Breakup Status (Latest 2024) | 297+ ब्रेकअप स्टेटस इन हिंदी

Breakup Status in Hindi : स्वागत है आप सभी का आज की नयी पोस्ट में, दोस्तों सभी को ज़िंदगी में किसी ना किसी से एक बार प्यार ज़रूर होता है, किसी का प्यार पूरा हो जाता है, तो किसी का पूरा नही हो पाता, या ब्रेकप को जाता हैं, ऐसे में वो सक्श जिसने हद से भी ज़्यादा प्यार किया था, अंदर से टूट जाता हैं, वो अपनी फीलिंग्स को किसी से शेयर नही कर पाता है। हमने आज की इस पोस्ट के माध्यम से ब्रेकप की फीलीग्स की गहराई तक पहुँचने का प्रयास किया है

तो इसलिए प्यारे दोस्तों आज की ब्लॉक पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है ब्रेकअप स्टेटस, इसमें हम आपके साथ Breakup status for boys शेयर कर रहे है। ब्रेकअप स्टेटस इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Breakup status

जिनसे थी बेइंतहा मोहब्बत उन्होंने ही धोखा दिया है
अपना बना कर इस दिल को तोड़ दिया है..!!!

जितना चाहा उसे दिल से उतना ही दर्द मिला
उस बेवफा ने तो प्यार की सज़ा भी दे दी..!!!

Breakup status

धोखा दे कर तुमने जो किया
उसकी यादें हमेशा दिल को रुला जाएंगी..!!!

Sad Breakup status

धोखे से सीखा है मैंने प्यार का मतलब
तेरे चले जाने के बाद सीखा है
मैंने जीने का मतलब..!!!

Breakup status photo

एक बेवफा से मोहब्बत करने लगे थे हम
इसीलिए अपनों से दूर जाने लगे थे हम..!!!

Sad Breakup status

इस टूटे हुए दिल में तन्हाई बस्ती है
इसीलिए ये जिंदगी मुझ पर हंसती है..!!!

Love meian Breakup status

एक बेवफा से मोहब्बत हुई थी
जुदाई तो हमें मिलनी ही थी..!!!

Pyar meian Breakup status

तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है
मैं नहीं रोती लोग मुझे देख कर रोते है..!!!

Love par Breakup status

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते डर है
कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हे किसने दिया !

Breakup status dil thorne wale

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था !

Breakup status30

अब मैं दीवारो को भी सुन सकता हूं
इस हद तक खामोश रहा हूं
इश्क के गम से मैं वाकिफ रहा हूं.!!

Breakup status29

तेरी यादों के गलियारों से गुजरते हुए
मैंने खुद को तड़पते हुए देखा है
तेरी मोहब्बत के गम में मैंने
आंसुओं को छलकते देखा है.!!

Breakup Status1

यूं तो कभी दुश्मन का
भी बुरा ना चाहा मैने
पर तेरे ब्रेकअप की
दुआएं हक से करता हूं..!

Breakup Status2

तेरा ना होना मुझे
इतना तकलीफ देता है
कि खुशी में भी गम
का एहसास होता है..!

Breakup Status3

जहर-ए-वफ़ा मैं
तुझको कयामत कब चाहूंगा
कुछ याद हो या ना हो
मैं तुझको भूल नही पाऊंगा..!

‎Breakup status in hindi 

Breakup Status4

जिनसे हमे मोहब्बत बेशुमार हो जाती है
उनकी नफरत भी खतरनाक हो जाती है..!

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर
जिंदगी के हर सफर में हम सफर नहीं होते !

दिलों का शोर सुनाई देता है जब भी हम दोनों
ख़ामोशी से गुजर जाते एक दूसरे के करीब

अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिले !

Breakup Status5

आरजू नही थी मेरी लिखने
की पर तेरे ब्रेकअप ने
मुझे शायर बना दिया..!

तबाह होकर कर भी तबाही दिखती नहीं यह
इश्क है जनाब इसकी दवाई कहीं बिकती नहीं !

दिल था मेरा उसने खिलौना
समझकर तोड़ दिया

सोचता हूँ उन्हें भी रुला दू किसी बात पर
जिसने हमे रुलाया बिना किसी बात पर !

‎Breakup status for girl

breakup status

दिल में जो दर्द है
उसका कोई हल नहीं है !

जब से अक्ल जवान
हो गई तब से खामोशी
ही हमारी जुबान हो गई !

नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा
जा इजाजत है ज़माना आजमा ले

उनसे सीखा मैंने मोहब्बत भी एक जुआ ही है
दाव में दिल जान जो भी लगाओगे डूबना तय ही है

काश ! वे चिट्ठियाँ आकर मुझे बताएं
कि तू कौन है जो मुझ से अलग हो गया है !

तेरी बेवफाई ने मुझे ये हाल बना दिया है
मैं रोता नहीं लोग मुझे देखकर रोते है !

खुश रहो हमारी मोहब्बत अधूरी है
पर तेरा टाइम पास हो गया !

जो रिश्ते दिल से होते है दर्द भी
उन्हीं को सबसे ज्यादा मिलता है !

Emotional breakup status

breakup status in hindi

तुम्हारे बाद ख़ामोशी और
तन्हाई से ही हमने प्यार किया !

तुम्हारे बिना भी जीना सीख लिया हमने
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से !

इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है !

नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क में
किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता !

तेरी-मेरी राहें तो कभी एक थी ही नही
फिर शिकवा कैसा और शिकायत कैस..!!


Final words on Breakup status


दोस्तों आपको हमारे ये breakup status कैसे लगे, मुझे उम्मीद है आपको ये स्टेटस बहुत अच्छे लगे होंगे, अगर आप भी हमे कोई इस पोस्ट से रिलेटेड स्टेटस देना चाहतें हैं तो आप कॉमेंट करके दे सकतें हैं, और हमारी पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें, हमसे जुड़े रहने के लिए हमें  FacebookInstagaram और Pinterest पर फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *