207+ Intezaar Shayari | किसी का इंतजार करना शायरी (2025)

Top Intezaar Shayari : साथियों इंतजार शब्द सुन कर आपको एक तन्हा सा महसूस होता है क्योकि इंतजार जिंदगी मैं अकेलापन महसूस करवाता है। जब हम किसी से मोहब्बत करते है और उनसे दूर जाते है तो फिर हमें उनकी मोहब्बत और यादें सताती है। जिससे हम खुद को तन्हा महसूस करते है।

तो इसलिए दोस्तो आज के न्यू ब्लॉग पोस्ट में हम इंतजार पर कुछ चुनिंदा शायरियों का कलेक्शन लेकर आए है। इसमें हम आपके साथ Intezaar shayari for boys शेयर कर रहे है तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं हुए इन शानदार शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Intezaar shayari

इंतज़ार की घड़ियाँ कभी खत्म नही होती
तेरे आने की ख्वाहिश कभी कम नही होती..!!!

धीरे-धीरे करके सब कुछ छूट रहा है
न जाने क्यों अब यह मन टूट रहा है..!!!

जिन्हें हमने सबसे ज़्यादा चाहा
वो ही हमें छोड़ गए है अब हर
रास्ता उदास और अकेला लगता है..!!!

दिल तोड़ कर वो चला गया, खुद को सजाने का बहाना करके
हमें छोड़कर वो चला गया, खुद को अपना माना करके..!!!

Intezaar shayari

चंद यादें सुर्ख लम्हे फिसलती जिंदगी
फिर एक ओर सितंबर जा रहा है
जीने के लम्हों को ओर कम कर रहा है..!!

Ishq meian Intezaar shayari

उसके लौटने के इंतजार में मैं गम के आंसू पीती रही
पर वो बेवफा शख्स मुझसे मिलने आया ही नही..!!!

Love mein Intezaar shayari

उनके इंतजार में हम इस कदर तन्हा हो गये
जिनसे थी बेइंतहा मोहब्बत
वही किसी ओर के हो गये..!!

Intezaar shayari status

कोई तो बता दो जनाब कैसे दफनाते है
इन मोहब्बत की यादो को
जो जिंदगी में बेइंतहा गम देती है..!!

अकेले रोता छोड़ जाते है वो लोग
जो कल तक ना रोने के लिए
अपनी कसम खिलाते थे
आज हमें इंतजार के लम्हे दे जाते है..!!

Intezaar shayari status

उनके इंतजार में हम अपनों को छोड़ गये
ओर वो जालिम किसी ओर से दिल जोड़ गये..!!

ऐ दोस्तो इन रिश्तो के बाजार में
वही इंसान अकेला रह जाता है
जो दिल ओर जुबान से साफ होता है..!!

Intezaar sad shayari

Intezaar shayari for love

बह जाये अगर इश्क का दरिया
तो मुझ पर एक एहसान करना
सांसे मेरी तुम रोक देना ओर
मौत का इंतजार करना !!

Intezaar shayari32

उन दिनो वो इंतजार भी हसीन लगता था
जब उनसे मोहब्बत थी
अब तो तेरे वापस आने की
उम्मीद ही खत्म हो गयी.!!

Intezaar shayari31

अब कोई उम्मीद ना रही इस जमाने से
सब छोड़ जाते है किसी ना किसी बहाने से..!

आपके इंतजार में हम इस कदर टूट गये
जैसे पतझड़ के मौसम मे पेड़ों से पत्ते टूट गये..!!

Intezaar shayari1

इंतजार के इन लम्हों में
कहीं संसार ना जीत
जाए इंतजार करते हुए
कहीं उम्र ना कट जाए..!

Intezaar shayari2

तेरी जरा सी बेरुखी
दिल को दर्द देती है
लब खामोश होते हैं
और अंदर से हमारी
चीखें सुनाई देती है..!

Intezaar shayari in hindi 

Intezaar shayari3

इंतजार में तेरे इन हवाओ से
तेरी कुछ बाते बता रही हूं
आंखें नम है मेरी इसीलिए
खामोशी अपनी इनसे जता रही हूं..!

उनके इंतजार में सुबह से शाम
और शाम से सुबह हो गई और
एक वो है कि हाल पूछने भी नहीं आए..!

अगर मर भी गए हम
तुम्हारे इंतजार में तो कोई गम
नही दिल से प्यार किया था तुमसे
इसलिए हम किसी से कम नही..!

मेरी आंखों पर रुका है मोहब्बत खूमार
का कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का !

नीला है आसमान भीगा ये जहां है
चांद भी है तन्हा मेरा चांद कहां है !

रात के इंतजार मै सुबह से मुलाकात हो गई
शायद कल की वो शाम ढलना भूल गई !

बादलों का कोमल सा बिछोना दिखा
मेरी आंखों मै तेरी मोहब्बत का इंतजार दिखा !

टूटे हुए पत्तो पर शबनम के कतरे बिछ गए
शाम सुहानी आई और हम फिर तन्हा हो गए !

Intezaar shayari for boyfriend

Intezaar shayari6

टूट गया है दिल पर अरमान वही है
दूर रहते है आपसे पर इश्क आज भी वही है !

इंतजार तो आज भी तेरा दिल
से करते है पर तुम खुश रहो इसलिए
हम नजरे फेर लिया करते है !

तेरे इंतजार की आदत हो गई है
अब खामोशियां ही मेरी चाहत हो गई है !

तेरी जीने की ख्वाहिश में हर रोज मरते है
ना जाने क्यो फिर भी हम तेरा इंतजार करते है !

आपकी मोहब्बत का इंतजार
मुझे बहुत सताता है फिर भी
ये दिल आपको ही चाहता है !

काटे नही कटते लमहे इंतजार के यह जानते
हुए भी तेरे इंतजार में नजरे बिछाए बैठे है !

एक और खामोशी दूसरी और इंतजार है
फिर भी मोहब्बत तुमसे बेशुमार है !

तेरे इश्क का हम दीदार करते है
आज भी तेरे आने का इंतजार करते है !

Intezaar shayari for girlfriend

Intezaar shayari14

मौत पर भी यकीन उन पर भी
एतबार है देखते है पहले कौन
आता है दोनो का इंतजार है !

यह इंतजार नही कोई खता ठहरी मेरी
इश्क में जान गई आपकी अदा ठहरी !

झुकी हुई है नजरो से उनका
दीदार किया हमने उनकी तन्हाई
और खामोशी से प्यार किया !

हम मोहब्बत उनसे बेशुमार करते है
इसलिए आज भी उनका इंतजार करते है !

उम्मीद भी बड़ी कमाल की चीज होती है
सब कुछ छीन कर इंतजार थमा देती है !

तुम लौट आओ इंतजार किए
बैठी हूं कुछ ख्वाब आंखों में और
कुछ राज दिल में छुपाए बैठी हूं !

किन लफ्जो में लिखूं में अपने इंतजार को
बेजुबा इश्क है मेरा ढूंढता है खामोशी से तुझे !

माना कि इंतजार का फल मीठा होता है
किंतु हम मीठी चीजो का शौक नही रखते !

Intezaar shayari images

Intezaar shayari22 1

देखा नही मैने तुझे पर महसूस
करता हूं तुमसे मिलने की दुआ
और इंतजार मै रोज करता हूं !

इंतजार है हमे उस पल का जब हम दोनो
मिलेगे प्यार का मौसम होगा और फूल खिलेगे !

तेरी तस्वीर दिल में बसने लगी है
दिन का चैन रात की नींद उड़ने लगी है !

उसके दिल पर क्या खूब गुजरी होगी
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा !

मुझको अब तुझ से मोहब्बत
नही रही ए जिंदगी मुझे अब
जीने की चाहत नही रही !

काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता
बात करना ना सही देखना तो नसीब होता !

तेरी नजर में तेरे प्यार में हम है
तेरे लौट आने के इंतजार मे !

इश्क उससे करो जो तुमसे करे
खुद से भी ज्यादा तुम पर एतबार करे !

तुम नजर अंदाज करके थक जाओगे
हम नजर में बसा कर इंतजार करेंगे !


Final words on Intezaar shayari


आज की हमारी intezaar shayari आपको पढ़ने के लिए कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं साथियों हम आपके सुझाव और विचारों का बेसब्री से हम इंतजार करते हैं तो यदि आप हमें अपना दोस्त समझते है तो आप हमें अपने अनुभव  हमारे साथ शेयर कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *