Heart Broken Status : दोस्तो हम जानते है कि आज की दुनिया में मुश्किल से ही ऐसे कुछ लोग होगे। जिन्होने कभी किसी से प्यार ना किया हो और उनमें से भी ऐसे बहुत से कम लोग होगे जिन का प्यार सफल हुआ हो प्यार करने के बाद अधिकांश लोगो को धोखा ही मिलता है। ऐसे में इंसान अंदर से टूट कर बिखर जाता है वह अपनी भावनाओ को किसी से शेयर नही कर पाते है।
तो इसलिए उनकी भावनाओ को लोगो के साथ शेयर करने के लिए हम ब्रोकन हार्ट स्टेटस का सहारा लेते है दोस्तो आज की पोस्ट में हम पेश करने जा रहे है Emotional heart broken status in hindi जिसे पढ़कर आप अपनी दर्द भरी फिलिंग्स को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर उन्हे अपने टूटे हुए दिल का हाल बताएं।
Heart broken status
जिनसे उम्मीदें थी वो ही निकले बेगाने
अब तो बस यादों में ही सजे है उनके बहाने..!!!
तेरी बेरुखी ने मुझे सताया है इसीलिए
वक्त ने मुझे तुमसे दूर किया है..!!!
दिल को दिल से जोड़ने की बात थी
साथ जीने और मरने की बात थी..!!!
पर वो तो धोखा देकर चला गया
यहाँ सिर्फ टूटे हुए ख्वाबों की सौगात थी..!!!
टूटा जब दिल तब एहसास हुआ इस
मतलबी जमाने में सिर्फ गम ही अपना हुआ..!!!
तेरी बेवफाई की कहानी सुनाने को दिल करता है
हर एक जख्म को फिर से
याद करने को दिल करता है..!!!
दिल की धड़कनों में अब तेरा नाम नहीं बसा है
तेरी यादों ने तोड़ा है मेरे दिल का हर इरादा है..!!!
अब जाकर पता चला है जनाब
कि अपने मतलब के लिए अपना बनाते है लोग..!!
सुकून की तलाश में तुम्हारी आंखों में झांका था
हमें क्या मालूम था कि तुम ही
इस दिल को जख्म दोगे..!!
मोहब्बत की गलियों में सोच समझकर जाना
जनाब यहां खुशी कम ओर दर्द ज्यादा मिलते है..!!
ए सनम तू प्यार की कोई दूसरी निशानी दे दे मुझको
ये आंसू तो रोज मेरे जमीन पर गिरकर सूख जाते है..!!
हाथ की इन उंगलियों ने भी कभी
तेरी मांग भरने का ख्वाब देखा था
बिछड़ गई तू पहली मोहब्बत के जैसे
इनका भी दिल बार-बार टूटा था..!!
Heart broken status in hindi
प्यार उसी से करो जिसका दिल पहले से टूटा हो
क्योकि टूटे दिल वाले कभी किसी को धोखा नही देते..!!
जनाब खो गया हूं मैं अपने आप में
जब से मोहब्बत में बेवफाई मिली है दिलबर से..!!
अक्सर जिन्हे हम बेइंतहा मोहब्बत करते है
वही हमें हर पल दूर होने का एहसास दिलाते है..!!
दिल तोड़कर मेरा वह खुश है
तो भला हमें उनसे क्या नाराजगी..!!
मेरे दिल का टूटना भी लाजमी था यारो
बात जो रूह की सलामती पर आ गयी थी..!!
ये दोस्तो सब कुछ दिखावा सा लगता है
इस फरेबी दुनिया में
जज्बात ख्याल ओर फरेब के रिश्ते..!!
उनकी फिक्र में यूं रोते रोते
ना जाने कब हम तन्हा हो गये
जिन्हे समझते थे हम अपना
वही हमसे दूर हो गये !!
कुछ चीजों की कीमत का एहसास
उनके खोने के बाद ही होता है
आपको भी हमारी कमी हमारे
जाने के बाद ही महसूस होगी..!!
Broken heart status for bf
होठों पर मेरे बात नही आती
तेरे लफ्जों ने इतना घायल किया है
मुझे कि अब तो तेरी याद भी नही आती..!!
दिल को बेशक उनके हवाले किया मैंने
पर उन्होने दिल तोड़कर गम दिया मुझे..!!
तेरे जाने के बाद टूटा है कुछ दिल के अंदर
अबकी बार कोई आवाज नही आयी है..!!
दिल अब पहले सा मासूम ना रहा
जिंदगी के दर्द इतने गहरे थे की
पत्थर तो ना बनी पर अब मैं मॉम भी ना नही.!!
बिन किये गुनाहो का इल्जाम सिर लेकर
बहुत चला है वो मुसाफिर
थक जाने के बाद भी टूटा दिल लेकर.!!
मरती नही यादें
उनका कत्ल करना पड़ता है
जब देती है बेइंतहा दर्द तो
मोहब्बत में मरना पड़ता है.!!
वफा के नाम पर
यहां वफाएं नही मिलती
इश्क की अदालत में
कोई सफाई नही मिलती..!
आंसू अपने पोछते जा रही हूं
कागज पर टूटे दिल के
जज्बातो को पीरोते जा रही हूं..!
Broken heart status for girl
टूटा जब दिल तो हम बिखर गये
दर्द कुछ इस कदर दिया तुमने
कि हम जीना भूल गये.!!
तेरे साथ गुजारा हर लम्हा
जब मुझे याद आता है
टूटे दिल को जख्म से भर जाता है..!
आज़मा लो मुझे थोडा और भी मैं
बस बिखरी हूँ अभी तक टूटी नही !
हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके
मेरी मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई !
मोहब्बत में किसी के लिए आंसू आए
तो समझ लेना कि प्यार सच्चा है.!!
लिखना तो था की हम खुश है उसके बिना
मगर आँसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले !
वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ों से
जब दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता है
जिन पर भरोसा था खुद से ज्यादा
उन्होंने ही सबसे पहले साथ छोड़ा !
Broken heart sad status
जिस पर गुजरती है
वही दर्द का सितम जानता है जनाब
ये दिल तसल्लीयो से कहां मानता है..!
तुम्हारा जीवन में आना तो एक बहाना था
मेरी तो किस्मत में तबाह होना ही लिखा था !
शीशे और पत्थर का इश्क तेरा मेरा
अंजाम बस टूटने के सिवा क्या है !
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !
किसी की तलाश मे मत निकलो
लोग खोते नही बदल जाते है !
एक अज़ीब सा रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के दरम्यां
वो मुझे जीने नही देती और मै उन्हे मरने नही देता !
तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको !
Broken heart status images
इश्क मेरे टूटे दिल की कहानी लगती है
एक बेवफा मुझे बड़ी बेगानी लगती है..!
कभी जिन आंखों में
आंसू देखे थे आज तेरी वो
आंखें मुझे बेईमान लगती है..!
मैंने पहले ही कहा था की मुझसे प्यार मत करना
देख लो अब न सो पाते है और न रो पाते है हम !
कोई कितना भी हिम्मतवाला क्यूँ ना हो
रुला देती है किसी ख़ास इंसान की कमी !
वो हमे उनके नाम से बदनाम कर रहे है
और हमने तो उन्हें जी भर कर देखा तक नहीं !
औरो की तरह हम नही लिखते है डायरियां
बस याद तुम्हारी आती है और बन जाती है शायरियाँ !
Final words on Heart broken status in hindi
दोस्तो हमारी पोस्ट heart broken status को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आपको ये स्टेटस अच्छे लगें हो तो इनको सोशल मीडिया पर शेयर करना, और अगर आप और भी स्टेटस पढ़ना चाहते हैं तो हम से जुड़े रहें यहा आपको अलग-अलग बेहतरीन स्टेटस पढ़ने को मिलेंगे आप हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर पर भी फॉलो कर सकते है।