217+ Happy New Year Shayari | BEST नए साल पर शायरी {2025}

Happy new year shayari : नमस्कार साथियो पूरी दुनिया में नव वर्ष को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में नव वर्ष की तैयारियां शुरू हो जाती है और थर्टी फर्स्ट दिसंबर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों व परिजनों के साथ नए साल की पार्टियां और बधाई संदेश देते है।

तो आइए दोस्तों आज ही हमारी बेहतरीन और मजेदार पोस्ट हैप्पी न्यू ईयर शायरी आपके सामने प्रस्तुत है इसमें हम आपके साथ Happy new year wishes शेयर कर रहे है। इसके साथ ही अपनी दूर के रिश्तेदारों को SMS के बधाई संदेश देते है।

Happy new year shayari

नए साल में नई बहार हो
खुशियों की बौछार हो।
सपने सारे हों पूरे आपके
दिल से यही दुआ बार-बार हो..!!!

चमकती सुबह खिलखिलाती शाम हो
हर दिन आपका नाम हो
नए साल में खुशियों की बहार हो
दिल से यही अरमान हो..!!!

Happy new year shayari

नया साल लाए खुशियों की बहार
मिट जाए जीवन से हर एक अंधकार
सपने हों आपके पूरे सभी
दिल से शुभकामनाएं हमारी यही..!!!

Happy new shayari fo friend

गुज़रे साल को अलविदा कहते है
दिल में नए साल का वादा करते है
आपके हर सपने को सच करेगे
आइए इस नए साल की शुरुआत करते है..!!!

Happy new year shayari for fb

मैं तो तारीख हूं बदलना मेरा काम है
आप सब ना बदलना
दोस्तो आप तो इंसान है.!!

Happy new year shayari29

थर्टी फर्स्ट की पार्टी
बड़ी ही शानदार होगी
जब दोस्तो के साथ
नए साल की शुरुआत होगी.!!

new year shayari28

जब आखिरी पार्टी का आगाज खास होगा
तभी तो नया साल जिंदगी में खास होगा.!!

Happy new year shayari27

मधुर संगीत का दिल में होगा आगाज
जब मिलकर मनाएंगे ये नया साल..!!

Happy New Year Shayari26

इस नव वर्ष की
शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए
अपनो की सलामती
के लिए दुआ कीजिए..!

Happy new year status1

सपनो की सौगात लाया है
अपनो को साथ लाया है
मुबारक हो तुमको नया साल आया है !

Happy new year status2

सूर्य निकलता है पूरब की ओर से
आपको न्यू ईयर मुबारक हो हमारी ओर से !

Happy new year status3

दिल से यही दुआ करते है
यह नववर्ष आपके जीवन मे
नई खुशियां और नई आशाएं लेकर आए !

Happy new year status4

नया साल आपके जीवन मे
खुशियो की सौगात लाए
और गमो को आपकी जिंदगी से दूर भगाएं !

Happy new year status5

जनवरी गई फरवरी गई है गए सारे त्यौहार
आया है नया साल मुबारक हो आपको मेरे यार !

Happy new year shayari for love

Happy new year status6

चांद को चांदनी मुबारक हो
तारो को सितारे मुबारक हो
आपको तहे दिल से नया साल मुबारक हो !

Happy new year status7

हम आपके दिल मे रहते है
आपके सारे दर्द सहते है
इसीलिए सबसे पहले हम
आपको हैप्पी न्यू ईयर कहते है !

Happy new year status8

नया साल आया है
नई उम्मीद और नई
उमंग जिंदगी में लाया है
हैप्पी न्यू ईयर !

Happy new year status9

इस नववर्ष के आगमन पर
यही संदेश है हमारा जीवन में
हर दिन हो खुशियों से भरा तुम्हारा !

Happy new year status10

मुबारक हो आपको नववर्ष का महीना
ठंडी हवाएं और फाल्गुन का महीना !

Happy new year status11

फूल है गुलाब का खुशबू तो
लीजिए आया है नववर्ष रब से
खुशियों की दुआ तो कीजिए !

Naya saal ki shayari

Happy new year status12

किसी को फूल मुबारक
किसी को हार मुबारक मेरे
प्यारे दोस्तो तुम्हे नया साल मुबारक !

Happy new year status13

नव वर्ष की बधाई अदा
कीजिए किसी का भी दिल
ना टूटे यह दुआ कीजिए !

Happy new year status14

हर साल आता है हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है !

Happy new year status15

फूलो जैसा चेहरा तेरा कलियो
जैसी मुस्कान नए साल मे
तुझको देखा हो गया मै कुर्बान !

Happy new year status16

नये साल की मुबारक दिल से लेना
हो सके तो जबाब भी दिल से देना !

Happy new year status17

यह एसएमएस नही एक प्यार
भरा पन्ना है नया साल मुबारक
हो यही मेरी दिल की तमन्ना है !

Naya saal mubarak ho shayari

Happy new year status18

बीत गया जो साल उसे भूल जाइए
आने वाले नए वर्ष को गले लगाइए !

Happy new year status19

नए साल के इस दौर मे
कभी तो ऐसी हवा चले
कौन कैसा है यह तो पता चले !

Happy new year status20

चंदा चमके सूरज चमके चमके
चाँद सितारे नए वर्ष की शुभ
बेला पर चमके भाग्य तुम्हारे !

Happy new year status21

आकाश गूँज उठा पक्षियो
के चकोर से नया वर्ष आपको
मुबारक हो मेरी ओर से !

Happy new year status22

सुख समृद्धि और सफलता
का नया साल हो ऐसा 2022
का आने वाला नया साल हो !

Happy new year shayari for friends

Happy new year status23

कुछ आंशू कुछ खुशियों
देकर टाल गया जीवन का
एक और सुनहरा साल गया !

Happy new year status24

दुख का एक लम्हा भी किसी
के पास न आये खुदा करे कि
नया साल सबके लिए खुशियाँ लाये !

Happy new year status25

गुल खिले गुलशन खिले गुलजार बनके
नया वर्ष मुबारक हो गले का हार बनके !

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी !

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर 2021 को हम सब करें वेलकम
हैप्पी न्यू इयर !

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू
उड़ान सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़ और खुदा दे
आपको एक नया झकास नया साल !

नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला !

तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मै
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मे !


Final words on Happy new shayari


उम्मीद करता हूं कि आज की न्यू ब्लॉक पोस्ट happy new year shayari आपको पढ़ने के लिए कैसी लगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपके कोई सुझाव विचार हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। इसी तरह की बेहतरीन और नई शायरियां और स्टेटस व HD फोटोस आदि ढूंढने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com से जुड़े रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *