Bewafa Status In Hindi : हमारी लाइफ में कई ऐसे ख़ास लोग होते है जिन्हे हम दिल से मोहब्बत करते है और जो हमारी जिंदगी के सुख दुख में हमारे साथ होते है। हम कभी भी उन्हें अपनी जिंदगी से दूर नही जाने देना चाहते है लेकिन वही शख्स जब हमे इग्नोर करने लगता है तो बहुत बुरा महसूस होता है, दिल टूटने पर जिंदगी में निराशा और ग़मों का साया चारों ओर से हमें दुख देने लगता है उस बेवफा की यादे हमारे दिल और दिमाग पर छाई रहती है।
तो इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट में आप सभी के लिए Bewafa status for wife हिंदी में लेकर आए है जब दिल टूटता है तो इसका दर्द जानलेवा होता है और अपने दर्द को अपने लफ्ज़ो में दूसरों के साथ शेयर करना चाहते है ऐसे में लोग ऐसी ही दर्द भरी शायरियों का सहारा लेते है।
Bewafa status
दिल टूटने का दर्द तो मैं ही जानूं
तेरे जाने के बाद मैं खुद से भी अनजान हूं..!!!
तेरी यादों में डूब कर जी रहे है हम
आँखों से निकलते आँसू पी रहे है हम..!!!
बेवफा थी उनकी मोहब्बत इसलिए धोखा दे गयी
मोहब्बत की उम्मीद जगा कर हमको लुट गयी..!!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 1 Bewafa status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2025/01/Pyar-par-Bewafa-status.jpg)
तेरे बिना हर लम्हा दर्द देता है मुझे
कभी जो हंसता था आज वो क्यों रोता है मुझे?
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 2 Bewafa love par status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/12/Bewafa-love-par-status.jpg)
बेवफाई जब मिली उनकी मोहब्बत में हमें तो
इन नम भरी आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी..!!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 3 Ishq par Bewafa status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/12/Ishq-par-Bewafa-status.jpg)
एक बेवफा इंसान को हम चाहने लगे है
इसीलिए हमारी जिंदगी में गम आने लगे है..!!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 4 Zindagi par Bewafa status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/10/Zindagi-par-Bewafa-status.jpg)
एक बेवफा से मोहब्बत की थी जनाब
जिसकी सजा तो हमें मिलनी ही चाहिए थी..!!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 5 Love par Bewafa status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/10/Love-par-Bewafa-status.jpg)
दिल की दहलीज़़ों में छुपा है दर्द,
आँसुओं से ये किस्सा आज भी जिंदा है..!!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 6 Sad boys Bewafa status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/09/Sad-boys-Bewafa-status.jpg)
तुम्हारी यादें भी अब बेवफा लगती है
जैसे हर ख़्वाब में धोखा है..!!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 7 Love par Bewafa status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/07/Love-par-Bewafa-status.jpg)
अगर रिश्तो में उम्मीद की डोर टूटती जा रही है
तो उन रिश्तों को छोड़ देना ही बेहतर होता है..!!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 8 Bewafa ishq par status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/06/Bewafa-ishq-par-status.jpg)
आजकल की मोहब्बत भी अजीब है जनाब
जिनको मिलती है वो कदर नही करते और
जो कदर करते है उनको मोहब्बत नही मिलती..!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 9 Bewafa shayari status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/08/Bewafa-shayari-status.jpg)
उनके इंतजार में हम सूखे पत्ते की तरह हो गये
मगर वो बेवफा किसी ओर से दिल जोड़ गये..!!
हजारों ख्वाहिशें है इस दिल में जो
पूरी सिर्फ तुम्हारी मोहब्बत से ही होगी..!!
Bewafa status in hindi
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 10 Bewafa status for boys](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/06/Bewafa-status-for-boys.jpg)
एक बेवफा ने हमें कुछ इस कदर धोखा दिया
ना हमें जीने दिया ओर ना मरने दिया..!!
ये वक्त हमें वही लोग सबसे ज्यादा रुलाते है
जिनकी खुशी के लिए हम अपनी
हंसी तक भूल जाते है..!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 11 Bewafa whatsapp status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/06/Bewafa-whatsapp-status.jpg)
धोखा हमें कुछ इस कदर दिया उस जालीम ने मुझे
जब हम उसके इश्क के आदि हो गये..!!
कभी तू नाराज तो कभी मैं नाराज उफ
ये मोहब्बत उफ ये तेरे बेवफाई के अंदाज..!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 12 Bewafa status30](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/03/Bewafa-status30.jpg)
दर्द तो उन्हे भी होता है
जो बयां नही कर पाते
बस अपने दिल में छुपाए
हुए इस जहां में घूमते है.!!
काश उनके दिल में भी ख्वाहिश होती
हमें अपना बनाने की
चाहे वो हर पल कोशिश करते
हमको आजमाने की..!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 13 Bewafa status28](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/02/Bewafa-status28.jpg)
जिसे मैं अपना समझती थी
वही मुझे गम दे गया
तोड़कर दिल को
यादों का सिलसिला दे गया.!!
जनाब जिन रिश्तो में जहर भूल चुका हो
वो रिश्ते अमृत मिला देने
से भी मीठे नही हो सकते..!!!
Bewafa status for girls
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 14 Bewafa status27](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/01/Bewafa-status27.jpg)
एक बेवफा ने हमे इस कदर जख्म दिया
ना हमे मरने दिया ओर ना जीने दिया.!!
चंद सिक्कों के लिए बिक जाते है लोग यहां
ओर कहते है कि
वक्त की बेवफाई ने हमें गम दिया है..!!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 15 Bewafa status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/11/Bewafa-status26.jpg)
जहर एक बेवफा ने दिया
और जहरीले सब हो गए..!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 16 Bewafa Status In Hindi1](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/Bewafa-Status-In-Hindi1.jpg)
अब तो ये जिंदगी ही
बेवफा लगने लगी है
गिले-शिकवे देकर
हमसे वफा करने लगी है..!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 17 Bewafa Status In Hindi2](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/Bewafa-Status-In-Hindi2.jpg)
जिस दिन से तुमने
नजरें मिलाना छोड़ दिया
तेरी गलियों में हमने
आना जाना छोड़ दिया..!
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 18 Bewafa Status In Hindi3](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/Bewafa-Status-In-Hindi3.jpg)
करे खुदा इतना कि मोहब्बत ना हो किसी को
जख्मो का सितम हर किसी से सहा नही जाता..!
दिल का दरवाजा खोला ही नही हमने तेरे जाने के बाद
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए !
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा
को दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी !
Bewafa status two line
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 19 Bewafa Status In Hindi4](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/Bewafa-Status-In-Hindi4.jpg)
प्यार उनसे हुआ जो हम से रूबरू था
और अलग उनसे हुए जो हमारे काबिल ना था..!
मेरी कहानी बस इतनी सी है की अपनी
ख़ुशी की खातिर मुझे छोड़ दिया उसने !
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 20 Bewafa Status In Hindi5](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/Bewafa-Status-In-Hindi5.jpg)
कहानी हमारी क्यो अधूरी रह गई
ये दूरी ना जाने क्यो मजबूरी हो गई..!
छोड़ा कुछ इस अदा से हमे उसने की
सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढते रहे !
तुम बदले तो मजबूरियाँ थी
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए !
धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की
चमक हर कांच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते !
Bewafa status for girls in hindi
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 21 bewafa shayari status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/08/bewafa-shayari-status.jpg)
किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होना
मोहब्बत में यही लम्हा क़यामत की निशानी है !
दुनिया से मिले दर्द मैं हमेशा ही सह लेती हूँ
पर अपनों से मिला दर्द सहन के बाहर होता है !
मैंने उससे पूछा की जान कैसे निकलती है
उसने चलते चलते मेरा हाथ छोड़ दिया !
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे !
![Bewafa Status in Hindi | [327]+ बेवफा स्टेटस हिंदी में (2025) 22 bewafa sad status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/08/bewafa-sad-status.jpg)
मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह !
इतने भी बुरे नहीं थे हम जो ठुकरा दिया तुमने
एक दिन तेरे खुद के फैसले पर तुझे अफ़सोस होगा !
छोड़कर एक दिन चले जायेंगे इस दुनिया से हम
तब शायद एहसास होगा तुम्हे मेरे प्यार का !
ज़िंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेगे
भूल गया तो समझ लेना भगवान ने हमें याद कर लिया !
Final words on Bewafa status in hindi
मैं आशा करती हूं कि आपको हमारे bewafa status in hindi पसंद आएंगे। और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इन Status को अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। यदि आप स्टेटस या बेस्ट बेवफा शायरी की तलाश में हैं तो हमारी साइट फंकी स्टेटस पर जाएँ।