Happy Shayari in Hindi : खुशी एक रब द्वारा दिया गया हम इंसानों को बेहतरीन और खूबसूरत उपहार है। जब हम जिंदगी में दुख आते हैं तो हम निराश और हताश हो जाते है जिससे हमारा मन और मस्तिष्क में नेगेटिव विचारों का प्रवाह बहुत ज्यादा होता है कुछ इंसान कभी नही किसी पर्सन के साथ गलत नही करता है वह अपने में ही मस्त और खुश रहता है।
तो फ्रेंड आज की शायरी में हम आपके साथ Happiness shayari two line आदि यूनीक कंटेंट वाली शायरियां आपके साथ साझा कर रहे है। आप इन शायरियो को अपने दोस्तो और चाहने के साथ शेयर कर उन्हे अच्छा महसूस कराएं।
Happy shayari
तेरे सपनों की दुनिया में रंग भर जाएँ
तेरी हर सुबह खुशियों से महक जाएँ..!!!
हर खुशी मिले आपको इस जहां में
सूरज की किरणें चमकें आपकी राह में..!!!
खुशियों से भरा हो हर दिन आपका
मुस्कान से सजा हो हर सपना आपका..!!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 1 Happy Shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2025/01/Happy-life-par-shayari.jpg)
खुश रहना है तो दिल से जीना सीखो
छोटे-छोटे सुखों को बड़े मन से अपनाओ..!!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 2 Life par Happy shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/11/Life-par-Happy-shayari.jpg)
जो लोग अपनी मंजिल के लिए संघर्ष करते है
वही असली खुशी के काबिल होते है..!!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 3 Happy girls shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/11/Happy-girls-shayari.jpg)
हर सुबह एक नई खुशी लाती है
मुस्कान के साथ ज़िंदगी मुस्कुराती है
खुश रहो तुम हमेशा ऐसे
जैसे फूलों की खुशबू हवा में फैलती है..!!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 4 Boys Happy shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/10/Boys-Happy-shayari.jpg)
खुश रहने की वजह ढूंढो दिल से
ज़िंदगी में मुस्कान बिखेरो हर पल से..!!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 5 Happy life par shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/09/Happy-life-par-shayari.jpg)
सफलता की सीढ़ी पर
पहला कदम उठाने का साहस रखो
यही खुश रहने का तरीका है..!!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 6 Girls par Happy shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/09/Girls-par-Happy-shayari.jpg)
अपनी दोस्ती को एक नई उड़ान देते है
इस लाइफ को खुलकर जीते हैं..!!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 7 Happy girls shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/09/Happy-girls-shayari.jpg)
हर सुबह तेरे चेहरे पर हंसते हुए देखना है
तुझसे जुड़ी हर खुशी का हिस्सा बनना है..!!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 8 Happy Girl shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/07/Happy-Girl-shayari.jpg)
आपकी जिंदगी में खुशियों की बौछार हो
कुछ इस कदर आपका अपनों से प्यार हो..!!!
जब भी देखूं तुम्हें, हंसते हुए देखूं
खुश रहना तुम्हारा दिल से चाहूं..!!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 9 Happy girls shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/07/Happy-girls-shayari.jpg)
आपकी खूबसूरती के हम कायल हो गये
एक नजर देखा आपको ओर हम घायल हो गये..!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 10 Happy girls shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/06/Happy-girls-shayari.jpg)
मेरे इस बेचैन दिल को सुकून के पल मिल जाते है
जब आपके मुस्कुराते हुए चेहरे से हम बतियाते है..!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 11 Happy shayari for life](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/06/Happy-shayari-for-life.jpg)
सबके गिरे शिकवे दूर करेगे
कुछ अगर हम अपनों को खुशियां देंगे..!!!
Happy shayari in hindi
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 12 Happy lovers shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/12/Happy-lovers-shayari.jpg)
मुस्कान हो तुम इन होठों की धड़कन हो तुम
इस दिल की सदा यूं ही मुस्कुराते रहना
क्योकि जन्नत हो तुम इस दीवाने की..!!
आरजू होनी चाहिए किसी को दिल से
याद करने की लम्हे ओर खुशियां तो
अपने आप मिल जाती है लाइफ में..!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 13 Happy shayari for boys](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/09/Happy-shayari-for-boys.jpg)
आईना भी तेरी खूबसूरती के आगे फीका लगता है
खुदा का बनाया हर शख्स
आपके सामने फरिश्ता लगता है..!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 14 Happy par shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/08/Happy-par-shayari.jpg)
तेरे हंसते हुए चेहरे पर खुदा का नूर छाया है
इसीलिए ये मजनू आज तुमसे मिलने आया है..!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 15 Happy shayari for wife](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/07/Happy-shayari-for-wife-1024x1024.jpg)
आपकी मुस्कान पर रब की रहमत छायी है
इसीलिए ये चांदनी आज तुमसे मिलने आयी है..!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 16 Happy par shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/06/Happy-par-shayari.jpg)
गमों से दूर खुशियों से
जिंदगी आबाद रखना
कुछ इस तरह तुम
खुदा से फरियाद रखना..!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 17 Life happy shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/06/Life-happy-shayari.jpg)
तेरी मुस्कान पर हम यूं फिदा हो गये
देखा जब तेरा चांद सा मुखड़ा
तो हम पागल हो गये..!!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 18 two line shayari happy life](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/06/two-line-shayari-happy-life.jpg)
आपने इस जिंदगी को खुशियों से सजाया है
शुक्र उस रब का जिसने तुम्हे
इतना हसीन बनाया है..!!
Happy shayari two line
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 19 Happy shayari love](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/05/Happy-shayari-love.jpg)
आपकी मुस्कान बड़ा ही कहर डालती है
मुरझाए हुए फूलों में भी खुशबू डालती है..!!
उड़ती पतंग सा है
वो चाहे कितनी
बुलंदियां छू ले उसकी डोर
मेरे दिल से जुड़ी रहती है..!
मैं आपको कुछ भी
उपहार नही दे सकता
मै नफरतो के शहर में हूं
आपको खुशियां नही दे सकता..!
दर्द ही जिया दर्द ही
मिला दर्द ही पाया हमने
यह हुनर ता उम्र रहा फिर भी
हर हाल मे मुस्कुराना सीखा हमने..!
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 20 Happy shayari for boys](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/05/Happy-shayari-for-boys.jpg)
सुंदरता के लिए रंग मायने नही रखता
इसके लिए तो विचार खूबसूरत होने चाहिए.!!
तेरी खुशी के लिए
तुझसे ही दूर जा रही हूं
मैं बस तुझे खुश रखने
का वादा निभा रही हूं..!
खुशी को खुशी नही कहते
गम को गम नही कहते
जिसमे तू ना हो उसे
हम जिंदगी नही कहते..!
इन आंखों में
हजारों दर्द छुपा सकते हैं
अपने साथ हो तो हर
दर्द में मुस्कुरा सकते है..!
Happiness shayari
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 21 Happy shayari hd pic](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/05/Happy-shayari-hd-pic.jpg)
गम भरे लम्हों को जीने में किसका भला है
लाइफ में हैप्पी रहने से
ही सबका भला है..!!
बेहद खास है ये हंसी तुम्हारी
इसी हंसी की वजह से
खूबसूरत है जिंदगी हमारी..!
वजह ढूंढोगे तो जिंदगी
ऐसे ही गुजर जाएगी कभी
बेवजह भी मुस्कुरा दीजिए..!
आपकी मोहब्बत में
हम बेगाने हो गए
इसीलिए तो आपकी क्यूटनेस
के हम दीवाने हो गए !
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 22 Happy shayari photo](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/05/Happy-shayari-photo.jpg)
मेरी लाइफ में अपनो का बड़ा ही सहारा है
इसी से मेरी जिंदगी में
खुशियों का उजियारा है.!!
आज मेरे दिल में
ख्याल आया है तुम्हारी
हल्की सी हंसी देख
तुम पर प्यार आया है !
ऑनलाइन दुनिया का जमाना है
व्हाट्सएप पर स्माइली
वाली डीपी लगाना है !
तेरा मुस्कुराना मुझे अच्छा
लगता है इसीलिए मुझे मेरा
यह दिल बच्चा लगता है !
Feeling happy shayari
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 23 Happy shayari44](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/04/Happy-shayari44.jpg)
जो अकेले में भी खुश होना जानता है
वही जिंदगी जीने का
सही मतलब जानता है.!!
दोस्तों हमेशा हंसते
रहो समय चाहे कैसा
भी हो हमेशा जिंदगी
को खुशी से जीते रहो !
तुमने मेरी जिंदगी को
हीरे मोतियों से सजाया है
तुम्हारी स्माइल ने ही तो
मुझे जीना सिखाया है !
दुनिया की भीड़ में
एक फरियाद करते हैं
तुम्हारी खुशी के लिए
खुदा को याद करते हैं !
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 24 Happy shayari43](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/04/Happy-shayari43.jpg)
मेरे एक आंसू पर
पूरी कायनात बदलने वाले
क्या तुम ताउम्र मेरी
खुशियों की वजह बनोगे.!!
तेरे मेरे इश्क की कहानी बड़ी
ही सुहानी हैं खुशी से जिंदगी
को जीना रब की मेहरबानी है !
आसमान में चांद निकल
आया है आपके लिए
खुशियों का पैगाम लाया है !
पल-पल समय की रफ्तार
बढ़ती जा रही है जिंदगी भी
खुशियों के साथ चलती जा रही है !
तुमने मेरी जिंदगी को खुशियों
से सजाया है खुदा का शुक्र है
जिसने तुम्हे इतना खूबसूरत बनाया है !
Happy shayari love hindi
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 25 Happy shayari42](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/03/Happy-shayari42.jpg)
जो इंसान खुद से ज्यादा
औरो के बारे में सोचता है
वही इंसान इस जमाने में खुश रहता है.!!
आओ मिलकर जीवन
को एक नया ख्वाब देते हैं
जिंदगी में हमेशा खुश
रहने की शुरुआत देते है !
हम दिल से यही फरियाद करते हैं
आप सदा आबाद रहो चाहे दिल्ली
रहो या गाजियाबाद रहो !
तेरे चेहरे पर मेरे इश्क
का नूर झलकता है
तेरी स्माइल से ही तो
मेरा दिल धड़कता है !
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 26 Happy shayari12](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/02/Happy-shayari12.jpg)
जनाब एक शौक बड़ा ही मजेदार रखो
वक्त चाहे कैसा भी हो
बस हमेशा फेस पर मुस्कान रखो.!!
वजह मत ढूंढो मुस्कुराने की
कभी बेवजह भी हंसते रहिए
और जिंदगी को जीते रहिए !
फूलों की खुशबू हवाओं
में घुल रही है और पल दो
पल हम दोनों को चुन रही है !
मेरे सच्चे दोस्तों ने
मुझे खूब हंसाया है
दोस्तों ने ही मुझे जिंदगी
को जीना सिखाया है !
Happy shayari for gf
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 27 Happy Shayari11](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/10/Happy-Shayari11.jpg)
आपके चेहरे में चांद जैसा नूर है
इसीलिए तो ये जमाना
आपकी हंसी में चूर है..!
तेरे होठों पर मेरे इश्क
की मुस्कान है तेरे साथ होने
से ही मेरी जिंदगी की पहचान है !
तेरे इश्क का खुमार
इस दिल पर छाया है
तेरी स्माइल से ही
मुझे जीना आया है !
हंसना तो हर लड़की की
अदा है जो इसको इश्क समझे
वह लड़का सबसे बड़ा अंधा है !
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 28 Happy shayari1](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/03/Happy-shayari1.jpg)
मेरी झुकी नजर तुमसे
कुछ सवाल करती है
क्या तुम्हें मुझसे मोहब्बत
है यह बवाल करती है..!
तेरी नीली आंखों के
हम कायल हो गए
तूने की स्माइल और
हम घायल हो गए !
तेरी हंसी मेरे दिल को
घायल कर गई तेरी
मोहब्बत मेरे दिल
को धड़का गई !
खुशी का इजहार तो
आंखें करती हैं लोग
तो अक्सर दिलों में यूं
ही दर्द लिए फिरते हैं !
Happy shayari images
![Happy Shayari [327+ TOP] | हैप्पी शायरी हिंदी में (2025) 29 Happy shayari2](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/03/Happy-shayari2.jpg)
बांटता हूं खुशियां गम
का खरीदार हूं
बांटे लोगों को खुशियां
मैं एक ऐसा किरदार हूं..!
हुस्न वालों को क्या जरूरत है
संवरने की वह तो अपनी
इस्माइल से ही कयामत ढाते है
जिंदगी को ऐसे जियो मुश्किले चाहे कितनी
भी हो फिर भी चेहरे पर हमेशा स्माइल रखो !
गमों को हम पीछे छोड़
आए है रिश्ते और जिंदगी
को खुशी से जोड़ आए है !
Final worlds on Happy shayari
दोस्तों आपको हमारी आज के न्यू ब्लॉग पोस्ट happy shayari पढ़कर कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह शायरी अच्छी लगी तो आप इन्हें सोशल मीडिया साइट पर अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ इन शायरियों को शेयर कीजिए।