजा है..!
जो खुद बेवफा है
वो वफा की बाते करते है
देकर धोखा प्यार में
हमसे इबादत की बाते करते है..!
तेरे इश्क में दर्द का असर
कुछ यूं हुआ हम पर
भूल के भी ना कर पाए
मुलाकात हम खुद से..!
उठा ली कलम
तो कुछ खास लिख दूंगा
उस बेवफा के बारे में
साफ-साफ लिख दूंगा..!
Bewafa shayari for boyfriend
इश्क का नतीजा
जमाने में हमने बुरा देखा
जिसे करते थे अपना वही
इस दुनिया में फरेबी निकला..!
रिश्ते बना कर क्या फायदा जिसे
जाना है वो रिश्ते तोड़ ही देता है..!
मैं निभाते रह गया वफा
वो रुसवा करके चली गई
शायद थी वो बेवफा
किसी और के गले पड़ गई..!
तुम्हारे शहर की हवाओ
में तुम्हारा अक्स दिखता है
यहां तो मुझे हर
कोई बेवफा सा लगता है..!
तेरे इश्क का मुझको तोहफा लाजवाब मिला
मोहब्बत बखूबी निभाई मैंने
फिर भी बेवफा का खिताब मिला..!
दिल क्या चीज है हम
तेरी रूह में उतर गए होते
तूने चाहा ही नही चाहने वालो की तरह..!
Sad bewafa shayari
ना दी जगह इस दिल में हमने किसी को
तेरे जाने के बाद जो कह गए
बेवफा हमे छोड़ जाने के बाद..!
फिलहाल मोहब्बत करो
बेवफाई की बाते हम बाद में करेगे
जिसके कदम पहले डगमगाए
उसे हम बेवफा कह देंगे..!
उन्हे मोहब्बत ना रास आई
हमे ना उनको भुलाना आया
ना राज ए दिल वो छुपा सके
ना हाल-ए-दिल हमे सुनाना आया..!
दगा देना इश्क कि नही
इंसानी फितरत में शुमार है
रहा जिसका ना कोई कसूर
वो बेचारा दिल तो बीमार है..!
ये रात जो आई है दर्द की सौगात लाई है
मेरे जख्मो को कुरेदने के लिए
वो बेवफा खंजर साथ लाई है..!
गम ए आलम में हमदम भी न था पास
इश्क की कशिश का हुआ जब
एक अनजान पर्दाफाश..!
दिल से चाहने वालो को भूलना
अगर आसान होता तो ऐ दिल
इस जमाने में हर कोई बेवफा ना होता..!
किसी की लफ्जों पर आज
फिर से हमारा नाम आया है
देखो उस बेवफा ने आज हमे
मिलने के लिए बुलाया है..!
Final words on Bewafa shayari
आप सभी साथियों का हमारी आज की पोस्ट bewafa shayari पढ़ने के लिए शुक्रिया। दोस्तों प्यार में मिले धोखे के बारे में आप अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं। इस पोस्ट में हमने आपके लिए HD इमेजेस और यूनीक कंटेंट वाली शायरियों का चुनाव किया है। आप इन शायरियों को फेसबुक, व्हाट्सएप और पिंटरेस्ट पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कीजिए।