Life Status in Hindi | 287+ बेस्ट लाइफ स्टेटस (2024)

Life Status in Hindi : लाइफ एक ट्रेन की तरह है, जो समय की रफ्तार के साथ निरंतर चलती रहती है, जैसे समय किसी भी परिस्थिति में रुकता नही है, ठीक उसी तरह लाइफ की रेलगाड़ी निरंतर संसार में चलती रहती है, इस दुनिया में सब कुछ खरीद सकते है, लेकिन जीवन कभी नही खरीद सकते, कुछ भी हो, बस एक अच्छी मुस्कान के साथ अपनी जिंदगी को जियो।

तो इसलिए दोस्तों, आज की पोस्ट में हमने आपके लिए HD इमेज और यूनीक कंटेंट वाले लाइफ स्टेटस लेकर आए है, इसमें हम आपके साथ ‎My life status in hindi शेयर कर रहे है दोस्तो हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को जिंदगी पर लिखे गये स्टेटस पसंद आएंगे

Life status

जिंदगी में मिले जख्मों को अब मैं जीने लगा हूं
इन फरेबी रिश्तों से अब मैं दूर रहने लगा हूं..!!!

जीवन में खुश रहने के लिए हमें
हमेशा उम्मीद और मेहनत करनी चाहिए..!!!

ज़िन्दगी में सच्चे दोस्त और
सच्चा प्यार ही
सबसे बड़ा खजाना होते है..!!!

Life status in hindi

ज़िन्दगी को आसान मत समझो
और न ही कठिन समझो
इसे बस जीने की आदत डालो..!!!

Life par Sad status

लाइफ का सफर है चलते रहो
कभी हंसो कभी रोओ पर रुको मत
हर ठोकर से सीखे नया सबक
यही है जीने का असली सच..!!!

Smile life status in hindi

तूफानों से टकराने की जो हिम्मत रखते है
वही जिंदगी को अपने दम पर जीते है..!!!

Happy Life status 1

एक नई सुबह आपके जीवन
में नई खुशियाँ लेकर आए
अपनी मुस्कान को बनाए रखें
और दिन को शानदार बनाएं..!!!

Sad Life status

ज़िंदगी की राहों में चलते चलते
खुद से मिलने की तलाश में रहते है..!!!

Happy Life status

ए खुदा जिंदगी के खेल बड़े ही निराले है
कभी खुशी तो कभी गम के पाले हैं..!!!

Life par love status

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है..!!!

Life par happy status

जनाब जिंदगी तो ब्यूटीफुल ही होती है
बस हम उसे अपने
दिमाग में मुश्किल बना देते है..!!!

Life status love wale

एक तुम्हारी ख्वाहिश ही मेरी
जिंदगी को जीने की वजह दे जाती है.!

Life status dard wale

जीवन एक सफर है, जीने का मज़ा उसी में है..!!
जीवन की सबसे बड़ी शिक्षा है, सीखना और बढ़ना..!!

Life status download

दो दिन की है जिंदगी यारों हंस के जिया करो
चाहे कितने भी हो गम जिंदगी में
फिर भी मुस्कुराना शिखा करो..!!!

Life par status

एक तुम्हारी ख्वाहिश ही मेरी
जिंदगी को जीने की वजह दे जाती है..!!!

Life status in hindi

life status in hindi sad

ए खुदा जो इंसान दिल के सच्चे होते है
ये लाइफ उन्हे ही
बेइंतहा जख्म क्यो देती है..!!

Life status for sad girls

सिर्फ एक वादा अपने आपसे लाइफ भर निभाना
जहां आप गलत ना हो वहां पर कभी सर मत झुकाना..!!

ऐ जिंदगी एक वक्त था दिन रात हिस्से में थे मेरे
आज मेरे हिस्से का वक्त भी मेरा नही..!!!

Life status for happy girls

ऐ मुसाफिर लाइफ के खेल बड़े ही कठिन है
पर तेरे हौसलो के आगे सारी मुश्किल छोटी है..!!

life good morning quotes

ये लाइफ खो के अपने होश बैठी है
लेकर बेवजह की ख्वाहिशे
ना जाने कितने अफसोस बैठी है..!!

Life status for fb

जिंदगी का हर अंदाज पसंद है हमें
फिर चाहे वो ढेरों खुशियां हो
या गम बेहिसाब हो..!!

Life status hd photo

कुछ यू उलझे थे जिंदगी की
पहेलियां सुलझाने में हम
कि खुद ही जीना भूल गये..!!

life reality motivational status

किताबों से पढ़ा ज्ञान केरियर बनता है
लेकिन खुद से सीखा ज्ञान
लाइफ बनता है..!!

Life status two line 

Life status for girls

अटकी सांसो का हिसाब बाकी है
ए जिंदगी तेरे संग मेरी चाहतो
की किस्तो का हिसाब बाकी है..!!

Life status hd images

अजीब जिंदगी चल रही है आज अच्छा होगा
कल अच्छा होगा यही सोच
सोच कर हर रोज दिन जी रहे है.!!

Life status hd photo

लाइफ की किताब को हर रोज पढ़ना है
ओर जिंदगी को खुलकर जीना है.!!

heart touching life quotes

मुझमें इतनी तो खामियां नही
जितनी अब लोग गिना देते है
और मेरी जिंदगी को गमों से भर देते है.!!

Life status photo

उसे भुलाना मेरे बस में नही
ओर पाना मेरी किस्मत में नही
इसीलिए जिंदगी में मायूसी छा गयी है.!!

Life status image

क्या बताऊं इस जिंदगी के कितने अजीब मेले है
भरे चौराहे पर खड़े होकर
याद आया कि हम फिर भी अकेले है.!!

Life status55

दरकार-ए-वक्त चाहिए होती है
लाइफ को संवरने के खातिर
ओर सब्र चाहिए होता है
दौरे-ऐ-मुश्किल से गुजरने के लिए.!!

मोहब्बत के शोर की जगह मुझे
उसकी नफरत में सुकून मिला..!!!

Happy life status

Life status54

हम शराफत की
जिंदगी का जीने लगे तो
ये दुनिया हमें कमजोर
समझने लगी है.!!

जिंदगी में सफल होना है
तो अलर्ट रहना सीखो
दुनिया तुम्हे स्मार्ट बना देगी..!

Life status53

जो व्यक्ति वक्त के अनुसार बदलता है
वही इंसान लाइफ को एंजॉय करता है.!!

बिना किताबों की जो पढ़ाई
सीखी जाती है उसे जिंदगी कहते हैं !

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों ​से नही रातों से लड़ना पड़ता है !

एक ही बात सिखता हूं मैं रंगो से अगर
निखरना है तो बिखरना जरूरी है !

Life status hindi52

ऐ दोस्तो बड़े महंगे किरदार है लाइफ के
जो खुशी कम और तकलीफ ज्यादा देती है.!!

मुस्कुराहट जीवन में होनी चाहिये
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है

जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना
जरुरी है क्योंकि हर पन्ने को बांधकर रखता है

सड़क इतनी लम्बी है तेरा रास्ता भी कही होगा
विश्वास कर खुद पर तेरा आसमान भी कहीं होगा..!!!

Life status for whatsapp status

Life status hindi51

जिंदगी बड़ी खूबसूरत है
जनाब अगर हम दूसरो से
उम्मीद रखना छोड़ दे तो.!!

जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका
देती है सरल शब्दो में उसे कल कहते है!

अपनी मर्ज़ी से भी दो-चार कदम चलने दे
ज़िन्दगी हम तेरे कहने पे चले है बरसो.!

जो पढ़ाई आज तुम्हें दर्द लग रही है वहीं
कल ​तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत होगी..!!!

Life status hindi50

हर दिन की तरह ये दिन भी बीत जाता है
वो पहले जैसा वक्त मेरी
जिंदगी में अब कहां आता है.!!

ज़िन्दगी छोटी है और समय तेज़ी से बीत रहा है
तो हर आने वाला पल का आनंद लो !

ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों
की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं..!!!

Life status for facebook

Life status hindi49

मानो तो जिंदगी खुशियो का मेला है और
ना मानो तो हर तरफ गमो का झमेला है.!!!

जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए वक्त
और सिचुएशन से लड़ना सीखना पड़ता है.!!!

वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है.!!!


Final words on Life status in hindi


प्रिया पाठको हमारी आज की ब्लॉग पोस्ट life status in hindi पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवादहम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी टीम द्वारा लिखे गए लाइफ के ऊपर यह बेहतरीन स्टेटस आपको पसंद आएंगेइन स्टेटस को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *