TOP 261+ Love Shayari | लव शायरी फोर कपल्स [2025]

Love Shayari in Hindi : साथियों लव भगवान द्वारा दिया गया इंसान के लिए बहुत ही सुंदर उपहार है प्यार एक दूसरे की भावनाओं और विश्वास को समझने और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हमें सही मार्गदर्शन देता है। जब आप किसी से मोहब्बत करते हो तो इजहार करने के लिए आप स्टेटस वह शायरियों का सहारा लेते हैं तो आइए दोस्तों हमारी इस पोस्ट में आपको लव शायरी का नया और बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा।

तो इसलिए दोस्तो आज के न्यू ब्लॉग पोस्ट में लव शायरियो का शानदार कलेक्शन लेकर आये है, इसमें हम आपके साथ Love shayari for wife साझा कर रहे है। तो आइये दोस्तो बिना समय गवाये हुए इन शानदार शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।

Love shayari

दिल की धड़कन से तेरा नाम जुड़ा है
हर दर्द में तेरा साथ अब भी बड़ा है..!!!

किसी की याद में दिल ऐसे तड़पता है
जैसे बारिश में सूखा पेड़ तरसता है..!!!

दिल की किताब में तेरा नाम लिखा है
इस मजनू को हर तरफ बस
तेरा ही चेहरा दिखा है..!!!

Love shayari

तेरी मोहब्बत में हम इस कदर बेचैन होने लगे है
गमों से दूर होकर तुझ में खोने लगे है..!!

Love par romintic shayari

तेरे इश्क का रोग लगा है कई वर्षो से मुझे सनम
इसीलिये ये जमाना मुझको पागल कहता है..!!

Love shayari for lovers

मोहब्बत के इजहार का मजा तो तब है जनाब
जब हम खामोश रहे ओर आप बेचैन हो जाये..!!

बहुत ज्यादा दूरियां है हम दोनो के बीच पर
तुझसे ज्यादा कोई करीब नही है मेरे दिल में..!!

Love shayari photo

जनाब समझाओ इस दिल को
मोहब्बत करना जुर्म नही
चाहो जिसे बेइंतहा
वो शख्स जमाने में मिलता नही..!!

Love Shayari english pic

मेरी आंखों में चमकता हुआ जो सितारा है
इस धड़कते दिल के लिये
तेरे इश्क का इशारा है..!!

Love shayari sad

दिल्लगी तुमसे कुछ इस कदर होने लगी है
ये दीवानी अब तेरी दिलरुबा होने लगी है..!!

Love shayari for husband

तेरी आंखों का दीदार मुझे अच्छा लगता है
ए मेरे महबूब तुझे देखते रहना ही
इस दिल को सच्चा लगता है.!!

Love shayari for fb

उसकी ज़िद है
उसे मोहब्बत करने दीजिए
उसे हक है वो किस
तरह फना होना चाहेगा.!!

Love shayari7

रब से मांगी हुई मन्नत हो
तुम मेरे दिल की जन्नत हो..!!

Love shayari6

तुमसे दूर जाने की हिम्मत नही है मुझमें
कुछ इस कदर बसी हो
तुम दिल की धड़कन में.!!

Love shayari1

तलाश थी तेरी बस
तेरी ही तलाश थी और
कोई नही बस तू ही
मेरे दिल के पास थी..!

Love shayari in hindi

Love shayari2

इतनी मोहब्बत भर दूंगी
दिल में तेरे मेरे अलावा
मयखाने में भी तुझे कोई
और नजर ना आए..!

कभी-कभी तुम्हे देखकर
इतना प्यार आता है कि
मैं कुछ कह नही पाता हूं !

तुम्हारे हर अल्फाज
मोहब्बत की दास्तान
बया करते है तुम्हारा गुस्सा
गमों की कहानी बया करते है !

तेरी कातिल अदा पर मेरा दिल चोरी हो गया
तुझे बाहों में भरकर यह दिल तेरा हो गया !

Love shayari3

मेरी आवाज-ए-मोहब्बत पर
जमाना रखता है नजर और
हमारा हौसला है कि मोहब्बत
आखरी सांस तक निभाएंगे..!

तेरी मुस्कान पर हम यू जान थिरकते है
तेरे दिल में नए अरमान खिलते है !

तेरी याद में हिचकियां मुझे आने लगी है
तेरी मोहब्बत इस दिल को धड़काने लगी है !

तेरे साथ होने से मोहब्बत
का सफर आसान लगता है
इन कठिन रास्तों पर भी मुझे
तेरी मोहब्बत का जुनून दिखता है !

True love shayari in hindi

Love shayari4

दुनिया को खुशी चाहिए और
मुझे हर खुशी में सिर्फ वो
एक शख्स चाहिए जो मुझसे
बेइंतहा मोहब्बत करता है..!

यू बैठकर तेरी आंखों का दीदार करते है
तेरे लबों और दिल से मोहब्बत करते है !

तेरी धड़कनों में छुपकर तेरी आरजू बन जाऊं
तेरी सांसो में मिलकर तेरी खुशबु बन जाऊं !

तुम मुझे अपनी मोहब्बत के रंग मे रंगने दो
मेरे माथे को चूम कर मेरी कसक दूर कर दो !

Love shayari5

मरना तो है एक दिन
फिर मौत मारे या तेरी
मोहब्बत क्या फर्क पड़ता है..!

मेरे हाथ में जब तेरा हाथ होता है
तेरी मोहब्बत से ही यह रिश्ता जवा होता है !

धीरे धीरे मैं तुझ में खोने लगी हूं
तेरी मोहब्बत से ही मैं पूरी होने लगी हूं !

मेरी सांसे तेरे दिल के साथ जुड़ने लगी है
मुझे तुझसे मोहब्बत होने लगी है !

Love shayari for boyfriend

love shayari

कितने रोमांचक होते हैं वो पल
जिंदगी के जब तुम मेरे साथ होती हो !

तुम्हारे लबों को चूम कर मेरे
प्यार को जुनून मिलता है
तेरे पास रहने से ही मुझे
जीने का वजूद मिलता है !

मैंने तेरे इश्क में रंगीन महफिल सजाई है
तेरे इश्क की खुशबू इस दिल पर छाई है !

तेरे दिल की आरजू में ख्वाब मेरा था
तेरे दिल की किताब में एक गुलाब मेरा था !

love shayari in hindi

जब ख्वाबो मे हम तुम्हारे
बारे मे सोचा करते है
तब धड़कता दिल भी
तुम्हारा नाम पुकारता है।

इश्क के अरमान दिल में जगने लगे है
इश्क में लड़के बिगड़ने लगे है !

चांद तारों ने आज शाम
की महफिल सजाई है
मेरी मोहब्बत आज
फिर से निखर आई है !

इस मोहब्बत के रिश्ते
को हम दिल से निभाएंगे
तेरे गम और खुशी को
हम जिंदगी से जुड़ जाएंगे !

Romantic love shayari

love shayari status

मुझे इश्क है तुम्हारी हर शाम से
तुम्हारी उलझी हुई जुल्फों से
तुम्हारे लबों की मुस्कान से !

चाहत तेरी इस दिल में बसी है
तेरे इश्क से ही मुकम्मल मेरी जिंदगी है !

मोहब्बत का सफर बड़ा सुहाना
लगता है तेरी कातिल अदाओं से
ही यह दिल दीवाना लगता है !

तेरी मेरी मोहब्बत सदा सलामत रहे
यही दुआ मेरी रब से रोज करता हूं !

तेरे हाथों में मेरा हाथ हो सारी
जिंदगी हम एक दूसरे के साथ हो !

तुमसे मिलकर मोहब्बत
को मैं करीब से जान पाया
हूं तेरे साथ रहने से ही
मैं जिंदगी समझ पाया हूं !

तुमसे मोहब्बत करके
जिंदगी खामोश हो गई
तेरे प्यार की खुशबू ही
मेरी जीने की वजह बन गई !

तेरे लबों पर मेरा इश्क झलकता है
तुझे खुश देखकर वो चांद शर्माता है !

तुझसे मोहब्बत बहुत ज्यादा है
यही मेरी जिंदगी का तुझसे वादा है !

तुझसे इश्क जिंदगी भर का हुआ है
तेरे नैनो ने जब से इस दिल को छुआ है !

जिंदगी यूं ही चलती रहे
आपकी राह में खुशियां बरसती रहे !


Final word on Love shayari


फ्रेंड्स आपको हमारी आज की पोस्ट love shayari पढ़ने के लिए कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं इन शायरियों को अपने पार्टनरशिप और फ्रेंड के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीजिए हम आगे भी HD इमेजेस और यूनीक कंटेंट वाली शायरियां आपके लिए लाते रहेंगे यदि इस शायरी में कोई त्रुटि रह गई है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसको सुधार करके अपडेट करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *