101+ Leadership Shayari | लीडरशिप शायरी हिंदी में (2025)

Leadership Shayari : हर किसी काम में हमेशा एक लीडर होता है। जो पूरी टीम को या फिर समूह को एक जुट बनाये रखता है। लीडरशिप का मतलब हर कोई अलग-अलग निकलता है लेकिन मेरे हिसाब से लीडरशिप का मतलब है की अपने ग्रुप को हमेशा खुश रखना और एक जुट बनाये रखना। मेने बहुते सारे व्यक्तियों को देखा है जो अपने बिज़नेस में काम करने वाले कर्मचारियों पर अत्याचार करते है।

तो प्यारे साथियों आज की ब्लॉगिंग पोस्ट में मैं आपके लिए लीडरशिप शायरी का शानदार कलेक्शन लेकर आई हूं। इसमें मैं आपके साथ Leadership shayari for boys कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ड साझा कर रही हूं। तो आइये दोस्तों बिना समय गवाये इन शानदार शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।

Leadership shayari

अच्छे लीडर का व्यवहार अच्छा होता है
इसी से उसकी टीम का कद बड़ा होता है..!!!

कारोबार उसी बिजनेसमैन का चलता है
जो मार्केट को अच्छे से समझता है..!!!

जिसने भी अपनी सफलताओं से सीखा है
इस लीडर ने सफलता की कहानी को लिखा है..!!!

जिस लीडर का मिशन बड़ा होता है
उसी के साथ सफलता का धंधा खड़ा होता है..!!!

Leadership shayari

विपत्तियो से भागना बड़ा ही आसान होता है
उनको फेस करके आगे बढ़ते रहना ही
लीडरशिप का काम होता है..!!

Top Leadership shayari

अच्छा लीडर वही होता है जो गलतियों से सीख कर
अपने वर्क को स्मार्ट और अपनी
टीम को कामयाबी की ओर ले जाता है..!!

Leadership status in hindi

छुपे हुए टैलेंट को जो पहचान जानता है
वही इंसान एक सफल
लीडरशिप का अर्थ जानता है..!!

Leadership shayari

जिस लीडर ने अपनी टीम का भरोसा जीता है
उसने ही इस दुनिया में अपने बिजनेस को ग्रो किया है..!!

Leadership shayari pick

जिसने भी अपने काम से प्यार किया है
उसी लीडर ने अपना बिजनेस खड़ा किया है..!!

Leadership shayari in hindi

Leadership shayari status

जिस इंसान में सीखने की क्षमता अधिक होती है
वही शख्स एक सफल लीडर तौर पर उभरता है..!!

जनाब बड़ी मंजिलों के मुसाफिर
कभी भी छोटा दिल नही रखते
ओर काबिल लीडर कभी विपत्तियो से नही डरते..!!

Leadership shayari for fb

जो मुश्किलो के आगे भी
अपना हौसला नही खोता है
उसी लीडर का नेतृत्व अच्छा होता है..!!

जब हौसले बुलंद हो तो पहाड़
भी एक मिट्टी का देर लगता है
इसीलिए तो सफल लीडर का
नेतृत्व टीम के लिए अच्छा लगता है..!!

Leadership shayari37

बॉस नही बांस बनिए जितना
ऊपर उठ रहे हो उतना ही झुकिए.!!

सियासत के गलियारो में चलकर देखते है
कारवां संघ इसके जरा टहल के देखते है..!

Leadership shayari36

विपत्तियों के आगे झुकना आसान होता है
पर जिम्मेदारियो को निभाना
बड़ा ही मुश्किल होता है.!!

आप भीड़ से शुरुआत तो करो
समय आपसे लीडरशिप करवा ही लेगा..!!

Leadership shayari two line

leadership shayari

जिस लीडर का विजन बड़ा होता है
उसी के आगे यह संसार खड़ा होता है..!

एक लीडरशिप के कार्य समाज तथा
इंसानियत के हित में होने चाहिए..!

leadership pe shayari

लीडरशिप कला बड़ी अनोखी होती है
इसी से इंसान की तरक्की होती है..!

गजब का सियासत में शोर है
ज्यादातर लीडर इस देश में चोर है..!

leadership shayari attitude

जैसे परेशानियो से छोड़
जाना आसान होता है
उसी तरह काबिल नेतृत्व
करना मुश्किल होता है..!

जो लीडर स्वयं की क्षमताओ
का सही आंकलन करता है
वही जिंदगी के युद्ध में सफल होता है..!

leadership shayari dosti

जो इंसान लोगो की
बातो को इग्नोर करता है
वही लीडरशिप की
कैटेगरी में आगे रहता है..!

लीडर की विचारधारा में
आशाएं और उम्मीद होती है
जो जिंदगी को निष्काम कर्म
करने के लिए प्रेरित करती है..!

Leadership par shayari

leadership shayari for wife

जिस लीडर की सोच
सही दिशा में होती है
मुश्किले भी उसी के
रास्ते में खड़ी होती है..!

एक नेतृत्व का काम अपनी
टीम प्लेयर को वहां तक पहुंचाना है
जहां तक होगा जाना चाहते है..!!!

leadership shayari for love

जो शख्स चुनौतियो
को जड़ से खत्म करता है
वही एक काबिल लीडर बनता है..!

चलता रहूंगा कर्तव्य पथ पर
हर मुश्किल से लड़ते हुए
अपने को काबिल बनाऊंगा
हर दर्द को सहते हुए..!!!

leadership shayari for girlfriend

जो लीडर वक्त का
सदुपयोग करता है
वही सफल नेतृत्व का
प्रतिनिधित्व करता है..!

कानून और अनुशासन
जिनका कठोर होता है
वह नेतृत्व करता बड़ा
ही मजबूत होता है..!

leadership shayari good luck

एक अच्छा वक्ता और श्रोता ही
एक अच्छा लीडर बन सकता है..!

सीने में प्यार भर दूं मैं वह लीडर हूं
जो पत्थर को मोम कर दूं..!

Leadership status in hindi

leadership shayari hindi

तैयार करना और बताना प्लानिंग है
जबकि शिक्षित करना
और आगे बढ़ना नेतृत्व है..!

हार को भी एक दिन
हर आओगे तुम जरूर
बस अपने लीडरशिप
निभाओगे तुम जरूर..!

नेतृत्व करने वाला व्यक्ति
अपने कर्तव्य को निभाना जानता है
अपनी टीम को अच्छे से
मैनेज करना जानता है..!

जिस लीडर की रणनीति
और प्लानिंग दमदार होती है
ऐसे ही लीडर की
सभी क्षेत्रो में मांग होती है..!!!

leadership shayari new

एक अच्छा लीडर कभी
असफलता को स्वीकार
नही करता वह निरंतर
अपनी टीम को सशक्त करता है..!

कोई भी लीडर बन सकता है पर उसने
टीम मैनेज की भावना होनी चाहिए..!

एक काबिल लीडर वो होता है
जो अपने काम की
गहराई से समझ रखता है
और अपनी टीम मेंबर को बेहतर
कार्य करने के लिए प्रेरणा देता है..!

अपनी काबिलियत पर जिस
लीडर को भरोसा होता है उसी
का कठिनाइयो से सामना होता है..!

Leadership shayari images

shayari on leadership

एक सफल लीडर वही होता है
जो अपने पीछे कई सारे
लीडर छोड़कर जाता है..!

एक युवा अपने हाथ में छोटा सा नक्शा
और अपने दिन पूरा हिंदुस्तान रखता है
इसी से लीडरशिप का सम्मान दिखता है..!

जो अपने विवेक का सही प्रयोग करता है
और कार्य को स्मार्ट तरीके से करता है
वही लीडर कहलाता है..!

नेतृत्व करने वाला शख्स लोगो में उम्मीद
और आत्मविश्वास की लो जलाए रखता है
वही अच्छा नेतृत्व करता कहलाता है..!!!

जो खून में उनकी रवानी ना होती
तो आज इतिहास के पन्नो पर
लीडरशिप की कहानी ना होती..!

अपनी टीम की गलतियो
को भी माफ करता है
उनकी गलती की डांस
अपने बॉस से खुद सुनता है..!

Leadership shayari hd photo

leadership shayari dosti ke liye

जो नेतृत्व करता जिंदगी की हर
मुश्किलो का सामना करता है
वही इंसान सफलता की
ऊंचाइयो पर खड़ा होता है..!

एक अच्छे लीडर को सफलता
का रास्ता मालूम होता है क्योकि
वह हर मुश्किल से लड़ा होता है..!

एक काबिल लीडर ही टीम एंप्लॉय में
अच्छी बॉन्डिंग ला सकता है इससे
ही तो इनोवेशन डेवलपमेंट होता है..!

लीडरशिप में वो ताकत है
जो आपके और आपके टीम के
गोल को रियालिटी में बदल सकते है..!

बड़ी बड़ी ताकते लगी होती है
एक लीडर को हराने के लिए
लेकिन लीडर सबको मात दे देता है
अपनी काबिलियत पाने के लिए..!

जो व्यक्तिगत द्वेष और आकांक्षा
से ऊपर उठकर कर्म करता है
वही एक अच्छा नेतृत्व कर पाता है..!

मुश्किल काम को भी आसान
करने का तरीका अपनाता है
इसी से वो शख्स लीडर कहलाता है..!!


Final words on Leadership shayari


उम्मीद करती हूं दोस्तों की आपको हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई leadership shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। इसी तरह की नई और मजेदार शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *