287+ Breakup Shayari – बेवफा ब्रेकअप इमेज शायरी [2025]

Breakup Shayari : प्यार में धोखा मिलना आज के समय में एक आम बात हो गयी है। लोग अब अपने मतलब के लिए प्यार करते है और जब मतलब खत्म तो प्यार भी खत्म और इस तरह अपने लवर को धोखा दे देते है। आपको बता दू प्यार में हारा हुआ इंसान अंदर से टूट जाता है। प्यार में धोखा मिलने से जिंदगी में लोग निराश हो जाते है जिससे उन्हें दुख और गम के बादल चारों ओर से घेर लेते हैं कई प्यार करने वाले तो आत्महत्या तक कर लेते है।

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने आपके लिए न्यू ब्लॉग पोस्ट में ब्रेकअप शायरियां लेकर आए है, इसमें हम आपके साथ Breakup shayari for wife साझा कर रहे है। इन शायरियों को अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर स्टेटस लगाकर इन्हे अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिए

Breakup shayari

वो वादे वो बाते सब अधूरी रह गई
तेरा साथ नही पर यादें अधूरी रह गई..!!!

तुझे खफा करने का हक नही था
फिर भी तू खफा हो गया यही सच था..!!!

वो खफा थे तो दिल में इक सन्नाटा सा था
अब वो मना रहे है पर दिल में एक खाली सा है..!!!

तेरी मोहब्बत से हम
कुछ इस कदर खफा हुए है
ना जी सके और ना ही मार सके है..!!!

Breakup shayari

तूने जो दिया, वो पल अब यादों में है
तेरा नाम लूँ तो आँखों में आँसू है..!!!

Tute dil ki Breakup shayari

खुद से ही बातें करके दिल को बहलाते है
क्योंकि अब किसी से उम्मीद करना जरूरी नही..!!!

Love par Breakup shayari

कभी सोचा ना था तेरा ऐसा चेहरा होगा
दिल की गहराइयों में बस एक जख्म तेरा होगा..!!!

Breakup shayari for girl

जो मेरा मान नही कर सकते उन्हे
मेरी मौजूदगी की कोई ज़रूरत नही..!!!

Breakup ke upar shayari

मुझे अकेला रहना पसंद है यही मेरी कहानी है
कुछ जख्म जिंदगी ने दिये है
तो कुछ अपनो की मेहरबानी है..!!

आज इतना तन्हा महसूस किया मैंने खुद को
जैसे लोग दफना के चले गये है मुझे..!!

Breakup shayari hd photo

अब मैं अब किसी से
कोई शिकायत नही रही
जिनसे मोहब्बत थी जब
उन्हे ही हमारी जरूरत नही रही.!!

घमंड नही बस खुद पर भरोसा है
मैं जो चाहूँ वो कर सकता हूँ..!!!

Breakup shayari photo

वक्त की सुई ने लाइफ को आईना दिखाया है
इसीलिए मुझे अब हर रिश्ते में
फरेब नजर आया है.!!

एक बेवफा से इश्क हुआ था इसीलिए
उसने मेरे दिल में उसने खंजर गोपा था..!!!

Breakup shayari43

हम इकरार-ऐ-मोहब्बत में
यूं पलके बिछाये बैठे रहे
और ओ बेवफा किसी
और से नैन लड़ा बैठी.!!

Breakup shayari42

उसकी खुशी में ही हम खुश थे जनाब
इसलिए खामोश रह गए हम
वरना मोहब्बत तो हमें
भी उनसे बेइंतहा थी.!!

Breakup shayari32

जनाब जो इंसान दिल से सच्चे होते है
ये दुनिया उनको अक्सर दर्द बहुत देती है.!!

Breakup shayari in hindi

Breakup shayari31

जनाब किसी से ज्यादा प्यार
खुशी छीन कर गम देती है
ओर रिश्ते को तोड़ देती है.!!

Breakup shayari30

मौसम बदल जाते है अपनो को समझाने में
इंसान बदल जाता है दूसरो को बदलने में.!!

Breakup shayari29

चेहरे पर मुस्कान
दिल में दर्द लिए बैठे है
आग से डरने वाले
अंगारो से खेल बैठे है.!!

Breakup shayari28

तुम्हे जाना था तुमने बहाना ढूंढ लिया
हमे जीना था इसीलिए तुम्हे छोड़ दिया..!

Breakup shayari1

आज फिर जा पहुंचे
हम उस मोड़ पर
जहां से चले गए थे तुम
हमे तन्हा छोड़ कर..!

Breakup shayari2

गहरा है जख्म मगर
दिखाऊं किसको
इस टूटे दिल की
वजह बताऊं किसको..!

Breakup shayari for girls

Breakup shayari3

एक अटूट सा रिश्ता
एक अटूट सी चाहती थी वो
जब कभी मै रूठ जाता
तो मुझे मनाती थी वो..!

Breakup shayari4

कमबख्त मेरा गुलाब
ही मुझे चुबने लगा है
कांटों से नही उसे किसी
और से इश्क होने लगा है..!

Breakup shayari5

उसकी गली में मैने
आना-जाना क्या बंद कर दिया
तारो ने भी उस गली अपना
वास्ता ही बंद कर दिया..!

Breakup shayari6

करता था मै उसकी बाते
अब मै अपनी कहने लगा हूं
जीता था मै उसके पल
अब मै अपने पल जीने लगा हूं..!

Breakup Shayari1

तू हर जगह मोहब्बत तलाश
ना कर इश्क है हमसे तो
दर्द से हमे बेकरार ना कर..!

Breakup Shayari2

तेरी बेवफाई मे हम गम को भुला बैठे है तुम
याद ना आए इसलिए हम दिल को रुला बैठे!

Two line breakup shayari

Breakup Shayari3

इश्क मे आसानी से लोग आंखे जोड़ लेते हैं
और उतनी ही आसानी से दिल तोड़ देते है !

Breakup Shayari4

इश्क मे जब बेवफाओ का जिक्र
चलेगा तेरा नाम सबसे पहले होगा !

तेरी यादो को हम दिल मे बसा
के बैठे है आ जाओ लौटकर
हम इस इंतजार मे बैठे है !

मेरी आंखो मे जो यह गम के साए है
आपकी जुदाई ने हमे दिलाए है !

इश्क मे झूठे वादे करके उन्होने
हमे छोड़ दिया मेरे दिल मेरे
अरमानो को उन्होंने तोड़ दिया !

मै मोहब्बत मे जिंदगी भर दर्द
मै जीता रहा दरिया पास मै था
और आंसुओ को पीता रहा !

Breakup shayari for girlfriend

इश्क मे जिनके चाहने वाले
बहुत होते है वह अक्सर प्यार
का सही मतलब नही समझते !

आज अल्फ़ाज़ नही मिल रहे दोस्तो
दर्द लिख दिया है महसूस कीजिए !

तेरा दिल जब भी कोई दुखायेगा
याद तुझे मेरे साथ बिताया हुआ
हर एक पल याद आएगा !

Breakup Shayari12

दिल मे आया था वह बहुत
अरमान लेकर मोहब्बत ना
हुई तो उसने दिल ही तोड़ दिया !

ए इश्क जरा मुझे और जख्म दे दे
अब तेरी शायरी मे वो बात नही होती !

हमे दिल के जख्मो को बताना
नही आता तेरे इश्क की
जुदाई को जताना नही आता !

Breakup shayari for boyfriend

सिर्फ सांसो का चलना जिंदगी
नही होता आंखो मे ख्वाब और
दिल मे जुनून भी होना चाहिए !

जब मोहब्बत मे दिल भर
जाते है तो वहां अलग होने
के बहाने मिल ही जाते है !

दिल के टूटने से नही होती है कोई आवाज
आंसुओ के बहने का नही होता है कोई
अंदाज दर्द का होता है सिर्फ एहसास !

मोहब्बत तो हमने भी तुमसे बहुत की थी
पर तुमने मेरी मोहब्बत की कदर नही की !

मैने तो टूटे हुए दिल की वजह
लिखी थी पता नही जमाना
क्यो मुझे शायर लिखने लगा !

Breakup shayari images

Breakup Shayari20

दिल के सारे राज खोल देते है
तेरी आंखो के इशारे अक्सर
खामोश मोहब्बत की जुबान होती है

मोहब्बत दस्तक दे भी तो भला कैसे दे
गरीबो के घर मे तो दरवाजे ही नही होते !

यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है
इतने अनमोल आंसू खोना फ़िज़ूल है

मै उस तकदीर के सबसे पसंदीदा
खिलौना है जो रोज जोड़ती है
मुझे फिर से तोड़ने के लिए !

हमको नही आता जख्मो की
नुमाइश करना खुद ही रोते है
तडपते है और सो जाते है !

ऐसा नही कि दिल मे तेरी तस्वीर नही थी
पर हाथो मे तेरे नाम की लकीर नही थी !

हमारा हक तो नही फिर भी ये
तुमसे कहते है हमारी जिंदगी ले
लो मगर उदास मत रहा करो !

खैरियत नही पूछता है मगर खबर रखता
है मैने सुना है वो मुझ पर नजर रखता है !


Final word on Breakup shayari


आज की हमारी breakup shayari पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद, दोस्तों इसी तरह की मजेदार ब्रेकअप शायरी, लव शायरी, सैड शायरी और इमोशनल शायरियां पढ़ने के लिए आप हमसे जुड़े रहे, यदि आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं इन शायरियों को अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *