Top Business Shayari | 99+ कारोबार पर शायरी हिंदी में (2025)

Business Shayari : ज्यादातर लोग अपने जीवन में एक बड़ा बिज़नस जरूर करना चाहते है। और ज्यादा से ज्यादा पैसा भी कमाना चाहते है। बिज़नेस में सफलता पाने के लिए तैयारी और कड़ी मेहनत की जरुरत पड़ती है। आज की ये पोस्ट आपको जीवन में आगे बढ़ने बिज़नस करने और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोटिवेट करेगी। यदि दोस्तों आप बिजनेस से रिलेटिव शायरियां सर्च कर रहे है तो आपने बिल्कुल सही साइट का चुनाव किया है।

तो फ्रेंड्स आज की ब्लॉग पोस्ट में मैं आपके लिए बिजनेस शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आई हूं। फ्रेंड्स मैं आपके साथ Business status in hindi, बिजनेस विचार, बिजनेस मोटिवेशनल शायरी साझा कर रहे है। इन शायरियों को पढ़िए। और इन्हे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Business shayari

सपनों की खेती करो मेहनत से उन्हे सीचो
एक दिन जरूर फल मिलेगा बस उम्मीद मत छोड़ो..!!!

सपने देखो बड़े मेहनत करो बिना रुके
कामयाबी की मंजिल पर तुम जरूर पहुंचोगे..!!!

जिस बिजनेसमैन को अपने काम
से प्यार होता है
उसी का कारोबार जमाने में बड़ा होता है..!!!

Business shayari

जिसने भी अपने वक्त ओर मेहनत
का सही उपयोग किया
उसने ही अपने बिजनेस को बड़ा किया.!!

जो अपने वक्त ओर काबिलियत का सौदा करता है
वही व्यक्ति एक सफल बिजनेसमैन होता है..!!

Business shayari36

कामयाब व्यक्ति अपने
कर्मो को गिनता है
नाकामयाब व्यक्ति अपनी
कमजोरियों को गिनता है.!!

business shayari

जिस बिजनेसमैन का विजन बड़ा होता है
वही दुनिया के आगे खड़ा होता है..!

business shayari in hindi

एक सफल बिजनेस की शुरुआत है
सही स्ट्रेटजी और प्लानिंग से होती है..!

business shayari status

धन का सेट बनने के लिए
धंधा सेट करना पड़ता है..!

business shayari 2 line

सोने वाले नही समझ सकते
जागने वालो के इरादे क्या है..!

business shayari photo

जो अपने काम से प्यार करता है
इस दुनिया में उसी का कारोबार चलता है..!

business shayari attitude

कागज के टुकड़ो का
हर कोई तलबगार है
मिट्टी के पुतलो का
क्या गजब का व्यापार है..!

Business shayari in hindi

best business shayari

अगर व्यापार मेरा जुनून है
तो लिखना ही मेरी जिंदगी है..!

best business shayari in hindi

हर गली नुक्कड़ पर दुकान रखते है
ये पैसो के भूखे कहां ईमान रखते है..!

best shayari on business

वो कमाने के शौक को गर्म समझता है
काम को जीवन का मर्म समझता है..!

business dhoka shayari

बिजनेस ऐसा करने लगा हूं
कि सब कुछ खरीद सकूं..!

shayari for business

सपने देखो संघर्ष करते हुए उन्हे हासिल करो
यही एक सच्चे बिजनेसमैन की पहचान है..!

ग्राहक को समझाना खासियत है जिसकी
वो खुद के काम को अच्छे से समझता है..!

Business shayari two line

बिजनेस चलते नही
बल्कि चलाएं जाते है..!

वो काम के बाद का सारा वक्त हमे देता है
वो दोस्ती को अपना धर्म समझता है..!

जब से दिल लगा लूं तुम्हारी तरह
प्यार का व्यापार थोड़ी करता हूं..!

जिम्मेदारियां तो बहुत है मुझ पर मगर
अपने काम को मैं सबसे अहम समझता हूं..!

इश्क और व्यापार में समय दिया जा सकता है
परंतु समझौता नही किया जा सकता है..!

कल तक जो देश की सच्चाई की पहचान थी
आज वो की खबरे बनाने का व्यापार है..!

Business par shayari

सोचता हूं व्यापार कर लूं इश्क का दौर तो
अच्छा ही चल रहा है मुनाफा अच्छा होगा..!

दिल मेरा जैसे दिलदार हो गया
पढ़कर फेंक देना कारोबार हो गया..!

ये तिजारत है नफा नुकसान आपका मुकद्दर है
वक्त खर्च करके तुम कारोबार करते हो..!

बाजारो में कारोबार
का यही अंदाज दिखता है
जो एक बार काम बिक जाए
तो बस फिर नाम बिकता है..!

जॉब से बच जरूरते जरूरत पूरी होती है
सपनो के लिए बड़ा व्यापार
खड़ा करना होता है..!

खरीदार जो खरीदेगा वही तो बेचा
जाएगा यह व्यापार है जनाब
नफा नुकसान तो देखा जाएगा..!

Business motivational shayari

रास्ता चाहे कितना भी कठिन क्यो ना हो
गेम बड़ा ही खेलूंगा खुद को साबित
करने के लिए मैं अब बिजनेस ही करूंगा..!

गलत आइडिया को भी जो सही
तरीके से पेश करना जानता है
वह सफल बिजनेसमैन कहलाता है..!

अब तो पीठ का दर्द ही दोस्त हुआ है
ऑफिस कि उस अकेली
कुर्सी ने मेरा दिल छुआ है..!

ना रहेगी गवर्नमेंट जॉब ना
रहेगा कोई बेरोजगार
क्योकि बीजेपी देती
युवाओ को स्वरोजगार..!

लाइफ में अगर कुछ करना हो तो
बॉयफ्रेंड नही बी फॉर बिजनेस सेट करो..!

एक साथ एक ही चीज पॉसिबल है
या तो नौकरी या बिजनेस..!

businessman shayari

जॉब करना तो सिर्फ एक बहाना है
मुझे तो एक सक्सेसफुल
बिजनेस जमाना है..!

सफल लोग दूसरो से अलग
नही होते बल्कि उनका विजन
अलग तरीके से सोचने का होता है..!

जो इंसान अपने काम को अधिक वक्त देते है
वही पर्सन एक सफल बिजनेसमैन होते है..!

जिस बिजनेसमैन का स्टार्टअप दमदार होता है
उसी का कारोबार संसार बड़ा होता है..!

जो बिजनेसमैन खुद में इन्वेस्ट करते है
वही संसार के असली व्यापारी कहलाते है..!

Business shayari hd image

साइकोलॉजी क्रिएटिविटी
और टेक्नोलॉजी मिलकर ही किसी
भी बिजनेस में क्रांति ला सकते है..!

जिस बिजनेसमैन का
आईडिया दमदार होता है
उसी बिजनेसमैन का
कारोबार बड़ा होता है..!

व्यापार और परिवार सिक्के के दो पहलू है
एक दूसरे के बिना नही बढ़ते
इसलिए संतुलन बनाए रखने की जरूरत है..!

चेहरे पर सादगी और माथे पर
शिकन लिए फिरते हो मुलाजिम हो
बतलाओ कही इश्क का व्यापार भी करते हो..!

बिजनेस करने के लिए कोई
स्किल की जरूरत नही होती
जरूरत होती है तो बस ज़िद की
जो बिजनेस को मजबूत कर दे..!

जो बाते आज बेकार लगती है
वो एक दिन सच कर दिखाऊंगा
बस कुछ ही दिन और लगेगे दोस्त
जब मैं एक सफल बिजनेसमैन बन जाऊंगा..!


Final words on Business shayari


आशा करती हूं दोस्तों कि हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई business shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। इसी तरह की बेहतरीन और यूनिक कंटेंट वाली शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट कीजिए।