291+ Heart Break Shayari | दिल तोड़ने की शायरी {2025}

Heart Break Shayari : जब कोई इंसान किसी से बेइंतहा मोहब्बत करता है तो उसका दिल सिर्फ उसके लिए धड़कता है जिससे वह प्यार करता है। दोस्तो एक बहुत पुरानी कहावत है और शायद हकीकत भी कि हर इंसान को अपने जीवन में एक बार प्यार जरूर होता है। पर हर इंसान को उसका प्यार मिले ये जरूरी नही, जीवन में सच्चा प्यार मिलना हर किसी के नसीब में नही होता और यही एक वजह है कि कई लोगो का प्यार अधूरा रह जाता है।

तो फ्रेंड आज की पोस्ट हार्ट ब्रेक शायरी में हमने आपके लिए यूनीक कंटेंट HD इमेज के साथ आज की शायरी प्रस्तुत कर रहे है। इस पोस्ट में हम आपके साथ Heart break shayari for boys शेयर कर रहे है। तो आइए दोस्तो तो आइए दोस्तो बिना वक्त गवाये इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।

Heart break shayari

दर्द भरी रातों में ख्वाबों की तरह वो आते है
बिना उनके जीना जीना तो मौत से कम नही है..!!

वो मोहब्बत का वादा वो ख्वाबों की दुनिया
सब कुछ तो टूट गया
बस रह गई तन्हाई की गुफा..!!!

खुद को तन्हा कर लिया मैंने तेरे बिना
तू जो साथ नही तो क्या जीना यहाँ..!!!

तू चली गई जबसे मेरा हर सपना अधूरा है
अब तो बस तन्हाई का ही आंगन है..!!!

उदासियो का हुजूम लगा है दिल पर
तेरा ख्याल भी बेख्याल सा लगता है..!!!

Heart break shayari

तू मेरी कहानी मैं तेरा किस्सा हूं
तेरे टूटे दिल का मैं ही हिस्सा हूं..!

ये दिल मेरा आजकल ना जाने क्यो जल रहा है
लगता है मेरा महबूब
किसी और से बाते कर रहा है..!!!

Sad Heart break shayari

पूरी इज्जत गवा बैठे किसी को पाने में
फिर ठोकर खाकर लौट आए मयखाने में..!!!

Heart break shayari pic

हर तरफ तन्हाई है
इसीलिए तो जिंदगी में मेरे
सिर्फ गम की रुसवाई है.!!

वह जिसको भूल जाना बहुत जरूरी है
सिर्फ वही एक शख्स मुझे याद रहता है..!

Heart break shayari36

जब से छोड़ा है तुमने मेरा साथ
जिंदगी हो गई है मेरी तब से उदास.!!

खुद ही टूट कर मैं
खुद को ही चुब जाऊंगी
इजहार-ए-इश्क अब किसी
ओर से ना कर पाऊंगी..!

Heart break shayari in hindi

Heart break shayari35

जो पहले हर वक्त बिना
बात के कॉल करते थे
वो अब फुर्सत में याद करते है.!!

जहर पीकर भी जो मर ना सका
उसे एक बेवफा ने धोखा देकर मार दिया..!

Heart break shayari31

तेरे साथ जिये लम्हे मुझे आज भी याद आते है
जब हम तन्हा सफर में खुद को अकेला पाते है..!

छुपा के दिल मे गमो का जहान बैठे है
तेरी जुदाई में हम बेजुबान बैठे है..!

Heart Broken Shayari for Girlfriend

बंद कमरे में दिल
को कैद कर दिया है
हर वक्त तड़पता रहता था
तुझसे मिलने को..!

उनके प्यार के धागे ने इतना
मजबूत किया था मुझको
उनकी जुदाई के सिवा मुझे
कोई और तोड़ ना सका..!

heart broken dosti shayari

दिल तो सबने ही तोड़ा है पर
हमने उम्मीद का दामन कहां छोड़ा है..!

ये चांद चला जा क्यो आया है
मेरी चौखट पर
जिनसे चाहत थी जब वही
हमें जख्म दे गये..!!

Broken heart shayari for girl

broken heart shayri photo

अपनो की महफिल
में ही हम गुमनाम रहे
अफसोस तो तब हुआ जब
उन्हे समझाने में हम नाकाम रहे..!

पंखुड़ी गुलाब सी है
छूने से टूट जाती है
वह दिलरुबा है मेरी
मेरा दिल खूब जलाती है..!

तुम्हारे लौट आने के इंतजार
ने ही तो जिंदा रखा है
वरना दिल के टुकड़ो ने तो
कब का मार दिया होता..!

किसी अजनबी इंसान का
साथ निभा कर तो देखो
तुम्हे हमसफर ना मिले तो कहना..!

heart broken bewafa shayari

ये जज्बातो के रिश्ते
बहुत ही अनमोल होते है
टूटने के बाद बहुत दर्द देते है..!

काश जिंदगी में कोई ऐसा आए
जिसे गले लगाते ही मेरे अंदर
के सारे तूफान शांत हो जाए..!

तुम्हारे साथ बिताई वो मोहब्बत
की तस्वीरे दिल में कैद है
कभी-कभी आंसू निकाल कर
वह बाहर आने को कहती है..!

नजरो को बचा कर चलते-चलते
हम उनसे नजरें मिला बैठे
उनके कहने पर दुनिया को
छोड़ो हम उनको ही भुला बैठे..!

Heartbroken shayari for girlfriend

heart broken crying shayari

मैं सामने बैठ कर रोता हूं
तू वजह ही पूछती है
तू दूर से उदास होती है
मै महसूस कर लेता हूं..!

किसी की जिंदगी में उम्मीद
का दिया जला कर तो देखो
सबसे पहले रोशनी
तुम्हे ना मिले तो कहना..!

रूठ गए जैसे तुम
क्या वैसे भी कोई खफा होता है
चले गए जैसे तुम
क्या ऐसे भी कोई जुदा होता है..!

तेरी यादों का जो साया है
वो अब भी मेरा पीछा करता है
हर खुशी में तेरा चेहरा दिखता है
ये दिल क्यों नहीं तन्हा होता है..!!!


Final words on Herat break shayari


फ्रेंड्स आपको हमारी आज की पोस्ट herat break shayari पढ़ने के लिए कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं और इन शायरियों को अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। यदि आप हमें कोई सजेशन हुआ सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं। आप हमें फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट FUNKYSTATUS.COM के साथ भी जुड़ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *