Eid Shayari : ईद का त्यौहार मुसलमान भाइयों के द्वारा मनाया जाता है यह त्यौहार पूरे महा का चलता है जिसमें कठोर उपवास रखकर अल्लाह से अपनी मन्नते मांगते है ईद का त्यौहार मई माह के प्रथम सप्ताह में शुरू होकर पूरे महीने चलता है भारत सहित पूरे विश्व में मुसलमान ईद का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. ईद के दिन मस्जिदों में सुबह ख़ुदा की प्रार्थना करने से पहले हर मुसलमान का फ़र्ज हैं कि वो दान या भिक्षा दे.ऐसे दान को ज़कात उल-फ़ितर कहते है।
आज की पोस्ट में हमने आपके लिए ईद शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है। शायरियों को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो और परिजनों के साथ शेयर कीजिए। आज हम आपके साथ Eid mubarak shayari शेयर कर रहे है। उपवास की समाप्ति की ख़ुशी के अलावा इस ईद में मुसलमान अल्लाह को शुक्रिया अदा करते है।
Eid shayari
जुम्मा के दिन आई खुशियों की बहार
अल्लाह की रहमत से हो दिल सदा तैयार..!!!
तुझको मेरी ना मुझको तेरी याद आएगी
इस बार की ईद यूं ही गुजर जाएगी..!!!
तन को साफ़ करें गंगा में नहाकर
मन को साफ़ करे ईश्वर को बसाकर..!!!
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते है..!!!
रमजान के बाद आई है ईद की खुशी
दिल में सुकून और चेहरे पे हंसी..!!!
मांग लीजिए आप दुआएं जितनी चाहे
ईद की इस मुबारक मौके पर
हो सब खुशियों से भरपूर जिंदगी..!!!
आओ यारो इस ईद
पर गिले-शिकवे मिटा दो
कुछ इस अंदाज में
इस बार की ईद मना लो..!!
हर पल में मिले आपको सुख और चैन
जुम्मा मुबारक हो
आपके जीवन में बहे खुशियों का पानी..!!!
दुआ करो अमन ओर
शांति बनी रहे जहान में
इस बार की ईद मनाये
सिर्फ इंसानियत की ईमान में.!!
दिल से दुआ है हर ख्वाब आपका पूरा हो
जुम्मा मुबारक हो खुशियाँ आपके साथ हों हमेशा..!!!
दुआ करो कि अमन ओर
खुशहाली बनी रहे जहां में
ये ईद मनाए इंसानियत के नाम में.!!
जिंदगी का सफर बड़ा हसीन लगता है
ये ईद का त्योहार बड़ा ही रंगीन लगता है..!
करता रहे जमाना
फलक से चांद की दीद
अपनी तो उनसे गले
मिलकर ही होगी ईद..!
ऐ खुदा ये कैसी मजबूरी
हो गई है आई है ईद और
मस्जिदों से दूरी हो गई है..!
आसमा में चांद क्या
खूब खिल रहा है
दिलों का हुजूम इस
ईद पर गले मिल रहा है..!
मैंने दिवाली मनाई उसके साथ
उसने मनाई मेरे साथ ईद
उसने सेवइयां खिलाई है मुझको
मैंने खिलाई है उसे खीर..!
Eid mubarak shayari
आओ ईदगाह पर उन गद्दारों से मिलने
जो ईद में भी तुम्हें फटे हाल दिखेगा..!
तुमसे मिल गई निगाहें
तो मेरी ईद मुबारक हो
मेरे इश्क के सफर का
इम्तिहान खूबसूरत हो..
मंदिर में तुम्हे ही देखा
मस्जिद में तुम्ही को पाया
मैने तुम्हे हीर और तुमने
मुझे रांझा जैसा बनाया..!
उमड़ रहा है मुझमें
जज्बा तेरे दीदार का
लगा ले गले आया है
मौसम ईद का..!
मेरी जिंदगी में अल्लाह
की मेहरबानी है
ए खुदा इस ईद पर मैने
अपनो की फिक्र जानी है..!
दुआएं भी मांगी है हमने
गुनाहो को भी मिटाना है
चांद डूबा है रमजान का
दिन ईद का हमे मनाना है..!
भाईचारा भी हमे बनाना है
हर नफरत को मिटाना है
हमें चांद देखने जाना है
हमे सबको गले लगाना है..!
आसमा का चांद तो बेपर्दा
है उसे सब देखते हैं मेरी
जान तो पर्दे में है उसके
दीदार को हम तरसते है..!
Eid mubarak in hindi
वो मुझसे बात करने
के बहाने ढूंढ रहे थे
मैने ईद मुबारक कह कर
उन्हे गले लगा लिया..!
ईदी में मिलो तुम तो
हमारी भी ईद बने
हम भी कभी जन्नत
के चश्मदीद बने..!
ईद आ गई कोई मेरे
चांद को बुला दो
बेजान पड़ी हूं एक अरसे से
मुझे मेरी जान से मिला दो..!
ख्वाहिश उनसे मोहब्बत
की है कोई पूरी करा दो
मेरी आज की ईद उनसे
मुकम्मल करवा दो..!
मेरी खुशी का ताल्लुक
तो तेरी मौजूदगी में था
कल तो बिना ईद के भी
चांद कितना खूबसूरत था..!
कुदरत ने कुछ यूं है
इंसानियत की नई उम्मीद जगाई
हर जश्न एक जैसे बीत रहे
फिर क्या होली क्या ईद मनाई..!
मैंने तेरी चाहत इस
दिल में संभाल रखी है
तेरी बचपन की यादो
में ईद मना रखी है..!
सुना है आज
इबादत की रात है
इसीलिए चांद आज
उसकी चांदनी के साथ है..!
Eid mubarak wishes in hindi
इस रमजान की तरह
रोशन हो जिंदगी तेरी
इस ईद पर मुकम्मल
हो हर दुआ मेरी..!
मानो तो सबका रब एक हैं
पर रब को अलग करने
के लिए इंसान अनेक है..!
हाथ मिले हमारे तो आज
खुदा भी खुश हो गए
दिल मिले हमारे
तो धर्मगुरु हिल गए..!
हर तरफ खुशियों का
माहौल है छाया ढेर
सारी खुशियों के साथ
ईद का त्यौहार है आया..!
बेटी वो चांद है
जिसके आने से
जिंदगी ईद बन जाती है..!
दिल से रंजीश निकाल दो यारो
वक्त की बंदिश को हटा दो यारो
ईद पर सारे गमों को भूल कर
सबको माफ करो यारो..!
तेरे चेहरे को जिस दिन देख लो
चाहत मेरी बढ़ जाती है
तेरे होठों की मुस्कान से आधा
चांद बन जाए तो मेरी ईद हो जाती है..!
सच्ची दुआओं में बड़ी ताकत होती है
इनसे ही तो ईद की खुशी दोगुनी होती है..!
कल ईद है जान मिलने आओगे
क्या याद बहुत आती है तुम्हारी
चांद सा चेहरा अपना दिखाओगे क्या..!
ईद के दिन अल्लाह
की इबादत की जाती है
अल्लाह को खुश करने के लिए
बकरे की बलि दी जाती है..!
Final words on Eid shayari
आपको हमारी आज के eid shayari पढ़कर कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं और इन शायरियों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और पिंटरेस्ट पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कीजिए। यदि आपको ही कीमती सुझाव को सजेशन देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं तो मिलते हैं दोस्तों एक और नई और यूनिक पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।