Maa Shayari in Hindi : माँ को भगवान ने बनाया या फिर माँ ने भगवान को बनाया ये तो कोई नही जानता। लेकिन अगर माँ को भगवान कहा जाय तो इसमें कोई अनुचित बात नही है। माँ अपने बच्चो के लिए कितने बलिदान करती है। कहा जाता है की जब कोई लड़की माँ बनती है तो उस समय 206 हड्डिया एक साथ टूटने जितना दर्द सहती है। जो आम इंसान के लिए मौत है। माँ एक ऐसा बैक है जहाँ हम अपने सारे दुःख दर्द भावनाएं जमा कर सकते है।
तो इसलिए दोस्तो आज की पोस्ट माँ शायरी में हमने माँ के अनन्य प्रेम की झांकी मां पर प्यार भरी शायरी के माध्यम से बताने की कोशिश की है। प्यारे पाठको इस पोस्ट को अपनी माँ के साथ जरूर शेयर करना।
Maa shayari
माँ के कदमों में जन्नत होती है
उसके बिना कोई दौलत नही होती..!!!
तेरी गोद में सर रखूँ तो सुकून मिलता है
तेरी ममता से बड़ा कोई दरबार नही होता है..!!!
मां के आंचल में ही मैंने खुशियां पाई है
इसीलिए मां की याद मुझे हर पल आई है..!!!
मां की ममता में ही बच्चों का दुलार है
इसी से जुड़ा हर बच्चे का मां के लिए प्यार है..!!!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा..!!!
मां की दुआओं का असर बड़ा होता है
इसीलिए हर बच्चा मां के दूध का कर्जदार होता है..!!!
जिंदगी के संघर्ष को हंसते-हंसते जी लेती है
बच्चों को कोई कमी ना हो
इसीलिए मां गमों का जहर पीती है..!!!
सारी दुनिया की फिक्र करना छोड़ सकती है
वो मां ही है जो बच्चे की खुशी के लिये
मौत से भी लड़ती है..!!
जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है
फर्क नही पड़ता कौन मेरे खिलाफ है..!!
उसने छोटी सी उम्र में बहुत दर्द देखा है
अपने ही सामने अपनी मां को गुजरते देखा है..!!
मां की ममता से ही बच्चो का जीवन गुलजार है
मां की दुआओं का असर बच्चो पर बेशुमार है..!!
मां की ममता से ही मैंने
प्यार का सही मतलब जाना है
मेरी खुशी के लिए रब ने मां को बनाया है.!!
अपनी नींद उड़ा कर
मुझे गहरी नींद सुनाती है
ऐसा और कोई नही
सिर्फ मां ही कर पाती है.!!
मां एक ऐसा पेड़ है जिसकी छाया
जितनी दूर जाओ
उतनी ज्यादा बढ़ती जाती है.!!
Mother day shayari
आपके ही नाम से जाना जाता हूं
इससे बड़ी कोई पहचान नही
मां से बड़ा दुनिया में
कोई दूसरा भगवान नही.!
हर इंसान की जिंदगी में वो खास होती है
मां दूर होते हुए भी बच्चो के पास होती है.!!
मां की डांट में भी प्यार होता है
इसी से बच्चे का जीवन साकार होता है.!!
मेरी हर तकलीफ को पहचानती है
बिन कहे मुझे मेरी मां ही जानती है..!
इस जग में सबसे बड़ी योद्धा मां होती है
मां के प्यार से ही बच्चे की जिंदगी खिलती है..!
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया माँ ने आँखे खोल दी
घर मे उजाला हो गया !
Two line maa shayari
सर पर जो हाथ फेरे तो
हिम्मत मिल जाये
माँ एक बार मुस्कुरा दे
तो जन्नत मिल जाये !
इस तरह मेरे गुनाहो को वो धो देती है माँ बहुत गुस्से मे होती है तो रो देती है !
ऊपर जिसका अंत नही
उसे आसमां कहते है
इस जहाँ मे जिसका अंत
नही उसे माँ कहते है !
सख्त राहो मे भी आसान
सफ़र लगता है ये मेरी
माँ की दुआओ का असर लगता है !
अब भी चलती है जब आँधी कभी ग़म की माँ की ममता मुझे बाँहो मे छुपा लेती है !
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक मुझको मेरी माँ
की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !
Maa attitude shayari
चलती फिरती आँखो से अज़ाँ देखी है मैने जन्नत तो नही देखी है माँ देखी है !
वो लिखा के लाई है किस्मत मे जागना माँ कैसे सो सकेगी
कि बेटा सफ़र मे है !
लिपट को रोती नही है कभी शहीदो से ये हौसला भी हमारे
वतन की माँ मे है !
मेरी ख़्वाहिश है कि मै फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ माँ से इस
तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ !
जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम !
छू नही सकती मौत भी आसानी से इसको यह बच्चा अभी माँ
की दुआ ओढ़े हुए है !
Maa par shayari
माँ पहले आँसू आते थे
तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो
और आँसू निकल आते है !
जब भी कश्ती मिरी
सैलाब मे आ जाती है
माँ दुआ करती हुई
ख़्वाब मे आ जाती है !
सीधा साधा भोला
भाला मै ही सब से
सच्चा हूँ कितना भी
हो जाऊं बड़ा माँ
आज भी तेरा बच्चा हूँ !
आँखो से माँगने लगे
पानी वज़ू का हम
काग़ज़ पे जब भी देख
लिया माँ लिखा हुआ !
यूँ तो मैने बुलन्दियो
के हर निशान को
छुआ जब माँ ने
गोद मे उठाया तो
आसमान को छुआ !
लबों पे उसके कभी
बददुआ नही होती
बस एक माँ है जो
मुझसे ख़फ़ा नही होती !
Maa or son shayari
यूँ तो अब उसको सुझाई
नही देता लेकिन
माँ अभी तक मेरे
चेहरे को पढ़ा करती है !
ज़रा सी बात है लेकिन
हवा को कौन समझाये
दिये से मेरी माँ मेरे
लिए काजल बनाती है !
कभी मुस्कुरा दे तो
लगता है ज़िंदगी
मिल गयी मुझको
माँ दुखी हो तो
दिल मेरा भी
दुखी हो जाता है !
जिसके होने से मै खुद
को मुक्कम्मल मानता हूँ
मे खुदा से पहले मेरी
माँ को जानता हूँ !
किसी भी मुश्किल का
अब किसी को हल नही
मिलता शायद अब घर
से कोई माँ के पैर
छूकर नही निकलता !
नही हो सकता कद
तेरा ऊँचा किसी
भी माँ से ऐ खुदा तू
जिसे आदमी बनाता है
वो उसे इंसान बनाती है !
Maa par beautiful shayari
कदम जब चूम ले मंज़िल
तो जज़्बा मुस्कुराता है
दुआ लेकर चलो माँ की
तो रस्ता मुस्कुराता है !
हम खुशियो मे माँ को
भले ही भूल जाये
जब मुसीबत आ जाए
तो याद आती है माँ !
माँ तेरी याद सताती
है मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ मुझे अपने
आँचल मे सुलाओ !
उसकी डांट मे भी
प्यार नजर आता है
माँ की याद मे दुआ
नजर आती है !
तेरी प्यारी मुस्कुराहट
से दिल भर जाते है
तुझे दुनिया की हर ख़ुशी
दूं यहीं मेरी तमन्ना है !
खुदा ने रख दी हो
जिस के कदमो में जन्नत
सोचो उसके सर का
मुकाम क्या होगा !
Final worlds on Maa shayari
मुझे उम्मीद है हमारी आज की ये पोस्ट maa shayari आपको बेहद पसंद आई होगी। दोस्तों इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना और अपनी माँ के साथ जरूर शेयर करना। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताइए। इस पोस्ट से रिलेटेड यदि कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं।