Mahakal Status | New [257+] महाकाल स्टेटस हिंदी में (2024)

Mahakal status : बाबा महाकाल की बात निराली है जो बाबा महाकाल के दीवाने है वो कभी अपने जीवन में दुखी नहीं होते, बाबा महाकाल का नाम लेने से ही दिल को सुकून मिल जाता है! भोले शंकर ने अपने त्याग और बलिदान से संसार को कई विपत्तियो से बचाया है भगवान भोले शंकर अपनी लीलाओं से भक्तों की परीक्षा लेते रहते हैं फिर भी महाकाल बाबा हमेशा भक्तो के हितो में रहते है महाकाल की लीला ही अपरंपार है।

दोस्तों आज की बेहतरीन पोस्ट mahakal status में हम महादेव के भक्तों के लिये लेकर आये है तो आज हम आपके साथ Aghori mahakal status साझा कर रहे है। साथियों हम गुजारिश करते है कि आप सभी को यह स्टेटस पसंद आएंगे। तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं इन शानदार शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Mahakal status

महाकाल के दीवाने है रोज़ भांग लगाते है
हर हर महादेव बोलकर दुःख दर्द भुलाते है..!!!

आदियोगी शिव की महिमा अपरंपार है
इन्ही की इच्छा से चलता पूरा संसार है..!!!

भोले का भक्त हूं अभिमान नही करता
दिल से महादेव का ध्यान करता हूं..!!!

ना धन चाहिए ना दौलत चाहिए
महाकाल की भक्ति से
ही जीवन की राह चाहिए..!!!

Mahakal status

समय बुरा हो या अच्छा
महाकाल हमेशा हमारे साथ है..!!!

Mahakal par love status

जिनके चरणों में सारा जगत अर्पित है
मेरा उसे भोले के चरणों में जीवन समर्पित है..!!!

Mahakal par bhakti status

हर संकट में महाकाल का नाम लूँ
उनकी कृपा से हर मुश्किल को आसान करूँ..!!!

Mahakal par love status

महाकाल की भक्ति में ही सच्ची शांति है
नही तो इस पूरे संसार में अपना अशांति है..!!!

Mahakal ki bhakti par status

महाकाल के दरबार में खुद को खो जाओ
और उनकी कृपा में समाहित हो जाओ..!!!

Mahakal par love status

हर मनुष्य के दिल में जिनका वास है
ऐसे ही मेरे आराध्य बाबा भोलेनाथ है..!!

Mahakal k bhakti status

महाकाल की भक्ति पर जिसे विश्वास है
उसकी जिंदगी में खुशियों की हर पल मिठास है..!!

mahakal status for instagram

तू ही ब्रह्मा तू ही विष्णु तू ही मेरा राम है
तेरे चरणों में महादेव इस भक्त का प्रणाम है..!!

Mahakal par status

जमाने से मिले दर्द महाकाल सब हर लेता है
मुश्किलों से भी वो नही हारता
जो महाकाल की भक्ति में शरण लेता है..!!

Mahakal status photo

मनमोहक सबसे सुंदर मेरे दिल में बसे महाकाल है
इनकी भक्ति से ही तो मेरे जीवन खुशियों का संसार है..!!

मेरी बस इतनी सी ख्वाहिश है भोलेनाथ
सिर पर आपका हाथ हो ओर
मेरे मां-बाप का हमेशा साथ हो..!!

Mahakal status for god

ना किसी की मदद ना किसी की दुआ चाहिए
मुझे तो सिर्फ महाकाल का आशीर्वाद चाहिए..!!

श्रृंगार है भस्म धारी बोला उनका स्वरूप है
सबसे सुंदर मेरे दिल में बसे मेरे महाकाल है..!!

Mahakal status in hindi

Mahakal status photo

मेरी जिंदगी में दर्द बेहिसाब है फिर भी
महादेव आपकी भक्ति में मुझे पूर्ण विश्वास है..!!

भोले की नगरी में चैन सुकून का वास है
हम तो भोले के हैं हमें बस इनसे रास है..!!

Mahakal status for god

सृष्टि के जो रचयिता है कर्मो के जो दाता है
वो महादेव ही है जो इस जग के विधाता है..!!

काल का भी काल है वो खुद भविष्य काल है
कैलाश पर कैलाश नाथ
और पापियो के लिये वो महाकाल है..!!

Mahakal par status

यूं तो हर दिन आपको पूजना मेरा काम है
मगर सावन का पवित्र महीना
महाकाल सिर्फ आपके नाम है..!!

हर ख्वाहिश मेरी पूरी हो गयी
जबसे महाकाल की कृपा
दृष्टि हम पर हो गयी..!!

mahadev status in hindi

फीकी पड़ी लाइफ को रंगीन करने आया हूं
सुकून की तलाश में मैं महाकाल
की शरण में आया हूं..!!

Mahakal status for fb

शुभ धर्म ही जिनका शिरोधार्य
ओर धर्म जिनका रक्षक है
अधर्मीयों को दंड देना
महाकाल का भक्षक है..!!

Jai mahakal status

ujjain mahakal status

वक्त भी मेरे पक्ष में रहता है
जब ये भक्त महाकाल की
भक्ति में लीन रहता है..!!

Mahakal status photo

अपनो के दर्द बेहिसाब है
पर महाकाल से मोहब्बत बेमिसाल है
इनकी भक्ति से ही मेरा जीवन गुलजार है.!!

Mahadev status image

फीकी पड़ी इस जिंदगी मैं
अपने दुखो को दूर करने आया हूं
इसीलिए मैं बाबा भोलेनाथ
के शरण में आया हूं.!!

Mahakal status47

ना से नारायण और म से महादेव
दोनो ही मिलकर बनते है आदिदेव.!!

Mahakal status8

हमारी जिंदगी भोलेनाथ के सहारे है
हम भक्त उनके और वो प्रभु हमारे है.!!

Mahakal status7

छोड़ दिया मैंने लोगो से उम्मीद रखना
जो नसीब में होगा वो महाकाल ही देंगे.!!

Mahakal status6

महादेव अंत है तो आरंभ है सती
प्रेम महादेव है तो प्रारंभ है सती..!!

Danger mahakal status

Mahakal status1

हम दिल अपना साफ रखते हैं
क्योंकि हमारी धड़कन
में महादेव बसते हैं..!

Mahakal status2

जिसने महादेव को जान लिया
उसने जीवन के सार को जान लिया..!

Mahakal status3

मेरा मन करता है बस यही बस जाऊं
और भोलेनाथ तेरी भक्ति में लीन हो जाऊं..!


Final words on Mahakal status


हमारी पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद। आशा करते है, हमारे mahakal status आपको बेहद पसंद आये होंगे। आप इन्हे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। आपको अगर हमारे स्टेटस अच्छे लगे हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं।और आप हमें Facebook और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *