211+ BEST Mohabbat Shayari | बेइंतहा मोहब्बत शायरी (2025)

Mohabbat Shayari for Lovers : दोस्तों आज मोहब्बत करना एक ट्रेंड बन चुका है। लोग कच्ची उम्र में ही मोहब्बत की गलियों से वाकिफ होने लगे है। कई बार ऐसा होता की आप किसी को बहुत पसंद करते है लेकिन उसके सामने अपनी मोहब्बत का इजहार नही कर पाते।

तो इसलिए दोस्तों आपके लिए आज की पोस्ट मोहब्बत शायरी में हम शेयर कर रहे है Romantic mohabbat shayari इन शायरियो की मदद से आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार कर पाएंगे। तो इस शायरी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े। और अपने चाहने वाले को अपने दिल की बात जरूर बताएं।

Mohabbat shayari

तेरे चेहरे पर मुस्कान हो यही मेरी सबसे बड़ी चाहत है
क्योकि तेरा खुशी में ही तो मेरा सुकून है..!!!

दिल के कोने में कुछ छुपा रखा था मैंने
तुझे अपना समझ कर अब इज़हार कर दिया है..!!!

तेरे होंठों का स्वाद जैसे मीठा जाम
हर किस में बसी है मेरी ज़िंदगी का आराम..!!!

तेरे बिना अधूरा हूँ तेरे बिना बेकरार
तेरी मुस्कान में छुपा है मेरा सारा यार..!!!

Mohabbat shayari

प्यार की राहों में कुछ यूं चलना है
तेरा हाथ थामे बस तुझसे मिलना है..!!!

Deep Mohabbat shayari

ए सनम तेरा पास होना ही मेरे लिए खास है
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल
ओर मेरी धड़कन की आस है..!!!

Deep Mohabbat shayari

जिनसे थी मोहब्बत वही दगा कर गये
इस धड़कते दिल में बेइंतहा बेदर्द दे गये..!!!

Deep Mohabbat shayari

जब तक आसमा में चांद और सितारे टिमटिमाते रहेंगे
ये जानेमन हम आपकी आंखों में चमकते रहेगे..!!!

Mohabbat ki pyar bhari shayari

ए सनम खोजती है निगाहे मेरी उस चेहरे को
जिसकी मोहब्बत में मेरी सुबह हो जाती है..!!

Mohabbat ki shayari

मेरी हर बात पर मुस्कुराया करती थी वो
इश्क हुआ उसे हमसे
ओर जुबान खामोश हो गयी..!!

तेरी गली में पेड़ खुला आसमान सितारे
दिन में पत्ते गिनते है ओर रात में तारे..!!

ishq mohabbat shayari

एक दूजे के वास्ते हम अनमोल है ये तुम मान लो
हम सिर्फ तुम्हारे है सनम ये तुम जान लो..!!

Mohabbat copule shayari

आज उसने प्यार का इजहार
कुछ इस कदर कर दिया
दीवानों की गम भरी
महफिल में गदर कर दिया..!!

Mohabbat shayari Urdu

तेरे इश्क में यह मजनू रांझे
से बादशाह हो जाएगा
यूं नजरें ना उठाया करो
नहीं तो कोई हादसा हो जाएगा

Pyar bhari Mohabbat shayari

मोहब्बत कितनी अजीब है ना
जिस शख्स के हो जाये उसके लिए वही
खूबसूरत दुनिया बन जाता है..!!

ना जाने किस तरह का प्यार कर रहे है हम
जिनके हो नही सकते उन्ही से
दिल जोड़ रहे है हम..!!

Mohabbat shayari

मुझे नही चाहिये इस जमाने में खुशियां
बस तुमसे बात हो जाये
मेरे लिये यही काफी है.!!

Romantic mohabbat shayari

एक ही चाहिए लेकिन
जिंदगी भर साथ निभाने वाला
जिससे परेशान भी मैं ही करूं
ओर मोहब्बत भी मैं ही करूं.!!

Mohabbat shayari in hindi

mohabbat ki shayari

इश्क तो दिल ने किया सारा दर्द रूह ने जिया
कौन कहता है कि मोहब्बत दर्दनाक होती है
मोहब्बत मैं तो जिंदगी देने वाली जान होती है.!!

प्यार मोहब्बत चाहत इश्क़ जिन्दगी उल्फ़त
एक तेरे आने से कितना बदल गई किस्मत

तू मोहब्बत नही इबादत है मेरी
तू जरूरत नही जीने की आदत है मेरी

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेगे
हम तो दरिया है समंदर मे उतर जायेगे !

Mohabbat shayari for fb

भुला दूं मैं सारे जमाने का गम
अगर तुम थामें रखो मेरा हाथ
तो मेरी जिंदगी होगी तेरे प्यार में गुलजार.!!

मोतियों से पिरोया मोहब्बत को मैंने बस
भूल इतनी हुई धागा कच्चा चुन लिया मैंने

हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे
एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया !

तुम्हे देखते है तो दिल मे ऐसी दस्तक होती है
जैसे सागर मे लहरो की हलचल होती है !

Mohabbat ki shayari

Mohabbat shayari for gf

हम दोनो की मोहब्बत में
फर्क सिर्फ इतना सा था
मैं उनमें सूरज ढूंढा करती थी
और वो मुझमें चांद.!!

अगर है यकी तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा ये वो
किताब है जिसे अल्फ़ाज़ो मे बयां नहीं कर सकते हम !

तेरी नफरत बता रही है
मेरी मोहब्बत गज़ब की थी !

मोहब्बत नाम है जिसका वह ऐसी कैद है यारो
की उम्र बीत जाती है सजा पूरी नही होती !

Mohabbat shayari41

एहसासो से जिया है
तेरे संग हमने हर पल
तू दिल है मेरा और मैं तेरी धड़कन.!!

जो उम्र भर ना मिल सके
उससे उम्र भर चाहना मोहब्बत है !

अगर हमने तुम्हे न देखा होता तो सायद ये
राज़ ही रह जाता की मोहब्बत कैसी होती है!

हमें कहां मालूम था कि इश्क क्या होता है
एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई !

Sachi mohabbat shayari

Mohabbat shayari42

मैं डूब जाऊं जिन खयालो में
ऐसी जुस्तजू हो तुम मेरे जीने
की खूबसूरत वजह हो तुम.!!

मैने सीखा है मोहब्बत से मोहब्बत का असूल
सबसे मुश्किल है किसी अपने को अपना रखना !

जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार
जो भी चख ले मर मर के जीता है !

वादों से बंधी जंजीर थी जो तोड़ दी मैने अब
से जल्दी सोया करेगे मोहब्बत छोड़ दी मैने !

Mohabbat shayari41

सच्चा रिश्ता भी भगवान की तरह होता है
जिसके बारे में बाते तो सभी करते है
पर महसूस कुछ लोग ही कर पाते है.!!

बारिश की बूंदे हमे भिगोने लगी है
दिल मे यादो का हार पिरोने लगी है !

तुम आए तो मेरे इश्क में अब बरकत होने लगी है
चुपचाप रहता था दिल मेरा अब हरकत होने लगी है !

तेरे इश्क मे मै इस तरह नीलाम हो जाऊं
आखरी हो तेरी बोली और मै तेरे नाम हो जाऊं !

Mohabbat par shayari

Mohabbat shayari38

जिंदगी भर खुद को नवाब समझते रहे हम
एहसास तब हुआ जब एक शख्स से प्यार
मांगा फकीर की तरह.!!

ना जाने मोहब्बत मे कितने अफसाने बन जाते है
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है !

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गई
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गई !

उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर
उनको निकालो तो जान निकल जाती है !

Mohabbat shayari4

तेरी फोटो देख कर ऐसा लगता है
हाय जो चाहिए था वही मिल गया.!!

आपको हम बुलाए भी कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसों में है !

मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा
किस्मत मे कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे.!

फ़क़त इतनी गुज़ारिश है मोहब्बत में मेरे मौला
मुझे नाक़ाम होने से ज़रा पहले उठा लेना !

Mohabbat k upar shayari

Mohabbat shayari3

यहां तो लोग कत्ल करके भी रिहा हो जाते है
हमने तो इश्क किया और कैद हो गए.!!

कुछ तो खास नशा है उनकी मोहब्बत मे जो
हमे मजबूर करता है यह दुनिया भुलाने मे !

Mohabbat shayari2

मैं किसी और से कैसे मोहब्बत कर लूं
मैं तो पूरी रात तुम्हारे बारे में सोचती हूं..!

तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मै तेरा हूं बस यही आवाज आती है !

Mohabbat shayari

तुमसे इश्क क्या हुआ हम
तो जमाने में बदनाम हो गए
तेरे मेरे प्यार के किस्से भरी
महफिल की शान हो गए..!

ना जाहिर हुई तुमसे और ना ही बयां हुई
हमसे बस सुलझी हुई आंखो मे
उलझी रही मोहब्बत !

दिल में छुपा रखी है मोहब्बत
तुम्हारी ख़जाने की तरह
बताते नहीं किसी को भी
कि कही शोर ना मच जाए !

मोहब्बत क़ैद है इस
क़ैद का आदी ना हो जाना
सलाखे टूट जाये तो रिहाई मार देती है !

छुपा लूंगा तुझे इस तरह से बाहों मे
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह
कि होश भी वापस आने की इज़ाज़त मांगे !


Final word on Mohabbat shayari


आज की पोस्ट mohabbat shayari को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा करता हूँ आपको ये शायरी बेहद पसंद आयी होंगी। दोस्तों अगर आप इसी तरह और भी मजेदार शायरी, स्टेटस पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर रोज़ विजिट कीजिये। यहाँ आपको और भी कई सारी शायरियां और स्टेटस पढ़ने को मिलेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *