Matlabi Log Status | 399+ मतलबी दुनिया स्टेटस (2025)

Matlabi Log Status : दोस्तों आज की दुनिया बस मतलब पर चलती है और ये ही इस मतलबी दुनिया का कठोर सत्य है इस मतलबी दुनिया में हर कोई बदल जाता है, जब उनको कोई आपसे बेहतर मिल जाता है। मतलबी दुनिया के लिए कोई रिश्ता मायने नही रखता। कड़वा है मगर सच है- आज की दुनिया में इंसान ख्वाहिश से नही, जरुरत के लिए प्यार करते है इस पोस्ट में हमने बेहतरीन व सबसे नए मतलबी लोग स्टेटस का कलेक्शन तैयार किया है।

दोस्तों आज की पोस्ट मतलबी लॉग स्टेटस हम आपके साथ Matlabi duniya matlabi log status शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि यह प्यार भरी शायरियां और स्टेट आपको पसंद आएंगे इसी तरह किए बेहतरीन और यूनीक कंटेंट वाली शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कीजिए।

Matlabi log status

मतलब की दुनिया फरेबी रिश्ते है
अपना बनाकर हर पल धोखा देते है..!!!

मतलबी दुनिया और मतलबी लोग है इसीलिए
जुबान पर मीठे बोल और दिल में जहर के बोल है..!!!

Matlabi log status

इन मतलबी लोगों से मैंने दूर रहना सीख लिया है
इसीलिए इस तन्हाई को अपना मान लिया है..!!!

Matlabi log status43

किसी ने हमसे कहा कि तुम्हारे
यार अच्छे नही लगते
मैंने कहा शेर शेरो को
ही अच्छे लगते है कुत्तो को नही.!!

Matlabi log status

रब जब इंसान का
गुनाह देखता होगा
खुद को हमसे
नेक-ए-दिल समझता होगा..!

Matlabi status

थोड़ा सा परेशान हूं इस
दौर में यूं ना रुलाया करो
मतलबी रिश्तो का बोझ
हमसे उठवाया ना करो..!

Matlabi status in hindi

मुझे जलाने की कोशिश में
खुद को जलाकर क्या होगा
मैं बैठा हूं बारिश में
मुझे भिगोकर क्या होगा..!

Matlabi duniya status

इंसान की तकलीफे
किसी को नजर नही
आती सबको बस
अपने काम से मतलब है..!

Matlabi duniya image

अगर मिलना ही है तो
कदर करने वालो से मिलो
मतलबी लोग तो खुद
तुमसे मिलने आएंगे..!

matlabi log status

जिनको हमने इस दिल मे बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो मे आ रखा था !

Matlabi log status in hindi

matlabi dost shayari

जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखो
मतलबी दोस्तो को नजर अंदाज रखो !

matlabi log quotes

ये जरूरते है और कुछ नही ये
जो लोग मिलते है ख़ुशी ख़ुशी !

sab matlabi hai

मतलबी लोग आपके साथ नही बल्कि
आपकी हेसियत के साथ होते है !

मतलबी है लोग भी रिश्ते भी मुहब्बत भी
करना चाहो तो भी किस तरह भरोसा करूं !

दोस्त बनकर जो धोखा दे उससे
बड़ा कोई दुश्मन नही हो सकता !

मतलबी लोग सामने तारीफ़
और पीठ पीछे बुराई करते है !

Two line matlabi log status hindi

कोई मिला ही नही जिस को
वफ़ा देते हर एक ने दिल तोड़ा
है किस किस को सजा देते !

दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना
पड़ता है मतलबी से भरे है यहां
कुछ लोग अपना दर्द उन लोगो
के सामने छुपाना ही पड़ता है !

सचचे लोग जितनी जगह दिल मे
नही बना पाते उतनी जगह मतलबी
ओर चापलूस लोग बना लेते हे !

बहुत मतलबी होते है कुछ
लोग ​जब काम तब दुआ सलाम !

बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात
यह है कि जब ये आता है तब
मतलबी दोस्त दूर हो जाते है !

मुद्दत के बाद दस्तक हुई
लगता है कोई मतलबी आया होगा !

Matlabi log status photo

मेरे मतलब का शख्स था वो
अफसोस के वो भी मतलबी निकला !

इस मतलबी दुनिया मे दोस्ती
सिर्फ इक दिखावा है तुझे भी
धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है !

रिश्ता वही कामयाब रहता है
जो दिल से जुदा हो जरुरत से नही !

मतलबी दुनिया के लोग खड़े है
हाथो मे पत्थर लेकर मै कहाँ
तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर !

कोई रात से कह दो कि थम जाये
मै आज ख्वाब मे ज़िन्दगी जीने वाला हूँ !

लोगो ने आदत डाल ही दी
अकेले सफर करने की !

Matlabi log status for whatsapp

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नही होता है
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नही होते है !

सच्ची मोहब्बत बस होती है
कभी मिला नही करती !

कैसे भरोसा करू गैरो के
प्यार पर यहाँ अपने ही मजा
लेते है अपनो की हार पर !

मतलबी लोगो का किस्सा
ही खत्म जैसे लोग वैसे हम !

मज़बूत होने मे मज़ा ही
तब है जब सारी दुनिया
कमज़ोर कर देने पर तुली हो !

जब दोस्त धोखा देते है तो
ज्ञानरुपी आँखे खुल जाती है !

Matlabi duniya status in hindi

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो
पे भी शक करना मेरी फ़ितरत मे
तो था गैरो पे भरोसा करना !

कितने मतलबी है लोग है इस दुनिया
मे ये उस दिन जान लिया जब टूटते
तारा देख उससे भी कुछ मांग लिया !

अब तो खुद को OTP जैसा
बनायेगे कोई दूसरी बार उपयोग
न कर सके मतलबी लोग !

देख के दुनिया अब हम भी
बदलेगे मिजाज़ रिश्ता सब से
होगा लेकिन वास्ता किसी से नही !

जो आपके है वो कभी व्यस्त
नही हो सकते जो व्यस्त है वो
कभी आपके नही हो सकते !

कोहनी पर टिके हुए लोग टुकङो
पर बिके हुए लोग करते है बरगद
की बाते ये गमले मे उगे हुए लोग !

Matlabi logo ke life status

न जाने कैसी नज़र लगी है
ज़माने की अब वजह
नही मिलती मुस्कुराने की !

मेरी तारीफ करे या मुझे
बदनाम करे जिसने जो बात
करनी है सर-ए-आम करे !

दुनिया बहुत मतलबी है साथ कोई
क्यो देगा मुफ्त का यहाँ कफ़न नही
मिलता तो बिना गम के प्यार कौन देगा !


Final words on Matlabi log status


आशा करते है, हमारे matlabi log status आपको बेहद पसंद आये होंगे। आप इन्हे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। आपको अगर हमारे स्टेटस अच्छे लगे हो तो आप कमेंट करके जरूर बताएं, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमें देना चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *