Dushmani Status | 207+ दुश्मनी स्टेटस हिंदी में (2025)

Dushmani status in hindi : दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके लिये लाये है। खास दुश्मनी स्टेटस जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। दोस्तों हर किसी का कोई न कोई दुश्मन जरूर होता है। अपने दुश्मनो को जलाने के लिये आप इन दुश्मनी स्टेटस का उपयोग कर सकते है।

तो इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए हम आज के न्यू ब्लॉग पोस्ट में दुश्मनो पर कुछ शानदार स्टेटस लेकर आए है। इसमें आपके साथ दुश्मन को जलाने वाले स्टेटस साझा कर रहे है। ये दुश्मनी स्टेटस आपके दुश्मनों के दिल में आग लगा देगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।

Dushmani status

उसके दुश्मन है बहुत आदमी अच्छा होगा
वो मेरी ही तरह इस जमाने में तन्हा होगा..!!!

दुश्मनी को भी इज्जत देनी चाहिए
कभी कभी ये दोस्ती से ज्यादा सच्ची होती है..!!!

लेकिन याद रखना, जो हमें तकलीफ दे
वो खुद भी एक दिन हमारे सामने न झुके..!!!

Dushmani status56

ये जो दोस्त के लिबास में आये है
आधे से ज्यादा दुश्मन है
कभी पीठ मत दिखाना इन्हे
जनाब इन सबके हाथो में खंजर है.!!

Dushmani status55

तुम क्या लगाओगे हमारे शोहरत का अंदाजा
हमारे दुश्मन भी मशहूर है इस शहर में
इस बात से की वो हमारे दुश्मन है.!!

Dushmani status

इश्क का तो पता नही यारो पर
मैं दुश्मनी अच्छे से निभाता हूं..!

मास्क लगा कर 2 महीने में थक गया वो दुशामन
जो कहता था औरत को हमेशा पर्दे में रहना चाहिए !!

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं !!

दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद
उन्हे कुचलने का मज़ा ही कुछ और होता है !!

Dushmani status in hindi

चलो आज चक्कर लगाने जाते है दुश्मन की गली में
देखना है अपने दिल की धड़कने तेज होती है या दुश्मन की !!

dushman quotes in hindi

मैं हैराँ हूँ कि क्यूँ उस से हुई थी दोस्ती अपनी
मुझे कैसे गवारा हो गई थी दुश्मनी अपनी !!

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्त दिल पर सवार हो जाए
मैं कहता हूँ दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए !!

dost dushman

हमारे Attitude को देख
कर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं !!

तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले
जो हर बात पर कहते हैं तुम्हें नहीं छोड़ेंगे !!

dushman hindi

पता था वो दुश्मन दबाना चाहते थे
फिर भी हम उन्हें आजमाना चाहते थे !!

Dushmani status two line

ऐ नसीब जरा एक बात तो बता
तु सबको आजमाता हैँ या मुझसे ही दुश्मनी हैँ !!

mama ban gaya status

ज़ुल्म इतना ना कर की लोग कहेँ तुझे दुश्मन मेरा
हमने ज़माने को तुझे अपनी जान बता रख्खा हे !!

रफ़्तार ज़िन्दगी की कुछ यूँ बनाये रखिये
दुश्मनों से भी बात अदब से कीजिये !!

दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद
वक्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते है
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर
रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते हैं !!

हम हमारी दोस्ती ओर दुश्मनी कभी नहीं बुलते हैं
मरते दम तक इस रिश्ते को निभाते हैं !!

मेरी नाराज़गी पर हक़ मेरे अहबाब का है बस
भला दुश्मन से भी कोई कभी नाराज़ होता है !!

Khatarnak dushmani status

दुश्मनी मतलबी हैऔर अपना कोई खास नही होता
जब आती है मुसीबत कोई पास नही होता !!

उस दिन भी कहा था और आज फिर कहते हैं
सिर्फ उम्र ही छोटी हैं लेकिन जज्बा तो दुनिया
को मुट्ठी में करने का रखते हैं !!

कम्बखत दिल पर चोट खाने की आदत सी
पड़ गयी है वरना हम भला क्यों दुश्मनों से मिलने लगे !!

attitude dushmani shayari

सुन बेटा तहे दिल से करता हू मै मोहब्बत हो या नफ़रत
तभी तो यारो का यार हूँ और दुश्मनों का दुश्मन !!

शेर‬ का शिकार किया नहीं जाता
राजा‬ को दरबार में मारा नहीं जाता
दुश्मनी‬ अपनी औकात वालों से कर
क्यूंकि खेल बाप‬ के साथ खेला नहीं जाता !!

हम हमेशा हमारे दुश्मनों को कभी नहीं
भूलते और हमारे दुश्मन भी हमारे
अंदाज को कभी नहीं भूलते !!

Khatarnak dushmani status

मेरी नाराज़गी पर हक़ मेरे अहबाब का है बस
भला दुश्मन से भी कोई कभी नाराज़ होता है !!

सलूक चाहे जो कर लेना दुश्मन बस याद रहे
मैं सब याद रखता हूँ !!

हमे बेवफा बोलने वाले आज तू भी सुनले
जिनकी फितरत बेवफा होती हे उनके
साथ कब ‘वफा’ होती हे !!

DP छोड़ स्टेटस छोड़ लास्ट सीन देख़ छुट्टी पर जा रहा हूँ
दिल टूटा है सम्भलने में कुछ वक़्त तो लगेगा !!

हमारे दोस्तों में कोई दुश्मन हो भी सकता है
ये अँग्रेज़ी दवाएँ है रिएक्शन हो भी सकता है !!

badla quotes

ये मत समझ की तेरे काबिल नहीं हम
तड़प रहे है वो आज भी जिन्हें हासिल नहीं हम !!

Dushmani status for friends

आँखों से आँसुओं के दो कतरे क्या निकल पड़े
मेरे सारे दुश्मन एकदम खुशी से उछल पडे़ !!

कुछ न उखाड़ सकोंगे तुम हमसे दुश्मनी करके
हमें बर्बाद करना चाहते हो तो हमसे मोहब्बत कर लो !!

हम तो दुश्मनों से दोस्ती भी प्यार से करते
हैं और दुश्मनी भी प्यार से करते हैं !!

जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए !!

परिणाम की चिंता हम नही करते
घाव एक ही दुश्मन पर करेंगे
पर सटीक करेंगे !!

देख पगली ना मैं शायर हूँ ना मैं कायर हूँ
मैं तो बस तेरे दिल का Amplifier हूँ !!

Dushmani status for fb

किसने कहा था की खुशियाँ बांटने से बढती है
आजकल खुशियाँ बाँट दो तो दुश्मन बढ़ जाते है !!

badla quotes in hindi

अगर चुराना है तो किसी की किडनी चुराओ
दिल का क्या आचार डालोगे !!

भाई की पहोंच तो दिल्ली से लेकर कब्रस्थान तक है
आवाज दिल्ली तक जाती है दुश्मन कब्रस्थान तक !!

हमारी स्टाइल और अंदाज को देखकर
हमारे दुश्मन भी घबराने लगते हैं !!

मुझसे दोस्ती ना सही तो दुश्मनी भी ना करना
क्यूंकि में हर रिश्ता पूरी शिददत से निभाता हूँ !!

पूछा है ग़ैर से मिरे हाल-ए-तबाह को
इज़हार-ए-दोस्ती भी किया दुश्मनी के साथ !!

Dushmani status for whatsapp

हालात नही वक़्त देख
और याद रख दुश्मन बदलेगा जरूर !!

एक लड़की आकर बोलती है मुझे आप से मिलना है
मै ने बोला ये‪ टोकन ले और लाइन मे लगजा !!

दुश्मन भी हमारी हालत पे हंस कर बाला,
जिसका हम कुछ ना कर पाये
उसका माैहबबत ने क्या हाल कर दिया !!

dushmani wali shayari

आज तक ऐसा माँय का लाल पैदा नहीं हुआ
जो मुझे Challenge करे ओर मुझसे जीत जाएँ !!

अगर किस्मत आजमाते-आजमाते थक गये हो
तो कभी खुद को भी आजमाईए नतीजे बहेतर होंगे !!

हम से दुश्मनी करना मतलब
मौत को दावत देना है !!

जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हज़ार थे
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते !!

गद्दी तेरी पर ताज हमारा होगा और शहर
कोई भी हो बह चो पर राज हमारा होगा !!

मेरे ‪साथ रहना है तो मुझे ‪‎सहना सिख
वरना अपनी ‪‎औकात में रहना ‎सिख !!‬

हशत गोली से नही दिमाग से होती है
और दिमाग तो हमारा बचपन से ही खराब है !!

लत तेरी ही लगी है नशा सरेआम होगा
हर लम्हा मेरी दुश्मनी का सिर्फ तेरे नाम होगा !!


Final words on Dushmani status


आप सभी दोस्तों को हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखे गए ये आज के न्यू dushmani status पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया। यदि यह स्टेटस आपको पसंद आए हैं तो इन स्टेटस को अपने दोस्तों और दुश्मनों के साथ शेयर कीजिए। इसी तरह के मजेदार स्टेटस सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *