179+ Birthday Shayari ! जन्मदिन पर शायरी हिंदी में {2025}

Birthday Shayari : किसी का भी बर्थडे वाला दिन उसके लिए बहुत ही स्पेशल डे होता है। अगर आप उस दिन उन्हें आप बधाइयां देते है, और बर्थडे गिफ्ट लाते हैं तो उनको बहुत ही अच्छा फील होता है। जन्मदिन एक साल बाद आता है, और यही वो पल होता है, जब आप अपने रिश्ते को मजबूत कर सकते है, और अपने प्रेमी और प्रेमिका के लिए बर्थडे विश करके उनकी खुशी पर चार चांद लगा सकते है।

तो इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए दोस्तो आज की ब्लॉगिंग पोस्ट में हमारी टीम ने आपके लिए जन्मदिन पर कुछ खास और चुनिंदा शायरियो का शानदार कलेक्शन लेकर आए है। इस पोस्ट में हम आपके साथ Birthday status, Birthday status for bf साझा कर रहे है।

Birthday shayari

जिंदगी की राहों में हर कदम सफल हो
तेरे हर ख्वाब की मंजिल तेरे पास हो..!!!

जीवन के इस नए सफर में नई उमंगों की बरसात
तेरे जीवन का हर दिन हो खुशियों से भरा हर रात..!!!

तेरे जन्मदिन पर खुशियों की बहार हो
हर चेहरे पर मुस्कान हर दिल में प्यार हो..!!!

Birthday shayari

लबों पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
सारे जहां की खुशियां हमेशा आपके पास रहे
सभी चाहने वाले इस जन्मदिन पर आपके पास रहे..!!

Birthday shayari37

मेरे दोस्तो ने मेरा गम बुलाया है
इस बर्थडे पर मेरे दोस्तो ने
मुझे खूब नचाया है.!!

Birthday shayari2

तेरी तमाम तकलीफे
मेरे हिस्से में आ जाएं
तू इतना खुश रहे कि
तुझे देखकर फरिश्ते
भी मुस्कुराए इस बर्थडे पर
तेरी हर दुआ कबूल हो जाए.!!

Birthday shayari

आज से तुम्हारे सारे
दुख-दर्द दूर हो जाए
इसी कामना के साथ
अपना जन्मदिन मनाए..!

Birthday shayari2

तेरी नूरानी हंसी देख
ये शाम हसीन हो जाए
तेरे बर्थडे पर ये
महफिल रंगीन हो जाए..!

Birthday shayari3

जिंदगी का हर पल
रंगीन हो जाता है
जिस दिन इस घर में
आपका बर्थडे आता है.!

Birthday shayari4

दुनिया की हर खुशी हर
शख्स तेरे करीब हो
इस जन्म क्या हर जन्म
में भाई तू मेरे नसीब में हो..!

Birthday shayari5

मेरी इतनी सी फरियाद
खुदा से कबूल हो जाए
मेरी सारी खुशियां
मेरी मां की हो जाए..!

Birthday shayari6

आपका जन्मदिन
पापा ऐसे मनाया जाएगा
कि सभी की जुबान पर
यह लम्हा यादगार बन जाएगा..!

Birthday shayari in hindi

Birthday shayari7

ऐ दोस्त
मैं रब से यह फरियाद करता हूं
तेरे बर्थडे पर अपनी सारी
खुशियां आपके नाम करता हूं..!

Birthday shayari8

जुग जुग जियो मेरे दिल की रानी
इतनी सुंदर हो तेरी जन्मदिन की कहानी..!

चांद की सलामती
की दुआ तारे करते है
यूं ही खुश रहो तुम
इसलिए तुम्हे
बर्थडे विश करते है..!

मेरी प्यारी बहन का बर्थडे है
जो मेरे लिए साक्षात
राधे कृष्ण का प्रतीक है..!

ईश्वर की कृपा का
आप पर सदा भंडार हो
आपकी जिंदगी में
खुशियां हजार हो..!

आप हंसती मुस्कुराती
रहो अपनो के साथ
खुशबू बिखेरती
रहो सितारों के साथ..!

Birthday shayari two line

यह दोस्ती का रिश्ता बहुत गहरा है
तेरे साथ बीता हुआ हर पल सुनहरा है..!

मेरी जिंदगी में खुशियों
की सौगात हो तुम
मेरे हर जख्म का
बेहिसाब मरहम हो तुम..!

चांद सा हसीन चेहरा
तेरा फूल सी मुस्कान है
हर दिल की धड़कन
तू घरवालो की जान है..!

आज मेरा जन्मदिन है
इस बात को मत भूलना
बधाइयां तो देते रहना पर
हाथ में गिफ्ट लाना मत भूलना..!

तेरे चेहरे की मुस्कान
सबकी थकान हर लेती है
तेरी नटखट शरारते
भी सबको आनंद देती है..!

आकाश मे तारो संग चांद है भैया
बहनों के जीवन की ढाल है भैया
इस बहना का एक गुमान है भैया
तू मुझ में भरा अभिमान है भैया..!

Birthday shayari for girlfriend

यूं तो मैं तुम्हे जानता नही हूं
लेकिन जितना जानता हूं
उतने में ही बड़ी कमाल की हो..!

आपके जिंदगी की राह
में ना आ पाए कोई बाधा
आपका जीवन बीते
अच्छा और सीधा-साधा..!

जीवन में हर कदम पर आगे बढ़ते रहो
संग में सदा खुशियों का भंडार हो
ऐसे मेरे मित्र के जन्मदिन का त्यौहार हो..!

भगवान बुरी नजर से बचाए आपको
आज के दिन को यादगार बनाओ
केक को काटो और
खुलकर जन्मदिन मनाओ..!

बहारो फूल बरसाओ मेरे
दोस्त का जन्मदिन आया है
दीप जलाओ खुशियां मनाओ
ये हसीन लम्हा जिंदगी भर छाया है..!

तुम्हारे जन्मदिन पर यह दुआ है हमारी
हमेशा दूर रहे तुझसे हर एक बीमारी
और हमेशा लंबी रहे उम्र तुम्हारी..!

Birthday shayari love in hindi

जन्मदिन के शुभ अवसर पर
दिल से निकलती अनंत शुभकामनाएं
खुश रहो तुम दूर हो तुम्हारी सारी बलाए..

खुशियां बांटना आपका किरदार है
ऐसे ही मुस्कुराते रहो चाचू
आपके जन्मदिन पर हम
खुदा से यही फरियाद करते है..!

उसने मुझसे चांद मांगा बदले में मैने
उसे बर्थडे विश में आईना दे दिया..!

आज का दिन भी कितना हसीन है
तेरे सीने में धड़कता मेरा दिल है
जिससे शुरू होती है मेरी सुबह और शाम
आज उसी महबूबा का जन्मदिन आया है..!

नटखट सी नादान है वो
मेरी हर खुशी का राज है वो
जिसका आज है जन्मदिन
वही पागल लड़की है वो..!

एक मुद्दत बाद याद किया तुम्हे
दुआओ में सलामती मांगी है
तन्हा से सफर में हूं पर
दोस्ती तो निभानी है..!

Birthday shayari dosti in hindi

कीमत तो नही कोई
पर तोहफा भेज रही हूं
समझोगे अगर अनमोल मुझे
तो कुछ लफ्ज़ सहेज रही हूं..!

हंसता खेलता बीते हर दिन
अपनो का हर पल साथ हो
आपकी जिंदगी में बस
खुशियों की बरसात हो..!

आज कह दूं कुछ ऐसा
जो आसमान पर छप जाएगा
जिसे देखकर हर इंसान
बस यही कहता जाएगा
हैप्पी बर्थडे टू यू..!

मेरे जिगर का टुकड़ा है तू
तेरे लिए यह मुराद है खुश रहे
सदा तू बस यही अरदास है..!

दुख सारे सदमे में हो उम्र बहुत गहरी हो
अपने सब पहरी हो आपको मिले
खुशियों की इमारत आपको
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो..!

आपकी नजरो में
एक अलग सी कारीगरी है
स्वभाव में भी सच्चाई
और ईमानदारी है
इसीलिए आपको जन्मदिन
की बहुत-बहुत बधाई है..!

जिंदगी तुम्हे खुशियां दे बरकत दे
तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी हो और तुम यूं ही
लोगो के मुस्कुराने की वजह बनो..!

 ‎Shayari for birthday

खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी
ख्वाहिशों से भरा हो हर कल
जिंदगी आपकी मेहनत का
आपको दे हर संभव फल..!

अनजाने की तरह तुमसे मेरा परिचय हुआ
हो तुम दूर पर हर पल मैंने तुम्हे याद किया
आज तेरा जन्मदिन है इसलिए करता हूं
तुम्हे बर्थडे विश..!

जीत मेरी खुशी तुम्हारी होती है
दुख मेरा दर्द तुम्हारा होता है
मिलती होगी खुशी किसी
के बर्थडे विश करने पर मेरा
साथ तुम्हारे लिए काफी होता है..!

पवित्र पर्व आज का दिन है
आज के दिन मेरे भाई ने जन्म लिया है
मैं आपके खुशी की कामना करती हूं
तुम जियो हजारो साल इसीलिए
तुम्हे जन्मदिन मुबारक कहती हूं..!

लगाकर आंखों में मस्कारा बाते करती है
तू प्यारी बिखरे हुए बाल और निगाहे
तेरी काली इसी तरह करता हूं मैं बया
जन्मदिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं..!

Birthday shayari status in hindi

जन्मदिन है आपका खुशियां हम तो मनाएंगे
आप जो सब चाहो वो मिले ऐसा ईश्वर से
मनाएंगे छोटे हैं आपसे थोड़ा तो हम सताएंगे..!

कभी ना छोड़ा आपने साथ
खुशी में भी रखा हमेशा हमे याद
इसीलिए तो आप हो हमारे खास
करते है तहे दिल से बर्थडे विश
आपको अपनो के साथ..!

आज आया है महबूब का जन्मदिन
इसलिए मौसम कर रहा है रिमझिम
तुम्हारे लिए ये दिन है खास
खुशियों का है पल आज
यही दुआ है मेरी रब से
ढेर सारा प्यार मिले तुझे सबसे..!


Final words on Birthday shayari


आप सभी प्रिय पाठकों को हमारी आज की ब्लॉग पोस्ट birthday shayari पढ़कर कैसी लगी। आप अपने विचार हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और इन शायरियों को अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड व फैमिली मेंबर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह की नई और मजेदार शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com को फॉलो कीजिए।