Dard Bhari Shayari : हम सभी के जीवन मे कभी ना कभी ऐसा पल जरूर आता है। जब हम काफ़ी दुख भरे समय से गुज़र रहे होते है। कभी किसी से बिछड़ने का दुख किसी की याद का दुख कुछ ना कुछ दुख हम हमेशा झेल रहे होते है। दिल से शब्दों की गहराई महसूस करे सबसे बेस्ट दर्द भरी शायरी जिसके माध्यम से आप अपने दिल के दर्द को दूसरों के सामने प्रकट कर पाएंगे अपने रूठे प्रेमी को मनाएंगे।
तो इसी संदर्भ में हमने आपके लिए dard bhari shayari का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है। इस पोस्ट में हम आपके साथ shayari on dard bhari साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आएगी एक बार हमारी इस प्यारी पोस्ट को पढ़ना शुरू कीजिए।
Dard bhari shayari
अपनी जिंदगी से ना जाने क्यो रूट गए है
तेरे साथ जीने के ख्वाब अब टूट गए है..!!!
दिल का दर्द छुपाकर रखा है मैंने
आँसूओं से मोहब्बत को झुकाकर रखा है मैंने..!!
हमें उनसे दूर जाने का कोई इरादा नही था
पर रुकते भी तो कैसे जब उनके दिल में
हमारे लिए कोई ठिकाना ही नही था..!!
दर्द मेरे दिल में कुछ इस कदर बढ़ने लगा है इसीलिए
ये दीवाना किसी बेवफा की मोहब्बत में तड़पने लगा है..!!!
रात भर बाहो में कस
के लिपट कर सोयी
सुबह होते ही बिस्तर
पर अकेला छोड़ गयी.!!
सूख ही जाएंगे एक
दिन ये तेरी यादों के भी आंसू
शायद तब मेरी जिंदगी
फिर होगी पहले जैसी धासू.!!
तेरा गम अगर ना होता तो
ये मजनू आज शायर ना होता.!!
लोग भी कमाल करते है
मुंह पर तारीफ और
पीठ पीछे बदनाम करते है..!
जिस इंसान को कद्र नही अपनो की
उसके सामने रोने से क्या फायदा..!
गुजरे कल के टूटे ख्वाबो
को हम जोड़ ना पाए
मोहब्बत तो कर ली तुमसे
मगर तेरे ना हो पाए..!
कभी जिन आंखों
में आंसू देखे थे
आज तेरी वो आंखें
मुझे बेईमान लगती है..!
प्यार हमने उनके रूह से किया था
पार कर गए हद को भी हम
बस प्यार के चाहत में
उनके हर सितम सहते रहे..!
Dard bhari shayari in hindi
फरेब लिखते हो तुम मेरे प्यार को
कभी वफ़ा भी लिख दिया करो
रब जानता है मेरे इश्क को इसे
तुम यूंही बदनाम ना किया करो..!
प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है !
दुआ करना दम भी उसी दिन निकले
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले !
खामोश फिजा थी कही साया भी नही था
इस शहर मे हमसा कोई तनहा भी नही था !
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी
प्यार की मौत आज है मेरी जिंदगी !
आधा ख्वाब आधा इश्क़ आधी सी है बंदगी
मेरे हो पर मेरे नही कैसी है ये जिंदगी !
Dard bhari shayari two line
लौट आती है दुनिया गम हमारा देखकर
लौट जाती है लहरे किनारा देखकर !
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी
बस नसीब का खेल है किस्मत मे जुदाई थी !
खुद ही रोई और खुद ही चुप हो गई
ये सोचकर की कोई
अपना होता तो रोने ना देता !
किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी
मैने किसी का दिल तो दुखाया भी नही था !
प्यार नही किया तो कर के देख लो
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेगे
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेगे !
Zindagi dard bhari shayari
किताबो के अलावा जो चीज सबक देती है
उसका नाम ज़िन्दगी है दर्द तो रोज का तमाशा है !
उन लोगो का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा !
टूटा जो दिल तो दुख होता है करके
उससे प्यार दिल आज भी रोता है !
मुझे उससे कोई शिकायत नही है
शायद हमारी किस्मत मे चाहत नही है !
उजड़ी हुई दुनिया को आवाज ना कर
बीते हुए लम्हो को तू याद ना कर !
इतनी है मेरी दुआ की गहराई में अश्क
गिरता है तो दामन को जला देता है !
Sad dard bhari shayari
मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी और दुनियां मे
इधर तो वह हम पर जो गुजरी है हम ही जानते है !
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी !
Dard ki shayari
तुम्हे पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता
तुम्हे खोया तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी !
प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सरेआम हो गए
जालिम ने दिल उस वक्त तोड़ा
जब हम उसके गुलाम हो गए !
आँसू भी आते है और दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहा जबरदस्ती
भी मुस्कुराना पड़ता है !
खुदा ने पूछा तो कह देगे हुई थी
मोहब्बत मगर जिससे हुई
हम उसके काबिल न थे !
Dard bhari bewafa shayari
मेरे दिल का दर्द
किसने देखा है मुझे बस
खुदा ने तड़पते देखा है !
अपना बनाकर फिर कुछ दिन मे
बेगाना बना दिया भर गया दिल हमसे
तो मजबूरी का बहाना बना दिया !
बहुत जुदा है औरो से मेरे दर्द की कहानी
ज़ख्म का कोई निशान नहीं
और दर्द की कोई इंतहा नही !
चलते रहेगे काफिले मेरे बाद भी यहाँ एक
सितारा टूट जाने से फलक तनहा नही होता !
ना आंसूओं से छलकते है ना काग़ज़
पर उतरते है दर्द कुछ ऐसे होते है
जो बस भीतर ही भीतर पलते है !
तेरे ऐसे सच्चे आशिक है हम दिल
मे जिसके प्यार ना हो कभी गम !
टूट जायेगी तुम्हारी जिद की
आदत भी उस दिन जब पता चलेगा
की याद करने वाला अब याद बन गया !
Final words on Dard bhari shayari
दोस्तों आज की यह पोस्ट dard bhari shayari पढ़कर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ताकि हम आगे भी ऐसे ही मजेदार शायरिओं का कलेक्शन लाते रहें। दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी होगीं। क्योंकि इस साइट में उन शायरीयों को लिखते हैं जो लोगो के द्वारा ज्यादा पसंद की जाती हैं। और मशहूर शायरों के द्वारा बोली जाती हैं।