Matlabi Dost Status | 269+ मतलबी दोस्त स्टेटस हिंदी में (2025)

Matlabi Dost Status : इस मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है, धोखा वही देता है जिस पर भरोसा होता है इंसान के स्वभाव का सटीक और सही अनुमान लगाना बहुत ही कठिन होता है. जब आप किसी के साथ किसी रिश्तें में बंधते है तो विश्वास का होना जरूरी होता है दोस्ती का रिश्ता बड़ा ही ख़ास होता है पर कोई पसंद नही करता है। आज हम यह सभी Status उन मतलबी दोस्तों के जो सिर्फ अपने स्वार्थ के कारण ही दोस्ती करते है।

लेकिन कुछ Selfish दोस्तो ने दोस्ती का नाम खराब करके रखा है। उन मतलबी दोस्तो के लिये हमारे ये स्टेटस बहुत अच्छे साबित होगे। इस पोस्ट बेहतरीन Matlabi dost status in hindi for fb आदि दिए हुए है। दोस्त ही एक ऐसा होता है जिस पर हम पूरा भरोसा करते है और उसे अपना समझते है।

Matlabi dost status

मतलबी दोस्त वो होते है जो तब तक साथ रहेगे
जब तक तुम्हारा फायदा है फिर बदलेगे रास्ता और साथ..!!

मेरे बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है
लेकिन तुमसे बहस करने का वक्त नही..!!!

इस मतलबी दुनिया में इंसान की
कदर तब होती है जब वो बेवफा हो जाता है..!!!

जिन दोस्तों को मैं अपना समझता था
उन्होने ही हमें मतलबी समझा है
बेइंतहा दर्द देकर गमों की
रुसवाई में हमें छोड़ा है..!!!

Matlabi dost status for fb

जिसे समझते थे हम अपना सच्चा यार
वही फरेब कर गया
इस फरेबी दुनिया में मैं तन्हा रह गया.!!

Matlabi dost status58

ए मेरे यारो बहुत तकलीफ होती है
जब मतलब पूरा होने पर
कदर कम हो जाती है
तब दोस्ती खत्म हो जाती है.!!

Matlabi dost status

देख लिया दुनिया
तुझको तू भी मतलबी है
मेरी हर खुशी के साथ
और गम मैं अजनबी है..!

Matlabi log status2

कॉलेज मे आने के बाद पता चला
कल तक जो स्कूल में जिगरी यार थे
आज मतलबी लोग बन गए..!

Matlabi log status3

मतलब की दोस्ती
मतलब के साथी
देख ली आजमा के मैने
दुनिया में तेरी यारी..!

Matlabi log status4

अपने मतलब के लिए
दोस्त कितने बदल जाते है
अक्सर मंजिल के साथ
चलने से हाथ छोड़ देते है..!

Matlabi log status5

आजकल के दोस्त कहते है
हर मुश्किल में हम
तेरे साथ खड़े है
पर जब मुश्किल आए
तो कर दिए हाथ खड़े है..!

matlabi dost status

ढूढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे !!

Matlabi dost status in hindi

किसी से बिना सोचे समझे बात करना वैसा ही है
जैसे बिना निशाना लगाए गोली चलाना।

जो तुमसे प्यार करेगा वो तुम पर गुस्सा भी
करेगा मतलबी लोग अक्सर चापलूसी
किया करते है !!

इतनी नफरत तो मेरे दुश्मन भी
मेरे लिए नहीं रखते है
जितनी मेरे दोस्त दिलों में नफरत
लिए सादगी से मिलते हैं !!

कभी किसी पर ज्यादा विश्वास मत करो जानी
यहां दोस्त भी धोखा दे दिया करते हैं !!

बहुत इज्जत करता हूँ मैं अपने दुश्मनों की
क्युकी बहुत कुछ सीखा मैं इनसे ठोकर खा कर !!

मेरी आखो में तुम पढ़ना
लफ्ज़ मतलबी होते है अक्सर !!

‎Matlabi status in hindi

असली लोग कभी नकली नहीं होते
और नकली लोग कभी असली नहीं होते।

सच्चे दोस्तों की एक निशानी होती है
वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते !!

बड़ा गुरूर था मुझको मेरे दोस्त की दोस्ती पर
बाद में दोस्त की सकल में वही गद्दार निकला !!

मोहब्बत से ज्यादा दोस्ती पर गुमान था
मेरा दोस्त मेरे लिए मेरी जान था
आखिर धोखा दिया उस दोस्त ने भी
जिसके लिए मै जान देने को तैयार था !!

भले ही कितना ही कीमती
लिबास पहन लो लेकिन एक बात
ध्यान रखना घटिया किरदार
कभी छुपता नहीं !!

कुछ मतलबी लोग ना आते
तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी !!

मुझे ये जानकार बहुत ख़ुशी हुई के तुम
बहुत मजे कर रहे हो वो भी मेरे बिना।

चेहरे दो थे मेरे उस दोस्त के पास
एक मतलब से पहले देखा था और
एक मतलब पूरा होने के बाद देखा है।

हम दोस्ती में मजबूर होकर दोस्त
को मौका देते रहे
फिर भी हमे दोस्त कहने वाले
आखिर धोखा ही देते रहे !!

दोस्त बना कर वो खेल रचा रहा था
मेरी मोहब्बत को मुझसे छीन कर अपनी बना रहा था
दोस्ती नाम को भी वो कलंक लगा रहा था
मै उस बेवफा दोस्त के धोखे में आ रहा था !!

कोन है रियल फ्रेंड और कोन Fake Friend है
ये तो आपके मुश्किल वक़्त आने पर
ही पता चलता है !!

जब मतलबी दोस्त दिल में उतर जाते है
तो कई सपने टूट कर बिखर जाते है !!

Matlabi dost shayari two line

बुरा वक़्त आया तो कमियां
गिना रहे हैं
मेरे दोस्त अब मुझे दोस्ती का
मतलब समझा रहे है

अपने दुश्मन से तो जरूर बचो
पर उस दोस्त से भी बचो
जो तुम्हारे सामने तुम्हारी तारीफ़
और तुम्हारी पीठ पीछे तुम्हारी बुराई करे !!

दोस्ती के अब मतलब बदलने लगे है
जब से मतलब की दोस्ती होने लगी है !!

दोस्त पर था विश्वास उसने तोड़ दिया था
अपनी मोहब्बत को हमने दोस्त के लिए छोड़
दिया था उस दोस्त ने भी हमसे धोखा किया
जिसके लिए हमने अपनी मोहब्बत को बेवफा बोल दिया था !!

अब खुद से ही नफरत हुई जा रही है
की दोस्ती कर के कोन सा मैडल
हासिल कर लिया !!

सूरज के साथ रहकर भी भूला नहीं अदब
लोग जुगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये !!

Matlabi log quotes in hindi

दोस्त ढूंढ़ने हैं तो सच्चे दोस्त ढूंढो
मतलबी दोस्त तो तुम्हे अपने आप ही ढून्ढ लेते हैं

सच्चे मोहब्बत करने वाले किसी कोने
की पहचान बन गये
और मतलबी दिलों के मालिक हो गये !!

वह आखरी वक्त तक कहता रहा तू
मेरा भाई है
वो साफ़ लफ्जो में खुद को धोखेबाज
भी ना कह सका !!

दोस्तों के साथ हम खुश रहा करते थे
मोहब्बत से पहले दोस्तों को वक़्त दिया करते थे
उन दोस्तों के साथ हम हर रोज़ पिया करते थे
आखिर बेवफा निकले दोस्त जिनके लिए हमजिया करते थे।

एक सच्चा दोस्त आपके हर अच्छे
बुरे समय में आपके आगे खड़ा होगा
लेकिन Fake Friend हर बार कोई
न कोई बहाने ढूंढ़ता मिलेगा !!

किसी ने जब पूछा मुझसे
कि दोस्ती कब तक चलती है
तो मैंने भी कह दिया कि बस
मतलब तक चलती है !!

Matlabi duniya status in hindi

दोस्ती पर ऐतबार करने का दौर
अब गुजर गया
अब हर कोई बेवक्त बदलने का
हुनर सीख गया !!

दोस्ती करने से पहले
दोस्त को आज़माना चाहिए
यहाँ दोस्ती के नाम पर
लोग बर्बाद कर दिया करते हैं !!

भरोसे का महत्व हमारी ज़िन्दगी में
एक दम टैटू जैसा है
एक बार उतरने के बाद दोबारा पहले
जैसा कभी नहीं लगता !!

मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर
मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर !!

जिस दोस्त पर भरोसा किया
अगर वो ही धोखा देदे
तो सारी दुनिया मतलबी लगने
लग जाती है !!

अरे मोहोब्बत तो दूर की बात है
अब तो किसी की दोस्ती भी नहीं चाहिए !!

Best matlabi friends status

तब दुश्मनों के दिल को बड़ा करार आता है
जब दो दोस्तों की दोस्ती के बीच दरार आता है !!

बुरे वक़्त का बस यही फायदा होता है
के मतलबी दोस्त अपने आप दूर हो जाते हैं।

वो कहती थी तुम्हारे दोस्त सही नहीं
हमने उसे छोड़ दिया था
आखिर फिर याद आई उसकी
जब दोस्तों ने हमें दगा दिया था !!

भले ही मैं एक परफेक्ट
दोस्त न बन सका
लेकिन कम से कम गद्दार
तो नहीं हूँ !!

कुछ लोगो को लगता है हमें उनकी
चालाकियाँ नहीं दिखती
अरे हम तो ख़ामोशी से उन्हें अपनी
नज़रों से गिरता हुआ देखते है !!

जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखो
मतलबी दोस्तो को नजर अंदाज रखो !!

Shayari on matlabi insan

कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं
अपनों की हार पर !!

वक़्त के साथ लोग बदल रहे हैं
अब तो दोस्त भी Nakli
मतलबी हो रहे हैं।

मेरी दोस्ती का उन्होंने मुझे
अच्छा सिला दिया
मेरे बुरे वक्त में हर किसी ने
मुझे भुला दिया !!

कुछ दोस्त आपके लिए आपकी जान होते हैं
लेकिन वो ऊपर से आपके और दिल से
शैतान होते हैं !!

दोस्ती नादान से कीजिये
क्यूंकि कोई समझदार
मुसीबत के समय साथ नज़र
नहीं आता !!

मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है !!


Final words on Matlabi dost status


दोस्तों हमारी पोस्ट matlabi dost status को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद। हमारे Status आपको कैसी लगी, हमे कमेंट करके ज़रूर बताए, और इससे रिलेटेड कुछ भी सजेशन अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंटबॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है। और आप हमे FacebookInstagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *