505+ Hindi Shayari Image | ब्यूटीफुल शायरी इमेजेस (2025)

Hindi shayari image : दोस्तों आजकल ऑनलाइन दुनिया का जमाना है। हर कोई व्हाट्सएप पर फेसबुक पर स्टेटस के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करते हैं। हिंदी शायरियां का हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। यह युवा कपल्स अपने पार्टनर को अपने दिल की बात कहने के लिए शायरियों का सहारा लेते है। इस पोस्ट में हमने आपके रे अलग-अलग शायरियों का कलेक्शन तैयार किया है

इस पोस्ट में आपके लिए यूनिक कंटेंट और HD क्वालिटी की इमेजेस दी गई है आप इन शायरियो को पढ़िए और इस पोस्ट में हमने आज आपके साथ Romantic image shayari for gf शेयर कर रहे है। गुजारिश करते हैं कि यह शायरी आपके दिल को छू जाएगी।

Hindi shayari image

जब नजरों से नजरों का इकरार होता है
इसीलिए सनम हमें तुमसे बेइंतहा प्यार होता है..!!!

जनाब मैने सवाल किया कैसे जियोगा तेरे बगैर
उसने जवाब दिया जैसे में जियोगी तेरे बगैर..!!

तेरे प्यार से ही मुझे जीने की वजह मिलती है
तेरे दुलार से ही मेरी जिंदगी सच्ची है…!!!

ए जिंदगी कर लो नजर
अंदाज हमें अपने हिसाब से
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेगे..!!

Hindi shayari image35

हर तरफ दिखावे के रिश्ते है
आज मेरे साथ तो
कल कही ओर दिखते है.!!

Hindi shayari image31

अपनो से जलन गैरो से मिलन
ऐसा है आजकल के लोगो का चलन..!

Hindi shayari image

तुम्हे देखते देखते
कहीं खो जाता हूं
प्यार में संग तुम्हारे
मै ऐसे हो जाता हूं..!

hindi shayari photo boy

बोलने से बेहतर है
करके दिखाओ
जिसे हो तुम चाहते
उसे दिल में बसाओ..!

hindi shayari with photo

तू पावन है गंगा जैसी
मैं लहरों सा बन जाऊं
तू बन जा धारा मैं
बहता चला जाऊं
तेरे संग प्यार में
मैं ऐसे खो जाऊं..!

hindi shayari with pics

मैं मुसाफिर तन्हा तेरी
राहों को संवार दूं
तेरे हसीन चेहरे पर मैं
अपनी सारी खुशियां वार दूं..!

alfaaz hindi shayari image

झूठ को सच सच
को झूठ दिखाता है
टूटा हुआ इंसान
अपने गम अपने
आप ही छुपाता है..!

Love shayari image in hindi

akelapan hindi shayari image

तुम हो साथ मेरे तो
हम सुकून से जी पाते हैं
तुम ना होते मेरी जिंदगी में
तो हम जाने कब के मर जाते..!

hindi shayari image bewafa

मेरी अर्जियां मत पूछना
मैं रास तुम्हें ना आऊंगा
अभी गुमशुदा हूं जिंदगी
में यही सब को दिखाऊंगा..!

hindi shayari breakup image

जिसे प्यार किया
उससे बुरा बर्ताव किया
कैसा हूं मैं इंसान अब
खुद को ही नकार दिया..!

hindi shayari comedy image

मंजिल का पता नही
पर रास्ते बड़े खराब है
चलने वाला कोई साथ नही
बस सलाहकार ही पास है..!

chahat hindi shayari image

बंदीशे बेकार है तुम
रोक सके ना मुझे कभी
लड़खड़ा रहा हूं मैं
मौत से क्योंकि जिंदगी
में बेवफा है सभी..!

hindi shayari photo baby

बिना मतलब नही है कुछ
वह बढ़ना भी सिखाती है
बड़ी मनचली है जिंदगी
ये लड़ना भी सिखाती है..!

Sad shayari image in hindi

hindi couple shayari image

हर ख्वाहिश पूरी कर
देते उनकी अगर उनके
दिल में हमारे लिए
फरेब ना होता..!

hindi shayari image dp

कुछ तो बात होगी
मोहब्बत के नशे में
पीढ़ी है बर्बाद यहां
खुशहाली का खाली
नाम बचा है मौत
लगाए जाम कहां..!

dhoka shayari image hindi

शिकायतों का दौर है
साहब बेबाक कहेंगे
जो नहीं है साथ हमारे
हम उसे भी साथ कहेंगे..!

hindi shayari diwali image

एक खूबसूरत दिल तेरा
दूसरा कमाल की समझदारी है
संस्कारों से भरी हुई मूरत हो
तुम और तुम्हारे प्यार की
अदा बड़ी निराली है..!

hindi shayari dosti image

ख्याल-ऐ-अंदाज़
उन्होंने कमाल का पाया
चेहरे पढ़ने का हुनर
उनकी नजरों में समाया..!

hindi shayari edit photo

कर दूं शिकायत फिर से
एक दफा मेरे यार की
ए खुदा सुन ले तू भी
फरियाद मेरे प्यार की..!

Shayari in hindi image for girl

hindi shayari image friendship

शोर से बेहतर खामोशी है
लफ्ज़ कहां मतलब के हैं
बोल बोल कर जो थक गए
वो वादे बस अब नाम के है..!

hindi shayari family image

खुशियां मुनासिब नही उसके
लिए गमों को बाहर कर दो
साथ नही रहना तो ना सही
उसके हक का एक मुकाम कर दो..!

hindi shayari photo friends

गम का साया ना मिले
ऐसी साजिशें हजार करूं
ज़िद लेकर चलता रहूं मैं
तेरे ख्वाबों का मुकाम करूं..!

hindi shayari pic for fb

भटकता हूं मुसाफिर सा
अब कहां कोई अपना है
जिसे समझा था अपना
वह निकला एक सपना है..!

hindi shayari images girl

ना कोई उम्मीद ना
लाचारी साथ लिए बैठे है
इश्क में ठहरने वाले
बर्बादी लिए बैठे है..!

hindi shayari god image

वक्त आने दो अपना
सब कुछ भुला देंगे
फिर एक दिन मेरी मोहब्बत
मेरी यादें तुम को ही रुला देंगे..!

Beautiful hindi love shayari

hindi shayari photo girlfriend

ज़िद ही तो जिंदगी है हार
में अब कहां खुशी है सीख
लो चलना हर हाल में तुम
राह पर तो मुश्किले
हर जगह खड़ी है..!

hindi shayari gif images

ना करूं बया जज्बात अपने
दिल उलझन में फंस जाता है
किसको कहूं मैं अपना यहां
नकाब सभी का दिख जाता है..!

hindi shayari image hd

ए दोस्त छोटी सी जिंदगी को
तुमने मेरे गुलजार किया तुमने
ही जिंदगी की हर मुश्किल
में मेरा साथ दिया..!

hindi shayari image intezar

जरूरी कुछ यहां नही
अब जरूरत खास बनाती है
चलो मिलकर कभी तो
तुम्हे हकीकत रास आती है..!.

hindi shayari in pic

मेरी धरा मेरे आकाश हो तुम
मेरे जीवन में बहुत खास हो तुम
चलता हूं सदा आपके रास्ते पर
आखिरकार दिल के सबसे पास हो तुम.!

hindi shayari jaan image

लड़ना सिखाया जाता है
हर किसी को जिंदगी की जंग में
कोई जीतकर नाम कमाता है तो
कोई हार कर भी जश्न मनाता है..!

hindi shayari ki photo

मतलब की दुनिया
मतलब के सब बेगाने हैं
प्यार कोई नहीं करता यहां
बस फिजूल के सब दीवाने हैं..!


Final words on Hindi shayari image


उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी आज की hindi shayari image वाली पोस्ट पढ़कर कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं और इन शायरियों को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाते हुए स्टेटस के तौर पर भी इनका प्रयोग कर सकते हैं। साथियों आप हमें फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट फंकी स्टेटस डॉट कॉम पर भी विजिट कर सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *