Happy new year shayari : नमस्कार साथियो पूरी दुनिया में नव वर्ष को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में नव वर्ष की तैयारियां शुरू हो जाती है और थर्टी फर्स्ट दिसंबर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों व परिजनों के साथ नए साल की पार्टियां और बधाई संदेश देते है।
तो आइए दोस्तों आज ही हमारी बेहतरीन और मजेदार पोस्ट हैप्पी न्यू ईयर शायरी आपके सामने प्रस्तुत है इसमें हम आपके साथ Happy new year wishes शेयर कर रहे है। इसके साथ ही अपनी दूर के रिश्तेदारों को SMS के बधाई संदेश देते है।
Happy new year shayari
नए साल में नई बहार हो
खुशियों की बौछार हो।
सपने सारे हों पूरे आपके
दिल से यही दुआ बार-बार हो..!!!
चमकती सुबह खिलखिलाती शाम हो
हर दिन आपका नाम हो
नए साल में खुशियों की बहार हो
दिल से यही अरमान हो..!!!
नया साल लाए खुशियों की बहार
मिट जाए जीवन से हर एक अंधकार
सपने हों आपके पूरे सभी
दिल से शुभकामनाएं हमारी यही..!!!
गुज़रे साल को अलविदा कहते है
दिल में नए साल का वादा करते है
आपके हर सपने को सच करेगे
आइए इस नए साल की शुरुआत करते है..!!!
मैं तो तारीख हूं बदलना मेरा काम है
आप सब ना बदलना
दोस्तो आप तो इंसान है.!!
थर्टी फर्स्ट की पार्टी
बड़ी ही शानदार होगी
जब दोस्तो के साथ
नए साल की शुरुआत होगी.!!
जब आखिरी पार्टी का आगाज खास होगा
तभी तो नया साल जिंदगी में खास होगा.!!
मधुर संगीत का दिल में होगा आगाज
जब मिलकर मनाएंगे ये नया साल..!!
इस नव वर्ष की
शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए
अपनो की सलामती
के लिए दुआ कीजिए..!
सपनो की सौगात लाया है
अपनो को साथ लाया है
मुबारक हो तुमको नया साल आया है !
सूर्य निकलता है पूरब की ओर से
आपको न्यू ईयर मुबारक हो हमारी ओर से !
दिल से यही दुआ करते है
यह नववर्ष आपके जीवन मे
नई खुशियां और नई आशाएं लेकर आए !
नया साल आपके जीवन मे
खुशियो की सौगात लाए
और गमो को आपकी जिंदगी से दूर भगाएं !
जनवरी गई फरवरी गई है गए सारे त्यौहार
आया है नया साल मुबारक हो आपको मेरे यार !
Happy new year shayari for love
चांद को चांदनी मुबारक हो
तारो को सितारे मुबारक हो
आपको तहे दिल से नया साल मुबारक हो !
हम आपके दिल मे रहते है
आपके सारे दर्द सहते है
इसीलिए सबसे पहले हम
आपको हैप्पी न्यू ईयर कहते है !
नया साल आया है
नई उम्मीद और नई
उमंग जिंदगी में लाया है
हैप्पी न्यू ईयर !
इस नववर्ष के आगमन पर
यही संदेश है हमारा जीवन में
हर दिन हो खुशियों से भरा तुम्हारा !
मुबारक हो आपको नववर्ष का महीना
ठंडी हवाएं और फाल्गुन का महीना !
फूल है गुलाब का खुशबू तो
लीजिए आया है नववर्ष रब से
खुशियों की दुआ तो कीजिए !
Naya saal ki shayari
किसी को फूल मुबारक
किसी को हार मुबारक मेरे
प्यारे दोस्तो तुम्हे नया साल मुबारक !
नव वर्ष की बधाई अदा
कीजिए किसी का भी दिल
ना टूटे यह दुआ कीजिए !
हर साल आता है हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है !
फूलो जैसा चेहरा तेरा कलियो
जैसी मुस्कान नए साल मे
तुझको देखा हो गया मै कुर्बान !
नये साल की मुबारक दिल से लेना
हो सके तो जबाब भी दिल से देना !
यह एसएमएस नही एक प्यार
भरा पन्ना है नया साल मुबारक
हो यही मेरी दिल की तमन्ना है !
Naya saal mubarak ho shayari
बीत गया जो साल उसे भूल जाइए
आने वाले नए वर्ष को गले लगाइए !
नए साल के इस दौर मे
कभी तो ऐसी हवा चले
कौन कैसा है यह तो पता चले !
चंदा चमके सूरज चमके चमके
चाँद सितारे नए वर्ष की शुभ
बेला पर चमके भाग्य तुम्हारे !
आकाश गूँज उठा पक्षियो
के चकोर से नया वर्ष आपको
मुबारक हो मेरी ओर से !
सुख समृद्धि और सफलता
का नया साल हो ऐसा 2022
का आने वाला नया साल हो !
Happy new year shayari for friends
कुछ आंशू कुछ खुशियों
देकर टाल गया जीवन का
एक और सुनहरा साल गया !
दुख का एक लम्हा भी किसी
के पास न आये खुदा करे कि
नया साल सबके लिए खुशियाँ लाये !
गुल खिले गुलशन खिले गुलजार बनके
नया वर्ष मुबारक हो गले का हार बनके !
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी !
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर 2021 को हम सब करें वेलकम
हैप्पी न्यू इयर !
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू
उड़ान सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़ और खुदा दे
आपको एक नया झकास नया साल !
नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला !
तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मै
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मे !
Final words on Happy new shayari
उम्मीद करता हूं कि आज की न्यू ब्लॉक पोस्ट happy new year shayari आपको पढ़ने के लिए कैसी लगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपके कोई सुझाव विचार हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। इसी तरह की बेहतरीन और नई शायरियां और स्टेटस व HD फोटोस आदि ढूंढने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com से जुड़े रहें।