Cute Shayari for Girl I 351+ ब्यूटीफुल शायरी फॉर गर्ल (2025)

Cute Shayari for Girl : दोस्तो अगर आप दिल और मन से अपने दोस्तों के लिए अच्छी फीलिंग रखते हैI तो आप परमात्मा के द्वारा प्राप्त उस खूबसूरती को जरूर महसूस करेंगेI जिसे इस सृष्टि की सृजन के लिए हम सभी इंसानों को प्रदान की हैI यदि आप किसी की तारीफ करना चाहते हैI तो आप शायरी के माध्यम से कर सकते हैI तो आइए दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम क्यूट शायरियो को पढ़िए I

प्यारे साथियो आप सभी को क्यूट शायरी के न्यू कलेक्शन में हमने कुछ यूनिक शायरियां खास आपके लिए लाए हैI इसमें हमने आपके लिए Cute heart touching shayari साथ साझा कर रही हैI हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Cute shayari

तेरे बिना हर शाम अधूरी जैसे चाँद बिना आसमान
तेरी हंसी की गूंज से महके हर एक दिन मेरा जहान..!!!

तेरी खुशियों के बीच हम अब नही आएंगे
तुम्हे बिना बताए इस दुनिया से दूर चले जाएंगे..!!

तेरी क्यूटनेस पर यह दुनिया दीवानी है इसीलिए
तो जानेमन मेरी आंखों में तेरे प्यार का पानी है..!!!

Cute shayari

तेरी क्यूटनेस पर हम कुछ इस कदर फिदा हुए है
तुमसे दूर रहने के बाद भी हम तुम्हारे हुए है..!!!

Cute shayari42

वक्त बीत गया है अब
पापा की परी बनने का
अब तो तुम शेरनी बनो
ताकि कोई कुत्ता हाथ
लगाने से पहले सौ बार सोचे.!!

Cute shayari41

वो यूं ही फिजूल में सिंगार करती है
कोई उन्हे बताएं खूबसूरती तो
उनकी सादगी में झलकती है.!!

Cute shayari7

अब भी वो होठ मौजूद है इस जहां में जो
एक मेरा नाम आने पर मुस्कुरा जाते है.!!

Cute Shayari6 1

चेहरे की हंसी को बस हंसी समझते हो
बड़े नादान हो तुम कुछ नही समझते हो.!!

Cute Shayari

शरमा कर जब हंसती है
वो तो ऐसा लगता है
जैसे जमीन पर खुदा की
खूब मेहरबानी है..!

Cute shayari2

मेरी बंद आंखों में भी
तुम नजर आने लगे हो
कुछ ऐसे तुम हममें
मुस्कुराने लगे हो..!

Cute shayari3

क्यूट नही स्मार्ट बनो
लोग आपको देख
हंसकर नही झुककर
आगे बढ़ने चाहिए..!

Cute shayari4

फूलों को छोड़ हम
कलियों के भोरे हो जाएंगे
तू यकीन करके देख
तेरी खूबसूरती के
हम दीवाने हो जाएंगे..!

Cute shayari5

जब भी भीड़ में मैं
तन्हा महसूस करता हूं
आंखें बंद कर मैं तेरी
खूबसूरती का दीदार करता हूं..!

Cute shayari in hindi

Cute Shayari

छोटी मोटी बातो पर भी वह
नखरे दिखाती है वह ब्यूटीफुल
लड़की मुझसे इश्क जताती है !

CUTE SHAYARI2

क्यूट है फेस मेरा अदा
है मेरी कातिल मै हूं तेरी
आशिकी तू है मेरा आशिक !

CUTE SHAYARI3

तेरी इश्क की बातो मे
में आज भी खोई रहती हूं
तेरी यादे को अपने
दिल में बसाए रहती हूं !

CUTE SHAYARI4

क्यूट दिखना तो हर लड़की
की अदा है जो इसको इश्क
समझे वो सबसे बड़ा गधा है !

CUTE SHAYARI5

उनकी आंखे बहाना कर गई
दिल पत्थर का लिए घूमते है
उनकी हंसी हमे दीवाना कर गई !

CUTE SHAYARI6

इश्क का नशा मुझ पर छाने लगा है
तू मेरे दिल की धड़कन मे बसने लगा है !

Cute shayari for girl

CUTE SHAYARI7

तेरे इश्क के मेरी आंखो मे कुछ ख्वाब है
मेरे इस दिल मे सपनो का सैलाब है !

CUTE SHAYARI8

मुस्कुरा कर जीना यह तो जिंदगी है
रोना तो जिंदगी बचपन से ही सिखा देती है !

CUTE SHAYARI9

अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट में भी
नजर आने लगे हो कुछ इस कदर
में तुमसे मोहब्बत करने लगी हूं !

CUTE SHAYARI10

कौन कहता है मिलने से
ही इश्क होता है पर्स मे
पासपोर्ट साइज की फोटो
चुरा कर रखना भी इश्क है !

CUTE SHAYARI11

छुपानी पड़ती है हमे भी
सबसे अपनी हंसी कुछ ऐसे
तुम हमारी यादो मे आने लगे हो !

CUTE SHAYARI12

जिंदगी एक रात है जिसने
नजाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वह अपना है
जो टूट गया वह सपना है !

Cute shayari two line

CUTE SHAYARI13

अंधेरी रात मे टिमटिमाते
तारे अनेक है एक प्यारा
सा चेहरा तुम्हारा मेरे
लिए लाखो मे एक है !

CUTE SHAYARI14

फूलों को छोड़ दो
हम कलियों के भंवरे हो
जाएंगे तू यकीन करके देख
हम तेरे इश्क में हद से गुजर जाएंगे

CUTE SHAYARI15

ऐ दिल खुद को समझा ले जरा
यह सादगी नही इश्क की दगाबाजी है !

CUTE SHAYARI16

सजना सवरना छोड़ दिया हमने खुद
को वरना एक दौर मे हम भी कमाल थे !

CUTE SHAYARI17

मे थोड़ी स्वीट थोड़ी झगड़े वाली हूं
में लड़की बड़ी क्यूट नखरे वाली हूं !

CUTE SHAYARI18

तेरी आरजू मे हमने बहारो को देखा है
तेरे ख्यालो मे हम ने सितारो को देखा है !

Cute attitude shayari for boy

CUTE SHAYARI19

ख्वाइशे अधूरी है तो क्या हुआ सुकून तो है
सपने सजाने के और तुम्हे अपना बनाने के !

CUTE SHAYARI20

आंखो से दूर ही सही पर
दिल से कहां जाएगा जाने
वाले तू हमे याद बहुत आएगा !

CUTE SHAYARI21

कोशिश है मेरी कि आप मुझसे कभी ना
रूठे जिंदगी में आपका साथ कभी ना छूटे !

CUTE SHAYARI22

शरारती सी लड़की हूँ में दिल नही
डायरेक्ट दिमाग ख़राब करती हूँ !

CUTE SHAYARI23

तोड़ दो वो कसम जो तुमने मोहब्बत मे
खाई है कभी-कभी हंसने मे क्या बुराई है !

CUTE SHAYARI24

मोहब्बत है तब तक बहुत हसीन है
जब तक साथ तुम्हारा है !

Cute emotional shayari

CUTE SHAYARI25

बदल जाती है ज़िंदगी की
हक़ीक़त उस वक्त जब तुम
मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो !

CUTE SHAYARI26

सोच कर तेरे इश्क मे निखरने लगी हूं में
बिना आईने के संवरने लगी हूं में !

CUTE SHAYARI27

कभी अपनी बातो से मुझे हंसाते
कभी अपनी ही बातो पर अश्क बहाते !

CUTE SHAYARI28

ना जाने क्यो तुझे देखने के बाद भी
तुझे ही देखने की चाहत रहती है !

CUTE SHAYARI29

मुझे #Makeup की जरूरत नही
मुझे मेरी #SMILE ही क्यूट बनाती है !

CUTE SHAYARI30

सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ हमारी आदते है
शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे है !


Final words on Cute shayari


आशा करती हूं कि आप सभी दोस्तों को हमारी ब्लॉगिंग टीम के द्वारा लिखी गई cute shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी I यदि आपको हमारी यह शायरी पसंद आई हैI तो आप इन्हें अपने दोस्तों और रिलेटिव के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए I यदि आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव देना चाहते हैंI इसी तरह की मजेदार और यूनिक शायरियां, स्टेटस आदि सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट कीजिए I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *