Dard Bhari Shayari : जहा प्यार होता है वहा मिलन भी होता है और जुदाई भी, ऐसे में प्यार में जब जुदाई हो तो दिल में दर्द भी होता है जो की दिल को बेचैन करने के लिए काफी होता है हर पल सिर्फ अपने प्यार की जुदाई और उसका ख्याल होता है ये लम्हा काफी बेचैन करने वाला होता है, जब हम काफ़ी दुख भरे समय से गुज़र रहे होते है, कभी किसी से बिछड़ने का दुख, कभी कुछ हारने के दुख, कभी किसी की याद का दुख, कुछ ना कुछ दुख हम हमेशा झेल रहे होते है, तो फ्रेंड्स हम आपके लिए दर्द भरी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है।
हम आपके लिए ले के आये है बेस्ट दर्द भरी शायरी की सहायता से आप अपने दिल के दर्द को दूसरों के सामने प्रकट कर पाएंगे अपने रूठे प्रेमी को मनाएंगे, इसलिए दोस्तों हम आज आपके साथ Two line dard bhari shayari, Dard bhari shayari for girlfriend साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तों को ये दर्द भरी शायरियां पसंद आएगी तो आइये दोस्तो बिना वक्त गवाये इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।
Dard bhari shayari
हर लम्हा तेरी याद में बिताते है
तेरे बिना खुद को भी भुलाते है..!!!
तन्हा हूँ मैं पर अपने ख्वाबों में जिंदा हूँ
अकेले चलने का ये सफर अब मेरा सिला है..!!!
कभी सोचा नही था ऐसा होगा कोई दिन
लेकिन अब तुझसे दूर रहना जरूरी सा हो गया है..!!!
जिंदगी के सफर में कुछ ख्वाब अधूरे रह गए
तेरा साथ ना था इसलिए हम अकेले रह गए..!!!
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी
बस चार दिन तुम्हारी आंखें नम होगी..!
हमारी बातों को अब नजरअंदाज करने लगे है
लगता है वो किसी और से मोहब्बत करने लगे है..!!
इस जगमगाती रोशनी में
बेजान खामोशी छाई है
शोर भरे अंधेरे मैं
मुझे तेरी याद आई है..!
दिल से निकले हुए हर
एक अल्फाज ढूंढ रही हूं
उसके साथ बिताए हर
एक पल ढूंढ रही हूं..!
दर्द तो इतना है तेरी मोहब्बत का
कि ना होठो से बयां होता है
ना लफ्जो में लिखा जाता है..!
आओ चलो कुछ बाते करे
मैं दर्द बांट लूं तुम्हारे
तुम दर्द बांट लो हमारे..!
कुछ और दर्द दे दो
इस बार जिंदगी को
मिलती नही मोहब्बत
अब यार जिंदगी को..!
Dard bhari shayari in hindi
यह दर्द और ज़िद
भी बड़ी अजीब चीज है
ना इंसान को जीने देती है
और ना मरने देती है..!
ऐसा क्या कह दिया किसी ने तुम्हे
तुमने हमारे बारे में कुछ सोचा भी
नही और हमे एक पल में छोड़ दिया..!
जिसके लबो पर अपने
होठो की मुस्कान सजाई
उसी शख्स ने दर्द-ऐ-सैलाब
मै मुझे दी ताउम्र की जुदाई..!
आके मेरे जख्मो पर
नमक लगाना कभी
इसी बहाने मिल लेंगे
तुमसे दोबारा कभी..!
यह रात कैसे काटे तुम्हारा
दिया दर्द कैसे बाटे
इन आंखों को तो मिल
जाती है थोड़ी राहत
मगर इस जख्मी
दिल को कैसे संभाले..!
तेरी तन्हाई ने मुझे दर्द सहना सिखा दिया
तेरी जुदाई ने हमे जीना सिखा दिया !
Dard bhari bewafa shayari
प्यार हमे दिखाना नही आता
दिल के दर्द को हमे जताना नही आता !
दुख तब होता है जब तुम पास आते
हो और बिना कुछ कहे ही चले जाते हो !
दर्द बहुत है दिल मे मगर क्या
करे हमे बयां करना नही आता !
काश कभी तुमने हमे भी
अपना उसी तरह बनाया होता जैसे
तुम आजकल औरो को अपना बनाते हो !
जब भी मुझे तेरी याद आती है
तेरी प्यार की यादे मुझे बहुत सताती है !
बहुत मतलबी लोग होते है
आजकल पहले पास आते है
और दर्द देकर दूर चले जाते है !
Dard bhari shayari sad
दर्द जब हद से ज्यादा होता है
तो लफ्जो से बयां नही होता !
इतना दर्द दिया तेरे इश्क ने
हमे कि हम बता भी नही सकते
और जता भी नही सकते !
प्यार तो बहुत करते थे
हम तुमसे बस क्या करे
तुमने कभी समझा ही नही !
तेरी याद आती है रुला कर
चली जाती है दर्द भी होता है
लेकिन मुस्कुराहट नही जाती है !
प्यार बहुत किया मैने तुमसे
बस खुदा ने यह नही बताया
बदले मे दर्द ही मिलेगा तुझे !
आंखो से अश्को की बरसात होती है
जब याद तुम्हारी मुझे बहुत तड़पाती है !
Shayari dard bhari zindagi hindi
गमो की दुनिया मे हम खोते चले गए
हश मे थे हम फिर भी दर्द सहते गए !
वादा करके तुम भूल गए हमे
बीच राह मे यूं ही तन्हा छोड़ गए !
अल्फाज से ज्यादा दिल तोड़ सकते है
लेकिन खामोशी तो जिंदगी तबाह कर देती है !
ना कोई मंजिल है ना कोई किनारा है
ना हम किसी के ना कोई हमारा है !
दर्द का आलम बस इतना सा है आंखे
बोलने लगी और आवाज रूठ गई !
तेरी बेवफाई मेरे दिल मे समा गई मेरी
जिंदगी जैसे टूटे फूल की तरह मुरझा गई !
Dard bhari judai shayari
तेरी बेवफाई मेरे दिल मे समा गई मेरी
जिंदगी जैसे टूटे फूल की तरह मुरझा गई !
कभी फुरसत मिले तो देख लेना एक बार
किसी नज़र को तेरा इंतजार आज भी है !
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के
साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो !
कभी ज़रूरत पड़े तो आवाज़ दे देना
मै गुज़रा वक़्त नही जो वापिस न आऊ !
वक्त के साथ कई दर्द मेरी जान
अब पुराने निकले कुछ गम ऐसे थे
मेरी जान जो तेरे बहाने निकले !
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है !
जरा सा झांक कर तो देखिए
वीरान आंखों में सही एहसास
आंखों की नमी से तय नहीं होते..!
Final words on Dard bhari shayari
तो साथियों आपको हमारी आज की पोस्ट dard bhari shayari पढ़कर कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं और इन शायरियों को व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में भी आप उनका प्रयोग कर सकते है, यदि आपने कोई सजेशन या सुझाव देना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर दे सकते हैं हम आपके कीमती सुझाव का इंतजार करते हैं तुम मिलते हैं साथियों एक और नहीं और यूनिक पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।