Heart Broken Shayari | 297+ हार्ट ब्रोकन शायरी हिंदी में (2025)

Heart Broken Shayari : आपका स्वागत है प्यार एक खूबसूरत अहसास होता है। लेकिन वही प्यार जब रुलाता है। हमें छोड़ देता है तो दिल टूट जाता हैं। ऐसे में हम उस सक्श की यादों को भूल नही पाते। और हम अंदर ही अंदर घुट-घुट कर मरते रहते है। आज की इस नई पोस्ट में, यहाँ हमने टॉप हार्ट ब्रोकन स्टेटस खास आपके लिए बनाए है। किसी भी साइट में आपको ऐसे स्टेटस नही मिलेंगें, तो आइए इन नवीनतम heart broken shayari in hindi को पढ़िए। और अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ़्रेंड के साथ शेयर कीजिए।

फ्रेंड आज की पोस्ट में हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर रही हूं। इसमें हम Two line heart broken shayari दोस्तो के साथ शेयर कर रही हूं। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आएगी तो आइए दोस्तो बिना वक्त गवाए इन शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।

Heart broken shayari

तेरी यादों में खोकर खुद को भुला देता हूं
तू ही है मेरी दुनिया तू ही है मेरा राज..!!!

जब तुम पास होते हो सब कुछ भुला देता हूं
तेरे हंसने की आवाज़ हर ग़म को मिटा देता हूं..!!!

Heart broken shayari

दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे क्योंकि
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते !

Boys Heart broken shayari

दिल में बसाया था जिन्हे
वो खुद से हमे जुदा करते रहे
हमने सजदा किया इश्क में
वो खुद को खुदा समझते रहे..!

Boys Heart broken shayari

इन बेवस आंखो को आज भी
सिर्फ तेरी ही तलाश है
दिल निकाल कर रख दो मेरा
यह जिस्म तो फिर जिंदा लाश है..!

Heart broken shayari for fb

गजब की मिठास है तेरी यादो में
जो इन आंखों को इतना भाया है
तभी तो पलकों में मेरे आंसू आया है.!!

कहानीं हमारी कुछ यू खत्म हो गई
खुशी ना जाने कहां दफन हो गई !

Heart broken shayari33

जिसको मैं बेइंतहा मोहब्बत करती थी
वही मुझे गम दे गया मेरा दिल तोड़कर
वो मुझे तन्हा सफर में छोड़ गया.!!

लिखना तो था की हम‬ खुश है उसके बिना‬
मगर आँसू निकल पड़े ‎कलम‬ उठाने से ‎पहले !

Herat broken shayari in hindi

Heart broken shayari24

इस दिल में इस कदर दर्द दबाए बैठे है
इश्क के मारे है जनाब
इसीलिए तो मौत की गुहार लगाए बैठे है.!!

मोहब्बत में तेरे जब से टूटे हैं
हम सच कहते हैं सनम टुकड़ों
टुकड़ों में बिखर के जुड़े है हम !

Heart broken shayari23

मेरा दिल भी फूल की
तरह कोमल था जनाब
जो भी पास आया वही
इसे तोड़कर दूर हो गया..!

ए जिन्दगी या तो वो शख्स दे दे मुझे
या फिर इतना ही कर की बक्श दे मुझे !

heart broken shayari1

मेरे टूटे हुए दिल को तुम कैसे जोड़ दोगे
मुरझाए हुए फूल को तुम कैसे खिलापाओगे..!

हर कोई मिलता है यहाँ पहन के सच का नकाब
कैसे पहचाने कोई कौन है अच्छा और कौन खराब !

heart broken shayari2 1

तेरी यादो के अलावा कुछ नही है मेरे पास
टूटे ख्वाबो के अलावा कुछ नही है मेरे पास..!

मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखो
एक को दिल चाहिए और दूसरे को धड़क !

Emotional broken heart shayari 

heart broken shayari3

मैंने जिंदगी में कई
गमों को पार किया
पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे
दिल
को गवारा ना हुआ..!

यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने कि
इल्जाम झूठे हैं पर लगाये तो तुमने हैं !

Heart broken status1

जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते है !

टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की
तरह जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते है !

Heart broken status2

हाथ की नब्ज काट बैठा हूँ ये सोचकर
शायद तुम दिल से निकल जाओ खून के जरिये !

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी कभी
याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी !

Heart broken status3

शीशे और पत्थर का इश्क तेरा मेरा
अंजाम बस टूटने के सिवा क्या है

जरा ठहर ऐ जिंदगी तुझे भी सुलझा दुंगा पहले
उसे तो मना लूं जिसकी वजह से तू उलझी है !

Broken heart shayari for girlfriend

Heart broken status6

काँच का तोहफा ना देना कभी
रूठ कर लोग तोड दिया करते है !

प्यार हो तो ऐसा कि वो नहीं है पर
उनका दिया दर्द आज भी संभाल कर रखे है !

ये ख्वाहिशों के काफिले भी अजीब होते हैं
अक्सर वहीं से गुजरते हैं जहाँ रस्ते नहीं होते !

उस जैसा मोती पूरे समुंदर में नही हैं हम तो
वो चीज़ मांग रहे हैं जो मुकद्दर मे नही है !

नफरत हो जाएगी तुम्हें भी दुनिया से
मोहब्बत किसी से बेशुमार करके देखना !

खतम हो गई कहानी बस कुछ अल्फाज बाकी हैं
एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी है !


Final words on Heart broken shayari


उम्मीद करती हूं कि आपको हमारी आज की पोस्ट Heart broken shayari पढ़कर कैसी लगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो इसे उन लोगों के साथ शेयर करना जिन्होंने आपके दिल को तोड़ा है। और हमारे हार्ट ब्रोकन स्टेटस इन हिंदी में आपको जो स्टेटस सबसे अच्छा लगा। आप उसे हमें कमेंट करके कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *