[587]+ Dard Sad Shayari | दर्द पर सैड शायरी (2024)

Dard Sad Shayari In Hindi : हम सभी के जिंदगी मे कभी ना कभी ऐसा पल जरूर आता है। जब हम काफ़ी दुख भरे समय से गुज़र रहे होते है। कभी किसी से बिछड़ने का दुख, कभी कुछ हारने के दुख, कभी किसी की याद का दुख, कुछ ना कुछ दुख हम हमेशा झेल रहे होते है। दिल से शब्दो की गहराई महसूस करे।

तो इसलिए दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ प्यार का दर्द सैड शायरी, Dard sad shayari boy साझा कर रहे है। हम आशा करते है कि आप सभी दोस्तो को यह गम भरी शायरियां आप के दर्द को कम करने में मदद करेगी।

Dard sad shayari

दिल की धड़कनें भी तुझसे अलग हो गई
तेरे इश्क़ की राह पर अब रेत ढलनी पड़ गई..!!!

तेरी ख़ामोशी में छुपा है एक जवाब
मगर मैं भी अब सीख गया हूँ खामोश रहना..!!!

तेरे बिना जो गुज़रा वो लम्हा याद आता है
हर एक खुशी में तेरा ही ख्याल आता है..!!!

वो प्यार जो कभी सच्चा था अब यादों में बसा है
तेरी बेवफाई ने दिल को कितना तोड़ा है..!!!

तू चली गई जबसे हर खुशी अधूरी हो गई
दिल की इस वीरानी ने सब कुछ तोड़ दिया..!!!

Dard sad shayari

तेरी यादों के साये में खोया हूँ
मेरी जिंदगी का हर पल तेरे साथ हूँ..!!!

दर्द के जज्बात भी क्या अजीब है
जो लफ्जों में नहीं, उन्हें अहसास होता है..!!

न जाने क्यों इतना दर्द देती है मोहब्बत
जिन्हे दिल से चाहो वही हमें इग्नोर करने लगता है..!!

Dard sad shayari pic

दर्द आजकल जिंदगी में न जाने
क्यो बढ़ने लगा है लगता है
अपनो से दूर जाने का वक्त
अब पास आने लगा है..!!!

Dard sad shayari for images

जिसको सहारा बनकर अपना समझो
वही वक्त आने पर हमें अकेले छोड़ जाता है..!!

Ishq ki Dard sad shayari

तुमसे ना जाने क्यों अब इतनी नफरत होने लगी है
जब से तुम किसी और से बात करने लगे हैं..!!

Dard sad life par shayari

तुम खफा हो या बेवफा हो
जो हमारा नही हम भी उसके नही..!!

Dard sad shayari for boys

जिससे थी बेइंतहा मोहब्बत
उसने ही कदर नही कि मेरी
गैरों कि तो बात ही छोड़िए..!!

Dard sad shayari pic

गलतियों को माफ कर ऐतबार किया मैंने
खुद से भी ज्यादा जिन्हे प्यार किया मैंने
वो दिल में खंजर गोप हमसे दूर चले गए..!!

जनाब लौट आती है आज भी वो तारीखे है
मगर वो दिन लौटकर नही आते है
जब तुम साथ होते थे..!!

Dard sad shayari pic

दर्द कुछ इस कदर दिया जिंदगी ने
कि हम समझ ना सके कि
ये अपनो ने दिया या मोहब्बत ने..!!

छोटी -छोटी बातो को दिल से लगाकर
रिश्ते में दरार डालते है
प्यार भरे रिश्ते को पल भर में में तोड़ डालते है..!!

Dard sad shayari in hindi

Dard sad shayari for gf

तुम्हे पा नही सकते फिर भी खोने से डरते है
हम इश्क तुम्हे खुद से ज्यादा करते है..!!

है खुदा मुझे वो रिश्ते नही चाहिए
जो सिर्फ नाम के अपने हो मुझे तो सिर्फ
ऐसे चाहिए जो दिल से निभाने वाले हो..!!

Dard sad shayari for gf

दर्द कुछ इस कदर दिया उस बेवफा ने मुझे
कि ना हम जी सके ओर ना ही
उनकी मोहब्बत में मर सके..!!

जनाब आजकल के लोग समझते कम ओर समझाते ज्यादा है
इसीलिए तो रिश्ते सुलगते कम ओर उलझते ज्यादा है..!!

Dard sad shayari for wife

एक तरफा इस कमबख्त अधूरा ही रह जाता है
जिसे चाहो हद से ज्यादा वही दर्द दे जाता है..!!

उमर नही थी इश्क करने की
बस एक चेहरा देखा ओर गुनाह कर बैठे
हमने सोचा वो हमें चाहते है
पर वो हम पर धोखे का मुकदमा चला बैठे..!!

Dard sad shayari for bf

दिल में छुपा हर राज हमने उनको बता दिया
जब मिला उन्हे मौका तो
उन्होने दिल तोड़ कर हमें सता दिया..!!

क्यो मुकरना महफिल में पहचानने से
अच्छा है हमें अनजान कर दो
नजर लग जाती है तारीफों से भी
अच्छा है हमें बदनाम कर दो..!!

Two line dard sad shayari

Dard sad shayari for hunsband

कुछ तो उनका भी टूटा होगा वरना
वो मुझे यूं बिखेर कर ना जाती कभी..!!

वो होते अगर हमारे तो
कुछ भी करके हमें मना लेते
मलाल तो बस इस बात का है
जनाब कि वो कभी हमारे हुये ही नही..!!

Dard sad shayari in hindi urdu

हमारी बाते तो होती है लेकिन समझ नही आता
जो खामोशी है तेरे मेरे दरमियां
उसे कैसे तोड़ी जाये..!!

Dard sad shayari for wife

ऐसी ना थी में अब तो
नफरत भर गयी दिल में
सबके लिए थी जब इज्जत
अब तो वो सब गयी भाड़ में..!!

Dard sad shayari pic

मैं उसको हर गलत चीज से
दूर रखना चाहता था
ओर उसने मुझे ही खुद से दूर कर लिया.!!

Dard sad shayari for whatsapp

ना चाहो इतना हमें चाहतो से डर लगता है
ना मिलो तुम हमसे इतना
हमें जुदाई से डर लगता है.!!

Dard sad shayari for fb

मैं काबिल नही हूं किसी के
इसीलिए मैंने खुद को इस
फरेबी जमाने से दूर किया है.!!

Dard sad shayari42

ये बेवजह की ख्वाहिश नही मुझे गम देती है
तेरे साथ जिए गुजरे लम्हे याद दिलाती है.!!

Dard zindagi sad shayari

Dard sad shayari38

बेवफाई कुछ इस कदर दि उसने मुझे
जख्म देकर किसी और से दिल लगाया उसने.!!

क्या कीमत लगाऊं मैं खुद की
पेड़ से पत्तियां कोई नहीं उठाता है !

तेरी जुदाई ने मुझे इतने दर्द दिए हैं
हम गिरकर रोड़ पर ही पड़े हैं !

अधूरी ख्वाहिशों की आवाज है
किस कसूर की सजा दी तुमने जो
मेरा प्यार आज मुझसे नाराज है !

Dard sad shayari37

किसी से कोई उम्मीद मत रख ए-दिल
यहां लोग सच्चे दिल की कदर नही करते.!!

ये जो तुम्हारी आंखों में आंसू दिखाई देता है
तुम्हारी टूटी हुई ख्वाहिशों का मंजर है !

मुझे मेरे दर्द और दवा दोनों से इश्क है
कमबख्त दोनों की वजह भी एक है !

क्या सुला करूं किसी और
से मुझे तो खुद से नाराज
हुए अरसा हो गया !

Dard sad shayari for bf

Dard sad shayari36

इतनी तो दीवारो में भी दरार नही
जितनी आजकल के रिश्तो में हो गई है..!

तुझसे मोहब्बत करके हम गुनाह कर बैठे
तेरे नसीब को खुद की किस्मत समझ बैठे है !

तेरी जुदाई में हम बेगाने हो गए
गम ही अब हमारे जीने के सहारे हो गए !

फिर एक बार धोखेबाजी
मेरे साथ हो रही है इश्क
की आदत लगाकर वफा
की बात हो रही है !

Dard sad shayari1

कल तक जो कभी हमारी
जिंदगी हुआ करते थे
आज उनको जिंदगी से
भूलाने के लिए लिखते है..!

वह जिसकी खुशी मैंने तलाशी थी
वह तलाश मुकम्मल हो गई जब उसे
खुश देखा था !जो बहुत अच्छे से निभा रही हूं !

तेरी मुस्कान में भी दर्द बसता है
वह झूठ है जो तुझे सच लगता है !

ना उसे कुछ कहना था
ना मुझे कुछ सुनना था
बस खामोशी से एक
दूसरे को समझना था !

Dard emotional sad shayari

Dard sad shayari2

तुम हमारे हकीकत-ऐ-हाल
से वाकिफ रहो
हमे फासलो के यह
फसाने ठीक नही लगते..!

यूं ही खुद को दर्द दिए जा रहे हैं
यूं ही तुम्हारे जुदाई के आंसू पीते जा रहे हैं !

मुझे रोता देखकर मेरा
रब भी मुस्कुराता होगा
घर की इज्जत का किरदार !

अजीब है किस्मत भी मेरी लिखने बैठी जो
तेरी कहानी तो आंखों में नमी नजर आती है !

Dard sad shayari3

तेरे इश्क के दर्द में हम
कुछ इस कदर खो गए
जख्म भरी जिंदगी में
हम तन्हा हो गए है..!

तेरे दिल से जुड़ने लगा था
एक अनजान सा रिश्ता
अचानक गमों की आंधी
चली और सब बिखर गया !

मेरे पागलपन का मजाक
उड़ाते हो लगता है मोहब्बत की
गलियो से नही गुजरे हो तुम !

खुद को खुद से जुदा कर रही हूं
तेरी मोहब्बत में खुद को तनहा कर रही हूं !

Dard sad shayari for girl

Dard sad shayari4

दिल के दर्द लफ्जो
से बयां नही होते
जो ना समझे
दिल की खामोशी
ऐसे हमदर्द नही मिलते..!

उसके बताए रास्ते पर
अनजान बनकर बैठ गई
बेवफा था जो उसी के सामने वफा
की किताब खोल कर बैठ गई !

लफ्ज की कहानी होती है
हर अल्फाज कुछ कहता है
मोहब्बत करके देखो तुझे
दर्द दे देने वाला शख्स मिलेगा !

धुंधली सी तस्वीर में तेरी छवि
नजर आती है रहती हूं मैं जिस
दुनिया में जहां तेरी कमी नजर आती है

मेरे अल्फाज को पढ़कर
वह कुछ ऐसे खामोश हुआ
लगता है जैसे मेरी मौत की
खबर से अभी वाकिफ हुआ है !

ये खामोश तनहाइयां मुझे बहुत दर्द देती है
और तेरी यादें मुझे हर पल सताती है !

मोहब्बत में दर्द कलम से जाहिर होता है
जब लिखने वाला शायर धोखा खाता है !

Dard sad shayari for boyfriend

Dard sad shayari5

हमदर्दी दिखाकर
मेरा गम ना बढ़ाओ दर्द में हूं जनाब
मुझे बीते लम्हेयाद ना दिलाओ..!

तेरी बेवफाई में खुद को तंहा कर गए
तेरी यादों में के सहारे हम जिंदगी जीते गए !

इश्क से इश्क की शिकायत कर रहे थे
चलो छोड़ो कौन सा खुदा की इबादत कर रहे थे !

हमने छुपाए जख्म तेरे दिल के
पर तेरी खामोशी हमें दर्द दे गई !

तेरे इश्क की यादों के सहारे जीने
लगी हूं तेरे गमों का जहर पी रही हूं !

सब कुछ तो जिंदगी है मैं झूठ निकला
रिश्ता टूटा जिस दिन हमारा उसी
दिन घर से बाहर निकला !

अल्फाज ए दर्द मिलेगा मोहब्बत
वह इश्क मिलेगा अगर एहसास पाक है
मोहब्बत में तो हर लफ्ज़ मिलेगा !


Final worlds on Dard sad shayari


आपको हमारी आज की पोस्ट dard sad shayari कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आप हमें कोई कीमती सुझाव व सजेशन देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके मैं जरूर दे सकते हैं और इन शायरियों को फ्रेंड्स फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *