Father Day Shayari : एक बार फिर आपके सामने प्रस्तुत हैं नई पोस्ट के साथ फादर्स डे शायरी फादर्स डे हर साल जून के महीने के तीसरे सप्ताह यानी 19 जून को मनाया जाता है। फादर्स डे को सर्वप्रथम 19 जून 1910 को वाशिंगटन में पहली बार मनाया गया था। तब से यह पूरे विश्व में इस दिन को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता रहा है।
तो आज की हमारी इस नई पोस्ट में आपको फादर्स डे शायरियां लेकर आए है आप इन्हे पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसमें हम आपके साथ Heart touching Father day shayari साझा रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।
Father day shayari
पिता की डांट बच्चो के लिए अच्छी होती है
इसी डांट से बच्चो की तरक्की होती है !
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 1 Father Day Shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2025/01/Papa-ke-leye-shayari.jpg)
जिंदगी का कठिन सफर अब आसान लगता है
मेरे सर पर जब पापा का हाथ रहता है !
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 2 Father day ke upar shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/05/Father-day-ke-upar-shayari.jpg)
ए खुदा एक ही हस्ती है जो जान है मेरी
ऐ जिंदगी मेरे पापा से ही पहचान है मेरी..!!
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 3 Father day shayari pic](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/04/Father-day-shayari-pic.jpg)
आओ दोस्तो इस फादर डे
पर ये वादा करते है
पापा के देखे सपने
को हम पूरा करते है.!!
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 4 Father day shayari35](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/03/Father-day-shayari35.jpg)
उंगली पकड़कर
जिसने हमें चलना सिखाया है
वो पापा ही है जिसने बच्चे को
जिंदगी का पाठ पढ़ाया है.!!
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 5 Father day shayari2](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/11/Father-day-shayari2.jpg)
पापा का प्यार हर प्यार का बाप होता है
इसी एहसास से पापा जग में महान होता है..!!
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 6 Father Day Shayari1](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/10/Father-Day-Shayari1.jpg)
पिता ही जगत का पालन हार होता है
इसी से बच्चे का जीवन खुशहाल होता है..!
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 7 Father Day Shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/11/Father-day-shayari.jpg)
बेटियां पापा की आंखो की परी होती है
यही चांद सितारो से भी बड़ी होती है !
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 8 Fathers day shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/11/Fathers-day-shayari.jpg)
पापा ने हमे सब कुछ सिखाया है
इन्होने अपना हर फर्ज निभाया है !
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 9 Father day shayari status](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/11/Father-day-shayari-status.jpg)
पापा ने हमे जिंदगी को जीना सिखाया है
खुद के गम भूल कर हमे हंसना सिखाया है !
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 10 Father day shayari pic](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/11/Father-day-shayari-pic.jpg)
मैने अपने पापा को
हर गम मे मुस्कुराते देखा है
मैने उन्हे कड़ी धूप मे भी
मुझे खिलाते देखा है !
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 11 Father day shayari dp](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/11/Father-day-shayari-dp.jpg)
पापा ने मेरी उंगली पकड़ कर
मुझे चलना सिखाया है
पापा ने हमे जिंदगी मे सच बोलना सिखाया है !
Father day shayari in hindi
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 12 Father day shayari image](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/11/Father-day-shayari-image.jpg)
साल का कोई एक दिन कैसे
आपके नाम लिख दूं
ऐसे कैसे बाकी दिनो मे
आपको गुमनाम लिख दूं !
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 13 best Father day shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/11/best-Father-day-shayari.jpg)
आपके साथ होने से ही मुकम्मल मेरी कहानी है
आप मेरे खुदा है यही आपकी मेहरबानी है !
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 14 new Father day shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/11/new-Father-day-shayari.jpg)
हजारो की भीड़ मे भी पापा पहचाने लेते है
कुछ कहे बिना ही पापा
मेरे मन की बात जान जाते है !
![Father Day Shayari | TOP [901]+ फादर्स डे शायरी (2025) 15 top Fathers day shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2021/11/top-Fathers-day-shayari.jpg)
रब से मेरी दुआ कुबूल हो
मेरे पापा के सारे गम दिल से दूर हो !
Papa ke liye emotional shayari
छोटी सी जिंदगी मे उलझने बहुत है
हम कब के मर जाते है लेकिन
मेरे पापा के प्यार का असर मुझ पर बहुत है !
पिता ही बच्चो की खुशियो की पहचान है
पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है !
पिता से ही बच्चो के सारे अरमान है
पिता से ही मां की बिंदी चूड़ी और सुहाग है !
दुनिया मे केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है जो
चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो !
केवल पिता ही है जो अपने बेटे
का एकमात्र सच्चा दोस्त होता है !
वह पापा ही तो है जो बचपन मे हमे हंसाने
के लिए कभी हाथी तो कभी घोड़ा बन जाते थे !
Happy father day love shayari
जेब खाली होने पर भी जिन्होने पूरी
की मेरी हर फरमाइश वह है मेरे पापा जी !
रब की रहमत उनके अमृत
फल का वरदान है मेरे पापा जी !
एक पिता ही सो स्कूल मास्टर
से बड़ा होता है हैप्पी फादर्स डे !
मेरे परिवार की हिम्मत और विश्वास है पापा
मेरी उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पापा !
इस फादर्स डे पर आज पापा को क्या उपहार दूं
तोहफे मे एक गुलाब का उपहार दूं !
बाप चाहे गरीब हो या अमीर अपनी
औलाद के लिए वह हमेशा बादशाह होता है !
Fathers day par shayari
मुझे गोदी मे खिलाया आपने
लोरी गाकर रात को सुलाया आपने
दुआ है रब से आपका हमारा रिश्ता कभी ना टूटे !
बहुत खुशनसीब होते है वह बेटे
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
जिद पूरी हो जाती है जब पिता का साथ होता है !
जिंदगी की मंजिल दूर और सफर कांटो से भरा है
मेरे पापा की दुआओ मे रब का असर गहरा है !
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते
भले ही कड़वे हो पर छाया ठंडी देता है
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको
दर्द कभी ना देना उन हस्ती को
खुदा ने पिता बनाया जिनको !
Happy father day shayari image
अपनी सारी टेंशन बुलाकर
हमारे साथ खेलना हमें चॉकलेट और
खिलौने देना यही है हमारे प्यारे पापा हैप्पी फादर्स डे !
किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है
जहां हर गलती हर जुर्म और गुनाह
माफ़ हो जाता है बच्चे ने मुस्कुराते
हुए कहा मेरे पापा का दिल !
मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ
कर जाते पापा उनके जैसा कोई नहीं
इस दुनिया में अपना सबसे अच्छे मेरे
पापा फादर्स डे की शुभकामनाएं !
माता और पिता ऐसे होते हैं
जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश
है रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है !
Final words on Father day shayari
आज की हमारी Father day shayari को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी आज की शायरी पसंद आई होगी। यदि आपके कोई सुझाव और विचार हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। हम आगे भी इसी तरह की बेहतरीन शायरियां लाते रहेंगे।