317+ Jalane Wale Status | जलाने वाले स्टेटस हिंदी में (2025)

Jalane Wale Status : इस दुनिया में हर किसी का अपना अलग अंदाज होता है। इस दुनिया में सभी लोग अपना अभिमान नही दिखाते है, रवैया दिखाने वाले बहुत कम लोग होते है। अक्सर देखा गया है कि अगर हम अपने विचारों और भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नही कर पाते है तो हम स्टेटस का सहारा लेते है दोस्तों आज की पोस्ट में हम खास आपके लिये आये है।

तो इसलिए दोस्तो आज की पोस्ट Dushman ko jalane wale status में हमने आपके लिए इमेजेस और यूनीक कंटेंट का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है। इन स्टेटस को आप फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर कीजिए।

Jalane wale status

हमसे तो वो भी चलने लगे है
अब जिन्हे हम दिल से चाहते थे..!!!

सुन छोरी हमसे जलने वालो को हम और जला देते है
दुश्मनी की आग लगाकर हस्ती मिटा देते है..!!!

जलने वालो को यह बात याद रहे
हम उनके नज़रो की तलवार नही है..!!!

जो तू देख रहा मुझमें वह सिर्फ वहम है
जो तू देख नही पायेगा मुझमें वही मेरा अहम है..!!!

Jalane wale status

तू है क्या तेरी औकात क्या है
चल अकड़ मत दिखा बता बात क्या है..!!!

Jalane wale status for boys

मुझसे नाराज रहने वाले लोग
अक्सर ज्यादा नज़र रखते है मुझ पर !!

तू अपनी फिक्र कर हमारा तो क्या है हम
तो हर जगह मशहूर हैं
दुश्मनों के दिमाग में और दोस्तों के दिल में..!

Jalane wale status55

मामूली मत समझ मुझे मैं
तो एक आग का दरिया हूं
उलझने की कोशिश
की तो राख हो जाओगे.!!

हमारी महोब्बत चमक उठेगी सदियों तक
जलने वालों को यह तस्वीर दीवार पर बनी है..!!

Jalane wale status54

मुझपे जलने की जमाने को सजा दी जाये
मैं बहुत खुश हूं ये अफवाह उड़ा दी जाये.!!

खुदा से तो कभी नही माँगा लेकिन
अगर तुझसे मांग लूँ तो बुरा न मानना..!!!

Jalane wale status1

सेल्फ रिस्पेक्ट
करना ही मेरी पहचान है
मेरे दुश्मनो के लिए
यही मेरा सम्मान है..!

दुनिया में तो चार दिन के मेहमान है
तो आखिर क्यो इतना परेशान इंसान है
मिट्टी से बने है मिट्टी में मिल जाना है
तो फिर किस बात का अभिमान है..!

Jalane wale attitude status in hindi

jalne walo k liye status

वक़्त बदल चुका है अब हमसे जलने वाले
कुत्ते गली में नही सोशल मिडिया पे भोकते है !!

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।

महसूस तब हुआ जब सारा शहर मुझसे जलने लगा
तब समझ मे आया कि साला अपना भी नाम चलने लगा है !!

अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention
दोगे तो भाई साब Akad तो बढ़ ही जाएगी उनकी !!

रिश्ते में प्यार की ताक़त कुछ वक़्त बीत जाने के बाद पता चलती हे
वरना पहली मुलाकात में तो दुश्मन भी प्यार से बाते करता हे।

चाँद भी पूरी रात जला था उन दोनों को साथ देखकर
सुना हे दाग आज तक नहीं मिटा !!

गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा !!

दोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना !!

Jalane wale status in hindi

jalne walo ke liye status in english

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है।

जिगर वालो का डर से कोई वास्ता
नहीं होता हम कदम वहा रखते है
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!

कुछ न करने से उलझन होती हे खुद को
और कुछ कर जाने से उलझन होती हे दुसरो को !!

उसके गालों को युं हर वक़्त चुमना
जलन होने लगी है मुझे उसके झुमको से !!

खुद को शहंशाह समझ कर घर से ना निकालो
क्योंकि आज शहंशाह भी भर्ती हो गए हैं।

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वालें
महफिलें खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं !!

राज तो हमारा हर जगह पर है। पसंद
करने वालो के दिलो में न पसंद करने
वालो के दिमाग में।

अगर तुम्हे लगता है की गलत हूँ मै
तो सही हो तुम क्युकी थोड़ा अलग हूँ मैं !!

Jalane wale whatsapp status in hindi

dil jalane wali shayari

जो तालाबो पे चौकीदारी करते है
वो समुंदरों पे राज नही कर सकते !!

न जाने कब दूसरों के लिए खुशी
जलन में बदल जाती हैं !!

वो बोले ताली तो हाथ से बजती है
मेने चमाट मार के बजा दी एक हाथ से ताली !!

न गरूर इतना की जिए दौलत का साहिब
बड़ो बड़ो को मौत ने मिट्टी में दफ़न किया हैं !!

कही दादा तो कही Don कही सलमान तो कही John
पर जहा अपनी Entry पड़ीं लोग बोले
Baap रे Baap YE है कौन !!

अब न यकीन किसी पर करीब से करेंगे
दुःख सुख अपने किसी करीब से करेंगे
दोस्त ही आखिर बन गए दुश्मन मेरे
जब कभी की दोस्ती तो सीधे रक़ीब से करेंगे !!

ये वक़्त वक़्त की बात है जनाब
आज धुप में सुकून है
तो कल इसी धुप से तुम्हे जलन होगी !!

अगर वो तुमसे जलने लगे है तो समझ जाओ
तुम वो बन चुके हो जो वो बनना चाहता
था पर बन ना सका !!

Logo ko jalane wale status

log jalte hai quotes

मोह में हम बुराई नहीं देख पाते और
जलन में हम अच्छाई नहीं देख पाते !!

समझदार को इशारा काफी
बच्चो को गुब्बारा काफी
जलने वाले जलते रहो !!

सुरमे की तरह पिसा है हमे हालातों ने
तब जा के चढे है लोगो की निगाहों में !!

जब आपके दुश्मन बढ़ते जाये तो समझ लेना
की बेटा तुम कामयाब हो रहे हो।

उडी जो ढूंड जलन नफरत और खुदगर्ज़ी की
आँचल हवाओ का मेला हो गया राह में चलते चलते !!

अगर लोग तुम्हारी बुराई पीठ पीछे करते है
तो समझ लो तुम उसने बहुत आगे हो !!

दूसरे से जलन आदमी को एक
जगह स्थिर कर देती है आगे नहीं बढ़ने देती !!

तू क्या हमारी बराबरी करेगा पगले हमारे तो नींद में भी
खींची हुई फोटो भी लोग Dp लगाते है।

Dushman ko jalane wale status

jalne walo ki dua

शराफत का जमाना ही नहीं रहा साहिब
किसी को इज्ज़त दो तो वो कमज़ोर समझने लगते हैं !!

तुमसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले
हर बात पर कहते हे की
तुझे नहीं छोड़ेंगे।

तू हसीं इतनी और मुझे मोहब्बत तुझसे
दुनिया को तो खिलना ही था
जब सारा प्यार मिले जहाँ का चाँद को
सूरज को तो जलना ही था !

अबे ओये मेरी बुराई करनी है तो मुँह पे कर न
मैंने कोई अपनी 10 जगह ब्रांच नही खोल रखी है !!

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने
वाले भी महफ़िले खुद की सजाते
हैं और चर्चे हमारे करते हैं !!

हम अपने से ज्यादा दुश्मनो पर नज़र रखते हे।
इसलिए तो कब अपने दुश्मन बन
जाते हे पता ही नहीं चलता।।

कामयाबी किसी के जलन होने से नहीं रूकती है
इसलिए बेहतर है की खुश हो और सहयोग करे !!

दुश्मन प्यारा नहीं होता
वो एक ही इंसान ऐसा होता हे
जो हमारी कमजोरी और हमारी
ताक़त की परख रखता हे !!

जलने वाले जलते रहो जलना तुम्हारा काम है
हम भी तुम्हे भुजने नहीं देंगे क्योंकि यह हमारा काम है !!

जलने लगा हैे जमाना सारा
क्योकि चलने लगा है अब टाइम हमारा !!

मेरी पहचान बस इतनी जान लो बेनाम नहीं
मुझे तुम गुमनाम जान लो !!

हम दोनों के दिलो की यह मोहब्बत नेक हे
फिर भी ज़माने में दुश्मन हमारे अनेक हे।


Final words on Jalane wale status


दोस्तों हमारी पोस्ट Jalane wale status को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद। हमारे Status आपको कैसी लगी, हमे कमेंट करके ज़रूर बताए और इससे रिलेटेड कुछ भी सजेशन अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंटबॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *