Friends Shayari : साथियो इस दुनिया में रब ने बहुत सारे रिश्ते बनाए है। लेकिन इन सभी रास्तो में सबसे बड़ा रिश्ता दोस्ती का है इंसान को जिंदगी में दोस्ती की हर कदम पर जरूरत होती है। जिंदगी की कठिन परिस्थितियों में दोस्ती आपको विपत्ति से बाहर लाती है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान इस दुनिया अपने व्यवहार और प्रेम से बनाता है। तो यही दोस्तों आप दोस्ती से रिलेटेड शायरियों को सर्च कर रहे है तो आप बिल्कुल सही साइट पर आए है।
आज की खास पोस्ट में हमारी ब्लॉगिंग टीम ने आप सभी दोस्तो के लिए कुछ चुनिंदा शायरियों का कलेक्शन लेकर आए है। इस पोस्ट में मैं आपके साथ Friendship attitude shayari साझा कर रही हूं। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तों को ये दर्द भरी शायरियां पसंद आएगी तो आइये दोस्तों बिना वक्त गवाये इन शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।
Friends shayari
दोस्ती में कोई दुनिया से हार नहीं सकता
सच्चे दोस्त कभी अकेला नही छोड़ सकते..!!!
वो होते है हमारे साथ जब सभी दूर जाते है
सच्चे दोस्त ही होते है जो दर्द में भी मुस्काते है..!!!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 1 Friends shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2025/02/Friends-love-par-shayari.jpg)
हर मोड़ पर मेरा दोस्त साथ हो
उसकी यादों में मेरा दिल बसता हो..!!!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 2 Beautiful friend shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2025/01/Beautiful-friend-shayari.jpg)
जिंदगी का ये सफर सुंदर हो जाए
जब सच्चे दोस्त साथ हों तो खुशियाँ बढ़ जाएं..!!!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 3 Friendship shayari for boys](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/06/Friendship-shayari-for-boys.jpg)
तेरी दोस्ती से ही मेरी जिंदगी में रब की रहमत छायी है
इसीलिए हमारे फ्रेंडशिप खुशियों का पैगाम लायी है..!!!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 4 Friends shayari45](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/04/Friends-shayari45.png)
हमारी यारी तो टीएमटी सरिया जैसी है
जनाब जिसे कोई
भी तोड़ नही सकता.!!
सच्ची यारी हमेशा फूलों की तरह होती है
जिसकी सुगंध सारे जहां में फैलती है..!!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 5 Friends shayari10](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/03/Friends-shayari10.jpg)
दोस्तो के साथ कभी गद्दारी मत करना जनाब
और गद्दारो के साथ कभी यारी मत करना.!!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 6 Friends shayari9](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/01/Friends-shayari9.jpg)
तेरी दोस्ती में मुझे जन्नत नजर आती है
इसीलिए तेरी मेरी दोस्ती जमाने को भाती है.!!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 7 Friends shayari8](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/10/Friends-shayari8.jpg)
तेरी मेरी दोस्ती इस जग में महान है
तेरी दोस्ती से ही इस दिल में जान है..!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 8 Friends shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/09/Friends-shayari7.jpg)
सच्ची दोस्ती में रब की रहमत होती है
इसी से उनकी जिंदगी में खुशियां होती है..!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 9 Friends shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/06/friends-shayari1.jpg)
दोस्तो के साथ होने से
ही मेरी जिंदगी में खुशी है
दोस्ती ना होने से
मेरी जिंदगी में मायूसी है..!
रास्ते रुठे मंजिल रूठी
रूठा मेरा प्यार भी
जग रूठा पर रूठा
ना मेरा यार कभी..!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 10 Friends shayari3](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/06/Friends-shayari3.jpg)
ना तुम भूलना ना ही भूलेगे
ए दोस्त जब भी मिलेगे तो
दोस्ती के नए अफसाने लिखेगे..!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 11 friends shayari4](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/06/friends-shayari4.jpg)
ये दिल का किस्सा भी अजीब है
जो दोस्त दिल के करीब थे
वही अब हमसे दूर है..!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 12 friends shayari5](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/06/friends-shayari5.jpg)
बिगड़े हुए नवाब थे
हम अब सुधर जाएंगे
ऐ दोस्त जिंदगी को नए
अंदाज में जीना चाहेंगे..!
सच्चा दोस्त वही है जो आपकी
सारी गलतियो को इग्नोर कर दे..!
Friends shayari two line
आकाश से तोड़कर
एक सितारा दिया है
रब ने मुझे दोस्त
सबसे प्यारा दिया है..!
जिंदगी मेरी तेरी
दोस्ती से ही महकती है
ए दोस्त तेरे साथ ऐसे
ही मेरी मुकम्मल हस्ती है..!
चलो इस बोर सी
जिंदगी से दूर चलते है
अपने प्यारे दोस्तो से मिलते है..!
ना शिकवा ना गिला है
मुस्कुराना एक अदा है
मेरे जख्मो को पढ़ ले जो
यारो बस एक वह खुदा है..!
दोस्तों ने ही मेरी जिंदगी
को बेहतर बनाया है
दोस्तों ने ही जीने का
सही मतलब सिखाया है..!
दोस्तो से ही मेरी
जिंदगी मे जुनून है
इनके साथ होता हूं
तो गम में भी सुकून है..!
Friends shayari in hindi
ए दोस्त हम तुम्हे
दिल से याद करते है
हमारी दोस्ती सदा बनी रहे
रब से यही फरियाद करते है..!
कुछ तन्हा सी हो गई है
जिंदगी जब से मेरे दोस्तों को
एक बेवफा से इश्क हो गया है..!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 13 friends shayari heart touching](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/02/friends-shayari-heart-touching.jpg)
दोस्ती में गम और खुशी
की आजमाइश होती है
इसी से दोस्ती में गहरी
समझ की गुंजाइश होती है..!
जिंदगी के हर पल में वह
मुस्कुराता हुआ अनमोल लगता है
मेरा दोस्त मुझे आसमान में
चमकता हुआ सितारा लगता है..!
रब ने सभी रिश्ते से भी बड़ा
दोस्ती का रिश्ता बनाया है
इसी रिश्ते को रब ने
प्रेम और अपनेपन
के रंगों से सजाया है..!
किस्मत से मुझे एक
प्यारा दोस्त गवारा है
तेरी खुशी के लिए
न्योछावर ऐ जीवन हमारा है..!
Friends couple shayari
दोस्ती अच्छी हो तो
जिंदगी रंगीन हो जाती है
दोस्ती सच्ची हो तो जिंदगी
की तकदीर बदल जाती है..!
मुश्किल वक्त में भी
जो इंसान आपका
साथ ना छोड़े वही
आपका सच्चा दोस्त है..!
जो आंखों को पढ़ सके उसे ही
अपना दोस्त बनाना चाहिए वरना
चेहरा तो यह दुनिया भी पढ़ लेती है..!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 14 school friends quotes shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/02/school-friends-quotes-shayari.jpg)
जिंदगी की रफ्तार
में कुछ यूं गुजर चले है
दोस्तों की भरी महफिल
से अब हम निकल चले है..!
स्कूल की मस्ती
आज भी याद आती है
तेरे साथ होने से ही मेरी
जिंदगी खिलखिलाती है..!
दोस्ती में ना कोई लड़ाई होती है
ना कोई तकरार होता है
जो दिल में बस जाए
वही सच्चा यार होता है..!
Friends shayari dp girl
जिंदगी के सफर में तेरी
मेरी यारी गहरी होती चली गई
तेरे साथ होने से ही मुझे जिंदगी
की सारी खुशियां मिलती गई..!
कठिनाइयों की हर घड़ी
में वो यार मेरा साथ देता है
वो फ्रूट जूस की तरह मेरी
हर मुश्किल को पी जाता है..!
याद करके मेरे यारों के
चेहरे हंसी से खिल गए
जब मुझे अपने पुराने
दोस्त हंसते हुए मिल गए..!
कॉलेज के दिनों की दोस्ती
की अलग ही शान होती है
ब्यूटीफुल लड़कियां ही है
मेरे यारो की जान होती है..!
यह दुनिया तेरी दोस्ती
से अब नई सी लगती है
इस जमाने में दोस्त मुझे
तेरे साथ की कमी खलती है..!
![243+ BEST Friends Shayari | फ्रेंड्स शायरी हिंदी में [2025] 15 friends shayari zindagi](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/02/friends-shayari-zindagi.jpg)
वह हॉस्टल की मस्ती
और क्लास में शोर
मचाना बेवजह किसी भी
लड़की को भाभी बुलाना..!
Friendship shayari in hindi
वो किस्से बातें आज
भी जहन में रहती है
गुजर चुका जमाना
कल की बाते लगती है..!
कॉलेज के वो दिन
बड़े हसीन होते थे
जब सब अपनी मस्ती
में रहते थे कल जो
होगा देखा जाएगा
सारे दोस्त यही कहते थे..!
कैरम की वो रानी भी
अब अजनबी सी लगती है
दोस्तों की महफिले
अब मोबाइल पे सजती है..!
अब वो यार और यारियां
सब ऑनलाइन हो गए है
वो गली का क्रिकेट और
चेस ना जाने कहां खो गए है..!
फिर एक वक्त आया है
मुझे मेरे यारों ने मिलवाया है
जिसने मुझ में नया हौसला
और विश्वास जगाया है..!
मेरी कामयाबी के
पीछे मेरे यार का साथ है
इसीलिए मेरी जिंदगी में
मेरा दोस्त मुझसे भी खास है..!
अजीब है यह लम्हे भी जिसमे
कुछ पाया कुछ खोया भी
मिले कुछ दोस्त यहां भी कुछ
पुराने थे और कुछ नए भी..!
Final words on Friends shayari
आशा करती हूं कि आप सभी दोस्तों को हमारी आज की ब्लॉग पोस्ट friends shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि यह शायरियां आपको दिल को भा गई है तो आप इन शायरियों को अपने करीबी दोस्तों और चाहने वालों को भेज कर उनके दिल में जगह बना सकते हैं। यदि आप इन शायरियों के बारे में अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।