Facebook Status : दोस्तो आजकल ऑनलाइन दुनिया का जमाना है फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग अपने दैनिक जीवन में करते जा रहे है। सोशल मीडिया का जिंदगी पर बहुत ही गहरा असर होता जा रहा है। यह प्लेटफार्म एक दूसरे को जोड़े रखने में हमारी मदद करता है। जिंदगी को एक नई दिशा मैं ले जाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक बहुत अच्छा विकल्प है।
तो दोस्तों हमारी फेसबुक स्टेटस में Facebook status for girlfriend पढ़िए और अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिए। चाहे व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाना हो या अपने दोस्तों को अपने दिल की बात बता ना हो इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके हम अपने डेली रूटीन को बेहतरीन बना सकते है।
Facebook status
कोई नही मेरा इस दुनिया में मतलबी जमाना है
अपनेपन का भरोसा दिला कर सब ने दिल तोड़ा है..!!!
हर लम्हा उस लाइफ का है एक अनमोल तोहफा
जो दिल को छू जाती है वो ख़ुदा का इक काफिला..!!
जिसका मिजाज दुनिया से अलग है
सभाओं में चर्चाएं उसके लिए अद्भुत होती है..!!!
जिंदगी एक किताब की तरह होती है
और हर दिन एक नया पन्ना होता है..!!!
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 1 Facebook status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/10/Sad-Facebook-status.jpg)
अगर आपको वक्त का पता नहीं चल रहा है
तो इसका मतलब आपका वक्त अच्छा चल रहा है !
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 2 Skile Facebook status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/10/Skile-Facebook-status.jpg)
मेरा यही अंदाज़ इस जमाने को खलता है
इतनी ठोकरों के बाद भी ये सीधा कैसे चलता है !
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 3 Facebook status46](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/04/Facebook-status46.jpg)
आती नही है शर्म
अब फटी कमीज से गरीब को
फटे लिबास में देखा जबसे
उसने रसुखदार अमीर को.!!
आदत अलग है मेरी दुनिया वालों से लाइफ
में कम दोस्त बनाता हूँ पर लाजवाब बनाता हूँ !
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 4 Facebook status45](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/03/Facebook-status45.jpg)
बेटा तुम अपनी फिक्र करो हमारा क्या है
हम तो हर जगह मशहूर है
गांव में भी ओर शहर में भी.!!
मोहब्बत में दिल हो गया बदनाम कोई क्या
करे इंसान ये दिल भी हो गया बदनाम !
Facebook status in hindi
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 5 Facebook status37](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/10/Facebook-status37.jpg)
दुनिया में लोग मतलब से याद करते है
हुनर कितना भी अच्छा हो
लोग फॉलोअर देख कर बात करते है..!
बस इतनी सी बात समंदर को खल गयी
एक कागज़ की नाव मुझपे कैसे चल गयी !
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 6 Facebook shayari1](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/03/Facebook-shayari1.jpg)
ए मेरे महबूब ऐसा कोई साथ ना हो
जिसमे तेरा हाथ मेरे हाथ ना हो..!
लड़की पटानी और दुश्मनों को धूल चटानी
अब तो आदत सी हो गयी है हमारी !
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 7 Facebook shayari2](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/03/Facebook-shayari2.jpg)
इंस्टा, फेसबुक, व्हाट्सएप सब मोह माया है
इन सब को छोड़ अब मै बहुत दूर आया है..!
दिल छोड़ कर कुछ और मांग लो साहब
हमसे हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नहीं देते !
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 8 Facebook shayari3](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/03/Facebook-shayari3.jpg)
एक उसकी आंखें है
एक उसके चेहरे का
निखार है उसकी हंसी
जैसे सावन की
पहली फुहार है..!
मेरा दिल कहीं खिसक रहा होगा
उनकी यादों में भटक रहा होगा
देखकर जब उनकी पुरानी चैट को
मुझे इंस्टा व एफबी पर ढूंढ रहा होगा..!
Two line facebook status in hindi
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 9 Facebook shayari5](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/03/Facebook-shayari5.jpg)
इस दिल में ना प्यार है
फेसबुक के लिए
ना मोहब्बत है इंस्टा के लिए
व्हाट्सएप भी यूज करते हैं तो
बस ऑनलाइन क्लास के लिए..!
तू मेरे दिल पर हाथ तो रख में तेरे
हाथ पर दिल ना रख दूँ तो कहना !
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 10 facebook status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/07/facebook-status.jpg)
बहुत दिनों बाद आज
मेरा दिल ये सोच के रो
दिया क्या पाना था मुझे
जो मेने खुद को खो दिया !
किस्मत का तो मुझे पता नहीं पर
मेहनत से बहुत कुछ मिलता है !
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 11 facebook status for boys](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/07/facebook-status-for-boys.jpg)
अजीब सी कश्मकश से गुज़र रही हूँ
जिसे पाया ही नहीं उसे खोने से डर रही हूँ !
एक वो पगली हैं जो मुझे समझती नहीं और यहाँ जमाना
मेरे Status को देखकर दीवाना हुआ जा रहा है..!
मैंने जान बचा के रखी है एक जान के लिए
इतना इश्क़ कैसे हो गया एक अनजान के लिए
एक दिन भी न निभा सकेंगे मेरा
किरदार वो लोग जो मशवरे देते हज़ार !
Facebook attitude status
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 12 facebook status for girl](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/07/facebook-status-for-girl.jpg)
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज़ एक नया ख्वाब बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है की तुम मेरे करीब नहीं !
गलत कहते है लोग की संगत का असर
होता है वो बरसों मेरे साथ
रहा फिर भी बेवफा निकला !
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती !
अगर किसी चीज की चाहत हो और ना मिले
तो समझ लेना की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में !
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 13 facebook status19](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/07/facebook-status19.jpg)
तन्हाई के लम्हे अब तेरी यादों का पता पूछते
है तुझे भूलने की बात करू तो ये तेरी खता पूछते है !
तुमसे मुहब्बत करता हूँ तभी तो फ़िक्र करता हूँ
दिल से निकाल दिया तो जिक्र भी ना करुगा !
दिल चाहता है आज रो लूँ मैं जी
भर के ना जाने किस किस बात पर उदास हूँ !
जो अपने क़दमों की काबिलियत
पर विश्वास रखते हैं वही
लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते है !
Facebook status for boys in hindi
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 14 facebook status26](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/07/facebook-status26.jpg)
पुरानी होकर भी ख़ास होती जा रही है
ये मोहब्बत बेशरम है बेहिसाब होती जा रही है !
खुश राहा करो उनकें लिये जो अपनी
खुशी से जादा तुम्हे खुश देखना चाहते हैं !
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं कि मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था
मैं उस वक्त भी मुस्कुराता हूँ जब मुझे रोना चाहिए था !
जिंदगी तेरी क्या मजाल चंद दिनों की मोहब्बत तू बरबाद कर देती हैं
माइंड कहता हे बेमौत मारा जाएगा दिल कहता हे देखा जाएगा !
आग भी क्या अनमोल चीज़
है बातों से ही लग जाती है !
समन्दर की तरह है हमारी पहचान
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान !
शोर मचाने से कोई नाम नहीं होता काम इस
तरह करो कि अख़बारों में सन्नाटा भी छप जाए !
मर्ज़ी से जीने की बस ख्वाहिश
की थी मैने और वो कहते
है की खुदगर्ज़ बन गए हो तुम !
Facebook status love
![Facebook Status | [269]+ फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025) 15 facebook status34](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/07/facebook-status34.jpg)
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी
उड़ान से वो कोई और थे
जो हार गए तूफान से !
सकारात्मक सोच से ही
जीवन में सकारात्मकता आती है..!!
हर पल का आनंद लो क्योंकि
ये पल लौटकर नही आते..!!!
हर दिन एक नई शुरुआत है
इसे अपनी तरह से जियो..!!!
खुश रहो मुस्कुराओ और
जो चाहोगे वो पा जाओ..!!!
दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है. !
खेल चाहे ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तभी दिखाओ
जब आपके सामने कोई राजा हो !
जो साथ देने का इरादा रखता है
वे अंत्येष्टि के पीछे अंतिम संस्कार करते हैं !
क्या करोगे मेरे दिल से तुम अपने साथ
जिंदगी का ख्याल नहीं रख सकते !
Final words on Facebook status
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि हमारे facebook status आपको बहुत अच्छे लगे होंगे। अगर वाकई में आपको हमारी फेसबुक स्टेटस पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना और इसी तरह का बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट स्टेटस पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट FUNKYSTATUS.COM से जुड़े रहे।