Love Quotes in Hindi : अगर आपने भी किसी से प्यार किया है तो आपको अपनी मन फीलिंग्स के बारे में उस इंसान को जरूर बताना चाहिए। जिससे आपको प्यार हुआ है। कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी फीलिंग्स अपने अन्दर ही छुपाए बैठे होते है। और हमारा प्यार हमसे काफी दूर चला जाता है। ऐसे में अगर आपके मन मे भी किसी के लिए कुछ ऐसा है।
तो आज की नई पोस्ट में हमने आपके लिए Love quotes in hindi for boyfriend का यूनिक कलेक्शन लेकर आए है। तो आइये दोस्तो बिना समय गवाये इस शायरी को पढ़ना शुरू करते है और अपने प्यार भरे अल्फाजों को शायरी के माध्यम से बयां करती है।
Love quotes in hindi
तुम्हारी मुस्कान में वो जादू है
जो मेरे दिल को हमेशा खुश कर देता है..!!!
दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है..!!!
प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए
बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाए..!!!
प्यार का मतलब सिर्फ साथ होना नही
बल्कि एक-दूसरे को
समझना और सम्मान देना है..!!!
वो रात मेरी काफी रोमांटिक हो जाती है
जब तुमसे दिल की बात हो जाती है..!!!
एक पल सुकून के लिए हम तड़पने लगे है
आ जाओ जानेमन
हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने लगे है..!!!
जिसे जानते तक नहीं थे
वही अब जान बन गए है..!!
दूर होकर भी दूर नही होते वो लोग
जो हर पल एक दूसरे को महसूस करते है..!!
मेरे लबों पर हर पल तेरा ही नाम आता है इसीलिए
तेरे मोहब्बत करने का अंदाज मुझे भाता है..!!!
तेरे इश्क में खो जाऊं मैं ये दुआ मेरी शिद्दत से है
तुझे पाने के लिए जमाने से लड़ जाऊंगी..!!!
प्यार में विश्वास और समर्पण अहम् होता है
इसी एहसास से प्यार का बंधन मजबूत होता है..!!
तेरे साथ होने से मुझे गम भी प्यारा लगता है
तेरे दूर रहने से हर अपना मुझे पराया लगता है..!!
दिल को संभाल के रखा था सालो से
पता ही भी नही चला कब चोरी हो गया !
छुआ नही तुमने मुझे यही बात दिल को भाग गई
इसीलिए इस मजनू को तुमसे बेइंतहा मोहब्बत हो गयी..!!
जनाब दिल में है पर जुबान पर नही आती
इश्क तो बहुत है उनसे पर जता नही पाती..!!
जब तक बिका ना था कोई मोल नही था मेरा
तुमसे प्यार क्या हुआ तो अनमोल कर दिया मुझे..!!
तुम आये जिंदगी में मेरे तो हर उदासी जश्न हो गयी
राधा बनी चांद ओर मेरी रात कृष्ण हो गयी..!!
Love quotes in for wife
आप हमारी रूह से जुड़ी हुई वो महफिल है
जो हर शाम आपकी यादों से महकती है..!!
इश्क क्या होता है हमें क्या पता
बस एक दिन तुम दिखे हमें
ओर हम तुम्हारे हो गये..!!
तेरी राहों में खड़े है दिल थाम के
हम है दीवाने सनम तेरे नाम के..!!
तुम्हारी सुंदरता का तो हर कोई दीवाना होगा
सच्चा वही होगा जो दिल की अच्छाई नाप लेगा..!!
लफ्ज़ बने अगर तू तो
मैं एक कलम हो जाऊं
तू मेरे नाम हो जा ओर
मैं तेरे नाम हो जाऊं..!!
तेरे साथ होने से मेरे दिल में
अलग ही एहसास होता है
इसी से तेरा मेरा रिश्ता खास होता है..!!
अब तो ग़मों से हमारा याराना हो गया
एक अजनबी से ना जाने
कब हमें प्यार हो गया..!!
मैं तेरा हो जाऊं तू मेरी हो जाये
ओर इसी बीच रब करे
मोहब्बत की बरसात हो जाये..!!
Short love quotes in hindi
प्यार का एहसास बड़ा ही शानदार होता है
इसी से जुड़ा रिश्ता दिल मैं यादगार होता है..!!
दिल्लगी तुमसे कुछ इस कदर होने लगी है
ये दीवानी अब तेरी दिलरुबा होने लगी है..!!
जनाब जिस रिश्ते में विश्वास अटूट होता है
रिश्तो में प्यार बहुत गहरा होता है..!!
हसरते यू अपनी ना बेकार कीजिए
मिलिए हमसे और प्यार बेशुमार कीजिए.!!
मैंने तुमको इतना चाहा कि
इश्क ने मुझे खुद में डुबो दिया
मैं खुद को भूल गया ओर
जज्बातो ने दिल को भिगो दिया.!!
तेरी कातिल नजरों को देख कर
ही में पागल हो गया
पहले ये मजनू सीधा था
अब तेरी मोहब्बत से दीवाना हो गया.!!
जुबा हमारी खामोश है मगर
नजरे बयां करती है
हमें तुमसे मोहब्बत है बेइंतहा
धड़कन ये बया करती है.!!
सौ बार भी टूट कर
बिखर जाना मुझे मंजूर है
बसते बिखरू मैं हर बार
तेरे दिल की जमीन पर..!
Love quotes in hindi two line
जब एक ही शख्स दुआ और शिकायत में हो तो
समझ लीजिए जनाब आपको मोहब्बत हो गई..!
उनके प्यार में कुछ इस तरह से मगरूर हूं
जिधर देखूं बस वही नजर आती है..!
दिल की बात अल्फाजों से बयां कर दो
ना सरेआम कर पर एक बार तो
इश्क का इजहार कर दो..!!
इंतजार कितना है हमे
तुम्हे जवाब मिल जाएगा
इश्क कितना है हमे तुमसे
तुम्हे हिसाब मिल जाएगा..!
हाल तो पूछ लूं तेरा पर डरता
हूं आवाज से तेरी जब-जब सुनी
है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !
सबूत ना मांग हमसे कि
हम तुम्हें कितना प्यार करते है
खुदा भी परेशान है कि हम
हर दुआ में सिर्फ तुम्हे ही मांगते है..!!
Final words on Love quotes in hindi
आशा करती हूं कि हमारी आज की पोस्ट love quotes in hindi पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर इसी तरह का बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट व्हाट्सएप स्टेटस, व्हाट्सएप लव कोट्स पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। यहां आपको अलग-अलग टॉपिक ऊपर नई नई लव कोट्स मिलेगे।