539 + Good Morning Shayari | गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी मे (2025)

Good morning shayari in hindi : दोस्तों जिंदगी की शुरुआत सूरज की पहली किरण के साथ और ठंडी ठंडी हवाएं व चिड़ियों की मधुर आवाज के साथ परमात्मा द्वारा बनाए गए दिन नामक शब्द से शुरू होती है। सूरज की रोशनी जीवन को एक नई ऊर्जा तथा मनुष्य को नए-नए अवसर प्रदान करने का संदेश देती है। जिंदगी को बेहतर जीने के लिए नई नई दिशाओं में जाने और सही विकल्प खोजने का संदेश देता है।

जिन्हे पढ़कर आप आपकी जिंदगी खुशी से भर जाएगी। इसमें हम आपके साथ Romantic good morning shayari साझा कर रहे है। तो आइये दोस्तो बिना समय गवाये इन शानदार शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।

Good morning shayari

खुशी के फूल उन्ही के दिलों में मिलते है
जो अपनो से प्रेम की तरह मिलते है..!!!
Good Morning

सुबह की किरने तेरे चेहरे पर मुस्कान लाए
तेरी हर सुबह बस खुशियां संग लाए..!!!

फिज़ा में महकती सुबह हो तुम्हारी
चमकती धूप सी हंसी हो तुम्हारी..!!!

Good morning shayari

सूरज की किरणें तेरे दिन को रोशन करे
फूलों की खुशबू तेरे दिल को महका दे..!!!

Good morning shayari for gf

ये सूरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना
खुशियों का दिन और हंसी की शाम देना !

Good morning shayari for couple

सफर का आनंद लेना है तो सामान कम रखिये ओर
यदि जिंदगी का मजा लेना है तो अरमान कम रखिये..!!

Good morning KI shayari

दिन की शुरुआत है बहुत खास हुई है
आज उठते ही तुमसे बात हुई !

Good morning shayari for love

अपनी हर सुबह को यादगार बनाइए
उगते सूरज को अपनी इच्छा बताइए..!!!

Good morning shayari status

आपकी याद मुझे इस कदर सताती है आपको
याद करने से कप मै रखी चाय ठंडी हो जाती है !

चाँद की किरणों से सजा
सुबह की धूप में रंगा हुआ आसमां
प्रेम और खुशियों का हो ये त्योहार
आपको मिले सदा सुख समृद्धि का वार..!!

Good morning shayari37

मेरा बस इतना सा ख्वाब है
हर सुबह की शुरुआत तुम से हो
इसी से मेरा दिन लाजवाब है.!!

Good morning shayari32

जो लोग रिश्तो की कद्र करना जानते है
वही रब से दुआ में सिर्फ खुशियां ही मांगते है.!!

Good morning shayari31

सूर्य की रोशनी ओर सुबह का नजारा है
मेरी दिलरुबा के लिए
दिल से गुड मॉर्निंग हमारा है.!!

Good morning shayari1

उठ जाओ यारो नया दिन आया है
उगता सूरज आज फिर
नई आशाएं लाया है..!

Good morning shayari1

उगते हुए सूरज ने आपको यह पैगाम भेजा है
हमने आपको गुड मॉर्निग का सलाम भेजा है !

Good morning shayar2

उठ कर देखिए सुबह का नजारा
कुबूल कीजिए गुड मॉर्निग हमारा !

Good morning shayar3

फूलो की तरह आपकी जिंदगी हमेशा खिलती रहे
चाहे गम हो या खुशी बस आप हंसते रहे !

Good morning shayari4

दोस्तो सुबह की चाय और इंटेलिजेट
इंसान की राय समय-समय पर लेनी चाहिए !

Good morning shayari in hindi

Good morning shayar5

जिंदगी आपको हमेशा जीने का एक नया
मौका देती है जिसे शब्दो मे कल कहते है !

Good morning shayar6

मेरे हाथो मे तेरा हाथ हो
साथ मे चाय की मिठास हो !

Good morning shayar7

जिंदगी में दुख सुख आते रहते है बस
हमे जिंदगी को हंसते हुए जीनी चाहिए !

जिस इंसान ने सूरज उगने से पहले खुद को जगाया
उसी ने अपने जीवन को सफल बनाया !

आपकी जिंदगी की यादे सुहानी हो जाए
आपकी वाणी चाय के जैसी मीठी हो जाए !

रब से मेरी दुआ इतनी सी कबूल हो जाए
मेरी नींद आपकी बाहो मे खुल जाए !

इंसानियत दिल मे होती है हैसियत मे
नही उपरवाला कर्म देखता है वसीयत नही !

Two line good morning shayari

Good morning shayar15

आपकी जिंदगी में खुशियो का
सवेरा हो कड़क चाय के साथ
आपकी यादों का पहरा हो !

तेरे गमो को खुशी कर दूं तेरी हर
सुबह को जिंदगी मे रोशनी कर दूं !

आपकी हर सुबह सुहानी हो जाए
गमो की सारी बाते पुरानी हो जाए !

जैसे सूरज के बिना दिन की शुरुआत
नही होती वैसे की मेरी तुमसे
बात किए बिना सुबह नही होती !

कड़ी धूप मे है बिल्कुल ठंडी हवाओ की तरह
शहर से यह जिंदगी है गालिब गांव की तरह

सूरज से आते ही तारे भी छुप गए
लो आप भी मीठी नींद से जग गए !

इंसान की खुद की नजर सही होनी चाहिए
बाकी दुनिया तो भगवान से भी दुखी है !

सच्चाई को स्वीकार करना
शुरू सारे दर्द खत्म हो जाएंगे !

Good morning shayari for boyfriend

Good morning shayar27

ए सुबह तू जब भी आना अपने साथ मेरे
अपनो के लिए खुशियो की सौगात लाना !

मौसम की बहार अच्छी हो
हमारी दोस्ती हमेशा सच्ची हो !

खूबसूरत लम्हो की किताब है जिंदगी
सांसो और खयालो का हिसाब है जिंदगी !

दोस्तो ख्वाबो के जहां से अब लौट
आओ हुई है सुबह अब जाग जाओ !

मीठी नींद मीठे सपने
हो गया सवेरा अब तो जागो !

उगता हुआ सूरज यह संदेश देता है
यही हमे जीने के लिए नई
उमंग और आशाएं देता है !

जिंदगी में सब कुछ आसान है बस आपको
अपने कर्म पर भरोसा होना चाहिए !

खुशियों से भरी और हर सुबह
तुम्हारी यही दुआ है रब से हमारी !

हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निग
बोलो तो ख़ुशियाँ अपने आप साथ होती है
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है !

पढ़ के मैसेज चेहरे पर
गुलाब की तरह खिल जाता है
यही होता है जब कोई अपना
आपको दिल से याद करता है।

ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतनी ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है
उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हो।

फूलों के साए में बसेरा हो आपका
सितारों के आँगन में सवेरा हो आपका
दुआ है दिल से हमारे प्यार के लिए
मेरी हर सुबह हो आपको हँसाने के लिए।


Final words on Good morning shayari


साथियों हमारी good morning shayari आपको कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं आप इसे सोशल मीडिया साइट पर अपने दोस्तों परिजनों के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर पर शेयर कर सकते है। इसी तरह की बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी, गुड मॉर्निंग स्टेटस एंड मोटिवेशन स्टेटस रिलेटेड और भी बेहतरीन पोस्टों को हम आगे लाते रहेंगे आप हमसे जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *