Cute Boy Status In Hindi | क्यूट ब्वॉय स्टेटस (2025)

Cute Boy Status : दोस्तो आज की खास पोस्टे में हम खास लड़को के लिये लेकर आये है बेहतरीन क्यूट स्टेटस जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। हर लड़के के अन्दर एक हिरो छिपा होता है। किसी को इंप्रेस करने के लिये या अपने एटीटयूड को दिखाने के लिये आप का इस्तेमाल कर सकते है।

इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आज के ब्लॉक पोस्ट में आपके लिए क्यूट ब्वॉय स्टेटस का शानदार कलेक्शन लेकर आए है। इसमें हमने आपके साथ Handsome boy status in hindi शेयर कर रही हूं। तो आइये दोस्तो बिना समय गवाये हुये इन शानदार शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Cute boy status

ए जिंदगी कुछ लोग मेरी दुनिया में खुशबू की तरह है
रोज महसूस तो होते है पर दिखाई नही देते..!!

तेरी क्यूटनेस स्माइल पर हम फिदा हो गए है
कुछ इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए है..!!

हम जो मुस्कुरा दे तो उदासियां भी कहती है
क्या बात है लगता है
तुम्हारा महबूब आज तुम्हारे साथ है..!!

Cute boy status

तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन
निवेदन और फिर ना माने तो दे दना-दन !!

Cute boy status for insta

जिनके दिल में अपनापन होता है
वही हमें जिंदगी जीने का
सही रास्ता बताते है..!!

Cute boy status60

कुछ लड़के इतना नायाब होते है
कि वो खुद टूट जाते है
लेकिन अपनी मां का
भरोसा कभी नही तोड़ते.!!

Cute boy status59

तू मॉडर्न शहर की छोरी
मैं गांव का सिंपल छोरा प्रिये
मैं क्यूट देसी मुंडा
तू एटीट्यूड वाली छोरी प्रिये.!!

Cute Boy Status1

अपनी क्यूटनेस का दीवाना हूं मैं
दोस्तो के लिए अफसाना हूं मैं..!

Cute Boy Status2

मेरा दिल बहुत दबंग था
मगर बेचारा हो गया
क्योकि अब यह मेरा
नही रहा तुम्हारा हो गया..!

Cute Boy Status3

छोटी छोटी बातो
पर भी नखरे दिखाती है
इस तरह वो शहजादी
मुझसे इश्क फरमाती है..!

Cute Boy Status4

तेरी बातो में हम आज भी खोए
रहते है तू सपने में आ सके
इसलिए हम हंसते रहते है..!

Cute boy status in hindi

Cute Boy Status5

फूलो को छोड़ हम
कलियो के भोरे हो जाएंगे
तू यकीन करके देख
मोहब्बत में हम तेरे हो जायेंगे..!

तू जिस शहर में अकड़ दिखाता है
मैं उस शहर का नवाब हूं
तू छोटे अभी अभी बिगड़ा है
मैं बचपन से ख़राब हूं।

जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं लगते
ना जाने क्यों वो मेरे सामने कुछ नहीं कहते !!

दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ
राख के निचे अक्सर आग दबी होती हैं

बातें उन्हीं की होती है
जिनमें कुछ बात होती हैं !!

राज तो हमारा हर जगह पे है
पसंद करने वालों के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग मे !!

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगली
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती !!

Attitude status for boys

cool and stylish girls with attitude

वक़्त का इंतज़ार कीजिए जनाब
इस बार हम नहीं आप हमसे मिलने आएंगे !!

सीने से लगा के तुमको ये कहना है
मै बस तुम्हारा हूँ और अब तेरे हो के रहना है !!

हमारी बुराई ज़रा सँभलकर करना
तुम्हारे अपनों में कुछ मेरे
भी शामिल है !!

बेटा ना लिया कर मेरे से पंगा
नहीं तो करना पड़ेगा शहर मे दंगा
जब कर दुंगा दंगा
तो लोग करेंगे तेरे को गंजा !!

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये !!

समय के एक तमाचे की देर है प्यारे
मेरी फ़क़ीरी भी क्या तेरी बादशाही भी क्या !!

जो आज तुम्हें छोड़ गया है वो वापस लौट कर जरूर आएगा
पहले तुम एक बार सफलता तो हासिल करो !!

Single boy attitude status

attitude status

हमें उन लड़कों की तरह मत समझना
जो रूठों को मनायें और गैरों को हसायें !!

प्यार तो हमने उनकी सादगी से किया था
वर्ना हुस्न के गुलाम तो हम
आज तक नही बने !!

जब लड़कियों की नजर लग जाती हैं
तो ये दिल बीमार सा हो जाता हैं !!

हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं !!

देख पगली दिल मेँ प्यार होना चाहिए
धक धक तो Royal बुलेट भी करती है !!

डर से मत डरो डर को डराओ जो भूल गया है
उसे उसकी औकात याद दिलाओ !!

अपने करियर पर फोकस करो
भाई ये प्यार व्यार सब बेकार

मैं भी तलाश में हूँ किसी अपने की
कोई तुमसा हो लेकिन किसी और का न हो !!

Cool attitude status

whatsapp status in hindi attitude

उसने कहा Ignore करके दिखा मुझे
मै रिश्ता ही तोड़ आया !!

हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है
क्यो किं उन्ही के कारण तो हम PUBLICITY पाते है !!

अंदाज़ तो हमारा भी
खतरनाक हैं पगली
जिसको भुला दिया एक बार
तो समझो भुला दिया !!

एक छोरी मुझसे ये बोली
तू हेन्डसम होके भी सिंगल क्यों है
मे बोला संस्कार पगली संस्कार !!

कुछ को हकीकत कुछ को ख्वाब करना है
बोहत से लोग है जिनका हिसाब करना है !!

लड़कों का एट्टीट्यूड कम नहीं होता हैं
इश्क़ में चाहे जो हो गम नहीं होता हैं !!

कुछ मुझे अच्छा तो कुछ मुझे खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !!

सुन पगली इस दुनिया में 5 बादशाह है
4 तो ताश के पत्तो मे और पाचवा वो
जिसका तू Status पड़ रही हैं !!

Attitude boys status hd photo

cool status in hindi

खौफ और खून हमेशा आँखों में रखो क्यूंकि
हथियारों से सिर्फ दुश्मनों की हड्डिया टूटती है होसले नही !!

सुन Pagli जैसा तू सोचती है वैसा मैं हूँ नहीं
जैसा मैं हूँ वैसा तू सोच भी नहीं सकती !!

रूठा हुआ है दोस्त पुराना
और मेरे फितरत में नही सिर झुकाना !! Cute boy

खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं
ATTITUDE की दीवानी है !!

सुन तू मेरे लिए मेकअप कर या
किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी !!

शोख नही हमे मशहूर होने का पर क्या करे
इस चेहरे को लोग देखते ही पहचान जाते हैं !!

सुन Pagli इज्जत से कह रहा हूँ Block करदे मुझे
कहीं मेरे Photo देख देख कर Pyaar ना हो जाए तुझे ।

हारने का भी मजा लिया करों
दौड़ में जो शामिल नहीं
मलाल उनके लिए छोड़ दिया करों !!

Attitude quotes for boys in hindi

boys attitude shayari

वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नही
क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की इतनी औकात नही !!

मैं माफ़ तो कर सकता हूँ लेकिन
कभी भूल नहीं सकता !!

बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं
अच्छे होते तो दुनिया कहाँ जीने देती !!

लड़की जैसी भी हो
बॉयफ्रेंड मेरे जैसा ही ढूढ़ती हैं !!

सुन पगली SENTY होना हमारी फितरत में नहीं
भाग रे छोरी ये लड़का तेरी किस्मत में नहीं !!

धोखे वाले Status भी तैयार है
बस कोई धोखा देने वाली चाहिए !!

मेरे करेक्टर पर शक मत कर पगली
ये तो तेरे चेहरें से भी ज्यादा साफ है !!

Maa ने कहा था कभी किसी का Dil मत तोडना
इस लिए हमने Dil को छड़ के बाकि सब कुछ तोडा !!

हमें मस्त चैन की नींद आती है
क्यों कि आशिकी हमें समझ में नहीं आती है !!


Final words on Cute boy status in hindi


उम्मीद करती हूं कि आप सभी दोस्तों को हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखे गए cute boy status in hindi आपको पढ़ने में पसंद आए होंगे। यदि आपको हमारे यह स्टेटस पसंद आए हैं तो आप ही ने अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर पर शेयर कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *