Garibi Shayari : साथियो आज की हमारी नई पोस्ट गरीबी शायरी आप सभी के सामने प्रस्तुत करने जा रहे है। गरीबी का सबसे ज्यादा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक होता है। क्योकि यहां की आर्थिक स्थितियां बहुत ही खराब होती है। यहां रोजगार के साधन ना होने से ग्रामीणों का जीवन बहुत कठिन हो जाता है। और सरकार की योजनाओं का भी ग्रामीणो को पूरी तरह से लाभ नही पहुंच पाता। जिससे ग्रामीण रोजगार के लिए शहरो की ओर पलायन करते है।
तो इसलिए दोस्तों की न्यू ब्लॉग पोस्ट में हमने गरीबी के ऊपर कुछ यूनिक कंटेंट वाली शायरियां आपके लिए लाए है। इसमें हम आपके साथ Garibi shayari image, Garibi sad shayari साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को यह गरीबी पर लिखी गई शानदार शायरियां पसंद आएगी तो आइए दोस्तो को पढ़ना शुरू करते है।
Garibi shayari
मतलब कि करीबी से अच्छी है
रुपयो की गरीबी
दिल की अमीरी से अच्छी है
रुपयो की गरीबी से.!!
हम गरीब है जनाब अपनी ख्वाहिशों का
गला घोट कर परिवार को
पालना बखूबी जानते है.!!
हम सबको इकोनामी की फिक्र है लेकिन
उस गरीब की जुबा पर रोटी का जिक्र है..!
खुले आकाश के नीचे
भी अच्छी नींद पा लेते है
गरीब थोड़ी सब्जी में
भी चार रोटी खा लेते है..!
ऐ जिंदगी इस गरीब
पर कुछ एहसान कर
जिंदगी का अगला
लम्हा मेरे नाम कर.!!
गरीब हूं साहब मौसम
की हर मार को झेलता हूं
फिर भी जिंदगी का
हर खेल खेलता हूं..!
Garibi par shayari
मुफ्त में तो बस गरीबी आती है
बाकी सब तो रईसी
से खरीदी जा सकती है..!
कूड़े में पड़ी रोटियां रोती है
पेट भरा हो तो मेरी
कीमत कहां होती है..!
जिन बच्चो के सिर से
मां-बाप का हाथ उठ जाता है
उन्हे अक्सर गरीबी और
शोषण का साथ मिल जाता है..!
मोहब्बत हमारी किस्मत
में कहां साहब हम तो गरीब है
हमें सिर्फ हम दर्दीया मिलती है..
मैंने दुनिया में झूठ और
फरेब करते देखा है
मैंने गरीब की आंखों में
सच को करीब से देखा है..!
मैंने फैक्ट्रियों में गरीब के बच्चो
को काम करते हुए देखा है
इनके सपनो और
अरमानो को टूटते हुए देखा है..!
Garibi shayari in hindi
टूटी झोपड़ी में अपना
जीवन यापन करता है
गरीब जो शहर में अमीरो
के ऊंचे मकान बनाता है..!
अमीर जेब वाले फितरत
से फकीर होते है
चंद रुपयों के मोहताज
उनके जमीर होते है..!
दिल मरीज सा हुआ है
ना जाने क्यो आज
गरीब सा हुआ है..!
एक रोटी की भूख नही
उसे चोर बना दिया
लोग देश नीलाम कर
गए सेवा के नाम पर..!
जिन अखबारो को तुम रद्दी
समझकर फेंका करते हो
कुछ बदनसीब नींद के लिए
उसको ही चुना करते है..!
गुजरे हुए बरसात ने गर्मी
का इंतजाम कर दिया
मिट्टी की दीवारें गिरा कर
घर को हवादार कर दिया..!
Two line garibi shayari
किसने कहा कि गरीब
की कुटिया खाली है
उसकी बस छत आधी
और आसमा पूरा है..!
ऐ कुछ गरीब
कितने निराले होते है
चिरागो के तेल से
इनके निवाले होते है..!
खाना है तेरे पास
तो तू गरीब नही है
दुनिया में हर इंसान
तुझसा खुशनसीब नही है..!
शहर के तमाम अमीर
पैसे देकर डिस्को जाते रहे
गरीबी ने पैरो में रोटी के
लिए घुंघरू बांध लिए..!
आप जश्न के नशे में गिर पड़े थे
आज सुबह में मै कल रात की रोटी
ढूंढने निकला कचरे के ढेर में..!
यह शख्स आसमान से
तपिश बरसा रहा है
उसे खबर करो कुछ
मजलूम भी यहां बसते है..!
Garib love shayari in hindi
क्या खूब फरेब का नकाब
ओढ़े सियासत मौन है
हुक्मरानों के दौर में
गरीब की भला सुनता कौन है..!
दिल को बड़ा सुकून आता है
किसी गरीब की सहायता करने
पर जब वह मुस्कुराता है..!
मेहमानो को अपने खुदा का दर्जा देती है
गरीब मेहमानो को खुद से
ज्यादा सम्मान और सत्कार देती है..!
गरीबी इंसान को
बहुत कुछ सिखा देती है
छोटी सी उम्र में
अनेको तजुर्बे बता देती है..!
जिस इंसान की जिंदगी में
गरीबी का खिलौना है
उसकी राहो में बस
काटों का बिछौना है..!
लोग कहते है मैं बदनसीब हूं
पेट की भूख मिटाई नही जाती
इसलिए मैं गरीब हूं ..!
Garibi motivational shayari
अक्सर कच्चे मकानो
मे पक्के इरादे पलते है
वह नंगे पांव होकर भी
जूतो से आगे चलते है..!
फेका हुआ कचरा किसी की
ख्वाहिशो का सामान हो गया
कही था छप्पन भोग सजा
तो कही बेचारा भूखा ही सो गया..!
अमीरी तो खूब ऐश में है गरीब
के यहां अभी तंगहाली है
सूरज भैया थोड़ी तपिश बढ़ा दो
सर्दी का कहर अभी जारी है..!
धूप छांव ना देखने दी पेट ने मौसम के
संग तन डाल लेता हूं छोटा हूं साहेब
मगर पेट बड़ों के भी पाल लेता हूं ..!
Final words on Garibi shayari
आप सभी दोस्तों को हमारी आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट garibi shayari पढ़कर कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि यह शायरियां आपको पसंद आई है तो इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह की और नई पोस्ट सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट कीजिए।