Heart Broken Status | [331]+ BEST ब्रोकन हार्ट स्टेटस (2025)

Heart Broken Status : दोस्तो हम जानते है कि आज की दुनिया में मुश्किल से ही ऐसे कुछ लोग होगे। जिन्होने कभी किसी से प्यार ना किया हो और उनमें से भी ऐसे बहुत से कम लोग होगे जिन का प्यार सफल हुआ हो प्यार करने के बाद अधिकांश लोगो को धोखा ही मिलता है। ऐसे में इंसान अंदर से टूट कर बिखर जाता है वह अपनी भावनाओ को किसी से शेयर नही कर पाते है।

तो इसलिए उनकी भावनाओ को लोगो के साथ शेयर करने के लिए हम ब्रोकन हार्ट स्टेटस का सहारा लेते है दोस्तो आज की पोस्ट में हम पेश करने जा रहे है Emotional heart broken status in hindi जिसे पढ़कर आप अपनी दर्द भरी फिलिंग्स को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर उन्हे अपने टूटे हुए दिल का हाल बताएं।

Heart broken status

जिनसे उम्मीदें थी वो ही निकले बेगाने
अब तो बस यादों में ही सजे है उनके बहाने..!!!

तेरी बेरुखी ने मुझे सताया है इसीलिए
वक्त ने मुझे तुमसे दूर किया है..!!!

दिल को दिल से जोड़ने की बात थी
साथ जीने और मरने की बात थी..!!!

Heart broken status

पर वो तो धोखा देकर चला गया
यहाँ सिर्फ टूटे हुए ख्वाबों की सौगात थी..!!!

Love par Heart broken status

टूटा जब दिल तब एहसास हुआ इस
मतलबी जमाने में सिर्फ गम ही अपना हुआ..!!!

Heart broken status dard wale

तेरी बेवफाई की कहानी सुनाने को दिल करता है
हर एक जख्म को फिर से
याद करने को दिल करता है..!!!

Boys Heart broken status

दिल की धड़कनों में अब तेरा नाम नहीं बसा है
तेरी यादों ने तोड़ा है मेरे दिल का हर इरादा है..!!!

Heart broken status hindi meian

अब जाकर पता चला है जनाब
कि अपने मतलब के लिए अपना बनाते है लोग..!!

Heart broken status pic

सुकून की तलाश में तुम्हारी आंखों में झांका था
हमें क्या मालूम था कि तुम ही
इस दिल को जख्म दोगे..!!

Heart broken par status

मोहब्बत की गलियों में सोच समझकर जाना
जनाब यहां खुशी कम ओर दर्द ज्यादा मिलते है..!!

Heart broken status for sad boys

ए सनम तू प्यार की कोई दूसरी निशानी दे दे मुझको
ये आंसू तो रोज मेरे जमीन पर गिरकर सूख जाते है..!!

हाथ की इन उंगलियों ने भी कभी
तेरी मांग भरने का ख्वाब देखा था
बिछड़ गई तू पहली मोहब्बत के जैसे
इनका भी दिल बार-बार टूटा था..!!

Heart broken status in hindi

Heart broken status for wife

प्यार उसी से करो जिसका दिल पहले से टूटा हो
क्योकि टूटे दिल वाले कभी किसी को धोखा नही देते..!!

जनाब खो गया हूं मैं अपने आप में
जब से मोहब्बत में बेवफाई मिली है दिलबर से..!!

Heart broken status for insta

अक्सर जिन्हे हम बेइंतहा मोहब्बत करते है
वही हमें हर पल दूर होने का एहसास दिलाते है..!!

दिल तोड़कर मेरा वह खुश है
तो भला हमें उनसे क्या नाराजगी..!!

Heart broken status for whatsapp

मेरे दिल का टूटना भी लाजमी था यारो
बात जो रूह की सलामती पर आ गयी थी..!!

ये दोस्तो सब कुछ दिखावा सा लगता है
इस फरेबी दुनिया में
जज्बात ख्याल ओर फरेब के रिश्ते..!!

Heart broken status pic

उनकी फिक्र में यूं रोते रोते
ना जाने कब हम तन्हा हो गये
जिन्हे समझते थे हम अपना
वही हमसे दूर हो गये !!

कुछ चीजों की कीमत का एहसास
उनके खोने के बाद ही होता है
आपको भी हमारी कमी हमारे
जाने के बाद ही महसूस होगी..!!

Broken heart status for bf

Heart broken status for fb

होठों पर मेरे बात नही आती
तेरे लफ्जों ने इतना घायल किया है
मुझे कि अब तो तेरी याद भी नही आती..!!

broken heart attitude status

दिल को बेशक उनके हवाले किया मैंने
पर उन्होने दिल तोड़कर गम दिया मुझे..!!

Heart broken status for girls

तेरे जाने के बाद टूटा है कुछ दिल के अंदर
अबकी बार कोई आवाज नही आयी है..!!

Heart broken status for gf

दिल अब पहले सा मासूम ना रहा
जिंदगी के दर्द इतने गहरे थे की
पत्थर तो ना बनी पर अब मैं मॉम भी ना नही.!!

Heart broken status41

बिन किये गुनाहो का इल्जाम सिर लेकर
बहुत चला है वो मुसाफिर
थक जाने के बाद भी टूटा दिल लेकर.!!

Heart broken status42

मरती नही यादें
उनका कत्ल करना पड़ता है
जब देती है बेइंतहा दर्द तो
मोहब्बत में मरना पड़ता है.!!

वफा के नाम पर
यहां वफाएं नही मिलती
इश्क की अदालत में
कोई सफाई नही मिलती..!

आंसू अपने पोछते जा रही हूं
कागज पर टूटे दिल के
जज्बातो को पीरोते जा रही हूं..!

Broken heart status for girl

Heart broken status38

टूटा जब दिल तो हम बिखर गये
दर्द कुछ इस कदर दिया तुमने
कि हम जीना भूल गये.!!

तेरे साथ गुजारा हर लम्हा
जब मुझे याद आता है
टूटे दिल को जख्म से भर जाता है..!

आज़मा लो मुझे थोडा और भी मैं
बस बिखरी हूँ अभी तक टूटी नही !

हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके
मेरी मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई !

Heart broken status37

मोहब्बत में किसी के लिए आंसू आए
तो समझ लेना कि प्यार सच्चा है.!!

लिखना तो था की हम‬ खुश है उसके बिना‬
मगर आँसू निकल पड़े ‎कलम‬ उठाने से ‎पहले !

वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ों से
जब दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता है

जिन पर भरोसा था खुद से ज्यादा
उन्होंने ही सबसे पहले साथ छोड़ा !

Broken heart sad status

Heart broken status36

जिस पर गुजरती है
वही दर्द का सितम जानता है जनाब
ये दिल तसल्लीयो से कहां मानता है..!

तुम्हारा जीवन में आना तो एक बहाना था
मेरी तो किस्मत में तबाह होना ही लिखा था !

शीशे और पत्थर का इश्क तेरा मेरा
अंजाम बस टूटने के सिवा क्या है !

इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !

किसी की तलाश मे मत निकलो
लोग खोते नही बदल जाते है !

एक अज़ीब सा रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के दरम्यां
वो मुझे जीने नही देती और मै उन्हे मरने नही देता !

तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको !

Broken heart status images

Heart Broken Status1

इश्क मेरे टूटे दिल की कहानी लगती है
एक बेवफा मुझे बड़ी बेगानी लगती है..!

कभी जिन आंखों में
आंसू देखे थे आज तेरी वो
आंखें मुझे बेईमान लगती है..!

मैंने पहले ही कहा था की मुझसे प्यार मत करना
देख लो अब न सो पाते है और न रो पाते है हम !

कोई कितना भी हिम्मतवाला क्यूँ ना हो
रुला देती है किसी ख़ास इंसान की कमी !

वो हमे उनके नाम से बदनाम कर रहे है
और हमने तो उन्हें जी भर कर देखा तक नहीं !

औरो की तरह हम नही लिखते है डायरियां
बस याद तुम्हारी आती है और बन जाती है शायरियाँ !


Final words on Heart broken status in hindi


दोस्तो हमारी पोस्ट heart broken status को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आपको ये स्टेटस अच्छे लगें हो तो इनको सोशल मीडिया पर शेयर करना, और अगर आप और भी स्टेटस पढ़ना चाहते हैं तो हम से जुड़े रहें यहा आपको अलग-अलग बेहतरीन स्टेटस पढ़ने को मिलेंगे आप हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर पर भी फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *