571+ FB Status in Hindi | फेसबुक स्टेटस हिंदी में (2025)

Fb status in Hindi : दोस्तो सोशल मीडिया के इस नये दौर में हर कोई अपनी प्रोफाइल के साथ नयी-नयी स्टेटस फेसबुक पर शेयर करते रहते है। ऐसे ही बेहतरीन स्टेटस का कलेक्शन तैयार किया जो आपके दिल को छू जायेगा। आज की पोस्ट में हम आपके लिये लाये है। ऐसी ही स्टेटस जिन्हे आप अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है। तो दोस्तो हमारी फेसबुक स्टेटस को पढ़िए।

तो इसलिए दोस्तो लाइव को डिजिटली अंदाज में जीने के लिए और अपनी फेसबुक प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए हम आपके साथ धमाकेदार फेसबुक स्टेटस, New fb status in hindi शेयर कर रहे है। तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन धमाकेदार स्टेटस को करना शुरू करते है।

Fb status in hindi

कितना हसीन था उसका वादा
मगर कितने कठिन थे हमारे इरादे..!!

जिंदगी को जीते हैं हम अपने तरीके से
इसीलिए हम रहते हैं हर वक्त हैप्पी तरीके से..!!!

फेसबुक प्लेटफार्म के हम हैं दीवाने
आओ दुनिया वालों हमारे टैलेंट को पहचाने..!!!

तुम्हारी मोहब्बत का जादू इस दिल पर छाया है इसीलिए
यह दीवाना आज तुमसे मिलने आधी रात में आया है..!!!

FB status in hindi

हर दिन जीवन का एक नया सफर है,
इसे खूबसूरती से जीने की कला सीखो..!!

Fb status in hindi

सुन बेटा कभी औकात पर मत जाना
जनाब वरना घर नही जा पाओगे..!!

Fb status pyaar wale

फेसबुक के जमाने में
प्यार बड़ा ही गहरा हो रहा है
कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट
को ये बेशुमार हो रहा है..!!

Fb boys status in hindi

ए जालिमा तुम खुदा से मिलोगी तो क्या कहोगी
मैं तो कह दूंगा कि मैंने तो वफा की थी
मगर तुमने मोहब्बत में मेरे साथ दगा की थी..!!

Fb status in hindi for gf

किसे पता था ये करना पड़ेगा
मुझे तेरे बिन भी लड़ना पड़ेगा
खुशी में भी जो रो पड़ती थी
अब तेरी बेवफाई का दर्द सहना पड़ेगा..!!

Fb status pic

दिल से इश्क करते है दिल से ही निभाएंगे
जब तक जिंदा है सनम हम तुम्हे ही चाहेगे..!!

Fb status for sad boys

उनसे कुछ दिल्लगी इस कदर होने लगी
ना हम अपनों में रहे ओर ना ही उनके दिल में..!!

तेरी प्यारी सी मुस्कान पर मैं दिल हारी
अनमोल हो तुम सनम
इतनी प्यारी है जिंदगी तुम्हारी..!!

Two line fb status in hindi

Fb status for girls

बिछड़ते वक्त उन्होंने ही
हमारी सारी कमियां गिना दी
जो कहते थे कि तुम सबसे खूबसूरत परी हो..!!

Fb status for cool boys

जो इंसान खुद की काबिलियत पर भरोसा रखता है
वही इस दुनिया में सक्सेस रचता है..!!

Fb status in hindi for boys

आज का युवा
फेसबुक का दीवाना हो रहा है
अपनों को छोड़कर
डिजिटल दुनिया में खो रहा है..!!

Fb status in hindi for boys

टूटा हूं इसलिये तो दोहरी जिंदगी जीता हूं
जुड़ा होता तो फेसबुक पर
प्यार वाले स्टेटस लगाता मैं..!

Fb status king

फेसबुक का ट्रेंड बड़ा ही पॉपुलर हो रहा है
आज का युवा इस
प्लेटफार्म का दीवाना हो रहा है..!!

Fb status in hindi

वो दिन बड़े ही याद आते है
जब तुम हमसे वक्त मांगा करते थे
आज हम तुमसे वक्त मांगते है
तो तुम हमसे दूरियां बनाते है.!!

FB status46

बड़ा ही मुश्किल हो जाता है भीड़ में रहना
अगर आपको अकेलेपन की आदत लग जाये.!!

तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते !

Fb status in hindi for boys

Fb status hindi45

जनाब जानते तक नही जो मुझे
वो बखूबी जानने का दावा करते है
पीठ पीछे बुराई ओर सामने
वफादार होने का दिखावा करते है.!

हम वो है जो कभी नही सुधरेगे
या तो BLOCK कीजिए
या बर्दाश्त कीजिए !

FB status in hindi3

जो टूट कर भी हंसना जानता है
वही लाइफ को
सही मायने में जीना जानता है.!!

भीङ मे खङा होना मकसद नही
है मेरा बलकि भीङ जिसके
लिए खडी है वो बनना है मुझे !

FB status in hindi2

लाइफ में एक ऐसा
इंसान जरूर होना चाहिए
जो हाल पूछे तो उसे सच बताया जा सके.!!

दोस्त ख़रीदे नही जाते ये तो वो कमीने होते है
जो आपको कभी शरीफ नही देखना चाहते !

FB status hindi1

मेरे जिक्र और फिक्र में तुम ही रहते हो
मेरी सांसो में सिर्फ तुम ही बसते हो..!

कदर होती है इंसान की जरुरत
पड़ने पर ही बिना जरुरत के
तो हीरे भी तिजोरी मे रहते है !

Fb status for girls

fb status about life

तुम मेरी आशा हो मै तुम्हारा विश्वास
बना रहे यही नाता जब तक है श्वास !

लड़की पटानी और दुश्मनो को धूल चटानी
अब तो आदत सी हो गयी है हमारी !

attitude caption for fb

तेरे सर पर जिसका हाथ है
छोटे हम उसके भी बाप है !

बस इतनी सी बात समंदर को खल गयी
एक कागज़ की नाव मुझपे कैसे चल गयी !

fb status download

बेमतलब की दुनिया का किस्सा ख़तम
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम !

बहुत दिनो बाद आज मेरा दिल
ये सोच के रो दिया क्या पाना था
मुझे जो मेने खुद को खो दिया !

शोरगुल मचाने से नाम नही बनता
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी
अखबारो मे छप जाए !

अकेले रहने मे और
अकेले होने मे फर्क होता है !

Fb status in hindi attitude

fb birthday status

जब मेरा मन शांति के लिए खोज करता है
तो आप मेरी पसंदीदा जगह हो !

ना दौलत ना शौहरत और ना ही वाह वाह चाहिए
कैसे हो कहा हो बस दो लफ्ज़ की परवाह चाहिए !

नाम नही लूंगा किसी का मगर थे तो सब मतलबी !

दोस्त ही तो होते है सली दौलत
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को !

happy birthday fb status

सितम हमारे सारे छाट लिया करो
नाराजगी से अच्छा है डाट लिया करो !

हमारी खामोशी पर मत जाओ
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है !

तू मेरे दिल पर हाथ तो रख
मे तेरे हाथ पर दिल ना रख दूँ तो कहना !

ना चाँद की चाहत ना तारो की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश !

Fb status hd images

dosti fb status

सुलझा हुआ सा समझते है
मुझको लोग उलझा हुआ सा
मुझमे कोई दूसरा भी है !

अच्छा लगता है जब कोई कहता है
कोई बात नही मै हूं ना तुम्हारे साथ !

कल तुम्हारे साथ रहने का विचार
मुझे आज जीने की ताकत देता है !

क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी
क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है
प्यार मे ऊम्र नही होती
पर हर ऊम्र में प्यार होता है !

जिन्दा दिल रहिये जनाब ये चेहरे
पे उदासी कैसी वक़्त तो बीत ही रहा है
उम्र की ऐसी की तैसी !

जीत हासिल करनी है
तो काबिलियत बढाओ किस्मत की
रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है !


Final words on Fb status in hindi


आप सभी दोस्तों को हमारी आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट fb status in hindi पढ़कर कैसे लगे। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि ये फेसबुक स्टेटस आपको और आपके चाहने वालों को अच्छे लगे हैं तो आप इन्हे सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह के मजेदार और यूनीक कंटेंट वाले स्टेटस सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *