Friendship Quotes In Hindi | 993+ फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी {2025}

Friendship Quotes In Hindi : दोस्ती एक भगवान के द्वारा दिया गया हमें बहुत ही अनमोल उपहार है। दोस्तों से ही असली जिंदगी की शुरुआत होती है। यही इंसान के लिए जिंदगी में आगे बढ़ने और हर मुश्किल समय में साथ देने के लिए दोस्ती एक मात्र ऐसा रिश्ता है जो हम इस धरती पर आकर अपने व्यवहार से बनाते है यह रिश्ता दुनिया में सभी रिश्तो से बड़ा होता है।

साथियों आज के ब्लॉग पोस्ट में हम आपके साथ Friendship quotes in hindi two line शेयर कर रहे है। तो आइए दोस्तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी वाली पोस्ट आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है।

Friendship quotes in hindi

दोस्ती वो नहीं जो हमें हर समय हंसाए
दोस्ती वो है जो हमारी
खुशियों में साथ हो और ग़म में भी..!!!

ये यारो लोग दौलत देखते है पर हम
दौलत से ज्यादा इज्जत देखते है
लोग मंजिल देखते है पर हम
दोस्तों में लाइफ देखते है..!!!

दोस्ती वो एहसास है जो दिल से
दिल को जोड़ता है कभी हंसाता है
कभी रुलाता है लेकिन हमेशा
हमारी जिंदगी को खूबसूरत बनाता है..!!!

हमारे सारे दोस्त कदम से कदम मिलते है
इसीलिए मेरे कमीने दोस्त मुझे गम में भी हंसते है..!!!

दोस्ती ना चांद सूरत के जैसे होती है
कोई तीसरा बीच में आ जाए तो ग्रहण लग जाता है..!!!

Friendship quotes in hindi

रिश्ते तोड़ देना हमारी फितरत में नही जनाब
हम तो बदनाम है यारो के साथ जीने के लिए..!!!

ना दोस्ती बड़ी ना प्यार बड़ा जो निभा
सके दिल से वह दोस्त सबसे बड़ा !!

Friendship quotes images

दूर होने पर ही तुमको भूल जाये
फिर वो रिश्ता कैसा
वक्त बदलते ही जो बदल जाये वो यार कैसा..!!

एक सच्चा दोस्त रब की तरह होता है
चाहे खुशी हो या गम
हर वक्त हमें सही रास्ता दिखाता है..!!!

Friendship quotes in hindi for girls

Friendship quotes images

सच्ची दोस्ती में रब की रहमत होती है
इनके साथ रहने से ही
जिंदगी की खुशी दोगुनी होती है..!!

हर रिश्ते में मैंने झूठ और फरेब ही पाया है
पर एक दोस्ती ही है जिसे मैंने सच्चे दिल से निभाया है..!!

Friendship quotes38

हम दोस्ती कम लोगो से करते है
जनाब पर जिससे करते है
उन्हे दिलो जान से करते है.!!

Friendship quotes35

हर जन्म मेरा यही नसीब हो ए मेरे दोस्त
जिंदगी रहे या ना रहे बस तू मेरे करीब हो.!!

friendship quotes in hindi

मोहब्बत के रंगों का
नाम है दोस्ती बिखर के
भी साथ रहने का नाम है दोस्ती !

तेरी यारी के लिए हम हद से गुजर जाएंगे
ए मेरे यार तू अपनी दोस्ती यूं ही हम पर बनाये रखना
फिर हम इस जमाने में अपना परचम लहरायेगे..!!

friendship quotes in hindi for girl

सच्ची दोस्ती में एक
खास बात होती है
ये मुश्किल वक्त में
भी हमेशा साथ होती है !

friendship quotes in hindi Two line

दोस्ती हम दोनो की जान है
यही इंसानियत की पहली पहचान है !

Friendship quotes in hindi two line

friendship quotes in hindi for boy

दिखावे की जिंदगी से थोड़ा दूर रहेंगे
अपनी दोस्ती में कभी फरेब नही करेंगे !

​हम दोस्ती बहुत कम लोगों से करते है
पर जिनसे भी करते है
उन पर जान छिड़कते है !

friendship quotes in hindi attitude

दूर की दोस्ती हम दोनो की खास है
आप जैसा बेहतरीन दोस्त जो मेरे पास है !

एक सच्चा दोस्त वह होता है
जो दिल की बात को
बिना कहे समझ सके !

रंग मुझे दोस्ती का बहुत प्यारा लगता था
जब दोस्त हमे हमारा लगता था !

आज फिर मेरी आंखों
में नमी छाई है आज मेरे
स्कूल फ्रेंड्स की याद बहुत आई है !

जब से मुझे तेरा जैसा
सच्चा दोस्त मिला है
तब से जिंदगी
अनमोल हो गई है !

ए दोस्त तुमने ही तो मुझे
जिंदगी जिनी सिखाई है
तेरे साथ होने से ही तो जीती
मैंने जिंदगी की हर लड़ाई है !

Friendship breakup quotes in hindi

Friendship Quotes hindi13

दोस्ती का रिश्ता सभी
रिश्तो से बड़ा होता है
यही रिश्ता इंसान की
जिंदगी से जुड़ा होता है !

बचपन की वह स्कूल वाली
यारी आज भी सताती है रोड
की मस्ती और टिफिन बॉक्स
की याद आज भी आती है !

स्कूल के वक्त बने दोस्तो
की बात ही कुछ खास होती
है इनसे ही असली जिंदगी
की शुरुआत होती है !

स्कूल में गुजरे हुए लम्हे
लौट कर नही आते है
फिर भी हम दोस्तो के
सहारे जिंदगी जी जाते है !

जब-जब मेरी जिंदगी में
गम के बादल छाए
तब दोस्त ही मेरी जिंदगी
में खुशियां बनकर आए !

जिंदगी में दोस्ती कम लोगों
से होनी चाहिए लेकिन
जिनसे हो उनसे दोस्ती
जिंदगी भर निभानी चाहिए !

मै जीने का अलग
ही अंदाज रखता हूं
दोस्ती के रिश्ते मै
अपनी जान रखता हूं !

मेरे दोस्त की जिंदगी
तन्हा सी हो गई है जबसे
उसे किसी खूबसूरत
लड़की से मोहब्बत हुई है !

Friendship quotes in hindi for best friend

friendship quotes in hindi instagram

आज डिजिटल युग का
जमाना है इंस्टग्राम और
फेसबुक पर नए दोस्त बनाना है !

दोस्तों के बिना जिंदगी
वीरान सी लगती है
दोस्तों के साथ होने से
ही मेरी जिंदगी पूरी लगती है !

दोस्ती का रिश्ता चांद
सितारों से भी प्यारा
होता है यही रिश्ता
ही इस दुनिया में सभी
रिश्तो से बड़ा होता है !

ए खुदा हमारी दोस्ती
को यूंही सलामत रखना
हमारी दोस्ती को किसी
की नजर ना लगे
इसका ख्याल रखना !

ऑनलाइन दुनिया में
लोग इतना खो गए है कि
रियल जिंदगी में दोस्त
बनाना ही भूल गए है !

हमारी दोस्ती उन दोस्तों
के साथ है जो दिल में जिगर
और ​आंखों में प्यार रखते है !

​कुछ अलग ही अंदाज है
जीने का मै खुद के लिए
​नही दोस्ती के लिए जीता हूं !

​गम हो या खुशी हर
पल करें आपको याद
​समझ लीजिए वही है
आपका सच्चा यार !

तुम अगर साथ हो
दोस्त तो सारे गम अच्छे
है तेरे बिना यहां जिंदगी
के हर रिश्ते कच्चे है !

हमारी दोस्ती की मिसाल
तो जमाना भी याद रखेगा
जिंदगी का खूबसूरत
सफर खुदा भी याद रखेगा !

​दोस्ती का रिश्ता खून से भी बड़ा होता है
यह रिश्ता रब का दिया हुआ
अनमोल फरिश्ता होता है..!!!


Final words on Friendship quotes in hindi


साथियों आपको हमारी आज की ब्लॉग पोस्ट friendship quotes in hindi पढ़ने के लिए कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं। यदि आप हमें कोई सजेशन वह सुझाव देना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बता सकते हैं। हम आपके सुझाव का इंतजार करते हैं। आप हमें फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट Funkystatus से भी हमारे साथ जुड़ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *