Dhoka Shayari for GF : दोस्तो आपने भी कभी ना कभी किसी से इश्क किया होगा। इश्क का एहसास बहुत ही अच्छा होता है लेकिन जब आपको अपना मनचाहा प्यार हासिल नही होता तो बहुत दुख होता है। जिसे भुला देना आपके लिए बहुत ही मुश्किल होता है। उस पर्सन की यादें हमारे दिल को बहुत सताती है।
तो साथियो आज की पोस्ट में हमने आपके लिये Rishte dhoka shayari यूनीक कंटेट और HD इमेजेस का बेहतरीन कलेक्शन तैयार किया है, तो आइये दोस्तो बिना वक्त गवाये इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।
Dhoka shayari
जिनसे था अपनापन वही हमें गम दे गये
ए खुदा इसीलिए हम जमाने में तन्हा रह गये..!!!
जिस पर ऐतबार किया उसी ने दिल तोड़ा
जिनसे प्यार किया उन्होने ही रुलाया थोड़ा..!!!
कभी हमसे प्यार जताया कभी दिल को बहलाया
सच तो ये था कि उसने हमें सिर्फ इस्तेमाल किया..!!!
साथ तेरे बिताए लम्हों की खुशबू है फीकी
इसीलिए तू है सनम हरी मिर्च जैसी तीखी..!!!
तेरे प्यार की दुनिया में इतना धोखा है
जितनी भी हो सच्चाई अब सब झूठा है..!!!
तुमसे बिछड़ कर भी हम क्यो जिंदा है
तुमसे मोहब्बत करके हम बहुत शर्मिदा है !
धोखा देकर जो चले गए
वो क्या जाने दिल को कितना तोड़ा है..!!!
ए जिंदगी कुछ रिश्ते ऐसे होते है
जो वक्त के साथ धोखा दे जाते है..!!!
तेरी यादों ने इस दिल को तोड़ा है
धोखा देकर बेवफा ने हमें
तन्हाई की ओर मोड़ा है..!!!
जो वादे किए थे तुने वो झूठी
कसमें साबित हुई यार
अब दिल की गलियों में
बस तुझे ही ढूंढता है प्यार..!!!
धोखा भी उसने हमें इस मोड़ पर दिया
जब हम उसकी मोहब्बत में
हद से ज्यादा गुजर गये..!!!
Love par dhoka shayari
जिस पर हम मरते थे उसने ही हमें धोखा दिया है
सुकून छीनकर इस दिल को बेचैन किया है..!!!
तेरे इश्क में जलती है ये दिल की शमा
तेरी चाहत में लिपटी है मेरी जिंदगी का हर लम्हा..!!!
एक बेवफा इंसान से न जाने क्यों इतनी मोहब्बत हुई थी
जब उसने धोखा दिया तो हम जीना ही भूल गए..!!
धोखे में हंसी दिखाने का मजा और है
उसी दर्द को छुपाने का मजा और है..!!
हर एक लम्हा जिंदगी का हमने तुझे दिया है
पर तुमने हमें धोखा देकर
हमारे साथ टाइम पास किया है..!!!
Dhoka ki shayari
दिल तोड़ने वाली वो कहानी
जो हमेशा बेइंतेहा दर्द भरी होती है..!!
मैं उसकी यादों में हर वक्त खोई रहती थी
पर वो शख्स किसी और के
साथ जिंदगी जीने में मस्त था..!!
धोखा भी उसने इस कदर दिया हमें जब
हम उनकी मोहब्बत में हद से गुजर गए..!!
खुद से ज़्यादा उनके ख़्वाबों में खोया हूँ
प्यार की राहो में दिल को तोड़ा तो समझोगे तुम..!!
है जिंदगी हमने जिनसे की थी
बेइंतहा मोहब्बत
क्यो उसने ही हमें धोखा दिया है..!!
वो तुम्हे बार-बार बेवकूफ बनाएगी
और तुम उसे बार-बार मोहब्बत समझना..!!
ऐ खुदा प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकती रही
पर वो मतलबी इंसान हमेशा मेरा दिल तोड़ता रहा..!!
दर्द देने के बाद जताया गया प्यार
ओर बेवफाई करने के बाद की गई
फिक्र कोई मायने नही रखती है..!!
Dhoka shayari in hindi
तुम पर मरने से बेहतर था
हम किसी हादसे में मर जाते है
ओर जिंदगी खत्म कर जाते है..!!
धोखा कुछ इस कदर दिया उन्होंने हमें कि
हम जिंदगी भर अपना कुसूर ढूंढते रहे..!!
जनाब खुदा ने कुछ तो सोचा होगा
हमारे बारे में वरना इतनी बड़ी दुनिया में
मुझे सिर्फ तुमसे मोहब्बत क्यो होती है..!!
यूं ही नही होती जनाजे में भीड़ साहब
हर शख्स अच्छा है चले जाने के बाद ये जमाना कहता है
इसीलिए तो यहां हर शख्स धोखे में रहता है..!!
जिंदगी के इस दौर में वो इतना मगरूर हो जाते है
अपनों को छोड़कर अजनबीयों से दिल जोड़ जाते है..!!
जिनके खातिर हमने अपनी दुनिया ही लुटा दी
उन्होने ही हमें धोखा देकर हमारी हस्ती मिटा दी..!!
बैठी थी मैं उनके इंतजार में दिल लेकर
तुम चले गये किसी और से दिल जोड़कर..!!
Pyar me dhoka shayari
मैं आज भी तुमसे उतना ही प्यार करती हूं
वरना बेवफाई का जवाब था
मेरे पास तुम्हे देने के लिए..!!
मत पूछो तनहाई से क्या है
इसका राज जो जीते है इनमें
उनसे पूछो कैसा है एहसास..!!
मैं जो उदास हूं तो तेरी याद भी होगी कही
यूं ही नही है धुआं इस दिल में
तेरे इश्क की आग भी होगी कही..!!
धोखा कुछ इस कदर दिया उस जालिम ने हमें
पहले अपना बनाया ओर
फिर दिल तोड़कर गम थमाया..!!
ढूंढने पर वही लोग मिलते है
जो खो गये हो
वह नही मिल सकते
जनाब जो बदल गये हो..!!
मुझे आपका प्यार नही चाहिये
मुझे मेरा हंसता खेलता दिल वापस दे दो.!!
तुम दिल में उतर गए
हो मोहब्बत बनकर
दूर मत हो जाना मुझसे
मेरी आदत बनकर.!!
मेरे हंसते चेहरे को खुशी का नाम मत दो
है दर्द इस दिल में तुम जख्म पर जख्म मत दो.!!
Dhoka shayari for girls
मोहब्बत तभी करो
जब दो तरफ से हो
एक तरफा मोहब्बत
तो सिर्फ जख्म देती है.!!
दिल कहता है धीरे से छेड़ कर
चलना मुश्किल है
इस दुनिया में रिश्तो की मेड़ पर.!!
इस टूटे दिल को लेकर मैं जमाने में चलता रहा
लेकिन वो किसी ओर से दिल लगाकर
मुझे मरने के लिए छोड़ गयी.!!
दिल टूटा तब एहसास हुआ इस फरेबी दुनिया में
जिसे दिल से चाहो वही धोखा देता है.!!
मै जमाये बैठा था नजरे कांटो पर
मुझे क्या पता था जख्म फूल दे जाएगा !
क्या करूंगी मैं तुम्हारे पास आकर
दिल तोड़ा तुमने मुझे आजमाकर..!
धोखा दे जाती है हर हसीन चेहरे की चमक
हर चमकते कांच के टुकड़े को हीरा नही कहते !
धोखा खाया है इस कदर प्यार मे मैने की
अब हर शख्सियत हमे नई सी लगती है !
Dhoka shayari for boyfriend
यह सच है कि इश्क
का रिश्ता बड़ा अनोखा है
जब दिल टूटा तो पता चला
मोहब्बत सब एक धोखा है..!
जब यहां मोहब्बत धोखा देती है
तो किस्मत और इबादत ही सहारा लेती है !
दिमाग लगाते तो रोना नही पड़ता
आज दिल लगाने की यह सजा मिल रही है..!
इश्क की तन्हाई मे हम रोया करते है
दिल के जज्बातो को आंसुओ से भिगोया करते है !
तुम्हे लिखते वक्त महसूस होता है अक्सर
मुझे खुद से जुदा हुए जमाना हो गया है !
जिंदगी सवार ए गालिब जवानी ही तो मौका है
दिल की हरकतो मै एक रंगीन धोखा है !
मेरी आखिरी सांस पर तुम्हारा ही नाम था
पर इश्क मे धोखा देना तुम्हारा ईमान था !
आंखे पत्थर थी उनकी जानता हूं पर दिल
तो उनका मोम था जलकर पिघल गया होगा !
Dhoka shayari for girlfriend
धोखा ही देना था तो बता देते
हम नादानो की तरफ
अपनी जिंदगी तो तुम्हारे
हवाले ना करते..!
मुझे रुला कर तुम खुश हो
याद रखना एक दिन जब तुम्हारा दिल टूटेगा
तो तुम्हे भी दर्द का एहसास होगा !
ना जाने कौन सा आंसू मेरा राज खोल दे
मै इस ख्याल मे नजरे झुकाए बैठी हूं !
जिसकी गलतियो से भी मैने रिश्ते निभाए
उसने ही मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया !
कौन है इस दुनिया मे जिसे धोखा नही मिला
शायद वही है इमानदार जिसे मौका नही मिला !
जाने कितने दर्द है इस दिल मे
जो सब्र बनकर नही
कब्र बनकर उभर रहे है जिंदगी मे !
दर्द की शाम है आंखो मे नमी है
हर सांस कह रही है फिर तेरी कमी है !
जहर से ज्यादा घातक होती है
मोहब्बत जो एक बार हो जाए तो
फिर मर मर के जीना पड़ता है !
Dhoka shayari for fb
इश्क में धोखा खाकर टूट गए हैं
जिंदगी रोज हमे नए जख्म दे रही है..!
तेरे बताएं बिना तेरे इंतिहान बहुत हैं
ए जिंदगी तुझसे हम हैरान बहुत है..!
मुकम्मल नही जो वही तो प्यार होता है
बस तेरे लौट आने का इंतजार होता है !
सच्ची मोहब्बत चाहे कितनी भी दूर क्यो ना हो
यादो मे हमेशा मोहब्बत जिंदा रहती है !
मोहब्बत करना हर किसी के लिए आसान नही
धड़कन मे हर लहर यहां धोखे की उठती है !
वह जाते हुए कह रही थी मजबूर हूं मै
मगर साफ लफ्जो मे नही कहा की धोखेबाज हूं मै !
बेवफा मुझे तबाह कर इतना तो बता की
क्या आशिकी सिर्फ मेरी आंखो से की थी !
कितनी गलतफहमी मे जी रहा हूं मै
धोखा खाकर भी उसे ही लिख रहा हूं मै !
धोखा तो मिलना ही था मुझे इस शहर मे
इश्क जो मैने एक बेवफा से किया था !
Final words on Dhoka shayari
आज की हमारी नई पोस्टdhoka shayari पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आपके सुझाव का इंतजार करते है आप हमसे यूं ही जुड़े रहे आप हमें फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट Funkystatus.com के जरिए भी हमसे जुड़ सकते है।