Bewafa Shayari ! 177+ बेवफा शायरी रुलाने वाली {2025}

Bewafa Shayari : दोस्तों आजकल लोग रिलेशनशिप में आ तो जाते है लेकिन अक्सर कुछ रिलेशन में प्रेमियों के बिच मतभेद होने या उनके बिच दूसरे किसी इंसान के आ जाने से उनके रिश्ते में दूरियां आने लगती है और सच्चा प्यार करने वाले इंसान को प्यार के बदले बेवफाई मिलती है। जिससे वह टूट जाता है और अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं।

अगर आप भी ऐसे ही एक प्रेमी या प्रेमिका है तो यह बेवफा शायरी की पोस्ट आपके लिए ही है यह आपके जख्म भरने में मदद करेगी। दोस्तों इन शायरियों को पढ़िए। इसमें हम आपके साथ Bewafa Ki shayari साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि यह प्यार भरी शायरियां और स्टेट आपको पसंद आएंगे इसी तरह किए बेहतरीन और यूनीक कंटेंट वाली शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कीजिए।

Bewafa shayari

तेरे बिना जीने की बहुत कोशिश की थी
पर हर बार तेरी यादों ने फिर से घेर लिया..!!!

तुझसे बिछड़ कर जो महसूस किया
उसे शब्दों में नहीं बांध सकता हूँ मैं..!!!

दिल टूटा है, बेवजह की बात नही
आँसुओं की बहाव में, इसकी राहत नही..!!

 Bewafa shayari

जिनसे हमें बेइंतहा मोहब्बत थी
उन्होने ही हमें बेवफ़ा बताया है
दिल तोड़ कर हमें तन्हाई का रास्ता दिखाया..!!!

Bewafa shayari39

तेरा बेवफा हो जाना तय था
इतना भरोसा था मुझको
क्योकि हमने मोहब्बत
जो गलत इंसान से की थी.!!

Bewafa shayari38

चला जा दूर बेशक तू मुझसे
मोहब्बत है फिर भी ये दिखावा ना कर
नही चाहिए अब कोई राज दिल में
खुदा के लिए बेसहारा ना कर.!!

Bewafa shayari2

दिल परेशान सा है
उसको तुम्हारा साथ चाहिए
मेरे हाथो में तुम्हारा साथ चाहिए.!!

 Bewafa shayari

तेरे इश्क ने मुझे इस कदर जख्म दिए है
तनहाई में हमने गम के आंसू पिए है..!

 bewafa shayari

प्यार में वफा करके भी हमे बेवफाई मिली
तेरी होते हुए भी मुझे सिर्फ तनहाई मिली..!

bewafa shayari dp

अब तेरी यादो के सहारे जिया नही जाता
ये जुदाई का जहर अब हमसे पिया नही जाता..!

bewafa shayari dosti

जिन्हे खामोशियां पसंद आने लगती है
उन्हे मोहब्बत में बेवफाई मिली होती है..!

bewafa shayari dard bhari

फरेबी ऐ वफा लगता था उनका इश्क
जिसकी हम हर वक्त इबादत करते थे..!

bewafa shayari dp whatsapp

तेरे साथ जिए हर लम्हे याद है मुझे
बेवफा तेरे सारे झूठे वादे याद है मुझे..!

bewafa shayari dhokebaaz

दिल टूटा है मोहब्बत में इसे टूटा ही रहने दो
तुम ना समेट पाओगे इसे बिखरा ही रहने दो..!

bewafa shayari two line

bewafa shayari do line

बेवफाओ के जमाने में संभलकर चलना जनाब
यहां लोग झूठी मोहब्बत करके तनहाई दे देते है..!

bewafa shayari english

सुकून की जिंदगी जीने के लिए
कभी-कभी बेवफा होना भी जरूरी है..!

bewafa shayari for gf

मजबूत कलम से कमजोर रिश्ते लिखने पड़े
उसमे तेरी ही बेवफाई के अल्फाज लिखने पड़े..!

bewafa shayari facebook

कही सब ए गुलशन मेहकता है सांसो से
कही किसी को फर्क नही पड़ता अल्फाजो से..!

bewafa shayari for girl

इस बार तो इश्क में कयामत ही हो गई
वो सादगी वाली भी बेवफा हो गई..!

bewafa shayari for friend

तुझसे वफादार तो मेरा यह दिल निकला
जो टूट कर भी तेरे ही नाम से धड़कता है..!

bewafa shayari in hindi

bewafa shayari for bf

हम वाकिफ ना थे उनके फरेब से
हम इश्क करते थे उनको दिलो जान से..!

bewafa shayari for best friend

खुदा से हर रोज बस तेरी दुआ मांगते है
तू बेवफा नही थोड़ा खफा है
मुझसे ये हम जानते है..!

bewafa shayari fb

खून से लिखा हुआ खत भेजा है
सुन बेवफा तुझे तेरी फरेबी
मोहब्बत का जवाब भेजा है..!

bewafa shayari girl dp

जो खुद बेवफा है
वो वफा की बाते करते है
देकर धोखा प्यार में
हमसे इबादत की बाते करते है..!

bewafa shayari girlfriend

तेरे इश्क में दर्द का असर
कुछ यूं हुआ हम पर
भूल के भी ना कर पाए
मुलाकात हम खुद से..!

bewafa shayari gam bhari

उठा ली कलम
तो कुछ खास लिख दूंगा
उस बेवफा के बारे में
साफ-साफ लिख दूंगा..!

 ‎Bewafa shayari for boyfriend

bewafa shayari hindi 2 line

इश्क का नतीजा
जमाने में हमने बुरा देखा
जिसे करते थे अपना वही
इस दुनिया में फरेबी निकला..!

bewafa shayari in hindi

रिश्ते बना कर क्या फायदा जिसे
जाना है वो रिश्ते तोड़ ही देता है..!

bewafa shayari judai

मैं निभाते रह गया वफा
वो रुसवा करके चली गई
शायद थी वो बेवफा
किसी और के गले पड़ गई..!

bewafa janu shayari

तुम्हारे शहर की हवाओ
में तुम्हारा अक्स दिखता है
यहां तो मुझे हर
कोई बेवफा सा लगता है..!

bewafa shayari kahani

तेरे इश्क का मुझको तोहफा लाजवाब मिला
मोहब्बत बखूबी निभाई मैंने
फिर भी बेवफा का खिताब मिला..!

bewafa shayari khatarnak

दिल क्या चीज है हम
तेरी रूह में उतर गए होते
तूने चाहा ही नही चाहने वालो की तरह..!

Sad bewafa shayari

bewafa shayari ke wallpaper

ना दी जगह इस दिल में हमने किसी को
तेरे जाने के बाद जो कह गए
बेवफा हमे छोड़ जाने के बाद..!

bewafa shayari on girlfriend

फिलहाल मोहब्बत करो
बेवफाई की बाते हम बाद में करेगे
जिसके कदम पहले डगमगाए
उसे हम बेवफा कह देंगे..!

bewafa shayari romantic

उन्हे मोहब्बत ना रास आई
हमे ना उनको भुलाना आया
ना राज ए दिल वो छुपा सके
ना हाल-ए-दिल हमे सुनाना आया..!

bewafa zindagi shayari

दगा देना इश्क कि नही
इंसानी फितरत में शुमार है
रहा जिसका ना कोई कसूर
वो बेचारा दिल तो बीमार है..!

bewafa zakhmi shayari

ये रात जो आई है दर्द की सौगात लाई है
मेरे जख्मो को कुरेदने के लिए
वो बेवफा खंजर साथ लाई है..!

bewafa yaar shayari

गम ए आलम में हमदम भी न था पास
इश्क की कशिश का हुआ जब
एक अनजान पर्दाफाश..!

bewafa shayari top

दिल से चाहने वालो को भूलना
अगर आसान होता तो ऐ दिल
इस जमाने में हर कोई बेवफा ना होता..!

bewafa shayari short

किसी की लफ्जों पर आज
फिर से हमारा नाम आया है
देखो उस बेवफा ने आज हमे
मिलने के लिए बुलाया है..!


Final words on Bewafa shayari


आप सभी साथियों का हमारी आज की पोस्ट bewafa shayari पढ़ने के लिए शुक्रिया। दोस्तों प्यार में मिले धोखे के बारे में आप अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं। इस पोस्ट में हमने आपके लिए HD इमेजेस और यूनीक कंटेंट वाली शायरियों का चुनाव किया है। आप इन शायरियों को फेसबुक, व्हाट्सएप और पिंटरेस्ट पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कीजिए।