Emotional Sad Shayari | [291+] इमोशनल शायरी हिंदी में {2025}

Emotional Sad Shayari : भावना या एहसास की वजह से ही जिन्दगी में सुख और दुख का अनुभव करते है। प्रेम की भावना का एहसास सबसे सुखद एहसास होता है लेकिन जब हम किसी से प्रेम करते है और उसे नही पाते तब हमें उतना ही कष्ट होता है। हर एक प्रेम के जीवन में कभी’न कभी उसकी प्रेमिका उसको धोका देती है।

आज की पोस्ट में आपको यूनीक कंटेंट बड़े शायरियां पढ़ने को मिलेगी इस पोस्ट में Emotional shayari for Lovers आपके साथ शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि ये दर्द भरे स्टेटस आपकी फिलिंग्स को कम करने में मदद करेगे।

Emotional sad shayari

जो कभी दिल में बसी थी वो जगह अब खाली है
तू भी अब बेवफा की राह पर चल पड़ी है..!!!

करता हूँ तेरे इश्क में दीवानगी की सजा
तेरी मोहब्बत में खो जाता हूँ मैं हर बार..!!!

टूटकर भी चुप बैठा हूँ मैं
दिल के जख्म को छुपा बैठा हूँ मैं
तुमने जो तोड़ा है दिल मेरा
उस दर्द को खुद में समेटा बैठा हूँ मैं..!!!

Emotional sad shayari

तेरी बेरुखी देख कर मेरा भरोसा टूटने लगा है
यह दीवाना हम तेरे बेवफाई में रूठने लगा है..!!!

Love par Emotional sad shayari

जुदाई का ग़म सहना पड़ता है,
हर पल तेरी यादों में डूबना पड़ता है
तन्हाई में तेरे बिना जीना
ये सोचकर ही दिल को तड़पना पड़ता है..!!!

Life par Emotional sad shayari

जिंदगी आजकल ना जाने किस तरह के जख्म दे रही है
जीने की उम्मीद छोड़कर मैं मरने की और दौड़ रही है..!!!

Emotional sad girls shayari

तेरी बेवफाई ने इस दिल को गम दिया है
दिल तोड़ कर मेरा
मुझे तन्हाई की ओर मोड़ आया है..!!!

Emotional life sad shayari

प्यार की धज़्ज़ बिखर गई ख्वाबों की रातें सूनी हो गई
दिल को तोड़ कर छोड़ गए खुदा से दुआ मांगनी हो गई..!!

Emotional Boys sad shayari

तन्हा सा फिरता हूं इस अजनबी से दुनिया
में जहां हर कोई अपनी दास्तान नही जी रहा..!!

Emotional sad boys shayari

ए खुदा भूलने वाली बातें हर किसी को याद है
इसीलिए तो हर रिश्ते में विवाद है..!!

Emotional sad status in hindi

मेरी बातों से बड़ी तकलीफ होती थी उनको
अब हम खामोश रहने लगे है शायद उन्हे सुकून मिले..!!

Emotional sad shayari for gf

न जाने इतनी मोहब्बत क्यों हो जाती है
किसी बेजान से
कि इंसान दुआओं में भी मौत मांगता है..!!

ज़िन्दगी की राहों में प्यार का सफ़र बहुत ही रूखा है
दर्द से भरी इस तन्हाई में अब दिल भी टूटा है..!!

Emotional sad shayari pic

ए खुदा अफसोस तो होता होगा
अब उन्हे हमें खोने का
क्योकि अब दीवारों की तरह कोई
उनकी यादों में खोता नही होगा..!!

जो होठों से ना कर सके वो लफ्ज़ भी तो है
जो आंखों से ना भर सके वो
दर्द भी बेइंतहा है तेरी मोहब्बत का..!!

Images for emotional sad shayari

ऐ यारो तन्हाइयों में होना
ओर तन्हाई में ही रोना
इंसान को मजबूत बना ही देता है..!!

Emotional sad shayari in hindi

Emotional sad shayari pic

तेरी बेवफाई में मेरी आंखों से आंसू निकलने लगे है
इसीलिए हम इस दुनिया को अलविदा कहने लगे है..!!

Emotional sad shayari for girls

कभी अफसोस के लम्हे तो
कभी सुकून के पल देता है
ए वक्त ना जाने क्यो तू अपनो को बदल देता है..!!

hindi shayari 2line emotional sad

हसरत थी मुझे तेरे साथ ताउम्र जिंदगी बिताने की
मगर तेरी मोहब्बत थी मुझे सिर्फ दिखावे की..!!

sad emotional heart touching shayari

अपना दर्द जिस कोरे कागज पर लिखता था
उस बेवफा को हर वक्त मजाक लगता था..!!

Emotional sad shayari for girls

मेरे दिल को वो लहूलुहान कर गयी
जिंदगी देकर फिर मुझे बेजान कर गयी..!!

तेरी तस्वीर बहुत सी है मेरे पास मगर
आंखें आज भी रोती है तुझे देखने को
जब से तू छोड़कर गयी है मुझे..!!

Emotional sad shayari for wife 1

टूटना था उसे जो टूट गया मेरा ना था जनाब
इसलिए आधे सफर में ही साथ छूट गया..!!

फीका हो गया है बोतल का नशा
अब जहर ही पिला दो
बर्बाद हो गया है इश्क मेरा
इसे मेरे साथ ही दफना दो..!!

Emotional love shayari

Emotional sad shayari for wife

आईने की तरह था मेरा दिल
जब जुदाई मिली उनसे तो
ये टूट कर बिखर गया..!!

जिंदगी में जो पसंद आते है वही साथ छोड़ जाते है
इस नाजुक दिल के जज्बात
ये फरेबी जमाने वाले कहां जानते है..!!

emotional sad shayari wallpaper

जितना भी संभालने की कोशिश करती हूं
उतनी ही बिखरती जाती है ये जिंदगी..!!

Emotional sad shayari with imaage

जिकर ओर फिक्र करना छोड़ दो
समझदार होगा तो आयेगा
वरना भाड़ में जायेगा..!!

emotional sad shayari pics

मेरे हर जख्म का तू भागिदार है
तू वही मेरा पुराना बेवफा प्यार है..!!

very sad emotional shayari

मैं मर जाऊं तुझे मेरी खबर ना मिले
तू मुझे ढूंढता रहे
तुझे मेरी कबर ना मिले.!!

Emotional sad shayari for wife

जिनको हमने हद से ज्यादा चाहा
उनका हकदार कोई और था
हम तो बेगाने थे उनके लिए
मगर उनका प्यार कोई और था.!!

Emotional sad shayari for girl

Emotions sad par shayari

अब उनके बगैर ये
दुनिया अधूरी लगती है
तेरे जाने से ही ये धड़कन
टूटी लगती है.!!

मेरी शायरी ने एक नया मोड़ दिया है
बेवफाओ पर लिखना मैने छोड़ दिया है..!

खुशी में इंसान
दूसरों को ढूंढता है
और तन्हाई में खुद को..!

इश्क का एक झोंका
सुकून देता था मुझे
लेकिन तेरी बेवफाई के
दर्द ने बेचैन किया मुझे..!

heart touching emotional sad shayari 1

तुझे चाहते चाहते हम बेगाने हो गये
तुम इस दिल को दर्द देकर
किसी ओर के हो गये.!!

दिल में अक्सर
जिसके तन्हाई बस्ती है
मोहब्बत में उन्हें गमों
की रुसवाई मिलती है..!

गमों के बादल मेरे
आंखों में छाने लगे हैं
तेरी यादें और दर्द इस
दिल में अब आने लगे है..!

मोहब्बत की थी हमने भी
जैसे कृष्ण और राधा ने की थी
फिर इश्क भी बंट गया
दो हिस्सों में आधा-आधा..!

Emotional sad shayari for boys

emotional oriya sad shayari 1

अब सुकून कहां है जनाब जिंदगी में
जब से दिल जला बैठे है
मोहब्बत में.!!

मुझे किस्मत से शिकवा तो नही लेकिन
ए खुदा वो जिंदगी में क्यो आया
जो तकदीर में नही था.!!

हिचकियो में वफ़ा ढूंढ रही थी मैं
दो घूंट पानी में गुम हो गयी कही.!!

दर्द भी कितने रंग बदलते है
कभी किसी को दिख जाते हैं तो
कभी भीतर ही भीतर बढ़ते रहते हैं
तो कभी आंसुओं से छलक जाते है..!

love emotional sad shayari 1

यादे तुम्हारी जैसे हो आंखों का काजल
जो डिब्बी से निकली तो वापस नही लौटती.!!

तुम क्या जानो इस दिल मे कितना दर्द है
यह आज भी तुम्हे याद करके
अंदर ही अंदर रोता है !

तेरे बिना तनहा हम रहने लगे हैं
दर्द के तूफानों को सहने लगे है !

यह सुनी सुनी राते बहुत सताती है
हर वक्त सिर्फ तुम्हारी याद आती है !

Emotional sad shayari two line

emotional sad shayari in hindi

तेरे बिन जीने की हमें आदत हो गयी है
जब से तू दिल तोड़ कर गयी है.!!

हमने तो एक ही शख्स पर
चाहत खत्म कर दी अब मोहब्बत
किसे कहते है मालूम नही !

आज भी आंखें रखती है तुझ पर एक नजर
और तूने मुड़ के भी ना देखा जाने से पहले !

जहर भी अजीब इंसान है मरने के लिए जरा सा
जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है !

आंखों की आवाज कुछ और होती है
सांसो की आग कुछ और होती है !

सच कहा था एक फकीर ने मुझसे तुझे
मोहब्बत तो मिलेगी लेकिन तड़पाने वाली..!!

चोट तुझे लगती है दर्द मुझको होता है
कैसे कहूं उसको कि प्यार यही होता है !

कोई अपना बिछड़ गया है मुझसे
उसी के इंतजार मे तड़प रहा हूं !

Emotional sad shayari image

emotional sad shayari english

एक तरफा इश्क चीजो से अच्छा लगता है
मगर इंसानो से नही ये तो दोगले होते है.!!

मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नही
बस कोई था जिससे यह उम्मीद नही थी !

टूट गया दिल अब सवाल क्या करें
खुद ही किया था पसंद
तो बवाल क्या करे !

उसको मालूम है कि उसके बिना हम
टूट जाते है फिर क्यो वह आजमाते है !

अगर आपकी मोहब्बत किसी और की
हो तो बेहतर है कि उसे भुला दिया जाए !

इस नजर ने उस नजर से बात कर ली
खामोश रही मगर फिर भी मोहब्बत कर ली !

कौन चाहता है बिछड़ना अपने प्यार पर
मगर किस्मत की बात कुछ और होती है !

दर्द की शाम है आंखों में नमी है हर
सांस कह रही है सिर्फ तेरी कमी है !

Emotional sad shayari photo

sad emotional shayari for gf

जिनको हम दिलो जान से ज्यादा चाहते है
अक्सर वही शख्स हमे बेइंतहा तड़पाते है.!!

निकाल दिया उसने हमे
अपनी जिंदगी से कागज की तरह ना
लिखने के काबिल छोड़ा ना जलाने के !

हालात कह रही है
अब मुलाकात नही होगी मगर
उम्मीद कह रही है जरा इंतजार कर !

मेरी किस्मत मे नही लिखा था तुम्हारा साथ
फिर भी खूबसूरत था मेरे हाथो मे तुम्हारा हाथ !

वह मेरा सब कुछ है पर मुकद्दर नही है
वह मेरा कुछ ना होता पर मुकद्दर होता !


Final words on Emotional sad shayari


हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को आज की न्यू पोस्ट emotional sad shayari पसंद आई होगी। यदि यह शायरी आप को अच्छी लगी हैं तो आप इन शायरियों को फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर शेयर कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *