741+ TOP Love Status in Hindi For Boys & Girls {2024}

Love status in Hindi : जब कोई व्यक्ति हमारे जीवन में आता है तो वो व्यक्ति एक सामान्य व्यक्ति न रहकर हमारे जीवन में अहम् भूमिका निभानी शुरू कर देता है। हम उस व्यक्ति के करीब होते जाते है। और उसी के साथ ही सहज महसूस करने लगते है। वह ऐसा समय होता है जब आपके अन्दर प्यार की भावनाएं उमड़ने लगती है। इस समय सबसे बेहतर विकल्प है के आप अपनी भावनाओ को व्यक्त करे।

तो फ्रेंड्स आज की पोस्ट लव स्टेटस इन हिंदी मैं आपके साथ Romantic love status शायरियां आपके साथ शेयर कर रहे है इन्हे आप अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। तो आइये दोस्तो बिना समय गवाये इन धमाकेदार स्टेटस को करना शुरू करते है।

Love status

तुम्हारी मुस्कान मेरे दिन को रोशन कर देती है
तुम मेरी ज़िंदगी की सबसे हसीन कहानी हो..!!!

तुम्हे पाकर महसूस होता है खुदा का खुशनुमा आहसास
तुमसे प्यार करता हूँ यही मेरा सचा और गहरा इरादा है..!!

Love status hindi

बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे
अब बात इतनी बढ़ गई है कि तुम्हारे
अलावा कोई अच्छा ही नहीं लगता..!!!

Deep Love status

कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता
बस इतना जानता हूँ सनम कि
मुझे आपके बिन रहना नही आता..!!!

Love status pyaar wale

मेरी हर दुआ में बस यही ख्याल रहता है
तेरी जुबा पर मेरी मोहब्बत का जाम रहता है..!!

Love status for sad girls

कौन कहता है कि चेहरे से इश्क नही होता
जनाब हमें तो उनकी बातों से ही मोहब्बत हुयी है..!!

ना जाने किस तरह का वायरस है तेरी बातों में
तेरे बारे में सोचने से ही मेरा दिल तुम्हारा हो जाता है..!!

Love status for lovers

दिल की हर धड़कन में तेरा ही ख्याल होता है
तेरे बिना जीने का सोचकर मेरा बुरा हाल होता है..!!

हमारी आंखों से पूछो कितने लाजवाब हो तुम
जो मेरे धड़कते दिल को हर पल बेचैन करती है..!!

Love status54

उसने आज फिर से अपनी तस्वीर भेजी
ओर ये पागल दिल तुमसे प्यार कर बैठा.!!

इश्क कितना है तुमसे ये तो नही पता पर
दिल तेरे ही कदमों में रहेगा ये वादा है तुमसे मेरा..!!

Cute love status hindi

Love status53

दुनिया की इस भीड़ में
एक शख्स अंजाना मिला
पल भर ना लगे अपना बनाने में
मुझे वो इंसान प्यारा मिला.!!

आपसे रूठ कर आपको इश्क करते रहना
हमारी आदत हो गयी
इसी से तेरी मेरी चाहत एक कहानी बन गयी..!!

Love status hindi63

तेरी चाहत से ही मेरे दिल में बाहर आई है
तेरे साथ होने से ही मैंने जन्नत पाई है..!

उदास दिल है मगर मिलता
हूँ हर एक से हँस कर
यही एक फन सीखा है
बहुत कुछ खो देने के बाद !

ज़िन्दगी मे है सिर्फ लम्हे चार
इंतजार ऐतबार इकरार और प्यार !

एक तू और एक तेरा प्यार मेरे
लिए इतना ही काफी है मेरे यार !

मै कैसे कहू कि उनका साथ
कैसा है वह एक शख्स
तो पूरी कायनात जैसा है !

खयाल रखा करो अपना मेरी आम
सी जिंदगी मे बहुत खास हो तुम !

Love status in hindi

Love Status1

जिस हसीन ख्वाब की तमन्ना थी
मुझे बस वही बन गए हो तुम !

दिल मेरा है मगर धड़कता
बस तुम्हारे लिए है !

हाथ दिल पर रख कर
देखो तो सही हर सांस मे
आपका ही नाम लिखा है !

एक सच्चा रिश्ता कुछ भी नही
मानता वक्त और इज्जत के सिवा !

खुद से भी बढ़कर मैने
तेरी चाहत की है प्यार नही
इश्क नही इबादत की है !

ना चांद की चाहत ना तारो
की फरमाइश हर जन्म तू
मिले बस यही मेरी ख्वाहिश !

तुमको जब बोझ लगने लगे
साथ तो बता देना हम चुप
चाप ज़िन्दगी से मुकर जायेगे !

उसने मोहब्बत बनायी होगी नफरते
तुमने बना ली उसने जरूरत बनायी
होगी हसरते तुमने बना ली !

Two line love status

Love Status2

कभी आओ इस तरह की आने मे
लम्हा और जाने मे जिदगी गुजर जाए !

हज़ारो जवाबो से अच्छी है मेरी खामोशी
न जाने कितने सवालो की आबरू रखी

जो कलम ना बयां कर पाए
मोहब्बत हो इतनी ज़माना जो
ना तोड़ पाए चाहत हो इतनी !

दिल चुरा कर वो बड़ी अदा से बोली
वापिस लेने आये हो तो जान भी ले लूंगी !

ज़रूरी तो नही कि हर पल
तेरे पास रहूँ मोहब्बत और
इबादत दूर से भी की जाती है !

ना छेड़ किस्सा वो मोहब्बत
का बड़ी लम्बी कहानी है
मै ज़िंदगी से नही हारा
किसी अपने की मेहरबानी है !

नाम देने से कौन से रिश्ते सँवर जाते है
जहाँ रूह न बन्दे दिल बिखर जाते है

मोहब्बत के गली मे हम भी
आशिक़ बदनाम है जिसके
लिए बदनाम हुए होठो
पे फिर भी उसी का नाम है !

Love status for girlfriend

Love Status3

जिंदगी तब तक बहुत हसीन
है जब तक तुम साथ हो

क्यो सवरू मै किसी के लिए
जब बिखरी झुलफो मे तुम
मुझे ख़ूबसूरत कह देते हो !

मोहब्बत तो एक तरफा होती है जो
हो दो तरफा तो उसे नसीब कहते है !

बड़े प्यारे होते है ऐसे रिश्ते
जिन पर कोई हक़ भी न
हो और शक भी न हो !

हम दोनों को कोई भी बीमारी नही है
फिर भी तु मेरी और मै तेरी दवा हूँ !

कहानिया है सेकड़ो मगर
सुनने वाला है नही हम खड़े है
बिकने को कोई चुनने वाला है नही !

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम !

वो पूछ रहे है बार बार कि हमे हुआ क्या है
अब कैसे बताए उन्हे कि उन्ही से प्यार हुआ है !

Love status for boyfriend

Love Status4

चाहे कुछ भी कहे दुनिया
मै तुम्हे यू ही चाहती रहूगी !

ये तो तुम्हारी मोहब्बत का
कमाल है वर्ना हम इतनी
आसानी से सुधरने वाले नहीं थे !

मेरी दुआओ मे शामिल तेरा
ज़िक्र हर बार रहेगा तुझे हो ना
हो मुझे तेरा इंतजार हर पल रहेगा !

बिना मेरे रह ही जाएगी
कोई न कोई कमी तुम जिंदगी
को जितनी मर्जी सँवार लेना !

जिनकी संगत मै ख़ामोश
संवाद होते है अक्सर वो
रिश्ते बहुत ही ख़ास होते है !

हो सके तो दिलो मे रहना सीखो
गुरुर मे तो हर कोई रहता है !

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी
फिर भी बेइतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी !

मेरी जिंदगी मे खुशियाँ तेरे
बहाने से है आधी तुझे सताने
से है आधी तुझे मनाने से है !

Sad love status in hindi

Love Status5

कभी देख मेरी इन आंखो मे इनमे
तेरी मोहब्बत का दरिया बहता है !

शांत मन मे हमेशा शोर रहता है ये दिल
तू है मेरा पर इसमे रहता कोई और है !

मेरे मुक़द्दर को भी गिला
रहा है मुझसे कि किसी और
का होता तो संवर गया होता !

सुकून का वो एक पल चाहिए
एक पल को ही सही तू मेरे पास हो
मुझे बस वो एक लम्हा चाहिए !

एक सवाल पूछती है मेरी रूह अक्सर
मैंने दिल लगाया है या ज़िंदगी दाँव पर !

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो ना
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी !

Love status hd images

love failure status

तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है
ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है !

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना रह
भी लेते है और रहा भी नही जाता !

LOVE STATUS

मेरी हर सुबह बेहतरीन
होगी अगर वो सबह
आपकी बाहो मे आँख खुले !

जज्बात पे क़ाबू वो भी मोहब्बत मे
तूफ़ान से कहते हो चुपचाप गुज़र जाओ !

मेरी जिंदगी तेरे साथ शुरू
तो नही हुई पर ख्वाहिश
है खत्म तेरे साथ ही हो !

उससे बस इतना ही रिश्ता है
कि अगर तकलीफ उसे हो तो
रात भर नींद मुझे नहीं आती !


Final words on Love status in hindi


दोस्तों आपको हमारी आज की love status in hindi पोस्ट पढ़ने के लिए कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपके कोई सुझाव और सजेशन हमें देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर दे सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *