Life Status in Hindi : लाइफ एक ट्रेन की तरह है, जो समय की रफ्तार के साथ निरंतर चलती रहती है, जैसे समय किसी भी परिस्थिति में रुकता नही है, ठीक उसी तरह लाइफ की रेलगाड़ी निरंतर संसार में चलती रहती है, इस दुनिया में सब कुछ खरीद सकते है, लेकिन जीवन कभी नही खरीद सकते, कुछ भी हो, बस एक अच्छी मुस्कान के साथ अपनी जिंदगी को जियो।
तो इसलिए दोस्तों, आज की पोस्ट में हमने आपके लिए HD इमेज और यूनीक कंटेंट वाले लाइफ स्टेटस लेकर आए है, इसमें हम आपके साथ My life status in hindi शेयर कर रहे है। दोस्तो हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को जिंदगी पर लिखे गये स्टेटस पसंद आएंगे।
Life status
मंजिल तक पहुंचने के लिए रुकना नही
हर मुश्किल को पार करना होता है..!!!
जिंदगी में खुद पर विश्वास रखो और
अपनी मंज़िल की ओर बढ़ते रहो..!!!
जिंदगी में मिले जख्मों को अब मैं जीने लगा हूं
इन फरेबी रिश्तों से अब मैं दूर रहने लगा हूं..!!!
जीवन में खुश रहने के लिए हमें
हमेशा उम्मीद और मेहनत करनी चाहिए..!!!
ज़िन्दगी में सच्चे दोस्त और
सच्चा प्यार ही
सबसे बड़ा खजाना होते है..!!!
जीवन में हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है
बस अपनी दिशा बदलने की जरूरत है..!!!
ज़िन्दगी को आसान मत समझो
और न ही कठिन समझो
इसे बस जीने की आदत डालो..!!!
लाइफ का सफर है चलते रहो
कभी हंसो कभी रोओ पर रुको मत
हर ठोकर से सीखे नया सबक
यही है जीने का असली सच..!!!
तूफानों से टकराने की जो हिम्मत रखते है
वही जिंदगी को अपने दम पर जीते है..!!!
एक नई सुबह आपके जीवन
में नई खुशियाँ लेकर आए
अपनी मुस्कान को बनाए रखें
और दिन को शानदार बनाएं..!!!
ज़िंदगी की राहों में चलते चलते
खुद से मिलने की तलाश में रहते है..!!!
ए खुदा जिंदगी के खेल बड़े ही निराले है
कभी खुशी तो कभी गम के पाले हैं..!!!
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है..!!!
जनाब जिंदगी तो ब्यूटीफुल ही होती है
बस हम उसे अपने
दिमाग में मुश्किल बना देते है..!!!
एक तुम्हारी ख्वाहिश ही मेरी
जिंदगी को जीने की वजह दे जाती है.!
जीवन एक सफर है, जीने का मज़ा उसी में है..!!
जीवन की सबसे बड़ी शिक्षा है, सीखना और बढ़ना..!!
दो दिन की है जिंदगी यारों हंस के जिया करो
चाहे कितने भी हो गम जिंदगी में
फिर भी मुस्कुराना शिखा करो..!!!
एक तुम्हारी ख्वाहिश ही मेरी
जिंदगी को जीने की वजह दे जाती है..!!!
Life status in hindi
ए खुदा जो इंसान दिल के सच्चे होते है
ये लाइफ उन्हे ही
बेइंतहा जख्म क्यो देती है..!!
सिर्फ एक वादा अपने आपसे लाइफ भर निभाना
जहां आप गलत ना हो वहां पर कभी सर मत झुकाना..!!
ऐ जिंदगी एक वक्त था दिन रात हिस्से में थे मेरे
आज मेरे हिस्से का वक्त भी मेरा नही..!!!
ऐ मुसाफिर लाइफ के खेल बड़े ही कठिन है
पर तेरे हौसलो के आगे सारी मुश्किल छोटी है..!!
ये लाइफ खो के अपने होश बैठी है
लेकर बेवजह की ख्वाहिशे
ना जाने कितने अफसोस बैठी है..!!
जिंदगी का हर अंदाज पसंद है हमें
फिर चाहे वो ढेरों खुशियां हो
या गम बेहिसाब हो..!!
कुछ यू उलझे थे जिंदगी की
पहेलियां सुलझाने में हम
कि खुद ही जीना भूल गये..!!
किताबों से पढ़ा ज्ञान केरियर बनता है
लेकिन खुद से सीखा ज्ञान
लाइफ बनता है..!!
Life status two line
अटकी सांसो का हिसाब बाकी है
ए जिंदगी तेरे संग मेरी चाहतो
की किस्तो का हिसाब बाकी है..!!
अजीब जिंदगी चल रही है आज अच्छा होगा
कल अच्छा होगा यही सोच
सोच कर हर रोज दिन जी रहे है.!!
लाइफ की किताब को हर रोज पढ़ना है
ओर जिंदगी को खुलकर जीना है.!!
मुझमें इतनी तो खामियां नही
जितनी अब लोग गिना देते है
और मेरी जिंदगी को गमों से भर देते है.!!
उसे भुलाना मेरे बस में नही
ओर पाना मेरी किस्मत में नही
इसीलिए जिंदगी में मायूसी छा गयी है.!!
क्या बताऊं इस जिंदगी के कितने अजीब मेले है
भरे चौराहे पर खड़े होकर
याद आया कि हम फिर भी अकेले है.!!
दरकार-ए-वक्त चाहिए होती है
लाइफ को संवरने के खातिर
ओर सब्र चाहिए होता है
दौरे-ऐ-मुश्किल से गुजरने के लिए.!!
मोहब्बत के शोर की जगह मुझे
उसकी नफरत में सुकून मिला..!!!
Happy life status
हम शराफत की
जिंदगी का जीने लगे तो
ये दुनिया हमें कमजोर
समझने लगी है.!!
जिंदगी में सफल होना है
तो अलर्ट रहना सीखो
दुनिया तुम्हे स्मार्ट बना देगी..!
जो व्यक्ति वक्त के अनुसार बदलता है
वही इंसान लाइफ को एंजॉय करता है.!!
बिना किताबों की जो पढ़ाई
सीखी जाती है उसे जिंदगी कहते हैं !
जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है !
एक ही बात सिखता हूं मैं रंगो से अगर
निखरना है तो बिखरना जरूरी है !
ऐ दोस्तो बड़े महंगे किरदार है लाइफ के
जो खुशी कम और तकलीफ ज्यादा देती है.!!
मुस्कुराहट जीवन में होनी चाहिये
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है
जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना
जरुरी है क्योंकि हर पन्ने को बांधकर रखता है
सड़क इतनी लम्बी है तेरा रास्ता भी कही होगा
विश्वास कर खुद पर तेरा आसमान भी कहीं होगा..!!!
Life status for whatsapp status
जिंदगी बड़ी खूबसूरत है
जनाब अगर हम दूसरो से
उम्मीद रखना छोड़ दे तो.!!
जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका
देती है सरल शब्दो में उसे कल कहते है!
अपनी मर्ज़ी से भी दो-चार कदम चलने दे
ज़िन्दगी हम तेरे कहने पे चले है बरसो.!
जो पढ़ाई आज तुम्हें दर्द लग रही है वहीं
कल तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत होगी..!!!
हर दिन की तरह ये दिन भी बीत जाता है
वो पहले जैसा वक्त मेरी
जिंदगी में अब कहां आता है.!!
ज़िन्दगी छोटी है और समय तेज़ी से बीत रहा है
तो हर आने वाला पल का आनंद लो !
ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों
की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं..!!!
Life status for facebook
मानो तो जिंदगी खुशियो का मेला है और
ना मानो तो हर तरफ गमो का झमेला है.!!!
जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए वक्त
और सिचुएशन से लड़ना सीखना पड़ता है.!!!
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है.!!!
Final words on Life status in hindi
प्रिया पाठको हमारी आज की ब्लॉग पोस्ट life status in hindi पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी टीम द्वारा लिखे गए लाइफ के ऊपर यह बेहतरीन स्टेटस आपको पसंद आएंगे। इन स्टेटस को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।