599+ Love Quotes in Hindi That Express Your Feelings (2024)

Love Quotes in Hindi : अगर आपने भी किसी से प्यार किया है तो आपको अपनी मन फीलिंग्स के बारे में उस इंसान को जरूर बताना चाहिए। जिससे आपको प्यार हुआ है। कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी फीलिंग्स अपने अन्दर ही छुपाए बैठे होते है। और हमारा प्यार हमसे काफी दूर चला जाता है। ऐसे में अगर आपके मन मे भी किसी के लिए कुछ ऐसा है।

तो आज की नई पोस्ट में हमने आपके लिए Love quotes in hindi for boyfriend का यूनिक कलेक्शन लेकर आए है। तो आइये दोस्तो बिना समय गवाये इस शायरी को पढ़ना शुरू करते है और अपने प्यार भरे अल्फाजों को शायरी के माध्यम से बयां करती है।

Love quotes in hindi

तुम्हारी मुस्कान में वो जादू है
जो मेरे दिल को हमेशा खुश कर देता है..!!!

दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है..!!!

love quotes in hindi

प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए
बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाए..!!!

Happy Love quotes in hindi

प्यार का मतलब सिर्फ साथ होना नही
बल्कि एक-दूसरे को
समझना और सम्मान देना है..!!!

Happy Love quotes in hindi

वो रात मेरी काफी रोमांटिक हो जाती है
जब तुमसे दिल की बात हो जाती है..!!!

Deep Love quotes in hindi

एक पल सुकून के लिए हम तड़पने लगे है
आ जाओ जानेमन
हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने लगे है..!!!

Sad Love quotes in hindi

जिसे जानते तक नहीं थे
वही अब जान बन गए है..!!

Ishq par Love quotes in hindi

दूर होकर भी दूर नही होते वो लोग
जो हर पल एक दूसरे को महसूस करते है..!!

Love par quotes hindi meian

मेरे लबों पर हर पल तेरा ही नाम आता है इसीलिए
तेरे मोहब्बत करने का अंदाज मुझे भाता है..!!!

Love par quotes in hindi

तेरे इश्क में खो जाऊं मैं ये दुआ मेरी शिद्दत से है
तुझे पाने के लिए जमाने से लड़ जाऊंगी..!!!

Love quotes hindi mein

प्यार में विश्वास और समर्पण अहम् होता है
इसी एहसास से प्यार का बंधन मजबूत होता है..!!

Love par quotes in hindi

तेरे साथ होने से मुझे गम भी प्यारा लगता है
तेरे दूर रहने से हर अपना मुझे पराया लगता है..!!

Love par quotes in hindi

दिल को संभाल के रखा था सालो से
पता ही भी नही चला कब चोरी हो गया !

Love quotes photo

छुआ नही तुमने मुझे यही बात दिल को भाग गई
इसीलिए इस मजनू को तुमसे बेइंतहा मोहब्बत हो गयी..!!

जनाब दिल में है पर जुबान पर नही आती
इश्क तो बहुत है उनसे पर जता नही पाती..!!

Love quotes for lovers

जब तक बिका ना था कोई मोल नही था मेरा
तुमसे प्यार क्या हुआ तो अनमोल कर दिया मुझे..!!

तुम आये जिंदगी में मेरे तो हर उदासी जश्न हो गयी
राधा बनी चांद ओर मेरी रात कृष्ण हो गयी..!!

Love quotes in for wife

Love quotes for lovers 1

आप हमारी रूह से जुड़ी हुई वो महफिल है
जो हर शाम आपकी यादों से महकती है..!!

Love quotes for lovers

इश्क क्या होता है हमें क्या पता
बस एक दिन तुम दिखे हमें
ओर हम तुम्हारे हो गये..!!

Love quotes for fb

तेरी राहों में खड़े है दिल थाम के
हम है दीवाने सनम तेरे नाम के..!!

Love quotes hd pick

तुम्हारी सुंदरता का तो हर कोई दीवाना होगा
सच्चा वही होगा जो दिल की अच्छाई नाप लेगा..!!

Love quotes for wife

लफ्ज़ बने अगर तू तो
मैं एक कलम हो जाऊं
तू मेरे नाम हो जा ओर
मैं तेरे नाम हो जाऊं..!!

Love quotes for maa

तेरे साथ होने से मेरे दिल में
अलग ही एहसास होता है
इसी से तेरा मेरा रिश्ता खास होता है..!!

Love quotes in hindi pic

अब तो ग़मों से हमारा याराना हो गया
एक अजनबी से ना जाने
कब हमें प्यार हो गया..!!

Love quotes for hunsband

मैं तेरा हो जाऊं तू मेरी हो जाये
ओर इसी बीच रब करे
मोहब्बत की बरसात हो जाये..!!

Short love quotes in hindi

True love quotes in hindi

प्यार का एहसास बड़ा ही शानदार होता है
इसी से जुड़ा रिश्ता दिल मैं यादगार होता है..!!

Feeling love quotes in hindi

दिल्लगी तुमसे कुछ इस कदर होने लगी है
ये दीवानी अब तेरी दिलरुबा होने लगी है..!!

Heart touching love quotes

जनाब जिस रिश्ते में विश्वास अटूट होता है
रिश्तो में प्यार बहुत गहरा होता है..!!

Love quotes for insta

हसरते यू अपनी ना बेकार कीजिए
मिलिए हमसे और प्यार बेशुमार कीजिए.!!

Love quotes in hindi breakup

मैंने तुमको इतना चाहा कि
इश्क ने मुझे खुद में डुबो दिया
मैं खुद को भूल गया ओर
जज्बातो ने दिल को भिगो दिया.!!

Love quotes51

तेरी कातिल नजरों को देख कर
ही में पागल हो गया
पहले ये मजनू सीधा था
अब तेरी मोहब्बत से दीवाना हो गया.!!

Love quotes52

जुबा हमारी खामोश है मगर
नजरे बयां करती है
हमें तुमसे मोहब्बत है बेइंतहा
धड़कन ये बया करती है.!!

Love quotes hindi1

सौ बार भी टूट कर
बिखर जाना मुझे मंजूर है
बसते बिखरू मैं हर बार
तेरे दिल की जमीन पर..!

Love quotes in hindi two line

Love quotes hindi2

जब एक ही शख्स दुआ और शिकायत में हो तो
समझ लीजिए जनाब आपको मोहब्बत हो गई..!

Love quotes hindi3

उनके प्यार में कुछ इस तरह से मगरूर हूं
जिधर देखूं बस वही नजर आती है..!

दिल की बात अल्फाजों से बयां कर दो
ना सरेआम कर पर एक बार तो
इश्क का इजहार कर दो..!!

इंतजार कितना है हमे
तुम्हे जवाब मिल जाएगा
इश्क कितना है हमे तुमसे
तुम्हे हिसाब मिल जाएगा..!

हाल तो पूछ लूं तेरा पर डरता
हूं आवाज से तेरी जब-जब सुनी
है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !

सबूत ना मांग हमसे कि
हम तुम्हें कितना प्यार करते है
खुदा भी परेशान है कि हम
हर दुआ में सिर्फ तुम्हे ही मांगते है..!!


Final words on Love quotes in hindi


आशा करती हूं कि हमारी आज की पोस्ट love quotes in hindi पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर इसी तरह का बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट व्हाट्सएप स्टेटस, व्हाट्सएप लव कोट्स पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। यहां आपको अलग-अलग टॉपिक ऊपर नई नई लव कोट्स मिलेगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *