85+ Khafa Shayari | मोहब्बत से खफा शायरी हिंदी में {2025}

Khafa Shayari : इस दुनिया में हर इंसान किसी ना किसी से प्यार करता है। और प्यार में रूठना मनाना तो लगा रहता है। अगर आप किसी से बहुत प्यार करते है। और वो किसी वजह से रूठ जाये तो बहुत दुःख होता है। और हम उसे मनाने कि पूरी कोशिश करते है। तब आशिक़ को ना चाँद की चांदनी अच्छी लगती हैं ना दिन का उजाला अच्छा लगता हैं और ना ही रात की नींद अच्छी लगती है। और प्यार घुट-घुट कर जीता है।

तो इसलिए दोस्तों आज इसी नाराजगी को हमने प्यार के शब्दों की माला बना के पिरोया है। जो शेर-ओ-शायरी के कद्र्दानो के लिए खास है। इसे अलग-अलग सोशल मिडिया से संग्रह कर के बनाया है। इसके लिए आपको यहाँ Khafa shayari for girlfriend प्राप्त होगी। इनका इस्तेमाल कर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को मना सकते हो।

Khafa shayari

अब जब तू नही तो सब कुछ वीरान है
इस टूटे दिल की कहानी से
ये मजनू बेजान है..!!!

दिल में ग़म थे आँखों में भी आंसू थे
तुमसे बात करने का हौसला नही रहा
शायद अब तुमसे कोई उम्मीद नही रही..!!!

तुझे न देखूं तो जीना मुश्किल लगता है
तुझसे खफा रहूं तो जीना मुश्किल लगता है..!!!

अब न कोई शिकायत है न कोई उम्मीद
बस तुमसे खफा होकर
मैंने दिल को खुद से दूर कर लिया..!!!

Khafa shayari

तेरी बेरुखी से जिंदगी खफा हो गई है
जब से मेरी महबूबा मुझसे रूठ गई है…!!!

Life se Khafa shayari

आंसुओं की वजह से सब बनते है लेकिन
आंसुओं का हिस्सेदार कोई नही बनता..!!!

Ishq meian Khafa shayari

वो हमसे कुछ इस कदर खफा होने लगे है
साथ रहकर भी न जाने क्यो तन्हा दिखने लगे है..!!

Pyar par Khafa shayari

होठों से दुआ रूह को छू कर जाती है
दिल से खफा खुद को लूट जाती है..!!!

Life se Khafa shayari

मेरी महबूबा मुझसे आजकल खफा है
मेरे अपनो ने ही किया मुझे दगा है..!!!

जिंदगी से कुछ यू खफा होना चाहते है
अब सब जिंदगी से दफा होना चाहते है..!

Ishq par Khafa shayari

वफा निभाते निभाते जाने कब वो
हमसे खफा हो गए पता ही नही चला..!!

खफा होना मगर यह सोच कर
मनाने का चलन कब जा चुका है..!!!

Khafa shayari in hindi

Khafa shayari for boysfriend

सुन बेवफा माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे-धीरे
पर तेरे बदलने की रफ्तार से तो हवाए भी हैरान है..!!

तेरे जाने के बाद ये दिल अब बेचैन सा है
तेरी यादों के साथ हर रात मेरा साथ बहुत तन्हा है..!!

Khafa shayari for loves

फर्क आ गया है उनके अल्फाजों में
लगता है उन्हे हमसे ज्यादा
चाहने वाला शख्स मिल गया हो..!!

वो हमसे कुछ इस कदर खफा हुई
जब हम उनकी मोहब्बत में फिदा हो गये..!!

Khafa shayari status

इस जमाने में निभाने वाले ही तो नही मिलते जनाब
चाहने वाले तो हर मोड़ पर मिल जाया करते है..!!

प्यार तो उन्हे मिलता है जो दिखावा करते है
सच्चे प्यार करने वालो को सिर्फ गम ही मिलते है..!!

Khafa shayari for boys

टूटा हुआ दिल कहां जुड़ पाया है
ये इश्क बड़ा ही बेरहम है यारो
यहां हर पल बस दर्द का साया है..!!

कुछ यू खफा हुई हमसे
हमारे अपनो की मोहब्बत
कि अब हमे नसीब नही
होता सुबह का शरबत..!!!

Khafa par shayari

khafa shayari image

भरोसा जब उसने तोड़ा तो
हम गमहीन हो गये जिंदा थे हम पहले
अब मौत के करीब हो गये..!!

तुम यह इश्क जताना
सिर्फ अल्फाज से
ताकि कोई खफा
ना हो इस अंदाज से..!

Khafa shayari35

वो खफा होती रही मैं
उसे इश्क करता रहा
फिर कुछ ऐसा हुआ कि
जिंदगी के गुजरने से
पहले मैंने जीना सीख लिया.!!

कभी वो हमें अपना तो कभी गैर कहते रहे
ओर एक हम पागल थे जो
उन्हे हर बार अपना कहते रहे..!!

Khafa shayari34

बिठाकर मतलब की कश्ती पर
मुझे डूबाना चाहते है
मेरे अपने ही मुझे गिराना चाहते है.!!

एक हवा का झोंका हमें
कुछ इस कदर बहा ले गया
जिनसे नफरत थी
उन्ही से मोहब्बत हो गयी..!!

khafa shayari

ऐसे ही क्यो तुम उदास बैठे हुए है
इश्क में बेवजह ही
खफा क्यो बैठे हुए है..!!

वो हमसे खफा क्या हुई मानो
जैसे दुनिया बिरान सी लगने लगी..!!!

Khafa shayari two line

Khafa Shayar2

मिलकर मुझसे फिर
आज तुम खफा हो जाओ
शिकवा करो ना कुछ
तुम मेरी खता हो जाओ..!

यह रात भी मुझसे खफा हो गई
तुम बदल चुके हो
यह कहकर मुझसे दूर हो गई..!

khafa best shayari

तेरी बेवफाई में मेरी
सांसे मुझे खफा लगती है
धड़कन की आवाज
शोर सी लगती है..!

हर बात पर खफा होता है वो
थोड़ा नादान दिल का है वो
पर जैसा भी है मेरी जान है वो..!

khafa dost shayari

खामोशियो के बीच भी
तेरी आहट जब आती है
तमाम रंजीशो के बीच भी
तेरी मुझे परवाह रहती है..!

ना मायूसी का आलम है
ना कोई मोहब्बत का रंग
मेरे टूटे दिल मेंतन्हाइयो का सफर है.!!

khafa quotes shayari

कल रात से ही वो
हमसे खफा हो बैठे है
न जाने क्यो उनकी
गली से दफा हो बैठे है..!

तुझे भेजने के लिए खत क्या लिखे
जेब में पड़ा मोबाइल
जैसे खफा हो गया है मुझसे..!!!

Khafa shayari for boyfriend

khafa dil shayari

पानी में भी आग लगा दो
आप वो शायर तो नही
आपसे ताउम्र खफा हो
आप इतने बुरे भी तो नही..!!

कोई हमे पहना दो
लाके ताबीज मोहब्बत का
आजकल मेरा यार मुझसे
खफा-खफा रहने लगा है..!!!

khafa girl shayari

तू क्यो खफा है ये बात मुझे पता है
पर ये बता क्या ये बात तुझे पता है..!

अपनी रूह को
जिस्म से जुदा करके
शायद वो अब जीने
का मजा ही खो बैठे है..!

khafa sorry shayari

जब आप खफा होते हो हमसे तो
यह जिंदगी बड़ी बेजार सी लगती है..!

न जाने किस गुनाह
की सजा दे रहे है वो हमे
लगता है अब लाश ही
जाएगी अब शमशान में..!!

Khafa shayari images

Khafa Shayar23 1

ना मैं हूं बेवफा ना वो है बेवफा
कुछ तकदीर खफा तो
कुछ हालात है खफा..!

याद आता है मुझे आज भी कई दफा
कि देखा था तुझे जब मैंने पहली दफा
फिर मेरी रातो की नींद
मुझसे ही हुई थी खफा..!

खफा जब भी रहो
वजह बता दिया करो
एक खता को ढूंढने में
मैं कही खता कर बैठता हूं..!

तुझसे बिछड़ कर ऐसा लगा
जैसे जिंदगी खफा हो गई जो साथ थे
मेरे कभी वो जान अब सजा हो गई..!

ऐसा नही की प्यार पर भरोसा नही रहा
पर दिल तोड़ कर मोहब्बत और
मेरे बीच फासले बढ़ गए है..!!

मेरे अल्फाज भी खफा है
आजकल लगता है
उन्हे भी खबर हो गई है कि
तुम मुझसे खफा है आजकल..!!

खफा तो वो होते है
जिन्हे मोहब्बत ही नही हमसे
जुदा होने के बाद भी तेरी
तरक्की की इबादत करते है..!!!


Final words on Khafa shayari


मैं आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखी गई मोहब्बत पर khafa shayari आपको पसंद आई होगी। दोस्तों यदि आपको यह शायरियां पसंद आई है तो आप इन्हे लाइक और शेयर जरूर कीजिए। हम आपके द्वारा दिए गए सुझावों का इंतजार करते हैं। अधिक जानकारी के लिए दोस्तों आप हमारी वेबसाइट FunkyStatus पर विजिट कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *