91+ Intezaar Shayari | इन्तजार शायरी इन हिंदी (2025)

Intezaar Shayari : दोस्तो हमारी साइट में आपका स्वागत है। जब भी हम किसी से प्यार करते है। तो कभी न कभी तो हमें इंतज़ार करना ही पड़ता है। दोस्तों इंतज़ार जितना लम्बा होता है। प्यार उतना ही गहरा होता जाता है। और इंतज़ार की ये बाते आप इंतज़ार शायरी हिंदी में के जरिये। अपनी प्रेमिका को आसानी से बोल सकते हो। हम उम्मीद करते है। कि हमारी टीम द्वारा लिखी गई। यह बेहतरीन शायरियां आप की तन्हाई को कम करने में मदद करेगी।

तो फ्रेंड आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है। इंतजार शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। जिसे आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसमें हम आपके साथ Intezaar shayari for girlfriend साझा कर रहे है। तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं हुए इन शानदार शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।

Intezaar shayari

तेरा इंतजार करते-करते हम थक गए
वो बेवफा किसी और से दिल जोड़ गए..!!!

तन्हाई में खुद से बातें करता हूँ
एक साया सा बनकर मैं जीता हूँ..!!!

तेरे इंतज़ार में हर लम्हा गुजरता है
तुझसे मिलने का ख्वाब हर रोज़ पलता है..!!!

Intezaar shayari

खामोशी से खुद को समझाने लगा हूँ
अब इस दुनिया से खुद को छुपाने लगा हूँ..!!!

Intezaar par sad shayari

इंतजार इस कदर बढ़ने लगा है तेरी यादों का
ना दिन गुजरता है और ना ही रातें कटता गुजरती है..!!!

Intezaar par shayari

जनाब छोड़ो ना यार क्या रखा
सुनने ओर सुनाने में किसी ने
कसर नही छोड़ी दिल दुखाने में..!!

Intezaar shayari48

तेरी आहट पर सांस लेने लगता है
ये इश्क का इंतजार
भी होना कभी मरता है.!!

Intezaar shayari44

कभी ना खत्म होने वाला
मुझे एक इंतजार मिल गया
सुनो उसे नया यार मिल गया.!!

Intezaar shayari43

लफ्ज़ मिलते नही जज्बात क्या लिखूं
तेरी यादें इस कदर दर्द देती है
कि अल्फाज क्या लिखूं.!!

Intezaar shayari

मेरे सीने में धड़कता जो ये दिल है
तेरी यादो का ही इस पर बिल है..!

Intezaar shayari

यूं तन्हा रास्तो
पर चलता जा रहा हूं
तेरे दिए गए दर्द को
भूलाता जा रहा हूं..!

Intezaar shayari2

किस काम का ये हसीन मौसम
जब कोई दिलरुबा ना हो
हाथ थामने को..!

Intezaar shayari3

बदलते मौसम की बात ना करो जनाब
मैंने तो अपना प्यार किसी और
का होते हुए देखा है..!

ये वक्त बड़ा ही जालिम है
हर जख्म को गहरा करता है
जो भी करता है इश्क
शिद्दत से उसे ही तड़पाता है..!

यह तेरी कमी का एहसास है
तनहाई में एक तू ही
मेरे सबसे पास होता है..!

तेरे लौट आने का इंतजार
मैं आज भी करती हूं
तेरी यादों से मोहब्बत
आज भी करती हूं..!

Intezaar shayari in hindi

बेकरारी है मेरे हाथो में
मगर तू चैन से सो जाता है
इंतजार है मेरे हर लम्हो
में मगर तू नही आता है..!

इन जख्मो को हरा
ही रहने दिया मैंने
तुम आओगे तो साथ
मरहम भी लगा देना..!

कोई सावन का मौसम है
और रिमझिम सी बरसाते है
तुम क्या जानो तुमसे कहने
को कितनी सारी बाते है..!

जिस दिन हारने लगेगा
मेरा इंतजार उस दिन में
मौत चुन लूंगी पर तुमसे अपना
विश्वास कभी टूटने ना दूंगी..!

Intezaar shayari5

तेरी मोहब्बत में मैं नैनो
से तेरा इंतजार करती
रही इस तरह मैं खुद
को बेकरार करती रही..!

वो तारो की तरह रात
भर चमकते रहे हम चाँद
से तन्हा सफ़र करते रहे !

Two line intezaar shayari

उल्फ़त के मारो से ना
पूछो आलम इंतज़ार का
पतझड़ सी है ज़िन्दगी
और ख्याल है बहार का !

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादे कटती है ले ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे है यह आस पाले
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा !

आँखो के इंतज़ार का दे
कर हुनर चला गया
चाहा था एक शख़्स को
जाने किधर चला गया !

उसे भुला दे मगर इंतज़ार
बाकी रख हिसाब साफ न
कर कुछ हिसाब बाकी रख !

किन लफ्जो मे लिखूँ मै
अपने इंतज़ार को तुम्हे
बेजुबा है इश्क़ मेरा
ढूढ़ता है खामोशी से तुझे !

रात भर जागते रहने का
सिला है शायद तेरी तस्वीर
सी महताब मे आ जाती है !

Shayari on intezaar

Intzeaar shayari8

एक मुलाक़ात की आस
मे मै ज़िंदगी गुज़ार लूंगी
तुम हां तो कहो तुम्हारे
लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगी !

ये इंतज़ार न ठहरा
कोई बला ठहरी
किसी की जान गई
आपकी अदा ठहरी !

हर आहट पर साँसे लेने लगता है
इंतज़ार भी भला कभी मरता है !

हालात कह रहे है मुलाकात
नही मुमकिन उम्मीद कह
रही है थोड़ा इंतज़ार कर !

एक लम्हे के लिए मेरी
नजरो के सामने आजा
एक मुद्दत से मैने खुद
को आईने मे नही देखा !

मेरे दिल की उम्मीदो का
हौसला तो देखो इंतज़ार उसका
है जिसे मेरा एहसास तक नही !

Intezaar shayari for friends

बस यूँ ही उम्मीद दिलाते है
ज़माने वाले लौट के कब आते है
छोड़ कर जाने वाले !

आंखो का इंतज़ार तुम पर
आकर ही तो खत्म होता है
फिर चाहे वो हकीकत या फिर ख्वाब !

Intzeaar shayari16

मुझको अब तुझ से मोहब्बत नही रही
ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नही रही !

खुद हैरान हूँ मै अपने सब्र का
पैमाना देख कर तूने याद भी ना
किया और मैने इंतज़ार नही छोड़ा !

दिन भर भटकते रहते है
अरमान तुझसे मिलने के
न ये दिल ठहरता है
न तेरा इंतज़ार रुकता है !

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये !

Intezaar shayari love

राह चलते तू औरो का दामन थाम ले
मगर मेरे प्यार को भी तू थोड़ा पहचान ले
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ मे मैने
जरा इस दिल की बेताबी को भी तू जान ले !

पलको पर रूका है समन्दर खुमार का
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का !

बस यूँ ही उम्मीद दिलाते है ज़माने वाले
कब लौट के आते है छोड़ कर जाने वाले !

आदतन तुमने कर दिये वादे
आदतन हमने भी ऐतबार किया
तेरी राहो मे हर बार रुककर
हमने अपना ही इंतजार किया !

उठ-उठ के किसी का
इंतज़ार करके देखना
कभी तुम भी किसी
प्यार करके देखना !

Intzeaar shayari25

न कोई वादा न कोई यक़ीन
न कोई उम्मीद मगर हमे तो
तेरा इंतज़ार करना था !

Intezaar shayari for boyfriend

कितने अनमोल होते है अपनो के रिश्ते
कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहता है !

ये कैसी मोहब्बत है की
मै किस खुमार मे हूँ
वो आके जा चुकी है मै
अब भी इंतजार मे हूँ !

इंतजार करने वालो को
उतना ही मिलता है
जितना कोशिश
करने वाले छोड़ देते है !

हम तो इंतजार करते करते
अब मर जायेगे कोइ तो आये
ऐसा जिन्दगी मे जो बेवफा ना हो !

मै आज भी तेरा इंतजार कर रही हूँ
बस एक बार लौट आओ मेरे पास !

इंतजार रहेगा तु आ ना आ
इरादे का पक्का हूँ ऊपर से आशिक
भी तेरा हूँ सीने से लगा के सुन वो
धड़कन जो तुझसे मिलने के इंतजार मे है !

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है
हर पल तुमसे मिलने की प्यास रहती है !


Final words on Intezaar shayari


आप सभी शायरों को हमारी आज की ब्लॉग पोस्ट intezaar shayari पढ़ने के लिए हार्दिक धन्यवाद। हम उम्मीद करते हैं कि तनहाई पर लिखी गई। यह दर्द भरी शायरियां आप सभी दोस्तों को अच्छी लगी होगी। तो इन्हें आप अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह की HD इमेजेस और नई शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट FUNKYSTATUS.com पर विजिट कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *